*एटीम से छः बैट्री चोरी,पांच छः माह पूर्व हुआ था कैश चोरी* लोधा:थाना रोरावर क्षेत्र में खेरेश्वर चौराहे पर लगे इंडिया वन के एटीएम में छः बैट्री चोरी घटना शुक्रवार रात्रि की है कार सवार चोर एटीएम के सामने 11 बजकर 20 मिनट पर रुके एटीएम के मशीन पर लगे कैमरे को टेप से ढक दिया फिर केबिन में लगे कैमरे को उपर घुमाकर केबिन का ताला तोड़कर छः बैट्री चोरी कीं और करीब तीन बजे कार लेकर फरार हो गये थोड़ी सी घटना पड़ोसी दुकानदार के कैमरे में कैद हो गई साइट ना चलने की जानकारी पर फैंचाइची अरविंद कुमार व बृजराज शनिवार दोपहर में कैश डालने एटीएम पहुंचे तो वहां ताला टूटा था कैमरा उपर था व मशीन के कैमरे पर टेप लगा हुआ था अंदर से छः बैट्री गायब थीं जिसकी सूचना रोरावर पुलिस को दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी कर चोरों की तलाश शुरु कि *इसी एटीएम में हुई थी पहले चोरी* पूर्व में करीब पांच छः माह पूर्व इसी एटीएम से नगदी चोरी हुई थी जिसमें एसओजी ने चोरों को एटा से पकड़कर जेल भेजा था।
*एटीम से छः बैट्री चोरी,पांच छः माह पूर्व हुआ था कैश चोरी* लोधा:थाना रोरावर क्षेत्र में खेरेश्वर चौराहे पर लगे इंडिया वन के एटीएम में छः बैट्री चोरी घटना शुक्रवार रात्रि की है कार सवार चोर एटीएम के सामने 11 बजकर 20 मिनट पर रुके एटीएम के मशीन पर लगे कैमरे को टेप से ढक दिया फिर केबिन में लगे कैमरे को
उपर घुमाकर केबिन का ताला तोड़कर छः बैट्री चोरी कीं और करीब तीन बजे कार लेकर फरार हो गये थोड़ी सी घटना पड़ोसी दुकानदार के कैमरे में कैद हो गई साइट ना चलने की जानकारी पर फैंचाइची अरविंद कुमार व बृजराज शनिवार दोपहर में कैश डालने एटीएम पहुंचे तो वहां ताला टूटा था कैमरा उपर था व मशीन के कैमरे पर टेप
लगा हुआ था अंदर से छः बैट्री गायब थीं जिसकी सूचना रोरावर पुलिस को दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी कर चोरों की तलाश शुरु कि *इसी एटीएम में हुई थी पहले चोरी* पूर्व में करीब पांच छः माह पूर्व इसी एटीएम से नगदी चोरी हुई थी जिसमें एसओजी ने चोरों को एटा से पकड़कर जेल भेजा था।
- भारतवर्ष के लोकतंत्र में अपने मौलिक अधिकार को करना सीखो। मास्टर श्यौराज।1
- Post by Kuldeep Kumar1
- Post by Subhash Chand1
- Post by मथुरा से लक्ष्मण सिंह पत्रकार1
- Post by Satyaveer singh1
- Post by Bhuvnesh Patakr1
- उन्नाव रेप केस: आरोपी की सजा सस्पेंड, पीड़ित परिवार ने जताया जान का खतरा #viral #vidio #न्यूज1
- सफेद पानी लिकोरिया के लक्षण- लिकोरिया या सफेद पानी आना, महिलाओं में होने वाली एक आम समस्या है। इसमें योनि से निकला हुआ पदार्थ, चिपचिपा पदार्थ, या चिपचिपा पदार्थ शामिल होता है। आयुर्वेद में इसे श्वेत प्रदर कहा जाता है। लिकोरिया के कुछ लक्षण ये हैं: 1 योनि में खुजली और जलन होना 2 शरीर में भारीपन महसूस होना 3 भूख न लगना और चक्कर आना 4 हाथ, पैर, कमर और पेडू में दर्द होना 5 पिंडली वैल्ज़ काल्व्स में बैले होना 6 जी मिचलाना और कभी-कभी उल्टी होना 7 बार-बार पेशाब करने की आवश्यकता होती है 8 शौच साफ़ नहीं होना और पेट में भारीपन होना 9 मन उदास होना और चिड़चिड़ापन महसूस होना 10 कमज़ोरी महसूस करना और आँखों के सामने अँधेरा छाना लिकोरिया की समस्या के कई कारण हो सकते हैं, जैसे: पोषण की कमी, योनि के अंदर रक्त की कमी, योनि में रक्त की कमी, ट्राइकोमोनिज्ड योनि में रक्त की कमी, योनि में रक्त की कमी। इस समस्या को नियंत्रित करने के लिए सही शोधकर्ताओं के साथ-साथ स्वस्थ जीवनशैली और अच्छे हाईजीन का पालन करना चाहिए। भारतीय जड़ी बूटी परिवार GSTN 09NSJPS7026E1Z4 रजि नं. UDYAM-UP-54-0055643 कृष्णा बैद्य जी मो. 9084213215 ( लिकोरिया, सफेद पानी, लाल पानी) हमारे यहाँ पर 20 साल पुरानी लिकोरिया, सफेद पानी, लाल, पानी इलाज किया जाता है भारतीय जड़ी बूटियां के द्वारा 90 दिन की कोर्स में आप की बीमारी बिल्कुल ठीक हो जाती है परमानेंट के लिए ऑर्डर करने के लिए दिए गए नंबर पर कॉल करें 1 महीने का मेडिसिन ₹ 1250 पता - ऐंठपुरा, मावली रोड, वृन्दावन, मथुरा, उ. प्र., 2812041
- स्थानीय निवासियों द्वारा अब से पूर्व मे कई बार सभासद से की जा चुकी है शिकायत लोगो का कहना है कि सडक पर जल भराव होने के बाद निकलना हो जाता है दुर्लभ - लगातार हर दूसरे दिन सीवर का पानी आता है सड़क पर, जिसके चलते गंदगी के अम्बार के बीच गुजारा कर रहे है लोगकैमरे मे कैद यह तस्वीरें बुलंदशहर के वी आई पी क्षेत्र यमुनापुरम की हैबता दे की उक्त स्थान से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित है बुलंदशहर सांसद का आवाससंवाददाता :- मनोज गिरी की रिपोर्ट #Latestnewstoday #Bulandshahr #BTN24 #roaddamage #yamunapuram #LiveNews1