महाकुम्भ-2025 के सकुशल एवं निर्विघ्न आयोजन के दृष्टिगत बीते दिनांक 03-01-2025 को कुम्भ मेला प्रयागराज के आईसीसीसी सभागार में अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन भानु भास्कर व पुलिस आयुक्त प्रयागराज तरुण गाबा द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण के साथ गोष्ठी आयोजित की गयी। महाकुंभ प्रयागराज इस दौरान फाफामऊ मार्ग से श्रद्धालुओं के आने-जाने के मार्गो के निरीक्षण के सम्बंध में चर्चा की गयी, जिससे किसी भी श्रद्धालुओं/स्नानार्थियों को किसी भी प्रकार की कठिनाईयों का सामना न करना पड़े। ततपश्चात् अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन, प्रयागराज, पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज, मंडलायुक्त प्रयागराज, मेलाधिकारी महाकुम्भ, प्रभारी अपर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज, जिलाधिकारी प्रयागराज, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महाकुम्भ एवं अन्य अधिकारियों द्वारा नागवासुकी, बघाड़ा, भारद्वाज, गंगेश्वर महादेव के मार्गो पर अतिक्रमण, ट्रैफिक जाम, रूट निर्धारण, पार्किंग जोन के तहत यातायात व्यवस्था के कुशल प्रबंधन व सुरक्षा व्यवस्था का भ्रमण एवं निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महत्वपूर्ण बिंदुओं पर दिशा-निर्देश दिए गए। 1- लाखों/करोड़ों की भीड़ के कुशल प्रबंधन के दृष्टिगत प्रमुख मार्गों, महत्वपूर्ण स्थानों, स्नान घाटों, पाण्टून पुलों पर नियंत्रण हेतु सुगम यातायात व्यवस्था संचालित करना। 2- स्नान घाटों पर पुलिस के उत्कृष्ट प्रबंधन से आने वाली अपार भीड़ को सुगम सुरक्षित स्नान की सुविधा प्रदान करना। 3- विभिन्न मार्गो से आने वाले श्रद्धालुओं/ स्नानार्थियों को निर्धारित पार्किंग में ही वाहनों को खड़ा करने हेतु प्रेरित करना।
महाकुम्भ-2025 के सकुशल एवं निर्विघ्न आयोजन के दृष्टिगत बीते दिनांक 03-01-2025 को कुम्भ मेला प्रयागराज के आईसीसीसी सभागार में अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन भानु भास्कर व पुलिस आयुक्त प्रयागराज तरुण गाबा द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण के साथ गोष्ठी आयोजित की गयी। महाकुंभ प्रयागराज इस दौरान फाफामऊ मार्ग से श्रद्धालुओं के आने-जाने के मार्गो के निरीक्षण के सम्बंध में चर्चा की गयी, जिससे किसी भी श्रद्धालुओं/स्नानार्थियों को किसी भी प्रकार की कठिनाईयों का सामना न करना पड़े। ततपश्चात् अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन, प्रयागराज, पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज, मंडलायुक्त प्रयागराज, मेलाधिकारी महाकुम्भ, प्रभारी अपर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज, जिलाधिकारी प्रयागराज, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महाकुम्भ एवं अन्य अधिकारियों द्वारा नागवासुकी, बघाड़ा, भारद्वाज, गंगेश्वर महादेव के मार्गो पर अतिक्रमण, ट्रैफिक जाम, रूट निर्धारण, पार्किंग जोन के तहत यातायात व्यवस्था के कुशल प्रबंधन व सुरक्षा व्यवस्था का भ्रमण एवं निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महत्वपूर्ण बिंदुओं पर दिशा-निर्देश दिए गए। 1- लाखों/करोड़ों की भीड़ के कुशल प्रबंधन के दृष्टिगत प्रमुख मार्गों, महत्वपूर्ण स्थानों, स्नान घाटों, पाण्टून पुलों पर नियंत्रण हेतु सुगम यातायात व्यवस्था संचालित करना। 2- स्नान घाटों पर पुलिस के उत्कृष्ट प्रबंधन से आने वाली अपार भीड़ को सुगम सुरक्षित स्नान की सुविधा प्रदान करना। 3- विभिन्न मार्गो से आने वाले श्रद्धालुओं/ स्नानार्थियों को निर्धारित पार्किंग में ही वाहनों को खड़ा करने हेतु प्रेरित करना।
- प्रयागराज के अलग-अलग स्टेशन से संगम तक पहुंचाने के लिए चलेगी निशुल्क बस महाकुम्भ के यात्रियों की सुविधा के लिए रोडवेज 550 शटल बसों का संचालन करने जा रहा है। महाकुम्भ के प्रमुख स्नान पर्वों पर 10 रूटों पर 24 घंटे बसों का संचालन होगा। सामान्य दिनों में शहर से लेकर देहात तक 17 रूटों पर शटल बसें चलेंगी। पहली बार दरियाबाद से गोविंदपुर व एयरपोर्ट से बांगड़ धर्मशाला तक बस चलने वाली हैं। इसके अलावा पूरामुफ्ती से लालगोपालगंज, शांतिपुरम से रेमंड नैनी, शांतिपुरम प्रतापगढ़ रोड से रामपुर चौराहा, शांतिपुरम प्रतापगढ़ रोड से शंकरगढ़, शांतिपुरम प्रतापगढ़ रोड से कोहड़ारघाट, शांतिपुरम से हबूसा, पूरामुफ्ती से हबूसा, पूरामुफ्ती से फूलपुर, पूरामुफ्ती से रेमंड मिर्जापुर रोड, दारागंज से बिसौना, हनुमान मंदिर सिविल लाइंस से दुर्वासा आश्रम, लेप्रोसी नैनी से चाकघाट, गोविंदपुर से दुर्वासा आश्रम हनुमानगंज, सहसों से फाफामऊ, सहसों से फाफामऊ शिव मंदिर वाया रिंग रोड और फाफामऊ से हंडिया वाया ककरा दुबावल तक शटल बसें चलेंगी।1
- मैनेजर श्री प्रेमचंद कुशवाहा जी नौटंकी पता बकरा वां बेलसारा करछना प्रयागराज मोबाइल नंबर 96515186251
- मैनेजर श्री प्रेमचंद कुशवाहा पता बकरा वां बेलसारा करछना प्रयागराज मोबाइल नंबर 9651518625=8853754635*1
- हनुमान मन्दिर ज्ञानपुर🙏♥️1
- अकड़ बम बम लहरी मेजा प्रयागराज कुंभ मेला1
- #रूचि यादव और पंकज पुजारी पाल के बीच घमासान बिरहा मुकाबला #फूलपुर प्रयागराज #dilip bind tailented1