भैसदेही पुलिस का कमाल: 6 घंटे में अंधे कत्ल का खुलासा, पूर्व पत्नी समेत 4 आरोपी गिरफ्तार भैंसदेही/मनीष राठौर थाना भैसदेही पुलिस ने मात्र छह घंटों में एक सनसनीखेज अंधे कत्ल का शानदार खुलासा कर दिया। मृतक राजू उइके की हत्या के चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस त्वरित कार्रवाई से पुलिस ने अपराधियों पर लगाम कसने का संकल्प दोहराया है।पुलिस अधीक्षक श्री वीरेंद्र जैन के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ सख्ती बरतने और तत्काल कार्रवाई करने के आदेश दिए गए थे। इसी कड़ी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी और एसडीओपी श्री भुपेंद्र सिंह मौर्य के मार्गदर्शन में थाना भैसदेही पुलिस ने अज्ञात हत्यारों की तलाश तेज कर दी। मृतक राजू उइके के शरीर पर गंभीर चोटें पाई गईं, जो किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या का संकेत दे रही थीं।हत्या का खुलासा और आरोपी: दिनांक 16 दिसंबर 2025 को ग्राम घुघरी में हत्या की सूचना मिली। फरियादी ललसू पिता नाहलू उइके (उम्र 55 वर्ष, निवासी घुघरी) ने बताया कि उनके बेटे राजू उइके (उम्र 30 वर्ष) की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या कर दी गई। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 460/25 धारा 103(1) बीएनएस दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।विवेचना के दौरान पता चला कि मृतक राजू उइके की पूर्व पत्नी पुनम उइके ने अपने साथियों के साथ मिलकर यह हत्या करवाई। गिरफ्तार आरोपी इस प्रकार हैं:आरोपीया पुनम उइके (पूर्व पत्नी)सोहेल पिता अव्दुल सलीम, निवासी बड़नेराशेख जशीम पिता शेख नजीर, निवासी बड़नेराशेख फेजान पिता शेख नदीम, निवासी बड़नेरामृतक का पोस्टमार्टम सीएचसी भैसदेही में कराया गया। सभी आरोपी विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश कर दिए गए हैं।टीम की सराहनीय भूमिका: इस सफल कार्रवाई में थाना भैसदेही पुलिस की टीम ने सराहनीय कार्य किया। मुख्य भूमिका निभाने वालों में निरीक्षक राजेश सातनकर, उनि. आशीष कुमरे, उनि. रामप्रकाश कीर, उनि. प्रीति पाटिल, एचसी 175 परसराम, एचसी 22 छोटेलाल, एचसी 148 पंजाबराम परते, एचसी 291 संतोष, आर 490 नारायण, आर 426 मनोज, आर 600 सोनू, आर 683 नरेंद्र, आर 262 तनवीर, मआर 319 जिया, मआर 645 चांदनी और सायबर सेल बैतूल के आर 392 दीपेंद्र सिंह शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक ने टीम को बधाई दी है
भैसदेही पुलिस का कमाल: 6 घंटे में अंधे कत्ल का खुलासा, पूर्व पत्नी समेत 4 आरोपी गिरफ्तार भैंसदेही/मनीष राठौर थाना भैसदेही पुलिस ने मात्र छह घंटों में एक सनसनीखेज अंधे कत्ल का शानदार खुलासा कर दिया। मृतक राजू उइके की हत्या के चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस त्वरित कार्रवाई से पुलिस ने अपराधियों पर लगाम कसने का संकल्प दोहराया है।पुलिस अधीक्षक श्री वीरेंद्र जैन के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ सख्ती बरतने और तत्काल कार्रवाई करने के आदेश दिए गए थे। इसी कड़ी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी और एसडीओपी श्री भुपेंद्र सिंह मौर्य के मार्गदर्शन में थाना भैसदेही पुलिस ने अज्ञात हत्यारों की तलाश तेज कर दी। मृतक राजू उइके के शरीर पर गंभीर चोटें पाई गईं, जो किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या का संकेत दे रही थीं।हत्या का खुलासा और आरोपी: दिनांक 16 दिसंबर 2025 को ग्राम घुघरी में हत्या की सूचना मिली। फरियादी ललसू पिता नाहलू उइके (उम्र 55 वर्ष, निवासी घुघरी) ने बताया कि उनके बेटे राजू उइके (उम्र 30 वर्ष) की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या कर दी गई। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 460/25 धारा 103(1) बीएनएस दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।विवेचना के दौरान पता चला कि मृतक राजू उइके की पूर्व पत्नी पुनम उइके ने अपने साथियों के साथ मिलकर यह हत्या करवाई। गिरफ्तार आरोपी इस प्रकार हैं:आरोपीया पुनम उइके (पूर्व पत्नी)सोहेल पिता अव्दुल सलीम, निवासी बड़नेराशेख जशीम पिता शेख नजीर, निवासी बड़नेराशेख फेजान पिता शेख नदीम, निवासी बड़नेरामृतक का पोस्टमार्टम सीएचसी भैसदेही में कराया गया। सभी आरोपी विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश कर दिए गए हैं।टीम की सराहनीय भूमिका: इस सफल कार्रवाई में थाना भैसदेही पुलिस की टीम ने सराहनीय कार्य किया। मुख्य भूमिका निभाने वालों में निरीक्षक राजेश सातनकर, उनि. आशीष कुमरे, उनि. रामप्रकाश कीर, उनि. प्रीति पाटिल, एचसी 175 परसराम, एचसी 22 छोटेलाल, एचसी 148 पंजाबराम परते, एचसी 291 संतोष, आर 490 नारायण, आर 426 मनोज, आर 600 सोनू, आर 683 नरेंद्र, आर 262 तनवीर, मआर 319 जिया, मआर 645 चांदनी और सायबर सेल बैतूल के आर 392 दीपेंद्र सिंह शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक ने टीम को बधाई दी है
- बैतूल आशापुर रोड पर दर्दनाक हादसा: अज्ञात ट्रक की टक्कर से युवक की मौत, एक गंभीर घायल, जिला चिकित्सालय में भर्ती1
- स्पार्किंग से लगी आग , गैस टंकी फटने से आग का गुबार घर जलकर हुआ खाक । बैतूल - बैतूल जिले में आठनेर विकासखंड के हिंडली में स्पार्किंग होने से गली आग ने घर जलकर खाक कर दिया । आग तब बड़ी जब आग से गर्म होकर घर में रखी गैस सिलेंडर फटा और आग के गुबार ने पूरे घर को चपेट में ले लिया । आग लगने की जानकारी लगते ही पहले बिजली बंद करवाई गई और नगरपालिका आठनेर से फायर ब्रिगेड को बुलाया गया जिसके द्वारा आग और काबू पाया गया। आग से घर में रखा सारा सामन जलकर खाक हो गया । आग का मुख्य कारण बिलजी और गैस सिलेंडर फटना बताया बताया जा रहा है । गनीमत रही कि आग जब भड़की घर में कोई नहीं था । घर में रखा लाखों कैस और सारा सामान जलकर खाक हो गया। घर में कुछ दिन पहले ही मक्के की फसल बेची थी । फसल से आया लाखों रुपए जलकर खाक हो गए1
- UP: मुस्लिम लड़के को थप्पड़ मारा! उठक-बैठक करवाई गई! शाहजहांपुर में एक डिग्री कॉलेज के पास एक 17 साल के लड़के, मोहम्मद अब्दुल को एक हिंदू दोस्त से मिलने के लिए कॉलेज इलाके में आने के आरोप में एक हिंदूवादी कार्यकर्ता ने थप्पड़ मारा और उससे उठक-बैठक करवाई!1
- MGNREGA पर घमासान, लोकसभा में कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पेश किया 'वीबी जी रामजी' बिल, केंद्र सरकार मनरेगा को खत्म करके नया ‘विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार और आजीविका मिशन (ग्रामीण)’ कानून लाने की तैयारी में है. कांग्रेस ने इसे महात्मा गांधी का अपमान बताया, पूरी डिबेट देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें ....https://www.facebook.com/share/v/1U7emDyfDS/1
- Check This Video: 'छिंदवाड़ा पांढुर्णा परासिया तामिया की खबरें देखें फटाफट एवं विस्तार से,,,,,' https://www.youtube.com/watch?v=oECKJjKDE5o1
- Post by Dvarka tumram1
- बोरगांव का मंगेश यादव का आईपीएल में चयनित होने पर बधाई शुभकामनाएं देने पहुंचे शुभचिंतक1
- बड़ी वारदात : बैतूल गंज में दिल दहला देने वाली घटना, 8–10 युवकों द्वारा की गई पिटाई से 17 वर्षीय किशोर की मौत, शहर में सनसनी1