दौसा सैंथल उपखंड मुख्यालय के अटल सेवा केंद्र पर 3 ग्राम पंचायत के सुशासन सप्ताह प्रशासन गांवों की और ग्रामीण समस्या समाधान शिविर का आयोजित किया गया , जिसमें शिविर का शुभारंभ शिविर प्रभारी तहसीलदार चंद्र सिंह मीणा ने किया |शिविर में सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे |शिविर प्रभारी तहसीलदार चंद्र सिंह मीणा ने लोगों की समस्या सुनकर अधिकारियों को मौके पर निस्तारण के निर्देश दिए|इस शिविर में महिला बाल विकास विभाग, कृषि, चिकित्सा एवं स्वास्थ विभाग, आयुर्वेदिक औषधालय, बिजली विभाग, रसद विभाग, राजस्व विभाग, ग्रामीण एवं पंचायतीराज विभाग, सहकारी विभाग, जलदाय विभाग, सहित कई विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे शिविर में आदि विभाग मौजूद रहे |इस दौरान सैंथल एसडीएम अमृता खंडेलवाल ने ग्रामीण शिविर का निरीक्षण किया एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को ज्यादा से ज्यादा लोगों के समाधान के लिए निर्देशित किया |इस शिविर में बिजली विभाग में चार प्रकरण, पशुपालन में 24 बड़े एवं 19 छोटे जानवरों का उपचार किया एवं मंगला पशु बीमा योजना की जानकारी दी गई|महिला बाल विकास विभाग से 10 आयुष्मान, पीएम केवाईसी जानकारी, फेस कैप्चर एवं ई केवाईसी की जानकारी दी गई|आयुर्वेदिक औषधालय में 66 लोगों को दवाई दी गई, रसद विभाग में लंबित राशन कार्ड निस्तारण 2, आधार सीडी़ग 20 , ई केवाईसी 14 किए गए|और चिकित्सा विभाग द्वारा 27 मरीजों को दवाई दी गई, जिसमें बीपी शुगर की जांच की गई, आयुष्मान कार्ड 7,दो टीवी मरीजों की स्कैनिंग की गई,राजस्व विभाग में 20 वर्ष पुराने प्रभाती देवी से सोनी देवी के नाम का शुद्धिकरण किया गया ,10 नामांतरण एवं 4 तकास्मा ,पंचायत विभाग में 10 पट्टे वितरित किए गए,इस मौके पर अतिरिक्त विकास अधिकारी कृष्ण कुमार शर्मा,ग्राम पंचायत सरपंच कांता गुप्ता,महिला पर्यवेक्षक निर्मला गौतम , सैंथल ग्राम विकास अधिकारी लोकेश जांगिड़,,गिरदावर चंद्रपाल मीणा,पटवारी राजेंद्र प्रजापत,पशु चिकित्सा कृष्ण कुमार शर्मा,पटवारी बाबूलाल सैलानिया,केदार गुर्जर पटवारी,मुकेश मीणा ग्राम विकास अधिकारी बोरोदा, ग्राम विकास अधिकारी अश्वनीकुमार , सहित रेवड मल बैरवा,हजारी लाल शर्मा, अशोक मामोडिया,मूकेश सैनी काबलेशवर, सहायक ग्राम विकास अधिकारी रघुनाथ, कनिष्ठ सहायक बुनकर,बाबु लाल मीणा आदि लोग मौजूद रहे
दौसा सैंथल उपखंड मुख्यालय के अटल सेवा केंद्र पर 3 ग्राम पंचायत के सुशासन सप्ताह प्रशासन गांवों की और ग्रामीण समस्या समाधान शिविर का आयोजित किया गया , जिसमें शिविर का शुभारंभ शिविर प्रभारी तहसीलदार चंद्र सिंह मीणा ने किया |शिविर में सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे |शिविर प्रभारी तहसीलदार चंद्र सिंह मीणा ने लोगों की समस्या सुनकर अधिकारियों को मौके पर निस्तारण के निर्देश दिए|इस शिविर में महिला बाल विकास विभाग, कृषि, चिकित्सा एवं स्वास्थ विभाग, आयुर्वेदिक औषधालय, बिजली विभाग, रसद विभाग, राजस्व विभाग, ग्रामीण एवं पंचायतीराज विभाग, सहकारी विभाग, जलदाय विभाग, सहित कई विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे शिविर में आदि विभाग मौजूद रहे |इस
दौरान सैंथल एसडीएम अमृता खंडेलवाल ने ग्रामीण शिविर का निरीक्षण किया एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को ज्यादा से ज्यादा लोगों के समाधान के लिए निर्देशित किया |इस शिविर में बिजली विभाग में चार प्रकरण, पशुपालन में 24 बड़े एवं 19 छोटे जानवरों का उपचार किया एवं मंगला पशु बीमा योजना की जानकारी दी गई|महिला बाल विकास विभाग से 10 आयुष्मान, पीएम केवाईसी जानकारी, फेस कैप्चर एवं ई केवाईसी की जानकारी दी गई|आयुर्वेदिक औषधालय में 66 लोगों को दवाई दी गई, रसद विभाग में लंबित राशन कार्ड निस्तारण 2, आधार सीडी़ग 20 , ई केवाईसी 14 किए गए|और चिकित्सा विभाग द्वारा 27 मरीजों को दवाई दी गई, जिसमें बीपी शुगर की
जांच की गई, आयुष्मान कार्ड 7,दो टीवी मरीजों की स्कैनिंग की गई,राजस्व विभाग में 20 वर्ष पुराने प्रभाती देवी से सोनी देवी के नाम का शुद्धिकरण किया गया ,10 नामांतरण एवं 4 तकास्मा ,पंचायत विभाग में 10 पट्टे वितरित किए गए,इस मौके पर अतिरिक्त विकास अधिकारी कृष्ण कुमार शर्मा,ग्राम पंचायत सरपंच कांता गुप्ता,महिला पर्यवेक्षक निर्मला गौतम , सैंथल ग्राम विकास अधिकारी लोकेश जांगिड़,,गिरदावर चंद्रपाल मीणा,पटवारी राजेंद्र प्रजापत,पशु चिकित्सा कृष्ण कुमार शर्मा,पटवारी बाबूलाल सैलानिया,केदार गुर्जर पटवारी,मुकेश मीणा ग्राम विकास अधिकारी बोरोदा, ग्राम विकास अधिकारी अश्वनीकुमार , सहित रेवड मल बैरवा,हजारी लाल शर्मा, अशोक मामोडिया,मूकेश सैनी काबलेशवर, सहायक ग्राम विकास अधिकारी रघुनाथ, कनिष्ठ सहायक बुनकर,बाबु लाल मीणा आदि लोग मौजूद रहे
- सन्त निरंकारी मण्डल लालसोट के तत्वाधान में क्षमा याचना पर्व सामुदायिक भवन खटवा रोड़ में हर्षोल्लास से मनाया गया। जिसमें मण्डल प्रमुख चोथमल सैन ने बताया कि प्रति वर्ष की भाँति सेवा दल के महात्माओं के सहयोग से यह पर्व क्षमा याचना" पर्व मनाया गया । सेवा दल संचालक रामौतार निरंकारी ने बताया कि 78वां अन्तर्राष्ट्रीय सन्त समागम (वार्षिक) समालखा (हरियाणा) में की सेवाओं में किसी भूल (कमी) हुई हो तो हमें क्षमा करें। उनका उद्देश्य "नर सेवा नारायण सेवा" के सिद्धान्त पर आधारित है जहाँ वे निस्वार्थ भाव से मानवता की सेवा को ही ईश्कर की सच्ची भक्ति मानते हैं महिला सेवा दल ईन्चार्ज श्यामा शर्मा, रुकमनी, जसोदा म,नभर संतोष ने भी भजन गाए विचार आनन्दील, किशन लाल, प्रकाश, कैलाश सैनी ताराचंदजी, गंगाधर द्वारा विचार व्यक्त किये। संचालन संरक्षक घनश्याम गुरुजी ने किया।4
- #गौसेवकों का एसडीएम बसवा को ज्ञापन बोले #गौसेवकों उनकी #माता #बहनों और हिन्दू #राष्ट्र निर्माण की मांग करने वालों के खिलाफ #अमर्यादित पोस्ट डालने वालों के खिलाफ हो #कार्रवाई1
- NH-48 जयपुर-दिल्ली हाईवे पर भाभरू थाना उपनिरीक्षक पद पर पदोन्नत होने पर मुकेश लाम्बा, रामरतन थाने के नए थानाधिकारी, रामकिशोर का साफा पहनाकर ओर मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की1
- विकास की ओर गांव जय जवान जय किसान1
- mobile chip leval repairing course in jaipur Rajasthan contact 99820554491
- आज शुक्रवार h1
- बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ भाईचारा1
- #दौसा : वीसीआर भरने पहुंचे एईएन मुकेश मीणा को बैठाया लालसोट #विधायक #रामविलास_मीणा बोले कोई #वीसीआर #भरने आए तो बिठा लो #गाड़ी की हवा निकाल दो ज्यादा करें तो #पेड़ के #बांध दो जो होगा देखा जाएगा । वीडियो हो रहा सोशल मीडिया पर वायरल Jvvnl Dausa Bhajanlal Sharma CMO Rajasthan Ashok Gehlot Rajendra Singh Gudha BJP Rajasthan Madan Rathore Avinash gehlot #jvvnljaipur #viralvedio #latestupdate #viralrajasthan #Arti_Dogra1