24 घंटे से ज्यादा समय बीतने के बाद भी परिजनों का धरना लगातार जारी परिजनों की मांग पीड़ित परिवार को एक करोड़ का मुआवजा दिया जाए परिजनों की मांग को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी भी धरने पर बैठ सतवास थाने में बीती रात मुकेश नामक युवक की पुलिस कस्टडी में मोत हो जाने पर परिवार का आक्रोश लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा जहां परिवार की मांग थे कि पूरे थाने को सस्पेंड किया जाए वही यहां पहुंचे नेताओं का कहना था कि पीड़ित परिवार को सरकार की और से एक करोड़ का मुआवजा दिया जाए बता दे कि देवास के सतवास थाने पहुंचे जीतू पटवारी पिछले 5 घंटे से पीड़ित परिवार के साथ थाने के बाहर धरने पर बैठे हुए हैं पटवारी पूरे मामले को लेकर अपनी बात रखते हुए बताया कि मैं आज पीड़ित परिवार के साथ हूं हमने cctv फुटेज भी देखें हैं जिसमें पुलिस की कार्यप्रणील पर सवार उठ रहे वही जब तक थाने के पुलिस करने को निलंबित नहीं किया जाता हे तब हमारा धरना जारी रहेगा और कांग्रेस पार्टी पार्टी पीड़ित परिवार के साथ है और कांग्रेस पार्टी की तरफ से परिवार को 5 लाख रुपए की सहायता राशि भी दी गई वही प्रशासन से यह मांग की मृतक मुकेश के परिवार के बच्चों को पढ़ाई का खर्चा दिया जाए वही उसकी माता के लिए भी कुछ व्यवस्था की जाए।
24 घंटे से ज्यादा समय बीतने के बाद भी परिजनों का धरना लगातार जारी परिजनों की मांग पीड़ित परिवार को एक करोड़ का मुआवजा दिया जाए परिजनों की मांग को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी भी धरने पर बैठ सतवास थाने में बीती रात मुकेश नामक युवक की पुलिस कस्टडी में मोत हो जाने पर परिवार का आक्रोश लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा जहां परिवार की मांग थे कि पूरे थाने को सस्पेंड किया जाए वही यहां पहुंचे नेताओं का कहना था कि पीड़ित परिवार को सरकार की और से एक करोड़ का मुआवजा दिया जाए बता दे कि देवास के सतवास थाने पहुंचे जीतू पटवारी पिछले 5 घंटे से पीड़ित परिवार के साथ थाने के बाहर धरने पर बैठे हुए हैं पटवारी पूरे मामले को लेकर अपनी बात रखते हुए बताया कि मैं आज पीड़ित परिवार के साथ हूं हमने cctv फुटेज भी देखें हैं जिसमें पुलिस की कार्यप्रणील पर सवार उठ रहे वही जब तक थाने के पुलिस करने को निलंबित नहीं किया जाता हे तब हमारा धरना जारी रहेगा और कांग्रेस पार्टी पार्टी पीड़ित परिवार के साथ है और कांग्रेस पार्टी की तरफ से परिवार को 5 लाख रुपए की सहायता राशि भी दी गई वही प्रशासन से यह मांग की मृतक मुकेश के परिवार के बच्चों को पढ़ाई का खर्चा दिया जाए वही उसकी माता के लिए भी कुछ व्यवस्था की जाए।
- SShivkumarUdaipura, Raisen🙏2 days ago
- अशोका पैलेस गाडन गाडरवारा1
- पिता के लगाए पेड़ पौधे बने प्रेरणा की मिशाल।गाडरवारा ।1
- गाडरवारा नरसिंहपुर से जात पात हटाओ नारे के साथ बागेश्वर धाम 321 किलोमीटर पैदल चल कर पहुँचे भक्त1
- आज नए वर्ष के अवसर पर संकल्प फाउंडेशन के द्वारा 24 किलोमीटर की मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया यह मैराथन दौड़ पचमढ़ी रोड, गोल्डन सिटी स्थित संकल्प क्लासेज से शुरू हुई तथा मटकुली के आगे देनबा नदी के पुल पर समाप्त हुई। 24 किलोमीटर की इस मैराथन दौड़ में संकल्प फाउंडेशन के सैकड़ो विद्यार्थियों के साथ पिपरिया के पूर्व सैनिकों ने भी भाग लिया। इस बार की मैराथन दौड़ की विशेषता यह थी कि दौड़ में संकल्प फाउंडेशन की छात्राओं ने भी भाग लिया। संकल्प फाउंडेशन प्रति वर्ष 1 जनवरी को मैराथन दौड़ का आयोजन करता है जिसका उद्देश्य है युवाओं में पाश्चात्य संस्कृति के बढ़ते प्रभाव को रोकना।वर्तमान में युवाओं में पाश्चात्य संस्कृति का प्रभाव बढ़ता जा रहा है। जिसके चलते युवा/युवतियों 31 दिसंबर की पूरी रात फूहड़ पार्टी करते हैं, जिसमें नशाखोरी जैसी असामाजिक गतिविधियां आम हो गई हैं तथा नए साल की शुरुआत लेट उठकर करते हैं, जिससे समाज का नैतिक एवं चारित्रिक पतन हो रहा है अतः संकल्प फाउंडेशन प्रति वर्ष 1 जनवरी को मैराथन दौड़ का आयोजन करता है जिसमें भाग लेने वाले प्रतिभागी सुबह 4:00 बजे उठकर 5:00 बजे गंतव्य स्थान पर पहुंच जाते हैं जहां पर पूजा पाठ के बाद मैराथन दौड़ शुरू होती है तथा सूर्य की पहली किरण का स्वागत दौड़ते हुए किया जाता है जिसके कारण नए वर्ष की शुरुआत सकारात्मक कार्य से होती है। मैराथन दौड़ की शुरुआत पचमढ़ी रोड स्थित संकल्प क्लासेज से सुबह 5:30 बजे हुई जहां से स्वर्णकार समाज की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती अनीता साहू, समाजसेवी श्री मनोहर पटेल (पनारी) एवं प्रो.आर आर राठौड़ मैडम के द्वारा झंडा दिखाकर दौड़ को विदा किया गया। इस अवसर पर पूर्व सैनिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सूबेदार श्री मेजर बाबूखान, श्री केशर सिंह चौधरी श्रीबलराम पाटर, समाजसेवी श्रीभूपेंद्र सिंह, श्रीकिशोर सिंह राजपूत सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। मैराथन दौड़ में संकल्प फाउंडेशन के सैंकड़ों विद्यार्थियों के साथ पूर्व सैनिक श्री चरण सिंह रघुवंशी, श्री साहब सिंह कहार, श्री उमेश साहू, श्री सुनील रघुवंशी, श्री तुलसीराम अहिरवार, श्री आनंद चौरसिया आदि ने भाग लिया। मैराथन दौड़ने वाले विद्यार्थियों को चाय एवं नाश्ते की व्यवस्था विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष श्री कैलाश बाथरे जी समाज सेवी श्री सुखदेव सिंह कलोटी जी एवं मटकुली के नर्मदा रेस्टोरेंट के संचालक श्री विनोद साहू जो के द्वारा की गई।1
- Baby cobra gulabmehra441
- pandit Manoj Shastri silwani कथा स्थल मंडला शिव मंदिर पठा पौड़ी 2 दिन 30/12/20241
- सिलवानी में पंचायत भवन शिलान्यास पर बवाल, कांग्रेस ने उठाए सवाल।1