स्वास्थ्य संस्थानों में प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में निरंतर सुधार हेतु दल के द्वारा सिविल अस्पताल कन्नौद का पियर एसेसमेंट कन्नौद - स्वास्थ्य संस्थानों में प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में निरंतर सुधार हेतु सिविल अस्पताल कन्नौद में गुरुवार सुबह 11 बजे दल के द्वारा कायाकल्प अभियान के अंतर्गत पियर एसेसमेंट किया गया l दल में डॉक्टर तेजपाल सिंह जादौन जिला अस्पताल शाजापुर के द्वारा अस्पताल में मरीजों को दी जा रही सेवाओं का सूक्ष्म रूप से निरीक्षण किया गया l प्रभारी बीएमओ डॉक्टर विशाल तिवारी के द्वारा ओपीडी, मेडिसिन वितरण, लैब जनरल वार्ड, मेटरनिटी वार्ड, लेबर रूम, ओटी, बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट, अस्पताल परिसर आदि का निरीक्षण दल को करवाया गया l दल द्वारा इनसे संबंधित दस्तावेजों की जांच की गई निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों को शीघ्र दूर करने हेतु संस्था प्रभारी को अवगत कराया गया l इस अवसर पर डॉक्टर राजकुमार बारवाल, डॉक्टर रकीब खान, डॉक्टर माल सिंह बेनल, डॉ राहुल बाथडा, डॉक्टर आकांक्षा मिश्रा, बीईई दिनेश साहू, बीसीएम विनोद भंवर, नर्सिंग ऑफिसर वंदना मंडलोई, स्वाती कलम, जयंती आशापुरे, मीनाक्षी सूर्यवंशी, नवनिधि, श्री राम चौहान, दिनेश शर्मा योगेंद्र शर्मा एवं अस्पताल का अन्य स्टाफ उपस्थित रहा l
स्वास्थ्य संस्थानों में प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में निरंतर सुधार हेतु दल के द्वारा सिविल अस्पताल कन्नौद का पियर एसेसमेंट कन्नौद - स्वास्थ्य संस्थानों में प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में निरंतर सुधार हेतु सिविल अस्पताल कन्नौद में गुरुवार सुबह 11 बजे दल के द्वारा कायाकल्प अभियान के अंतर्गत पियर एसेसमेंट किया गया l दल में डॉक्टर तेजपाल सिंह जादौन
जिला अस्पताल शाजापुर के द्वारा अस्पताल में मरीजों को दी जा रही सेवाओं का सूक्ष्म रूप से निरीक्षण किया गया l प्रभारी बीएमओ डॉक्टर विशाल तिवारी के द्वारा ओपीडी, मेडिसिन वितरण, लैब जनरल वार्ड, मेटरनिटी वार्ड, लेबर रूम, ओटी, बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट, अस्पताल परिसर आदि का निरीक्षण दल को करवाया गया l दल द्वारा इनसे संबंधित दस्तावेजों की जांच की गई निरीक्षण के दौरान पाई
गई कमियों को शीघ्र दूर करने हेतु संस्था प्रभारी को अवगत कराया गया l इस अवसर पर डॉक्टर राजकुमार बारवाल, डॉक्टर रकीब खान, डॉक्टर माल सिंह बेनल, डॉ राहुल बाथडा, डॉक्टर आकांक्षा मिश्रा, बीईई दिनेश साहू, बीसीएम विनोद भंवर, नर्सिंग ऑफिसर वंदना मंडलोई, स्वाती कलम, जयंती आशापुरे, मीनाक्षी सूर्यवंशी, नवनिधि, श्री राम चौहान, दिनेश शर्मा योगेंद्र शर्मा एवं अस्पताल का अन्य स्टाफ उपस्थित रहा l
- भोपाल एंकर : राजधानी भोपाल में NSUI के कार्यकर्ताओं के द्वारा आज हबीबगंज थाने में भोपाल CMHO मनीष शर्मा के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज कराई गई है NSUI के कार्यकर्ताओं का कहना है कि राजधानी भोपाल में लगातार फाड़ दी अस्पताल संचालित हो रहे हैं जिसके कारण मरीज़ों की जान को ख़तरा लगातार बना हुआ है ऐसे में जब nsui के कार्यकर्ता उनसे मिलने का प्रयास करते हैं तो कार्यकर्ताओं को समय नहीं दिया जाता साथ ही nsui कार्यकर्ताओं ने यह भी कहा है कि यदि इसी तरह से राजधानी में फ़र्ज़ी अस्पताल संचालित होते रहे तो आगामी समय में रचाई के द्वारा 1 उग्र आंदोलन किया जाएगा बाइट: रवि परमार प्रदेश उपाध्यक्ष, कांग्रेसNSUI1
- शुजालपुर में स्वच्छ सर्वेक्षण 2026 की शुरुआत, अभिषेक सक्सेना बने स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर, नगर पालिका अध्यक्ष बबीता परमार ने दी बधाई #shujalpur #news #réel #madhyapradeshnews #1
- इंदौर में हुई मौतों के बाद भी भोपाल नगर निगम प्रशासन के जागरूक नहीं1
- लखनऊ की सड़क पर शर्मनाक घटना: रिटायर्ड फौजी को BJP नेता चेतन बिष्ट और पूर्व मंडल अध्यक्ष केपी सिंह ने बेरहमी से लात-घूंसे मारे1
- इंदौर ब्रेकिंग..... इंदौर के तेजाजी नगर थाने में भीषण सड़क हादसा हादसे में 2 युवक और एक युवती की मौत, एक अन्य युवती गंभीर घायल बायपास पर रालामंडल के नजदीक हुआ हादसा तेज रफ्तार नेक्सन कार पीछे से ट्रक में जा घुसी हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई कार काटकर निकाले गए मृतकों के शव ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार पुलिस ने जताई पार्टी कर लौटने की आशंका फिलहाल घायल युवती का नाम अनुष्का सामने आया है, मृतकों में मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री बाला बच्चन की बेटी प्रेरणा की हुई मौत* तेजाजी नगर पुलिस मामले की जांच में जुटी1
- Post by सुनील कुशवाहा प्रदेश चीफ एडिटर इंडिया न्यूज़73
- अखिल भारतीय सफाई मज़दूर ट्रेड यूनियन 7262 के सम्माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री मगनलाल झांझोट जी के नेतृत्व में नवनियुक्त पदाधिकारीयों प्रदेश संभाग जिला एवं नगर निगम भोपाल के अध्यक्षों द्वारा कमिश्नर महोदया एवं महापौर महोदया का स्मृति चिन्ह शाल एवं गुलदस्ता देकर नव वर्ष की हार्दिक-हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी एवं प्रदेश अध्यक्ष जी द्वारा नवनियुक्त समस्त पदाधिकारीयों को महापौर महोदया एवं कमिश्नर महोदया से परिचय कराया मीटिंग में उपस्थित पदाधिकारी प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष अनिल जैनवार जी प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक वर्मा जी प्रदेश उपाध्यक्ष गोविंद मीना जी प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद वेद जी प्रदेश संगठन मंत्री दिलीप सेठी जी प्रदेश मीडिया प्रवक्ता हामिद मो.खान जी संभागीय उपाध्यक्ष ओवैस अली जी संभागीय उपाध्यक्ष बब्लू धौलपुरिया जी संभागीय मंत्री लखन लधदड़ जी संभागीय मंत्री विक्रम मीना जी जिला अध्यक्ष अनिल श्रवण जी जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहम्मद सलमान सी जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष आमिर अली जी जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद इमरान जी जिला मंत्री नाज़िम पठान जी जिला संगठन मंत्री संतोष अहिरवार जी अध्यक्ष साहिब शेख जी अध्यक्ष सदीक मोहम्मद जी सभी पदाधिकारीयों की ओर से प्रदेश अध्यक्ष जी का बहुत-बहुत धन्यवाद एवं1
- शास्त्री कार्नर नवयुवक मंडल, छोटा गणपति के तत्वावधान में खाटूश्याम की भजन संध्या एवं अन्नकूट का हजारों श्रद्धालुओं ने लिया लाभ इन्दौर। शास्त्रीकार्नर नवयुवक मंडल, छोटा गणपति द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नरसिंह वाटिका में हुकम यादव एवं यादव परिवार द्वारा श्री खाटूश्याम की भजन संध्या का आयोजन किया गया। इन्दौर की प्रसिद्ध खाटूश्याम गायिका गौरी शरण एवं उनके साथियों ने खाटूश्याम के भजन प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर अन्नकूट का आयोजन भी किया गया, जिसमें लगभग 5000 से ज्यादा भक्तों ने प्रसादी ग्रहण की। कार्यक्रम के आयोजक हुकम यादव ने बताया कि विगत चार वर्षों से अन्नकूट का कार्यक्रम भोग लगाकर भक्तों को भोजन ग्रहण कराया जाता है। शाी कार्नर नवयुवक मंडल द्वारा एक चलित झांकी का निर्माण स्वयं के व्यय पर किया जाता है। उसमें अखाड़ों को भी शामिल किया जाता है। बृजलाल उस्ताद एवं मोहन सिंह उस्ताद शकला केन्द्र के द्वारा भाग लिया जाता है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रकवि एवं पूर्व विधायक सत्यनारायण सत्तन थे। आपने कहा कि युवाओं को धर्म की रक्षा करने के लिए पूर जोरशोर के साथ आगे आना होगा और सनातन धर्म की रक्षा का संकल्प लेकर उसे बढ़ाना होगा। इस अवसर पर पूर्व विधायक सूदर्शन गुप्ता, इंटक के अध्यक्ष श्याम सुन्दर यादव, प्रेस क्लब अध्यक्ष दीपक कर्दम, खजराना गणेश मंदिर के प्रमुख पूजारी अशोक भट्ट, अभय तिवारी, मुकेश तिवारी, गोविन्द राठौर विशेष रूप से शामिल हुए। अतिथियों का स्वागत कमल यादव, कार्तिक यादव, गणेश यादव, राजा यादव, लव शर्मा आदि ने किया। कार्यक्रम का सम्पूर्ण संचालन समाजसेवी मदन परमालिया ने किया।1
- Post by BALVAN SINGH BR2