आरा में 'ऑपरेशन आहट' का असर, चॉकलेट फैक्ट्री भेजे जा रहे 9 नाबालिग का आरपीएफ ने किया रेस्क्यू, 2 तस्कर धराए रिपोर्टर : जितेंद्र कुमार लोकेशन : आरा, बिहार आरा। दानापुर रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर आरपीएफ पोस्ट आरा ने मानव तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान 'ऑपरेशन आहट' के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। आरपीएफ ने जीआरपी आरा और 'बचपन बचाओ आंदोलन' संस्था के सहयोग से संयुक्त छापेमारी कर 02 शातिर मानव तस्करों को रंगे हाथ दबोच लिया। इनके चंगुल से 9 नाबालिग बच्चों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया है, जिन्हें काम दिलाने के नाम पर बहला-फुसलाकर ले जाया जा रहा था। गिरफ्तार तस्करों की पहचान कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के निर्मल कुमार और पीरो थाना क्षेत्र के पंचरुखिया निवासी पल्लू राम के रूप में हुई है। पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि इन तस्करों का उद्देश्य सभी 9 बच्चों को सिकंदराबाद ले जाकर वहां एक चॉकलेट फैक्ट्री में मजदूरी कराना था। तस्करों ने बच्चों को प्रलोभन देने के लिए अग्रिम राशि के रूप में 500-500 रुपये भी दिए थे, ताकि वे उनके साथ जाने को तैयार हो जाएं। तलाशी के दौरान अभियुक्तों के पास से आरा से सिकंदराबाद तक के 5-5 सामान्य रेल यात्रा टिकट, नकद राशि और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है। आरपीएफ की मुस्तैदी के कारण इन मासूमों का भविष्य अंधकार में जाने से बच गया। पकड़े गए दोनों तस्करों के विरुद्ध जीआरपी थाना आरा में मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस उनके पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुटी है। रेस्क्यू किए गए सभी 9 नाबालिगों को कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद सुरक्षित रूप से रेल चाइल्ड लाइन, भोजपुर को सौंप दिया गया है। वहां बच्चों की काउंसिलिंग की जा रही है ताकि उन्हें उनके परिवार से दोबारा मिलाया जा सके। आरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि रेलवे परिसरों का उपयोग मानव तस्करी के लिए करने वालों के खिलाफ विभाग 'जीरो टॉलरेंस' की नीति पर काम कर रहा है। रेलवे सुरक्षा बल ने इस सफल अभियान के बाद एक बार फिर अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है कि ट्रेनों और स्टेशनों के माध्यम से होने वाली किसी भी संदिग्ध गतिविधि और मानव तस्करी के प्रयासों को पूरी तरह विफल किया जाएगा। इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों और सामाजिक संस्थाओं ने रेलवे सुरक्षा बल की प्रशंसा की है।
आरा में 'ऑपरेशन आहट' का असर, चॉकलेट फैक्ट्री भेजे जा रहे 9 नाबालिग का आरपीएफ ने किया रेस्क्यू, 2 तस्कर धराए रिपोर्टर : जितेंद्र कुमार लोकेशन : आरा, बिहार आरा। दानापुर रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर आरपीएफ पोस्ट आरा ने मानव तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान 'ऑपरेशन आहट' के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। आरपीएफ ने जीआरपी आरा और 'बचपन बचाओ आंदोलन' संस्था के सहयोग से संयुक्त छापेमारी कर 02 शातिर मानव तस्करों को रंगे हाथ दबोच लिया। इनके चंगुल से 9 नाबालिग बच्चों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया है, जिन्हें काम दिलाने के नाम पर बहला-फुसलाकर ले जाया जा रहा था। गिरफ्तार तस्करों की पहचान कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के निर्मल कुमार और पीरो थाना क्षेत्र के पंचरुखिया निवासी पल्लू राम के रूप में हुई है। पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि इन तस्करों का उद्देश्य सभी 9 बच्चों को सिकंदराबाद ले जाकर वहां एक चॉकलेट फैक्ट्री में मजदूरी कराना था। तस्करों ने बच्चों को प्रलोभन देने के लिए अग्रिम राशि के रूप में 500-500 रुपये भी दिए थे, ताकि वे उनके साथ जाने को तैयार हो जाएं। तलाशी के दौरान
अभियुक्तों के पास से आरा से सिकंदराबाद तक के 5-5 सामान्य रेल यात्रा टिकट, नकद राशि और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है। आरपीएफ की मुस्तैदी के कारण इन मासूमों का भविष्य अंधकार में जाने से बच गया। पकड़े गए दोनों तस्करों के विरुद्ध जीआरपी थाना आरा में मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस उनके पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुटी है। रेस्क्यू किए गए सभी 9 नाबालिगों को कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद सुरक्षित रूप से रेल चाइल्ड लाइन, भोजपुर को सौंप दिया गया है। वहां बच्चों की काउंसिलिंग की जा रही है ताकि उन्हें उनके परिवार से दोबारा मिलाया जा सके। आरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि रेलवे परिसरों का उपयोग मानव तस्करी के लिए करने वालों के खिलाफ विभाग 'जीरो टॉलरेंस' की नीति पर काम कर रहा है। रेलवे सुरक्षा बल ने इस सफल अभियान के बाद एक बार फिर अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है कि ट्रेनों और स्टेशनों के माध्यम से होने वाली किसी भी संदिग्ध गतिविधि और मानव तस्करी के प्रयासों को पूरी तरह विफल किया जाएगा। इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों और सामाजिक संस्थाओं ने रेलवे सुरक्षा बल की प्रशंसा की है।
- भोजपुर पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज द्वारा अश्वारोही विशेष सशस्त्र पुलिस (MSAP),आरा के अतिरिक्त प्रभार का विधिवत निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में महोदय ने अस्तबल की स्वच्छता, घोड़ों के स्वास्थ्य, चारे की गुणवत्ता एवं उपलब्ध संसाधनों की विस्तृत समीक्षा की। साथ ही, उन्होंने पुलिस बल की मुस्तैदी एवं अनुशासन का जायजा लिया तथा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।1
- MrX तांडव स्तोत्रम1
- मकर संक्रांति की ढेर सारी शुभकामनाएं1
- तीन दोस्तों ने घर से बुलाकर ۔तेज हथियार से हत्या कर गंगा नदी में फेंक दिया ۔ #पटना_सिटी_के_खाजेकला_थाना अंतर्गत बालू गिट्टी के एक कारोबारी को तीन दोस्तों ने घर से बुलाकर ۔तेज हथियार से हत्या कर गंगा नदी में फेंक दिया ۔कारोबारी के पिता ने तीनों दोस्तों के खिलाफ हत्या का मामला खाजेकला थाना में दर्ज कर दिया था ,2 दिन बाद मृतक कारोबारी पंकज की डेड बॉडी को गंगा नदी से बुधवार की शाम पटना पुलिस ने बरामद कर लिया है ۔पुलिस ने तीनों दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है , #ApnaCityTakNews #PatnaCity #PatnaPolice #KhjklaThana #VairlVideo #PatnaCity #VairlNews #Craime3
- फुल वीडियो के लिए लिंक टच करें यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें https://youtube.com/shorts/oRC84FDnA2Q?si=jvrap2w3zknFuB2t1
- कमेंट्री हो तो ऐसा,गोलू सोनी का आवाज कैसा लगा आपको #t20 #cricket #news #breakingnews1
- आरा। मकरसंक्रांति के अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी डॉ०तुंगनाथ तिवारी सेवा एवं शोध संस्थान के द्वारा चंदवा स्थित उनके पैतृक निवास पर सैकड़ों गरीब परिवार के लोगों के बीच में कम्बल और चुरा गुड़ तिलकुट का वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संस्थान के अध्यक्ष डॉ श्रीधर तिवारी ने कहा कि अपने पूज्य दादा जी स्वर्गीय डॉ तुंगनाथ तिवारी जी से ही हमलोग समाजसेवा का ज्ञान प्राप्त किया है उन्होंने अपने पूरे जीवन लोगों के बीच में मुफ्त में दवा बाट कर लोगों की सेवा करते रहे और गांव के सभी लोगों को समान भाव से मदद करने का प्रयास किया करते थे।आज उन्हीं के आशीर्वाद से परिवार के सदस्यों में भी सेवा एवं सहयोग की भावना अग्रसर रहती हैं। कम्बल वितरण कार्यक्रम में :- रामअनुज तिवारी, रामअनूग्रह तिवारी, रामस्नेही तिवारी, लक्ष्मण जी तिवारी मलखान बाबा, मनोज तिवारी, राम एकबाल राम, सतेंद्र राम, श्रीकांत तिवारी धनजी,श्रीप्रकाश तिवारी मनजी, साकेत तिवारी गोलू, सुरेश राम सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।2
- MrX शांति पाठ1
- भारी मात्र मे गंगा नदी नाव पर शराब पकड़ा गया #पटना_के_दीघा_दियारा_गंगा नदी में उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर एक नाव से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है ۔#ApnaCityTakNews #PatnaPolice #Digha #Diyra #शराब #Craime #VairlNews #PatnaBihar1