जोधपुर के बोरुंदा कस्बे के सदर बाजार स्थित गणेश चौक में बड़े गणेश मंदिर के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में दो दिवसीय धार्मिक महोत्सव का शुभारंभ हुआ। आयोजन को लेकर मंदिर को आकर्षक रोशनी व फूल मंडली से सजाया गया तथा आवश्यक तैयारियों के साथ व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया। पूनमचंद दाधीच ने बताया कि महोत्सव के पहले दिन मंदिर की साफ-सफाई कर प्रथम पाटोत्सव मनाया गया तथा रविवार रात्रि को एक शाम गणेश जी के नाम भजन संध्या आयोजित की गई। दूसरे दिन सोमवार को प्रातः 9:30 बजे वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विनायक अभिषेक होगा। इसके बाद ध्वजा के यजमान ओमप्रकाश भंवरिया व उनके परिवार द्वारा 10:30 बजे ध्वजा चढ़ाई जाएगी। साथ ही मनोज दाधीच व दाधीच परिवार द्वारा प्रसादी वितरण किया जाएगा। इस दौरान पूनमचंद दाधीच, भरत भाटी, लक्ष्मण भाटी, मुकेश भाटी, ओमप्रकाश कुमावत, जतिन टाक, रामनिवास वैष्णव आदि मौजूद थे।
जोधपुर के बोरुंदा कस्बे के सदर बाजार स्थित गणेश चौक में बड़े गणेश मंदिर के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में दो दिवसीय धार्मिक महोत्सव का शुभारंभ हुआ। आयोजन को लेकर मंदिर को आकर्षक रोशनी व फूल मंडली से सजाया गया तथा आवश्यक तैयारियों के साथ व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया। पूनमचंद दाधीच ने बताया कि महोत्सव के पहले दिन मंदिर की साफ-सफाई कर प्रथम पाटोत्सव मनाया गया तथा रविवार रात्रि को एक शाम गणेश जी के नाम भजन संध्या आयोजित की गई। दूसरे दिन सोमवार को प्रातः 9:30 बजे वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विनायक अभिषेक होगा। इसके बाद ध्वजा के यजमान ओमप्रकाश भंवरिया व उनके परिवार द्वारा 10:30 बजे ध्वजा चढ़ाई जाएगी। साथ ही मनोज दाधीच व दाधीच परिवार द्वारा प्रसादी वितरण किया जाएगा। इस दौरान पूनमचंद दाधीच, भरत भाटी, लक्ष्मण भाटी, मुकेश भाटी, ओमप्रकाश कुमावत, जतिन टाक, रामनिवास वैष्णव आदि मौजूद थे।
- Jodhpur :- जोधपुर से बड़ी खबर, आज आप देखिए एक साथ 10 ढोंगी बाबाओं को पकड़ा तो कर दिया हंगामा, हिन्दू संस्कृति को खत्म कर रहे थे ।1
- गुस्से की वो आग, जो इंसानियत को जला गई, लड़की भगाने के नाम पर नाक काटी, जान लेने की कोशिश राजस्थान के जोधपुर जिले में लड़की को भगा ले जाने के आरोपी युवक पर ग्रामीणों ने जानलेवा हमला किया. हमलावरों ने युवक के साथ बेरहमी से मारपीट की, उसके हाथ-पैर तोड़ दिए और धारदार हथियार से उसकी नाक काट दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को लहूलुहान हालत में युवक को मथुरादास माथुर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है. घटना जिले के लूनी इलाके की है.1
- “विकास वही जो दिखे भी और टिके भी। नागौर की ये शानदार सड़क विकास की पहचान है।”#HanumanBeniwal #हनुमान_बेनीवाल #NagaurMP #नागौर #RajasthanDevelopment #VikasKiTasveer #RuralDevelopment #VillageRoad #GraminVikas #SadakVikas #GroundReport #DevelopmentWorks #ConnectedIndia #NagaurRoad #RajasthanPolitics1
- पूजा के दौरान मचा कोहराम, मधुमक्खियों के हमले से श्रद्धालु घायल1
- जालौर मंगलवार को भाजपा के युवा नेता दिनेश बारोट ने मकर संक्रांति पर्व पर पतंगबाजी को लेकर सावधानी बरतने की शहर वासियों से अपील की1
- Post by रमेश सिंह1
- नंदलाल पुरबिया न्यू द्वारकेश न्यूज़ चैनल नांदोली राजसमंद राजस्थान द्वारा1
- Jodhpur :- जोधपुर से बड़ी खबर , मेघालय हाईकोर्ट का फैसला सुनीय और आप ईसे पुरे भारत में फैलाइये आगे से आगे शेयर करें।1