बरई हॉस्पिटल का निरीक्षण लेकिन इसके बाद भी सिविल अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार नहीं किया जा रहा है। यहां तक की डॉक्टर तक समय पर नहीं आ रहे हैं। अधिकांश डॉक्टरदस और दस बजे के बाद ओपीडी में पहुंचते हैं तब तक मरीज काफी संख्या में ईखट्टे हो जाते हैं। इस वजह से रोज ही विवाद की स्थिति बन रही है।। बावजूद इसके अस्पताल प्रशासन गंभीर नहीं हो रहा है। विगत दिनों भारतीय जनता पार्टी घाटीगांव मंडल अध्यक्ष चंचल सिंह राठौड़ ने भी जब अस्पताल का निरीक्षण किया था तब सभी डॉक्टर गायब मिले थे। अभी ओपीडी में रोजाना आ रहेसौ से ज्यादा मरीज पूरा गांव इन दिनों वायरल की चपेट में है। प्रत्येक घर में एक ना एक सदस्य बीमारी से पीड़ित है। यही वजह है कि सिविल अस्पताल की ओपीडी मेंसौ से ज्यादा मरीज प्रतिदिन पहुंच रहे हैं। यही हाल प्राइवेट क्लीनिकौ का भी है। लेकिन डॉक्टरों के समय पर नहीं आने की वजह से मरीजों को पर्याप्त इलाज नहीं मिल पा रहा है। अधिकांश मरीज तो परेशान होकर प्राइवेट क्लीनिक पर पहुंच जाते हैं। भारतीय जनता पार्टी घाटीगांव चंचल सिंह राठौड़ ने बताया
बरई हॉस्पिटल का निरीक्षण लेकिन इसके बाद भी सिविल अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार नहीं किया जा रहा है। यहां तक की डॉक्टर तक समय पर नहीं आ रहे हैं। अधिकांश डॉक्टरदस और दस बजे के बाद ओपीडी में पहुंचते हैं तब तक मरीज काफी संख्या में ईखट्टे हो जाते हैं। इस वजह से रोज ही विवाद की स्थिति बन रही है।। बावजूद इसके अस्पताल प्रशासन गंभीर नहीं हो रहा है। विगत दिनों भारतीय जनता पार्टी घाटीगांव मंडल अध्यक्ष चंचल सिंह राठौड़ ने भी जब अस्पताल का निरीक्षण किया था तब सभी डॉक्टर गायब मिले थे। अभी ओपीडी में रोजाना आ रहेसौ से ज्यादा मरीज पूरा गांव इन दिनों वायरल की चपेट में है। प्रत्येक घर में एक ना एक सदस्य बीमारी से पीड़ित है। यही वजह है कि सिविल अस्पताल की ओपीडी मेंसौ से ज्यादा मरीज प्रतिदिन पहुंच रहे हैं। यही हाल प्राइवेट क्लीनिकौ का भी है। लेकिन डॉक्टरों के समय पर नहीं आने की वजह से मरीजों को पर्याप्त इलाज नहीं मिल पा रहा है। अधिकांश मरीज तो परेशान होकर प्राइवेट क्लीनिक पर पहुंच जाते हैं। भारतीय जनता पार्टी घाटीगांव चंचल सिंह राठौड़ ने बताया
- उन्नाव रोड पर अवैध घरेलू सिलेंडर प्रयोग करते हुए खाद आपूर्ति निगम अधिकारी की बड़ी कार्रवाई 131 सिलेंडर किया जप्त1
- अतिक्रमण पर प्रशासन की प्रशासन की बुल्डोजर कार्यवाही पर, आम लोगों ने लगाए पक्षपात के आरोप.........1
- > आज मध्य प्रदेश के जिला ग्वालियर में ग्राम गडरौली थाना बेहट स्थित #ओबीसी_महासभा के किसान नेता मूलचंद कुशवाहा पर राहुल शुक्ला एवं पांच अन्य साथियों द्वारा प्राण घातक हमला किया गया, लेकिन ग्वालियर पुलिस अभी तक मौन है,,,,? Aam Aadmi Party एवं आम आदमी पार्टी भिंड जिला इकाई इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए ग्वालियर के पुलिस प्रशासन से मांग करते है कि आरोपियों के खिलाफ शक्ति से सख्त कार्रवाई करें PMO India Narendra Modi जी CM Madhya Pradesh Dr Mohan Yadav जी #ओबीसी_महासभा #CMMadhyaPradesh #dgpmppolice #gwalior_police #LawAndOrder1
- सोशल मीडिया पर एक मज़ेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बिल्ली मुंह में कबूतर दबाकर सड़क पार कर रही होती है। तभी कार सवार व्यक्ति के अचानक हॉर्न बजाने से बिल्ली घबरा जाती है और उसका शिकार छूट जाता है। कबूतर उड़ जाता है, जबकि बिल्ली का गुस्से भरा रिएक्शन लोगों को खूब हंसा रहा है। #ViralVideo #FunnyAnimals #CatVideo #UnexpectedMoment #InternetLaughs #AnimalReels #TrendingNow1
- झांसी के गुरसराय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक का निरीक्षण,वीडियो में क्या कहा उपमुख्यमंत्री ने, कौन-कौन सी कमियां है Yogi Adityanath Office We Support Brajesh Pathak Deputy CM DM Jhansi1
- राजूश्रीवस्तब #🥰😄🤪🤣#हंसते मुस्कुराते रहो1
- 👉दतिया। खाद विभाग ने उनाव रोड भांडेर बाईपास से एक सैकड़ा से अधिक सिलेंडरों को जप्त किया... ASP भारत की खबर✍️1
- टीचर ने दो बोतल दारू पीकर पढ़ाया तुम तो ठहरे परदेसी....मामला अहमदपुर के ग्वारी टोला प्राथमिक शाला का सारांश मंडला जिले के ग्राम पंचायत अहमदपुर स्थित ग्वारीटोला प्राथमिक शाला का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें शिक्षक महेश कुमार गोठरिया शराब के नशे में बच्चों को पढ़ाते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में शिक्षक पढ़ाई कराने के बजाय बच्चों को फिल्मी गाने सिखाते नजर आ रहे हैं। इस घटना ने शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। हाल ही में इसी स्कूल को लेकर खबर प्रकाशित हुई थी, जिसमें बताया गया था कि लगभग 19 बच्चे कृषि विभाग के गोदाम में पढ़ाई करने को मजबूर हैं, जबकि रिकॉर्ड में स्कूल को पूर्ण दर्शाया गया है। अब सामने आए इस वीडियो से बच्चों के भविष्य से हो रहे खिलवाड़ की तस्वीर और स्पष्ट हो गई है। जब शिक्षक से इस बारे में सवाल किया गया तो उसने नशे में पढ़ाने को सही ठहराते हुए कहा कि वह बिना शराब पिए पढ़ा नहीं सकता। यह मामला शिक्षा की गुणवत्ता और बच्चों के भविष्य को लेकर गंभीर चिंता का विषय बन गया है। #मंडला #शिक्षा_विभाग #शराबी_शिक्षक #प्राथमिक_शाला #ग्वारीटोला #अहमदपुर #बच्चों_का_भविष्य #शिक्षा_से_खिलवाड़ #मप्र_न्यूज़ #सरकारी_स्कूल #टीचर_वायरल_वीडियो #जवाबदेही #शिक्षा_व्यवस्था1
- झांसी कोर्ट में सरेंडर के बाद, जेल भेजे गए पूर्व विधायक दीपक1