*बड़वारा पुलिस ने 02 मोटर साईकिल चोरों को गिरफ्तार कर 02 मोटर साईकिल की बरामद* *कटनी से अभिमन्यु विश्वकर्मा की रिपोर्ट* कटनी पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के व्दारा क्षेत्र बढ़ रही चोरियों का खुलासा करने चोरी करने वालो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके पालन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया एवं डीएसपी, हेडक्वाटर उमराव सिंह के मार्गदर्शन में थाना बड़वारा क्षेत्रांतर्गत 02 दो मोटरसाईकिल चोरी करने वालो का किया खुलासा। घटना का संक्षिप्त विवरण मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 23/7/25 को फरियादी थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि शाम 4/00 मै अपनी बजाज कंपनी की पल्सर मोटर साईकिल क्र. एमपी 21 जेडजी 2609 से काम से मझगवाँ गया था कि वेयर हाउस के पास आम के बगीचे के सामने रोड से मोटरसायकल जिसकी कीमती 50,000/-रुपये है कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गया है। दिनांक 17.08.25 को फरियादी राजाराम पटेल निवासी चमनगवां का थाना आकर रिपोर्ट लेख कराया कि इसकी मोटरसायकल क्र. एमपी 21 एमएफ 8096 उसके घर ग्राम रुपोंद से जिसकी कीमत 70,000/- रुपये है कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गये है। दोनो फरियादियों की रिपोर्ट पर अज्ञात मोटरसायकिल चोरो के विरुद्ध अपराध धारा 303(2) बीएनएस का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। वरिष्ट अधिकारियो के मार्गदर्शन में क्षेत्र में अज्ञात मोटरसायकिल चोरों को पकड़कर मोटरयाकिल बरामद करने हेतु लगातार भ्रमण कराया जाकर मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया। मुखबिर से अज्ञात चोर के संबंध में सूचना प्राप्त हुई थाना बड़वारा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मामले में संदेही 1. सीताराम गौड एवं भगवत सिंह गौड एंव चोरी गई मोटरसायकिलों की पता तलाश आस पास के गांवो एंव बड़वारा मे किया जो संदेही 1. शिवम यादव पिता पर, राम यादव उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम रूपौद थाना बडवारा को पकडकर घटना के संबंध में पूँछ ताँछ किया जो संदेही शिवम यादव पिता परसराम यादव उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम रूपोंद थाना बडवारा का मोटर साईकल क्रमांक एम पी 21 एम एफ 8096 के चोरी करना स्वीकार किया। एवं 2 संदेही चंदन कुशवाहा पिता कमलेश कुशवाहा उम्र 26 साल निवासी ग्राम रुपौंद थाना बड़वारा जिला कटनी से पूंछतांछ की गई जिसने पल्सर मोटरसायकल क्र. एमपी 21 जेडजी 2609 को चोरी करना स्वीकार किया। उक्त दोनो आरोपीगणों से 02 अदद चोरी गई मोटरसकिल कुल कीमती 1,20,000/- रुपये बरामद कर आरोपीगणों को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय जेआर पर पेश किया गया। विशेष भूमिका सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि केके पटेल, उनि लेख सिंह परिहार, सउनि विक्रम सिंह, सउनि सतेन्द्र सिंह, सउनि महेश प्रताप सिंह, प्रआर, लालजी यादव, प्रआर, वरिन्द्र चढ़ार, आर. संतोष यादव, आर, गौरीशंकर राजपूत, आर. दीपक सिंह, आर बृजलाल प्रजापति, की विशेष भूमिका रही।
*बड़वारा पुलिस ने 02 मोटर साईकिल चोरों को गिरफ्तार कर 02 मोटर साईकिल की बरामद* *कटनी से अभिमन्यु विश्वकर्मा की रिपोर्ट* कटनी पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के व्दारा क्षेत्र बढ़ रही चोरियों का खुलासा करने चोरी करने वालो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके पालन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया एवं डीएसपी, हेडक्वाटर उमराव सिंह के मार्गदर्शन में थाना बड़वारा क्षेत्रांतर्गत 02 दो मोटरसाईकिल चोरी करने वालो का किया खुलासा। घटना का संक्षिप्त विवरण मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 23/7/25 को फरियादी थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि शाम 4/00 मै अपनी बजाज कंपनी की पल्सर मोटर साईकिल क्र. एमपी 21 जेडजी 2609 से काम से मझगवाँ गया था कि वेयर हाउस के पास आम के बगीचे के सामने रोड से मोटरसायकल जिसकी कीमती 50,000/-रुपये है कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गया है। दिनांक 17.08.25 को फरियादी राजाराम पटेल निवासी चमनगवां का थाना आकर रिपोर्ट लेख कराया कि इसकी मोटरसायकल क्र. एमपी 21 एमएफ 8096 उसके घर ग्राम रुपोंद से जिसकी कीमत 70,000/- रुपये है कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गये है। दोनो फरियादियों की रिपोर्ट पर अज्ञात मोटरसायकिल चोरो के विरुद्ध अपराध धारा 303(2) बीएनएस का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। वरिष्ट अधिकारियो के मार्गदर्शन में क्षेत्र में अज्ञात मोटरसायकिल चोरों को पकड़कर मोटरयाकिल बरामद करने हेतु लगातार
भ्रमण कराया जाकर मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया। मुखबिर से अज्ञात चोर के संबंध में सूचना प्राप्त हुई थाना बड़वारा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मामले में संदेही 1. सीताराम गौड एवं भगवत सिंह गौड एंव चोरी गई मोटरसायकिलों की पता तलाश आस पास के गांवो एंव बड़वारा मे किया जो संदेही 1. शिवम यादव पिता पर, राम यादव उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम रूपौद थाना बडवारा को पकडकर घटना के संबंध में पूँछ ताँछ किया जो संदेही शिवम यादव पिता परसराम यादव उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम रूपोंद थाना बडवारा का मोटर साईकल क्रमांक एम पी 21 एम एफ 8096 के चोरी करना स्वीकार किया। एवं 2 संदेही चंदन कुशवाहा पिता कमलेश कुशवाहा उम्र 26 साल निवासी ग्राम रुपौंद थाना बड़वारा जिला कटनी से पूंछतांछ की गई जिसने पल्सर मोटरसायकल क्र. एमपी 21 जेडजी 2609 को चोरी करना स्वीकार किया। उक्त दोनो आरोपीगणों से 02 अदद चोरी गई मोटरसकिल कुल कीमती 1,20,000/- रुपये बरामद कर आरोपीगणों को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय जेआर पर पेश किया गया। विशेष भूमिका सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि केके पटेल, उनि लेख सिंह परिहार, सउनि विक्रम सिंह, सउनि सतेन्द्र सिंह, सउनि महेश प्रताप सिंह, प्रआर, लालजी यादव, प्रआर, वरिन्द्र चढ़ार, आर. संतोष यादव, आर, गौरीशंकर राजपूत, आर. दीपक सिंह, आर बृजलाल प्रजापति, की विशेष भूमिका रही।
- हमेशा मैं चाहता हूँ, हमारी सरकार भी चाहती है, हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी का भी हमेशा कहना है कि जब तक पढ़ाने वाले नहीं होंगे तो पढ़ाई कैसे होगी- राज्यमंत्री लखन पटैल1
- वन परिक्षेत्र हटा के दहा बीट में जंगली सूअर का शिकार कर ले जा रहे दो आरोपी पिता पुत्र को वन विभाग की टीम ने पकड़ा1
- IPL ऑक्शन का कड़वा सच 😳 Green 25 करोड़… Conway ZERO! IPL अब नाम नहीं, रोल खरीदता है 🔥 #IPLAuction #CricketUpdate #IPLTruth #IndianCricket1
- – गाजियाबाद से सनसनीखेज वारदात फ्लैट का किराया मांगने पहुंचीं मालकिन दीपशिखा शर्मा की उनके ही किराएदार दंपति ने बेरहमी से हत्या कर दी। आरोप है कि हत्या के बाद शव को लाल रंग के बैग में भरकर बेड बॉक्स में छुपा दिया गया। पुलिस ने आरोपी किराएदार अजय गुप्ता और उसकी पत्नी आकृति गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि दंपति पिछले 6 महीनों से किराया नहीं दे रहा था, इसी विवाद के चलते वारदात को अंजाम दिया गया। मामले की जांच जारी है।।1
- Post by Ankit Raikwar1
- *उपार्जन केन्द्र प्रभारी रामशरण तिवारी को नोटिस जारी* ------------ कलेक्टर ऊषा परमार के निर्देश पर सहायक आयुक्त सहकारिता द्वारा बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित अमानगंज के प्रभारी समिति प्रबंधक एवं उपर्जान केन्द्र प्रभारी रामशरण तिवारी को नोटिस जारी किया गया है। धान उपार्जन केन्द्र अमानगंज में तुलाई कार्य में अव्यवस्थाओं के संबंध में जारी नोटिस में उल्लेखित है कि केन्द्र प्रभारी द्वारा शासन की उपार्जन नीति अनुसार पंजीकृत पात्र कृषकों की उपज का नीति अनुसार उपर्जान न करने के साथ ही किसानों को आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं कराई जा रही हैं। गत 16 दिसम्बर को कृषकों के उपज उपार्जन में व्यवधान भी हुआ और किसानों को चक्काजाम करने के लिए मजबूर होना पड़ा। पदीय दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही बरतने पर जारी किए गए नोटिस का स्पष्ट कारणों सहित तीन दिवस में समक्ष में जवाब चाहा गया है अन्यथा अनुशासनात्मक कार्यवाही व दुराचरण तथा दण्ड प्रक्रिया के तहत दोषी मानकर कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। मध्यप्रदेश वेयरहाउसिंग एवं लॉजिस्टिक्स कार्पोरेशन क्षेत्रीय कार्यालय सागर द्वारा भी धान भण्डारण के दौरान हुई अनियमितताओं के संबंध में पं. श्री छोटेलाल रावत वेयरहाउस (गोदाम संचालक) अमानगंज भारती रावत को गोदाम नंबर 20 की व्यवस्थाओं में सुधार के लिए निर्देशित किया गया है अन्यथा गोदाम में मैपिंग नहीं की जाएगी और न ही गोदाम में किसी प्रकार का स्कंध भण्डारण किया जाएगा। भविष्य में लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।1
- 26 जनवरी गणतंत्र दिवस में अब लगभग एक माह 10 दिन का समय शेष है। हर वर्ष अंतिम समय में तैयारियां करने की स्थिति से बचने के लिए इस बार पहले से ही तैयारियों का जायजा लेने और कार्य प्रारंभ करने का निर्णय लिया है, ताकि गणतंत्र दिवस तक सभी व्यवस्थाएं बेहतर स्वरूप में पूर्ण हो सकें।1
- IPL Auction Ka Sach Paise se zyada rules chalte hain IPL auction samjho 🔥 #IPLAuction #CricketNews #IPLRules #CricketFacts1
- *उपार्जन केन्द्र प्रभारी रामशरण तिवारी को नोटिस जारी* ------------ कलेक्टर ऊषा परमार के निर्देश पर सहायक आयुक्त सहकारिता द्वारा बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित अमानगंज के प्रभारी समिति प्रबंधक एवं उपर्जान केन्द्र प्रभारी रामशरण तिवारी को नोटिस जारी किया गया है। धान उपार्जन केन्द्र अमानगंज में तुलाई कार्य में अव्यवस्थाओं के संबंध में जारी नोटिस में उल्लेखित है कि केन्द्र प्रभारी द्वारा शासन की उपार्जन नीति अनुसार पंजीकृत पात्र कृषकों की उपज का नीति अनुसार उपर्जान न करने के साथ ही किसानों को आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं कराई जा रही हैं। गत 16 दिसम्बर को कृषकों के उपज उपार्जन में व्यवधान भी हुआ और किसानों को चक्काजाम करने के लिए मजबूर होना पड़ा। पदीय दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही बरतने पर जारी किए गए नोटिस का स्पष्ट कारणों सहित तीन दिवस में समक्ष में जवाब चाहा गया है अन्यथा अनुशासनात्मक कार्यवाही व दुराचरण तथा दण्ड प्रक्रिया के तहत दोषी मानकर कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। मध्यप्रदेश वेयरहाउसिंग एवं लॉजिस्टिक्स कार्पोरेशन क्षेत्रीय कार्यालय सागर द्वारा भी धान भण्डारण के दौरान हुई अनियमितताओं के संबंध में पं. श्री छोटेलाल रावत वेयरहाउस (गोदाम संचालक) अमानगंज भारती रावत को गोदाम नंबर 20 की व्यवस्थाओं में सुधार के लिए निर्देशित किया गया है अन्यथा गोदाम में मैपिंग नहीं की जाएगी और न ही गोदाम में किसी प्रकार का स्कंध भण्डारण किया जाएगा। भविष्य में लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।1