ADRM जबलपुर को युवा कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन: ब्यौहारी में रेल सेवाओं में सुधार की मांग शहडोल ब्यौहारी से दुर्गेश कुमार गुप्ता शहडोल। ब्यौहारी में युवा कांग्रेस ने रेलवे सेवाओं को लेकर एक ज्ञापन सौंपा है, जिसमें उन्होंने ट्रेन संचालन में सुधार और विभिन्न मांगों को लेकर ADRM जबलपुर का ध्यान आकर्षित किया। आज ब्यौहारी रेलवे स्टेशन उप प्रबंधक जबलपुर पहुंचे थे,जिन्हें ज्ञापन के माध्यम से स्थानीय जनप्रतिनिधियों और युवाओं ने समुदाय के विकास और भलाई के लिए आवश्यक कदम उठाने की अपील की है। ज्ञापन के दौरान जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र पटेल ने बताया कि क्षेत्र के आम जन और युवाओं को यात्रा के लिए बेहतर सुविधाओं की आवश्यकता है। उन्होंने यह सुझाव दिया कि सिंगरौली से भोपाल तक और इंदौर तक रेल सेवा शुरू की जाए ताकि युवाओं को रोजगार और दवाई के लिए इंदौर जाने में सहूलियत हो सके। इसके साथ ही, उन्होंने अमरावती, नागपुर और जबलपुर से सिंगरौली तक ट्रेन चलाने की मांग भी की। ज्ञापन में अन्य प्रमुख मांगों में संतरागाछी एक्सप्रेस को ब्यौहारी स्टेशन पर रोकने, गोदावल हरिजन बस्ती के पास फुट ओवर ब्रिज बनाने और प्लेटफार्म नंबर 2 में शौचालय निर्माण करने का भी उल्लेख किया गया। इसके अलावा, उन्होंने रेलवे स्टेशनों पर उच्च गुणवत्ता वाले कैमरे लगाने की आवश्यकता पर भी जोर दिया, ताकि सुरक्षा को बढ़ावा मिल सके। ज्ञापन के समय उपस्थित लोग, जैसे कि चिरौंजी लाल चंचलानी, हरिशंकर कोरी ,जितेंद्र पटेल, सतेन्द्र त्रिपाठी और बसंत साहू ने भी अपनी आवाज उठाई और इन मांगों का समर्थन किया। उप प्रबंधक जबलपुर ने ज्ञापन को ध्यान से सुना और आश्वासन दिया कि वह इन मांगों को संबंधित अधिकारियों तक पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा, "हम अपनी ओर से पूरी कोशिश करेंगे कि इन मुद्दों को शीघ्रता से सुलझाने के लिए कदम उठाए जाएं।
ADRM जबलपुर को युवा कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन: ब्यौहारी में रेल सेवाओं में सुधार की मांग शहडोल ब्यौहारी से दुर्गेश कुमार गुप्ता शहडोल। ब्यौहारी में युवा कांग्रेस ने रेलवे सेवाओं को लेकर एक ज्ञापन सौंपा है, जिसमें उन्होंने ट्रेन संचालन में सुधार और विभिन्न मांगों को लेकर ADRM जबलपुर का ध्यान आकर्षित किया। आज ब्यौहारी रेलवे स्टेशन उप प्रबंधक जबलपुर पहुंचे थे,जिन्हें ज्ञापन के माध्यम से स्थानीय जनप्रतिनिधियों और युवाओं ने समुदाय के विकास और भलाई के लिए आवश्यक कदम उठाने की अपील की है। ज्ञापन के दौरान जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र पटेल ने बताया कि क्षेत्र के आम जन और युवाओं को यात्रा के लिए बेहतर सुविधाओं की आवश्यकता है। उन्होंने यह सुझाव दिया कि सिंगरौली से भोपाल तक और इंदौर तक रेल सेवा शुरू की जाए ताकि युवाओं को रोजगार और दवाई के लिए इंदौर जाने में सहूलियत हो सके। इसके साथ ही, उन्होंने अमरावती, नागपुर और जबलपुर से सिंगरौली तक ट्रेन चलाने की मांग भी की। ज्ञापन में अन्य प्रमुख मांगों में संतरागाछी एक्सप्रेस को ब्यौहारी स्टेशन पर रोकने, गोदावल हरिजन बस्ती के पास फुट ओवर ब्रिज बनाने और प्लेटफार्म नंबर 2 में शौचालय निर्माण करने का भी उल्लेख किया गया। इसके अलावा, उन्होंने रेलवे स्टेशनों पर उच्च गुणवत्ता वाले कैमरे लगाने की आवश्यकता पर भी जोर दिया, ताकि सुरक्षा को बढ़ावा मिल सके। ज्ञापन के समय उपस्थित लोग, जैसे कि चिरौंजी लाल चंचलानी, हरिशंकर कोरी ,जितेंद्र पटेल, सतेन्द्र त्रिपाठी और बसंत साहू ने भी अपनी आवाज उठाई और इन मांगों का समर्थन किया। उप प्रबंधक जबलपुर ने ज्ञापन को ध्यान से सुना और आश्वासन दिया कि वह इन मांगों को संबंधित अधिकारियों तक पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा, "हम अपनी ओर से पूरी कोशिश करेंगे कि इन मुद्दों को शीघ्रता से सुलझाने के लिए कदम उठाए जाएं।
- User6321Sardar Patel Nagar, Shahdol👏on 13 October
- BawaBeohari, Shahdol😡on 10 October
- महेंद्र पाल सिंह नयागांवNarwar, Shivpuri👏on 8 October
- व्यवहारी पुलिस की बड़ी कार्यवाही पांच मवेशी तस्करों से कारए मुक्त दो गिरफ्तार शहडोल ब्यौहारी से दुर्गेश कुमार गुप्ता पत्रकार ब्यौहारी थाना क्षेत्र के टंकी तिराहा पर आम आदमी पार्टी के युवा नेता मृगेंद्र सिंह सिंह बारगाही द्वारा पिकअप वाहन को रोककर मवेशी तस्करी की कोशिश नाकाम की पुलिस को दी सूचना पुलिस ने वाहन जप्त की। क्रूरतापूर्वक लोड पांच मवेशियों को मुक्त कराया गया। दो आरोपी गिरफ्तार हुए, जबकि दो फरार हैं। जब्त वाहन व मवेशियों की कीमत करीब पांच लाख रुपये बताई गई है। पिकअप वाहन जब्त जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र अंतर्गत टंकी तिराहा के पास आम आदमी पार्टी के युवा नेता मृगेंद्र सिंह बारगाही मवेशी भरी पिकअप वाहन रोककर पुलिस को सूचना दीपुलिस ने कार्रवाई करते हुए मवेशी तस्करी की कोशिश को नाकाम कर दिया। पिकअप वाहन को रोककर उसमें लोड मवेशियों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया। बताया जा रहा है कि यह वाहन मध्य प्रदेश से उत्तर प्रदेश की ओर जा रहा था, जिसमें मवेशियों को ठूंस ठूंस कर क्रूरतापूर्वक भरा गया था।सूचना दी थी कि एक पिकअप वाहन में मवेशियों को अवैध रूप से भरकर यूपी की ओर ले जाया जा रहा है। सूचना मिलते ही ब्यौहारी पुलिस सक्रिय हुई और टंकी तिराहा के पास पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 18 जीए 5997 को रोका गया। तलाशी लेने पर वाहन में क्रूरता पूर्वक लोड किए गए पांच नग मवेशी पाए गए। पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए। फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है। जब्त किए गए मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर भेजने की कार्रवाई की गई है। इस संबंध में उप निरीक्षक मोहन पड़वार ने बताया कि मवेशी तस्करी के इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और दो फरार आरोपियों की तलाश जारी है। उन्होंने बताया कि जब्त पिकअप वाहन और मवेशियों सहित कुल मशरूका की कीमत लगभग पांच लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।1
- जय श्री राम🙏1
- rewa1
- सचिव रामेश्वर तिवारी की दबंगई से परेशान होकर बड़छड़ की दर्जनों महिलाए पहुंची कलेक्टरेट अपर कलेक्टर को सौंपा आवेदन4
- *खुलेआम शराब की हो रही पैकारी विभाग ने साधी चुप्पी रुद्र एसोसिएट कमपोजिट शराब दुकान टिकुरिया टोला* *सतना के टिकुरिया टोला* में संचालित रुद्र एसोसिएट कंपोजिट शराब दुकान जिन्हें अपने दुकान से शराब की बिक्री करने का अधिकार है लेकिन ज्यादा आमदनी की फिराक में ठेकेदार गांव-गांव शराब की पैकारी कर जनता को नशे की लत लगाकर उनका और उनके परिवार का जीवन बर्बाद करने में लगे हुए हैं जिसे देखने और सुनने वाला कोई नहीं है प्रशासन की मूक दर्शन बनकर बस देखती रहती है आबकारी विभाग की पूरी छूट की वजह से शासन प्रशासन का भय नहीं खुले आम चल रहा है अवैध शराब बिक्री को देखकर प्रशासन की कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान खड़ा होता है। गांव-गांव में खपाई जा रही अवैध शराब1
- IPL ऑक्शन का कड़वा सच 😳 Green 25 करोड़… Conway ZERO! IPL अब नाम नहीं, रोल खरीदता है 🔥 #IPLAuction #CricketUpdate #IPLTruth #IndianCricket1
- *जैविक हाट बाजार पर उठे सवाल, एक परिवार फूड पॉइजनिंग का शिकार* कटनी – जिला अस्पताल कटनी के सामने नगर निगम सब्जी मार्केट में शुरू किए गए जैविक एवं प्राकृतिक हाट बाजार की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े हो गए हैं। जैविक हाट से खरीदे गए खाद्य पदार्थों के सेवन के बाद एक ही परिवार के चार सदस्य फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। गौरतलब है कि जैविक एवं प्राकृतिक हाट बाजार का शुभारंभ मंगलवार 9 दिसंबर को दोपहर 12.30 बजे किया गया था। इस अवसर पर जिले के आला अधिकारी भी मौजूद रहे। इस हाट बाजार में जिले के जैविक और प्राकृतिक खेती करने वाले किसान हर मंगलवार अपने उत्पादों का विक्रय करते हैं। दावा किया गया था कि यहां उपलब्ध उत्पाद स्वाद, पौष्टिकता और गुणवत्ता में बेहतर होंगे। लेकिन दूसरे ही मंगलवार, 16 दिसंबर को होटल व्यवसायी विकास साहू ने जैविक हाट बाजार से कोदो का आटा (1 किलो) और कुटकी का आटा (500 ग्राम) खरीदा। परिवार द्वारा कोदो के आटे की रोटी खाने के बाद 18 दिसंबर को विकास साहू, उनकी पत्नी और दोनों बेटियों की तबीयत अचानक बिगड़ गई। सभी को उल्टी-दस्त और पेट दर्द जैसी समान समस्याएं हुईं, जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ित परिवार की बेटी, अधिवक्ता साक्षी साहू ने बताया कि कोदो के आटे की रोटी खाने के करीब दो घंटे बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। उस समय वह जिला न्यायालय में थीं और उन्होंने अपने पिता को फोन पर इसकी जानकारी दी। इसके बाद पिता ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं घर पर मौजूद विकास साहू की पत्नी और छोटी बेटी की भी तबीयत बिगड़ गई, जिन्हें भी अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। परिवार का आरोप है कि फूड पॉइजनिंग का कारण जैविक हाट से खरीदा गया कोदो का आटा ही है। विकास साहू के पास आटा खरीदने का बिल भी मौजूद है। इस घटना के बाद जैविक और प्राकृतिक हाट बाजार में बिकने वाले खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता और जांच प्रक्रिया पर सवाल उठने लगे हैं। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि जैविक हाट में विक्रय से पहले खाद्य सामग्री की नियमित जांच और प्रमाणन जरूरी है, ताकि भविष्य में किसी और परिवार को इस तरह की गंभीर समस्या का सामना न करना पड़े।1
- rewa1