Shuru
Apke Nagar Ki App…
बाघोली मुलताई से चमत्कारी श्री हनुमान मंदिर जाम सांवली मंदिर पहुंची पदयात्रा
Gayaprasad soni
बाघोली मुलताई से चमत्कारी श्री हनुमान मंदिर जाम सांवली मंदिर पहुंची पदयात्रा
More news from Chhindwara and nearby areas
- चौरई के तक्षशिला विद्यापीठ में सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुति दी1
- गोटेगांव - श्री श्री बाबा श्री का मनाया गया अवतरण दिवस हुए विविध आयोजन, केबिनेट मंत्री पहुँचे सत्यसरोवर आश्रम1
- सीईओ जिला पंचायत ने हरी झंडी दिखाकर किया पचमढ़ी महोत्सव का शुभारंभ पचमढ़ी में निकाली गई आकर्षक कार्निवाल मध्य प्रदेश का हिल स्टेशन नर्मदा पुरम जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पचमढ़ी में 26 दिसंबर शुक्रवार को 12:00 पचमढ़ी महोत्सव का रंगारंग शुभारंभ हुआ। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हिमांशु जैन व केंट सीईओ श्री राहुल गजभिए ने हरी झंडी दिखाकर पचमढ़ी महोत्सव एवं आकर्षक कार्निवाल का शुभारंभ किया। आकर्षक कार्निवाल को देखकर पचमढ़ी आए हुए पर्यटक एवं सैलानियों एवं सभी लोगों ने कार्निवाल में भारी उत्साह से सम्मिलित होकर नृत्य कर अपनी खुशी का इजहार किया। पचमढ़ी महोत्सव 26 दिसंबर से 29 दिसंबर तक मनाया जाएगा। जिसमें आकर्षक लोक नृत्य, गीत संगीत, शास्त्री नृत्य, बॉलीवुड प्रस्तुतियां बॉलीवुड डांस प्रस्तुति, आर्मी बैंड पचमढ़ी द्वारा अपनी प्रस्तुति दी जाएगी। देर शाम सांसद श्री दर्शन सिंह चौधरी भी पचमढी पहुंचे और ढमरू ढोल ताशा बजाकर कार्निवाल में आए कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। कार्निवाल को शिव बारात की थीम पर निकाला गया जिसमें सैकड़ो पर्यटकों ने भाग लिया। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हिमांशु जैन ने भी पर्यटकों के साथ कार्निवाल में उज्जैन के डमरु ग्रुप के साथ नृत्य किया और डमरू और झांझ मंजीरा बजाया। कार्निवाल में आकर्षण के मुख्य केंद्र ड्रैगन, शिव बारात, नंदी आदि योगी की मूर्ति, उज्जैन के डमरु नृत्य ग्रुप और झांकियां थीं साथ ही गोरिल्ला, सफेद भालू, महाराष्ट्र के प्रसिद्ध ढोल ताशा से लेकर आदिवासी नृत्य, विंटेज कार और अन्य ने पर्यटकों और सैलानियों का मन मोह लिया बच्चों के लिए तो विशेष तौर पर यह आकर्षण का केंद्र था जिसका पचमढ़ी के लोगों ने पर्यटकों के साथ जमकर लुफ्त उठाया। पचमढ़ी महोत्सव के पहले दिन कार्निवाल के साथ बॉलीवुड डांस की प्रस्तुति की जाएगी साथ ही सारेगामा फेम अखिलेश तिवारी अपने गीतों की प्रस्तुति देंगे। सारेगामा इंडियन आइडल लिटिल चैंप आदि स्पर्धा में भाग लेने वाली वैशाली रैकवार भी अपने गीतों की प्रस्तुति देंगी। बॉलीवुड कलाकार पूजा ठाकरे अपने डांस ग्रुप के साथ मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति करेंगी। 27 दिसंबर को सुश्री ऋतंभरा कुशवाहा द्वारा शास्त्रीय नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। इस अवसर पर बॉलीवुड नृत्य मैजिशियन एंड माइंड रीडर राजा रेंचो स्टेण्ड अप कॉमेडियन की प्रस्तुति भी होगी। गायक कलाकार जतिन श्रॉफ और लक्ष्मी सिंह तथा अतुल पंडित द्वारा भी अपनी प्रस्तुति दी जाएगी। 28 दिसंबर को आर्मी बैंड के द्वारा आकर्षक धुनों की प्रस्तुति दी जाएगी। इस अवसर पर विवा डांस ग्रुप द्वारा डांस प्रस्तुत किया जाएगा साथ ही वर्सेटाइल सिंगर अनिल नगरुरकर व विनती सिंह एवं दिव्यांश वर्मा द्वारा भी अपनी कला का प्रदर्शन किया जाएगा। 29 दिसंबर को बॉलीवुड डांस की प्रस्तुति होगी साथ ही सारेगामा विनर इशिता विश्वकर्मा एवं वॉइस ऑफ इंडिया प्रेम दीपांशी राक्शी अपने गीतो की प्रस्तुति देंगी।1
- Post by Shivnarayan Maskole1
- मध्यप्रदेश में BJP पार्षद अशोक सिंह ने चाकू की नोंक पर किया ब'लात्कार ! फिर पीड़िता को धमकाते हुए बोला- मेरा कुछ नहीं होगा, मुझे डर नहीं है रोते-गिड़गिड़ाती रही महिला...! पूरा वीडियो देखें1
- 📍जबलपुर: कृषि विश्वविद्यालय में युवती से दुष्कर्म, बाबू-प्यून गिरफ्तार > जबलपुर स्थित जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय कैंपस में युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता के अनुसार, नौकरी दिलाने का झांसा देकर उसे विश्वविद्यालय कैंपस बुलाया गया, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया गया। > घटना 25 दिसंबर की रात की बताई जा रही है। पीड़िता किसी तरह वहां से निकलकर अगले दिन आधारताल थाने पहुंची, जहां मामला दर्ज किया गया। > शिकायत के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विश्वविद्यालय में पदस्थ बाबू और प्यून को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। > एएसपी जितेंद्र सिंह के अनुसार, पीड़िता की शिकायत के आधार पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है और मामले की जांच जारी है। --- 📰 Sach Tak Patrika News | Jabalpur --- ✍️"संवाददाता दीपक विश्वकर्मा जबलपुर, मप्र,1
- महिलाओं पर हो रहे अत्याचार,शोषण,महंगाई,बढ़ती बेरोजगारी ,बच्चों की महंगी शिक्षा को लेकर महिलाओं में रोष, को लेकर मां योगी जी से मिलने से रोकने के लिए पुलिस से भिड़ना पड़ा,, एक भी महिला कांस्टेबल साथ नहीं थी,,प्रशाशन इतना बदतमीजी पर उतर आया है भाजपा की सय से,अलीगढ़ में किसी भी भाजपा के बड़े नेता का आना होता है शाम को ही पुलिस द्वारा घर पर नजर बंद कर लिया जाता है, ताकि जनता की आवाज दब कर रह जाए ,, महिला शक्ति, परेशान वर्ग अब सड़क पर उतर कर आंदोलन करेगा। सुनीता यादव जिलाध्यक्ष महिला सभा अलीगढ़ समाजवादी पार्टी।1
- 📰 जबलपुर: जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय में युवती से दुष्कर्म, बाबू-प्यून गिरफ्तार _ जबलपुर स्थित जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय कैंपस में युवती से दुष्कर्म का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने विश्वविद्यालय में पदस्थ बाबू और प्यून को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। _ 🔴 नौकरी का झांसा देकर बुलाया _ पीड़िता 22 वर्ष की है और जबलपुर के तिलवारा क्षेत्र की निवासी बताई जा रही है। पीड़िता के अनुसार, करीब 20 दिन पहले उसे सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली थी कि कृषि विश्वविद्यालय में संविदा पदों पर भर्ती निकली है। इसके बाद उसने विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध संपर्क नंबर पर कॉल किया। _ फोन कॉल बाबू दुर्गाशंकर ने रिसीव किया, जिसने युवती से नौकरी से जुड़े दस्तावेज मंगवाए और भरोसा दिलाया कि वह उसकी नौकरी लगवा सकता है। अगले दिन युवती दस्तावेज लेकर विश्वविद्यालय पहुंची, जहां उसकी मुलाकात आरोपी से हुई। _ 🔴 25 दिसंबर की रात की घटना _ पीड़िता के अनुसार, 25 दिसंबर की रात आरोपी ने इंटरव्यू की बात कहकर उसे विश्वविद्यालय कैंपस बुलाया। इसके बाद युवती को प्यून मुकेश के आवास पर ले जाया गया, जहां आरोप है कि उसके साथ दुष्कर्म किया गया। घटना के बाद आरोपियों ने उसे धमकाते हुए चुप रहने का दबाव बनाया। _ 🔴 आधारताल थाने में दर्ज हुआ मामला _ घटना के बाद पीड़िता किसी तरह वहां से निकलकर अगले दिन आधारताल थाने पहुंची और पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की। _ 🔴 पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई _ शिकायत मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बाबू दुर्गाशंकर और प्यून मुकेश को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। _ 🔴 पुलिस का बयान _ इस मामले में एएसपी जितेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की निष्पक्ष और गहन जांच की जा रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। _ 🔴 जांच जारी _ फिलहाल पुलिस विश्वविद्यालय कैंपस से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि आरोपियों ने पहले भी किसी के साथ इस तरह की ठगी या अपराध किया है या नहीं। --- 📍 स्थान: जबलपुर, मध्य प्रदेश 🗣️ संवाददाता: दीपक विश्वकर्मा 📰 Sach Tak Patrika News1
- 🔥 CM योगी का ये बयान: “दंगे कैसे होते हैं, बरेली के मौलानाओं से पूछ लो…” _ “सदन में गरजे CM योगी का ये बयान सदन में दिया गया है। पूरा वीडियो देखिए। --- 📰 Sach Tak Patrika News 🎤 संवाददाता: दीपक विश्वकर्मा 🗣️ “हमारी सबसे बड़ी ताक़त — सच ही हमारी ताक़त है” ^ FOLLOW/ SUBSCRIBE 👉 'सच तक पत्रिका न्यूज़ ,1