Shuru
Apke Nagar Ki App…
रिलायंस जामनगर ने फिर शुरू की रूसी कच्चे तेल की खरीद! भारत की सबसे बड़ी रिफाइनरी, रिलायंस इंडस्ट्रीज की जामनगर यूनिट, ने रूस से तेल की खरीद फिर से शुरू कर दी है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, यह तेल गैर-प्रतिबंधित आपूर्तिकर्ताओं से रियायती दरों पर लिया गया है और 6.6 लाख बैरल प्रतिदिन क्षमता वाली रिफाइनरी में प्रोसेस किया जा रहा है। 💡 खास बात: अमेरिका के प्रतिबंधों के बावजूद भारतीय रिफाइनर रूस से पूरी तरह आपूर्ति नहीं रोक रहे, केवल कम कर रहे हैं। #RIL #Jamnagar #CrudeOil #Russia #EnergyNews #IndiaEconomy
Ajay shukla
रिलायंस जामनगर ने फिर शुरू की रूसी कच्चे तेल की खरीद! भारत की सबसे बड़ी रिफाइनरी, रिलायंस इंडस्ट्रीज की जामनगर यूनिट, ने रूस से तेल की खरीद फिर से शुरू कर दी है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, यह तेल गैर-प्रतिबंधित आपूर्तिकर्ताओं से रियायती दरों पर लिया गया है और 6.6 लाख बैरल प्रतिदिन क्षमता वाली रिफाइनरी में प्रोसेस किया जा रहा है। 💡 खास बात: अमेरिका के प्रतिबंधों के बावजूद भारतीय रिफाइनर रूस से पूरी तरह आपूर्ति नहीं रोक रहे, केवल कम कर रहे हैं। #RIL #Jamnagar #CrudeOil #Russia #EnergyNews #IndiaEconomy
More news from Lakhimpur Kheri and nearby areas
- जिले में हादसों का दौर जारी, मोहम्मदी कस्बे में दुकान में घुसी ट्रैक्टर ट्राली लखीमपुर, मोहम्मदी कस्बे में बस स्टैंड के पास एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली दुकान में घुस गई। हादसे में दुकानदार बाल बाल बचे।1
- बदायूं – थाना उझानी क्षेत्र के सिरसौली गांव में जंगली सूअर के हमले का वीडियो सामने आया है। फसलों को नुकसान पहुंचाने की शिकायत पर वन दरोगा शुभम प्रताप सिंह टीम के साथ रेस्क्यू के लिए पहुंचे थे। जाल लगाकर घेराबंदी के दौरान सूअर ने अचानक हमला कर दिया और करीब दो मिनट तक दरोगा को चपेट में लिए रखा। साथ मौजूद कर्मियों ने डंडों से किसी तरह सूअर को दूर किया, तब जाकर वन दरोगा को बचाया जा सका। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।6
- लखनऊ में पीएम मोदी कार्यक्रम के बाद गमले चोरी! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के बाद सजावट में लगे गमले चोरी होने का मामला सामने आया। वायरल वीडियो के बाद जिम्मेदार विभाग ने थाने में लिखित शिकायत दी। सीसीटीवी फुटेज से चोरी करने वालों की पहचान की जा रही है। 💥 पहले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐसे मामलों पर सख्त चेतावनी दी है। पुलिस का कहना – पहचान होते ही होगी कड़ी कार्रवाई! #लखनऊ #PMModi #चोरी #सीसीटीवी #कानूनकीपहचान1
- NJ BHARAT NEWS1
- भारतीय हिन्दू परिषद गौ रक्षा दल नगर उपाध्यक्ष उमंग मिक्षा गोला गोकर्णनाथ जिला लखिमपुर खीरी1
- उत्तर प्रदेश के सीतापुर से एक अजीब और चौकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति ने 1700 रुपये में चप्पल खरीदी थी, जो 6 महीने की वारंटी के साथ आई थी। लेकिन एक महीने के भीतर चप्पल टूट गई। जब वह व्यक्ति चप्पल बदलवाने के लिए शोरूम गया, तो उसे मना कर दिया गया और पैसे भी वापस नहीं किए गए। इसके बाद, व्यक्ति ने उपभोक्ता फोरम का रुख किया। उपभोक्ता फोरम ने शोरूम के मैनेजर के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया, और कोर्ट ने मैनेजर को गिरफ्तार कर 2 जनवरी को पेश करने का आदेश दिया। यह घटना उपभोक्ता अधिकारों की अहमियत को दर्शाती है और शोरूम मालिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का संदेश देती है।1
- बहराइच जिले के मिहींपुरवा नगर पंचायत के बोटनिहा में जहर देकर करके,बंदरों को मारने का किया प्रयास सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन मौके पर,पहुंची वा बजरंग दल के कर करता के निगरानी में 3,बन्दर मृत पाए गए वा 2, बंदरों को,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया गया1
- उत्तराखंड | अंकिता भंडारी मर्डर केस – बड़ा खुलासा एक्ट्रेस उर्मिला ने पूर्व BJP विधायक सुरेश राठौर से कथित बातचीत का ऑडियो फिर जारी किया है। ऑडियो में दावा किया गया है कि विनोद आर्या (पूर्व BJP नेता) के बेटे ने अंकिता भंडारी पर दुष्यंत के साथ रात बिताने का दबाव बनाया था, जिसे अंकिता ने मना कर दिया। ऑडियो में यह भी कथित तौर पर कहा गया है कि दुष्यंत के खिलाफ 7 मामले BJP में विद प्रूफ जमा हैं और वह पार्टी में प्रभावशाली बताया जा रहा है। 👉 यह मामला गंभीर, संवेदनशील और न्याय से जुड़ा है। 👉 निष्पक्ष जांच और सख़्त कार्रवाई की मांग। 🔔 उत्तराखंड के जिम्मेदार अधिकारी संज्ञान लें 👇 @UttarakhandPolice @DirectorGeneralPoliceUttarakhand @UttarakhandCM @pushkarsinghdhami @UttarakhandGovernment #AnkitaBhandari #JusticeForAnkita #Uttarakhand #HighProfileCase #DemandJustice1