*थाना धौरहरा पुलिस द्वारा गैगेस्टर एक्ट में वांछित 01 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया* पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री संकल्प शर्मा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निकट पर्यवेक्षण में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक- 29/30.01.2025 को थाना धौरहरा पुलिस गैगेस्टर एक्ट में वांछित 01 नफर अभियुक्त दिलशाद पुत्र एकलाख निवासी मो0 आचार्य टोला कस्बा व थाना धौरहरा जनपद खीरी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है। *गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण* 1.दिलशाद पुत्र एकलाख निवासी मो0 आचार्य टोला कस्बा व थाना धौरहरा जनपद खीरी *अभियुक्त का आपराधिक इतिहास* 1.मु0अ0सं0 264/2024 धारा 392/506/411 भादवि, थाना धौरहरा खीरी 2.मु0अ0सं0 005/2025 धारा 2ख(1)/3 U.P.गैंगस्टर ACT थाना धौरहरा खीरी। *गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम* 1.उ.नि.विरेन्द्र सिंह थाना धौरहरा जनपद खीरी 2.का0 शोभित कुमार जनपद खीरी
*थाना धौरहरा पुलिस द्वारा गैगेस्टर एक्ट में वांछित 01 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया* पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री संकल्प शर्मा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निकट पर्यवेक्षण में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक- 29/30.01.2025 को थाना धौरहरा पुलिस गैगेस्टर एक्ट में वांछित 01 नफर अभियुक्त दिलशाद पुत्र एकलाख निवासी मो0 आचार्य टोला कस्बा व थाना धौरहरा जनपद खीरी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है। *गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण* 1.दिलशाद पुत्र एकलाख निवासी मो0 आचार्य टोला कस्बा व थाना धौरहरा जनपद खीरी *अभियुक्त का आपराधिक इतिहास* 1.मु0अ0सं0 264/2024 धारा 392/506/411 भादवि, थाना धौरहरा खीरी 2.मु0अ0सं0 005/2025 धारा 2ख(1)/3 U.P.गैंगस्टर ACT थाना धौरहरा खीरी। *गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम* 1.उ.नि.विरेन्द्र सिंह थाना धौरहरा जनपद खीरी 2.का0 शोभित कुमार जनपद खीरी
- चीनी मिल बेलरायां के गोदाम गजियापुर में किसान गोष्टी का हुआ आयोजन सरजूसहकारी चीनी मिल बेलरायां के खाद गोदाम व क्रय केंद्र के परिसर में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। किसानों के हितों के लिए गोष्ठी का आयोजन किया गया गन्ना किसानों के हित में मुख्य बिंदुओं पर खाद व बीज खेत को तैयार करना बुवाई की विधि व सिंचाई की विधिवत रूप से चर्चा की एक दिवसीय कार्यशाला हुई जिसमें चीनी मिल बेलरायां के ज्येष्ठ गन्ना अधिकारी धर्मेंद्र कुमार दुबे , बेलरायां चीनी मिल के गन्ना अधिकारी त्रिलोकी सिंह, एवं गन्ना सुपरवाइजर रवि कुमार दीक्षित, एवं ऐरा चीनी मिल के गन्ना प्रबंधक यादवेंद्र प्रताप राव ,ए एस तोमर, क्षेत्र के नवनिर्वाचित डेली गेट सदस्य आशीष कुमार शुक्ल ,चरणजीत सिंह , राहत हुसैन,बलराम यादव, गिरीश कुमार, व संचालक प्रसन्नजीत सिंह क्षेत्र के किसान फौजदार खान, निशान सिंह जी, इकरामुद्दीन, उपदेश जासवाल,आदर्श प्रभात शुक्ला,रामनरेश शुक्ला पप्पू, भग्गू डॉक्टर, ठाकुर, सुरेन्द्र कुमार मिश्रा,आनंद मोहन पांडे, अजय खन्नू, सहित सभी किसानों ने गोष्टी के किसानी के दौरान होने वाली समस्याओं पर अधिकारियों को अवगत कराया दोनों चीनी मिल के अधिकारियों ने इन बिंदुओं पर निराकरण करने का आश्वासन दिया और चीनी मिल से आए अधिकारियों ने किसानों से आवाहन किया कि अच्छा बीज की खेत में बुवाई करें और सभी चीनी मिलो में टेक्नोलॉजी तरीके से यंत्रों की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है नए यंत्रों के आधार से गन्ना की विधि द्वारा बुवाई करें जिससे किसान खुशहाल नजर आएगा और किसान की दोगुनी आय की व्यवस्था के लिए सफसली बुवाई करें व पौधे की कटाई पत्ती ना जलाने के कई उपयोग भी बताएं व पानी कैसे लगाना दलहनी फसलों का लेना सभी बिंदुओं पर किसानों से संवाद किया गया और इसी क्रम मे प्रधान प्रबंधक चीनी मिल ऐरा गन्ना प्रबंधक ने किसानों को निशुल्क मृदा परीक्षण करने का आश्वासन भी दिया और कहा किसी के यंत्रों पर 25 परसेंट का सब्सिडी मुहैया कराने की बात कही। इस गोष्ठी से किसानों में खुशी की लहर दौड़ थी की पहली बार किसानों के बीच में गांव-गांव मीटिंग लगाकर किसानों से संवाद किया जा रहा है। @NewsLakhimpur3
- कौन है खाटू श्याम क्यों इतनी भव्य निकलती निशान यात्रा श्री श्याम फागुन महोत्सव के तहत श्री श्याम मित्र मंडल पलिया द्वारा बाबा श्याम की विशाल संगीतमय निशान यात्रा आज पलिया शहर में प्रभु श्री राम दरबार, प्रभु श्री राधा कृष्ण, एवं मां दुर्गा की मूर्ति! स्थापना बाबा श्याम जी के दरबार के साथ, हजारों भक्त जनों के समूह के साथ नगर भ्रमण करते हुए निकलीbनिशान यात्रा । खाटू श्याम मंदिर मोहल्ला किसान द्वितीय से शहर भ्रमण करती हुई वापस खाटू श्याम मंदिर में समाप्त हुई! आज पूरा पलिया शहर भक्ति मय था! *समाजसेवी भाजपा नेता रवि गुप्ता ने निशान यात्रा में शामिल होकर बाबा जी का निशान उठाकर बाबा जी की ज्योति को अपने सर पर रखकर बाबा जी का आशीर्वाद लिया* और रवि गुप्ता ने समस्त भक्तों श्याम प्रेमियों पलिया क्षेत्र वासियों को बाबा श्री श्याम जी के फागुन महोत्सव पावन पर्व की शुभकामनाएं दी!4
- Post by Mo abid1
- सब्ज़ियों की बहारRecipe-20 मसालेदार कड़ाही की छिलके वाले आलू की सब्ज़ी 😋😋1
- Post by Mo abid1