ग्रामीण आत्मनिर्भरता की ओर बड़ा कदम है ‘जी राम जी योजना’ : केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद शाहजहांपुर। केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में ‘जी राम जी योजना’ को ग्रामीण रोजगार और आय सुरक्षा के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक पहल बताया। उन्होंने कहा कि यह योजना ग्रामीण परिवारों की आय बढ़ाने के साथ-साथ उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में अहम भूमिका निभाएगी। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि योजना के तहत ग्रामीण परिवारों को मिलने वाले सुनिश्चित रोजगार के दिनों को 100 से बढ़ाकर 125 दिन कर दिया गया है, जो लगभग 25 प्रतिशत की वृद्धि है। इससे ग्रामीण मजदूरों की आय में सीधा इजाफा होगा और उनका जीवन स्तर बेहतर होगा। उन्होंने कहा कि यह योजना ग्रामीण परिवारों को आजीविका का एक स्थायी और भरोसेमंद साधन प्रदान करेगी। जितिन प्रसाद ने बताया कि किसानों के हितों की रक्षा को ध्यान में रखते हुए फसल की बुवाई और कटाई के प्रमुख मौसमों में ‘विकसित भारत गारंटी रोजगार एवं आजीविका मिशन गारंटी अधिनियम-2025’ के अंतर्गत अन्य कार्यों को कानूनी रूप से रोका जाएगा, ताकि खेती के कार्य प्रभावित न हों। इससे किसान समय पर फसल की देखभाल और कटाई कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि योजना के अंतर्गत मजदूरों को 60 दिन अतिरिक्त पानी की गारंटी भी दी जाएगी, जिससे उनकी आजीविका और अधिक सुरक्षित होगी। साथ ही मजदूरी का भुगतान 7 दिनों के भीतर किए जाने का प्रावधान किया गया है। यदि भुगतान में किसी प्रकार की देरी होती है, तो मजदूरों को ब्याज सहित भुगतान मिलेगा। केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि ‘जी राम जी योजना’ ग्रामीण विकास की दिशा में एक मजबूत और दूरदर्शी कदम है, जो आय सुरक्षा को सुदृढ़ करेगी और गांवों की आर्थिक तस्वीर बदलने का कार्य करेगी। रोजगार, समय पर भुगतान और किसान-हित संरक्षण के माध्यम से यह योजना ग्रामीण भारत को सशक्त बनाएगी। प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष केसी मिश्रा, महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।
ग्रामीण आत्मनिर्भरता की ओर बड़ा कदम है ‘जी राम जी योजना’ : केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद शाहजहांपुर। केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में ‘जी राम जी योजना’ को ग्रामीण रोजगार और आय सुरक्षा के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक पहल बताया। उन्होंने कहा कि यह योजना ग्रामीण परिवारों की आय बढ़ाने के साथ-साथ उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में अहम भूमिका निभाएगी। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि योजना के तहत ग्रामीण परिवारों को मिलने वाले सुनिश्चित रोजगार के दिनों को 100 से बढ़ाकर 125 दिन कर दिया गया है, जो लगभग 25 प्रतिशत की वृद्धि है। इससे ग्रामीण मजदूरों की आय में सीधा इजाफा होगा और उनका जीवन स्तर बेहतर होगा। उन्होंने कहा कि यह योजना ग्रामीण परिवारों को आजीविका का एक स्थायी और भरोसेमंद साधन प्रदान करेगी। जितिन प्रसाद ने बताया कि किसानों के हितों की रक्षा को ध्यान में रखते हुए फसल की बुवाई और कटाई के प्रमुख मौसमों में ‘विकसित भारत गारंटी रोजगार एवं आजीविका मिशन गारंटी अधिनियम-2025’ के अंतर्गत अन्य कार्यों को कानूनी रूप से रोका जाएगा, ताकि खेती के कार्य प्रभावित न हों। इससे किसान समय पर फसल की देखभाल और कटाई कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि योजना के अंतर्गत मजदूरों को 60 दिन अतिरिक्त पानी की गारंटी भी दी जाएगी, जिससे उनकी आजीविका और अधिक सुरक्षित होगी। साथ ही मजदूरी का भुगतान 7 दिनों के भीतर किए जाने का प्रावधान किया गया है। यदि भुगतान में किसी प्रकार की देरी होती है, तो मजदूरों को ब्याज सहित भुगतान मिलेगा। केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि ‘जी राम जी योजना’ ग्रामीण विकास की दिशा में एक मजबूत और दूरदर्शी कदम है, जो आय सुरक्षा को सुदृढ़ करेगी और गांवों की आर्थिक तस्वीर बदलने का कार्य करेगी। रोजगार, समय पर भुगतान और किसान-हित संरक्षण के माध्यम से यह योजना ग्रामीण भारत को सशक्त बनाएगी। प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष केसी मिश्रा, महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।
- एफआईआर दर्ज न होने पर हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने चौक कोतवाली का घेराव किया शाहजहांपुर। चौक कोतवाली क्षेत्र में एक मामले में एफआईआर दर्ज न किए जाने से नाराज हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली पहुंचकर प्रदर्शन किया और घेराव किया। कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शीघ्र कार्रवाई की मांग की। सूचना पर पहुंचे अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर शांत कराया और मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।1
- जैतीपुर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार1
- आयुष्मान भारत योजना से जनपद में 1.19 लाख से अधिक मरीजों को मिला निःशुल्क उपचार का लाभ शाहजहांपुर, 11 जनवरी। आयुष्मान भारत–प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना जनपद के गरीब और कमजोर वर्गों के लिए संजीवनी साबित हो रही है। योजना के तहत अब तक 1,19,482 लाभार्थियों को निःशुल्क उपचार का लाभ दिया जा चुका है। वहीं 10,20,570 लाभार्थियों के आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाए जा चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई इस योजना का उद्देश्य समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को गुणवत्तापूर्ण और निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है। योजना के अंतर्गत सूचीबद्ध सरकारी व निजी चिकित्सालयों में भर्ती होने पर प्रति परिवार प्रतिवर्ष पांच लाख रुपये तक का निःशुल्क इलाज उपलब्ध कराया जाता है। योजना में 1949 मेडिकल पैकेज शामिल हैं, जिनमें हृदय रोग, किडनी रोग, कैंसर, घुटना प्रत्यारोपण, मोतियाबिंद व सामान्य सर्जरी जैसी गंभीर बीमारियों का इलाज शामिल है। जनपद में आयुष्मान योजना से जुड़े 46 सरकारी चिकित्सालय हैं, जिनमें दो संयुक्त जिला अस्पताल (पुरुष/महिला), 15 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और 29 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शामिल हैं। इसके अलावा 90 निजी चिकित्सालयों में से 22 अस्पताल आयुष्मान योजना से संबद्ध हैं, जबकि चार अस्पतालों के आवेदन प्रक्रियाधीन हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा निजी अस्पतालों को योजना से जोड़ने के लिए नियमित रूप से बैठकें की जा रही हैं। आंकड़ों के अनुसार जनपद में योजना के अंतर्गत 2,98,900 परिवार और 12,70,293 लाभार्थी चिन्हित किए गए हैं। इनमें ग्रामीण क्षेत्र के 10,21,366 और शहरी क्षेत्र के 2,48,927 लाभार्थी शामिल हैं। वहीं, प्रधानमंत्री द्वारा 29 अक्टूबर 2024 को शुरू किए गए आयुष्मान वय वंदना कार्ड के अंतर्गत जनपद में 70 वर्ष से अधिक आयु के 25,476 बुजुर्गों का पंजीकरण किया जा चुका है। योजना का लाभ ले चुके लाभार्थियों ने बताया कि आयुष्मान कार्ड से कूल्हा प्रत्यारोपण जैसे महंगे ऑपरेशन भी निःशुल्क हो सके। गरीब परिवारों को बेहतर इलाज मिलने से उनके चेहरे पर राहत और मुस्कान साफ नजर आ रही है।2
- Post by Shiva Gupta4
- niche dark circle hatane ka gharelu upay1
- शाहजहांपुर के तिलहर स्थित ग्राम रटा में गर्रा नदी से जम कर हो रहा है अवैध बालू खनन, क्षेत्र के ग्रामीणों में आक्रोश, रात के अंधेरे में ट्रैक्टर-ट्रालियों से ढुलाई, कार्रवाई की मांग!1
- हरदोई पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर जनपद में 'हम सबकी निगरानी गांव की जिम्मेदारी' कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी मार्तण्ड प्रताप सिंह ने शनिवार, 10 जनवरी की रात मंझिला थानाक्षेत्र के विजगवां गांव में एक रात्रि चौपाल का आयोजन किया। इस चौपाल का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों और ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों को सर्दी के मौसम में बढ़ने वाले अपराधों के प्रति जागरूक करना था। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ठंड बढ़ने के साथ ही रात में आपराधिक घटनाएं बढ़ जाती हैं, जिसका लाभउठाकर अराजक तत्व चोरी या अन्य वारदातों को अंजाम देते हैं। इन अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए ग्राम सुरक्षा समितियों का गठन किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि पूरे जनपद में रात्रि चौपालों का आयोजन किया जा रहा है, जो अपराध नियंत्रण में प्रभावी सिद्ध हो रही हैं। थानाध्यक्ष मंझिला सत्येन्द्र कुमार ने समिति के सदस्यों को रात 11 बजे से सुबह 4 बजे तक नियमित रूप से गश्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने सदस्यों से किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की सूचना तत्काल पुलिस को देने का आग्रह किया, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को समय रहते रोका जा सके। इस रात्रि चौपाल में सुरक्षा समिति के सदस्यों के साथ-साथ बड़ी संख्या में अन्य ग्रामीण भी उपस्थित रहे।1
- शाहजहांपुर। केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद के समक्ष जीराम जी ने ग्रामीण रोजगार से जुड़ी समस्याओं और जरूरतों पर अपनी बात रखी। उन्होंने गांवों में रोजगार के अवसर बढ़ाने, योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और मजदूरों को समय पर काम व भुगतान सुनिश्चित करने पर जोर दिया। केंद्रीय मंत्री ने उनकी बातों को ध्यान से सुना और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।1