Shuru
Apke Nagar Ki App…
रमेश सिंह
More news from Rajasthan and nearby areas
- अगर आप भी बिजली चोरी करते हैं... तो जरा सावधान हो जाइए... क्योंकि अब बिजली विभाग का कर्मचारी आपको पकड़ेगा नहीं... बल्कि अब एक ऐसा सिस्टम तैयार किया जा रहा है... जिससे आपकी चोरी पकड़ी जाएगी... और ये है ड्रोन सिस्टम... जी हां... राजस्थान के अजमेर डिस्कॉम द्वारा पहली बार 14 जिलों में ड्रोन उड़ाकर बिजली चोरों को गिरफ्त में लिया जाएगा. इसमें ड्रोन से चोरी की जगह पता चलेगी और फिर उस पर एक्शन लिया जाएगा. साथ ही अवैध ट्रांसफार्मर लगाने वालों की सूची तैयार की जा रही है. जानकारी के अनुसार, अभी डिस्कॉम के पास 61 लाख कंज्यूमर है. बीते साल बिजली (लॉस) 7.56% रहा... और इस साल अप्रैल से अगस्त तक बिजली छीजत का 9.98 प्रतिशत है.1
- किशनगढ़ मे अवैध खनन की रोकथाम को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत शहर थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 25 टन अवैध बजरी को किया गया जब्त जोगियो के नाड़े क्षेत्र से अवैध बजरी से भरे डंपर को पुलिस ने पीछा करना किया शुरू हाइवे से गुजर रहे डंपर को पुलिस ने रोकने का किया प्रयास डंपर को एस्कॉर्ट कर रही थी बोलेरो कार पुलिसकर्मियों ने मोबाइल में बना लिया डंपर और बोलेरो कार का वीडियो पुलिस को पीछे आता देख डंपर चालक ने हरमाड़ा चौराहे के पास अचानक डंपर को लिफ्ट से ऊंचा कर सड़क पर बजरी फैलाकर मौके से हो गए फरार डंपर चालक और एस्कॉर्ट कर रहे बोलेरो चालक रामनेर की ढाणी निवासी प्रदीप चौधरी के खिलाफ एमएमआरडी एक्ट के तहत मुकदमा किया दर्ज फिलहाल शहर थाना पुलिस फरार आरोपियों की कर रही तलाश1
- जोधपुर जिले के बोरुंदा कस्बे के खसरा संख्या 3273 में वर्षों पुराने अतिक्रमण को हटाने के बाद दूसरे दिन भी मलबा हटाने की कार्रवाई लगातार जारी रही। राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर में दायर डायरेक्ट सिविल रिट पिटीशन एवं डीबी सिविल रिट पिटीशन के निर्णय की अनुपालना में ग्राम पंचायत बोरुंदा द्वारा बुधवार को करीब 8 से 9 घंटे तक अभियान चलाया गया। गैर मुमकिन आबादी की कुल 3.4968 हैक्टेयर (करीब 18 बीघा) भूमि पर सात पट्टों से संबंधित अतिक्रमण को हटाने के बाद अब क्षेत्र पूरी तरह समतल मैदान जैसा नजर आने लगा है। कार्रवाई के दौरान 6 जेसीबी, 4 डंपर और 6 ट्रैक्टर की सहायता से सैकड़ों टन मलबा अतिक्रमण स्थल से हटाया गया। इस दौरान एक दो मंजिला इमारत, एक पक्का मकान, आधा दर्जन से अधिक कच्ची-पक्की दीवारें तथा अन्य स्थायी निर्माण ध्वस्त किए गए। दूसरे दिन भी अतिक्रमण स्थल पर मलबा हटाने की प्रक्रिया देखने के लिए ग्रामीणों की सामान्य भीड़ बनी रही। वहीं मौके पर देखरेख में लगे एक निजी व्यक्ति ने बताया कि मलबे में दबे घरेलू सामान और अन्य क्षतिग्रस्त सामग्री को कुछ लोग ले जाने का प्रयास कर रहे थे। उन्हें कई बार रोका गया, लेकिन वे मानने को तैयार नहीं हुए। प्रशासन की ओर से स्थिति पर नजर बनाए रखी गई है।1
- ek nazar se police 🚓🚓🚨 hai rasan wala1
- किशनगढ़ टोल पास1
- सब रंग फकीरी रंग बडो मस्तानी2
- Post by रमेश सिंह1
- जैकेट छोटी हो जाने पर नई खरीदने के बजाय अब लोग एक स्मार्ट ट्रिक अपना रहे हैं। इस तकनीक में जैकेट में एक एक्स्ट्रा ज़िप पैनल जोड़ा जाता है, जिससे साइज आसानी से बढ़ाया जा सकता है। यह तरीका रेडीमेड जैकेट एक्सटेंडर के जरिए किया जाता है। खासकर प्रेग्नेंसी या बेबी कैरियर पहनते समय यह ट्रिक काफ़ी उपयोगी मानी जा रही है। #LifeHacks #SmartTrick #DIYHack #FashionHack #ViralHack #CreativeIdeas1
- राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026- सड़क सुरक्षा अभियान जिले में 1 जनवरी से लेकर 31 जनवरी 2026 तक होगा संचालित ।1