*सुबह की बड़ी खबरें...* स्टेट हेड जाहिरा बानो ➡ लखनऊ- लखनऊ में आज होगी समरस मैराथन, मैराथन सुबह 7 से 10 बजे तक ग्रीन कॉरिडोर पर, कुड़ियाघाट से बम्बा घाट, वापसी 5 किमी दौड़, यातायात पुलिस ने जारी किया डायवर्जन प्लान, कुड़ियाघाट से प्रेरणा स्थल घैला पुल तक ट्रैफिक बंद, वाहन रूमी गेट, घंटाघर कोनेश्वर तिराहा होकर जाएंगे ➡ अमेठी- अमेठी में किशोर का हुआ अहरण, SIR में पिता का नाम संशोधन कराने के बहाने अपहरण, अमेठी जिले से किशोर को किया अगवा, एक कमरे में किशोर को बनाया गया बंधक, हैदरगढ़ टोल प्लाजा के पास बनाया था बंधक, किसी तरह भागकर किशोर ने बचाई जान, दुकानदार की मदद से परिजनों को दी जानकारी, परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, एक आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया, शिवरतनगंज क्षेत्र से हुआ था अपहरण ➡ जौनपुर- महराजगंज ब्लॉक में भ्रष्टाचार की खुली पोल, जांच रिपोर्ट में अनियमितताओं की पुष्टि, इंटरलॉकिंग, शौचालय में मिली अनियमितता, सौंदर्यीकरण कार्यों में भारी अनियमितताओं की पुष्टि, जिला प्रशासन ने शासन को भेजी जांच आख्या, पदमुक्ति और एफआईआर की मांग तेज ➡ गाजीपुर- गाजीपुर जिला जेल गेट से शातिर बदमाश फरार, पुलिस अभिरक्षा में था आरोपी बाबूलाल मौर्य, पेशी के बाद जेल ले जाते समय हुआ फरार, फरार होते ही पुलिस महकमे में मचा हड़कंप, बाबूलाल मौर्य पर दर्ज 7 आपराधिक मुकदमे, आरोपी का साथी पुनीत जिला जेल में बंद, फरार बदमाश की तलाश में पुलिस टीमें सक्रिय ➡ मऊ- पुलिस को देखते ही बदमाशों ने की फायरिंग, फायरिंग के दौरान बदमाश के ही गोली लगी, 15 हजार का इनामिया बदमाश शिवा घायल, मौके से दो बदमाश हुआ फरार, सूचना पर एएसपी, सीओ पहुंचे अस्पताल, शिवा पर 7 थानों में दर्ज हैं 15 मुकदमे, कोपागंज क्षेत्र के अदरी इलाके में हुई फायरिंग ➡ हापुड़- चीनी मिल कर्मचारी से साइबर ठगी, कर्मचारी के खाते से 42,500 रुपये उड़ाए, तीन बार में किया गया ट्रांजेक्शन, साइबर ठगों ने खाते को बनाया निशाना, पीड़ित ने पुलिस में दी शिकायत, थाना सिंभावली क्षेत्र का मामला ➡ बहराइच- कुत्तों का आतंक, ताबड़तोड़ दो स्थानों पर हमले, मोतीपुर में व्यक्ति पर कुत्ते ने किया हमला, घर का सामान लेने जा रहा था व्यक्ति, व्यक्ति के होंठ काटकर खा गया कुत्ता, जरवल में सब्जी लेने गए व्यक्ति पर किया हमला, थाना मोतीपुर और जरवल इलाके का मामला ➡ सहारनपुर- पैसों के लेनदेन को लेकर 2 पक्ष आमने-सामने, मामूली विवाद ने लिया हिंसक रूप, प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हथियार लहराए गए, एक पक्ष की लग्जरी गाड़ी पर हमला, संघर्ष की असली वजह की पुष्टि नहीं, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, CCTV, चश्मदीदों के बयान खंगाले जा रहे, दोषियों की पहचान में जुटी पुलिस, सहारनपुर के कमेला कॉलोनी का मामला ➡ इटावा- चॉकलेट का लालच देकर बच्ची दुष्कर्म मामला, आरोपी युवक प्रशांत की पुलिस से हुई मुठभेड़, खुद को घिरता देख आरोपी ने की थी फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में लगी गोली, आरोपी के पास से तमंचा, खोखा कारतूस बरामद, बसरेहर क्षेत्र के कल्ला बाग के पास हुई मुठभेड़ ➡ हापुड़- अंतराज्यीय बस अड्डे की जमीन पर कब्जे का आरोप, बस अड्डे की प्रस्तावित जमीन पर खेती करने का आरोप, 84 बीघा जमीन पर बनना है नया बस अड्डा, करीब 350 करोड़ रुपये की लागत से होगा निर्माण, गढ़ क्षेत्र के ब्रजघाट का मामला ➡ रायबरेली- वांछित अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार, नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा ले लगा था, लालगंज थाना क्षेत्र का है रहने वाला अभियुक्त, डलमऊ पुलिस ने अभियुक्त को किया गिरफ्तार ➡ हापुड़- 50 हजार के इनामी हसीन मुठभेड़ में हुआ था ढेर, पुलिस और हसीन के बीच हुई थी मुठभेड़, एनकाउंटर की मजिस्ट्रियल जांच जल्द पूरी होगी, पुलिस जुटा रही एनकाउंटर के साक्ष्य, लोगों से साक्ष्य उपलब्ध कराने की अपील, थाना कपूरपुर क्षेत्र में हुआ था एनकाउंटर
*सुबह की बड़ी खबरें...* स्टेट हेड जाहिरा बानो ➡ लखनऊ- लखनऊ में आज होगी समरस मैराथन, मैराथन सुबह 7 से 10 बजे तक ग्रीन कॉरिडोर पर, कुड़ियाघाट से बम्बा घाट, वापसी 5 किमी दौड़, यातायात पुलिस ने जारी किया डायवर्जन प्लान, कुड़ियाघाट से प्रेरणा स्थल घैला पुल तक ट्रैफिक बंद, वाहन रूमी गेट, घंटाघर कोनेश्वर तिराहा होकर जाएंगे ➡ अमेठी- अमेठी में किशोर का हुआ अहरण, SIR में पिता का नाम संशोधन कराने के बहाने अपहरण, अमेठी जिले से किशोर को किया अगवा, एक कमरे में किशोर को बनाया गया बंधक, हैदरगढ़ टोल प्लाजा के पास बनाया था बंधक, किसी तरह भागकर किशोर ने बचाई जान, दुकानदार की मदद से परिजनों को दी जानकारी, परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, एक आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया, शिवरतनगंज क्षेत्र से हुआ था अपहरण ➡ जौनपुर- महराजगंज ब्लॉक में भ्रष्टाचार की खुली पोल, जांच रिपोर्ट में अनियमितताओं की पुष्टि, इंटरलॉकिंग, शौचालय में मिली अनियमितता, सौंदर्यीकरण कार्यों में भारी अनियमितताओं की पुष्टि, जिला प्रशासन ने शासन को भेजी जांच आख्या, पदमुक्ति और एफआईआर की मांग तेज ➡ गाजीपुर- गाजीपुर जिला जेल गेट से शातिर बदमाश फरार, पुलिस अभिरक्षा में था आरोपी बाबूलाल मौर्य, पेशी के बाद जेल ले जाते समय हुआ फरार, फरार होते ही पुलिस महकमे में मचा हड़कंप, बाबूलाल मौर्य पर दर्ज 7 आपराधिक मुकदमे, आरोपी का साथी पुनीत जिला जेल में बंद, फरार बदमाश की तलाश में पुलिस टीमें सक्रिय ➡ मऊ- पुलिस को देखते ही बदमाशों ने की फायरिंग, फायरिंग के दौरान बदमाश के ही गोली लगी, 15 हजार का इनामिया बदमाश शिवा घायल, मौके से दो बदमाश हुआ फरार, सूचना पर एएसपी, सीओ पहुंचे अस्पताल, शिवा पर 7 थानों में दर्ज हैं 15 मुकदमे, कोपागंज क्षेत्र के अदरी इलाके में हुई फायरिंग ➡ हापुड़- चीनी मिल कर्मचारी से साइबर ठगी, कर्मचारी के खाते से 42,500 रुपये उड़ाए, तीन बार में किया गया ट्रांजेक्शन, साइबर ठगों ने खाते को बनाया निशाना, पीड़ित ने पुलिस में दी शिकायत, थाना सिंभावली क्षेत्र का मामला ➡ बहराइच- कुत्तों का आतंक, ताबड़तोड़ दो स्थानों पर हमले, मोतीपुर में व्यक्ति पर कुत्ते ने किया हमला, घर का सामान लेने जा रहा था व्यक्ति, व्यक्ति के होंठ काटकर खा गया कुत्ता, जरवल में सब्जी लेने गए व्यक्ति पर किया हमला, थाना मोतीपुर और जरवल इलाके का मामला ➡ सहारनपुर- पैसों के लेनदेन को लेकर 2 पक्ष आमने-सामने, मामूली विवाद ने लिया हिंसक रूप, प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हथियार लहराए गए, एक पक्ष की लग्जरी गाड़ी पर हमला, संघर्ष की असली वजह की पुष्टि नहीं, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, CCTV, चश्मदीदों के बयान खंगाले जा रहे, दोषियों की पहचान में जुटी पुलिस, सहारनपुर के कमेला कॉलोनी का मामला ➡ इटावा- चॉकलेट का लालच देकर बच्ची दुष्कर्म मामला, आरोपी युवक प्रशांत की पुलिस से हुई मुठभेड़, खुद को घिरता देख आरोपी ने की थी फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में लगी गोली, आरोपी के पास से तमंचा, खोखा कारतूस बरामद, बसरेहर क्षेत्र के कल्ला बाग के पास हुई मुठभेड़ ➡ हापुड़- अंतराज्यीय बस अड्डे की जमीन पर कब्जे का आरोप, बस अड्डे की प्रस्तावित जमीन पर खेती करने का आरोप, 84 बीघा जमीन पर बनना है नया बस अड्डा, करीब 350 करोड़ रुपये की लागत से होगा निर्माण, गढ़ क्षेत्र के ब्रजघाट का मामला ➡ रायबरेली- वांछित अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार, नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा ले लगा था, लालगंज थाना क्षेत्र का है रहने वाला अभियुक्त, डलमऊ पुलिस ने अभियुक्त को किया गिरफ्तार ➡ हापुड़- 50 हजार के इनामी हसीन मुठभेड़ में हुआ था ढेर, पुलिस और हसीन के बीच हुई थी मुठभेड़, एनकाउंटर की मजिस्ट्रियल जांच जल्द पूरी होगी, पुलिस जुटा रही एनकाउंटर के साक्ष्य, लोगों से साक्ष्य उपलब्ध कराने की अपील, थाना कपूरपुर क्षेत्र में हुआ था एनकाउंटर
- Breaking News यूपी में गरीब की सुनवाई नहीं होती सर...!! डिप्टी सीएम के सामने खुलकर बोला एक पीड़ित...!!1
- हरदोई से इस वक्त की बड़ी खबर, जीरो टार्लेंस की नाक कटाती जनपद हरदोई की पाली पुलिस, कानून के रखवालों के बीच बेखौफ अपराधी कैसे होगी जनता की सुरक्षा जब थाना परिसर में दिन दहाड़े चलती गोली सनसनीखेज खबर से दहला हरदोई का पाली थाना परिसर थाने के अंदर घुसकर पति अनूप ने अपनी पत्नी सोनी के मारी गोली, महिला की हालत नाजुक, प्रेमी के साथ घर छोड़कर भागने से नाराज था पति, 5 दिन पहले भागी थी महिला, पुलिस ने रविवार को किया था बरामद घटना से थाना परिसर में मचा हड़कंप पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, पाली थाने का है पूरा मामला।2
- Post by Nadim Ansari2
- UP CM योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के अलीगंज में उत्तर प्रदेश के अपर महाधिवक्ता विनोद शाही के आवास पर पहुंचकर उनके दिवंगत पुत्र जयंत शाही के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की!! जयंत शाही का निधन दिल्ली में लिवर ट्रांसप्लांट के बाद हुआ था!! मुख्यमंत्री ने शोकाकुल परिजनों से भेंट कर उन्हें ढांढस बंधाया और अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की!!1
- स्व. शारदा प्रताप शुक्ला जी की जयंती पर विशाल भंडारे का आयोजन, प्रदेश की नामचीन हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि लखनऊ। स्वर्गीय शारदा प्रताप शुक्ला जी (पूर्व मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार) की जयंती के शुभ अवसर पर दुर्गा मंदिर परिसर, बंगला बाजार में माँ अन्नपूर्णा रसोई के एक वर्ष पूर्ण होने पर विशाल भंडारे का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम सायं 6 बजे से प्रारंभ हुआ, जिसमें श्रद्धा, सेवा और सामाजिक समरसता का अद्भुत संगम देखने को मिला। कार्यक्रम के आयोजक उमेश चन्द्र मिश्रा के नेतृत्व में आयोजित इस भंडारे में प्रदेश की कई प्रतिष्ठित हस्तियों ने सहभागिता कर स्व. शारदा प्रताप शुक्ला जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर, पूर्व विधायक सुरेश तिवारी, पार्षद के.एन. सिंह, पार्षद कौशलेंद्र द्विवेदी, कर्नल दया शंकर दुबे, शंकरी सिंह, अखिलेश सिंह, रमाशंकर त्रिपाठी, कमलेश सिंह, राजवीर सिंह यादव सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। भंडारे के सफल आयोजन में मुकेश बाजपेई, सनी भदौरिया, श्याम त्रिपाठी, अंजली बाजपेई, कृष्णा कुमार, अर्चना शर्मा, पप्पू पाण्डेय, सुधा काला, सुरेश बाजपेई सहित अन्य सहयोगियों की सराहनीय भूमिका रही। कार्यक्रम में भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह, प्रदेश प्रभारी एल.एम. यादव सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ पत्रकार, अधिवक्ता, आरटीआई एक्टिविस्ट एवं समाजसेवी उपस्थित रहे। सभी अतिथियों का पारंपरिक राम नामी फटका पहनाकर सम्मान किया गया तथा श्रद्धालुओं व अतिथियों ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह ने आयोजन की भूरि-भूरि प्रशंसा की और इसे समाजसेवा व जनकल्याण की दिशा में प्रेरणादायी पहल बताया। आयोजन शांतिपूर्ण, सुव्यवस्थित एवं सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।4
- जनपद बाराबंकी के जिला सरकारी अस्पताल में मानवता और सामाजिक सौहार्द की एक सराहनीय मिसाल देखने को मिली। ट्रॉमा सेंटर में भर्ती एक गरीब महिला को गंभीर एनीमिया के चलते समय पर रक्त न मिलने से दो दिनों तक भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। ऐसे संकट के समय आज़ाद समाज पार्टी के युवा नेता अशफाक उर्फ गुड्डू ने आगे बढ़कर रक्तदान कर महिला की जान बचाई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, ट्रॉमा सेंटर में भर्ती महिला हर्षिता सिंह, निवासी छपरा गांव, देवा शरीफ (बाराबंकी) को डॉक्टरों ने गंभीर एनीमिया से पीड़ित बताया। जांच में सामने आया कि महिला के शरीर में मात्र चार यूनिट खून शेष था और उसे तत्काल AB पॉजिटिव रक्त की आवश्यकता थी। आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण परिजन बाहर से रक्त की व्यवस्था करने में असमर्थ थे, जिससे महिला की हालत लगातार नाजुक बनी हुई थी। इसी दौरान जिला अस्पताल में मौजूद स्थानीय पत्रकार चौधरी उस्मान अली से महिला के परिजनों की मुलाकात हुई। परिजनों ने अपनी समस्या बताते हुए मदद की गुहार लगाई। पत्रकार चौधरी उस्मान अली ने तत्काल अपने परिचितों व मित्रों से संपर्क कर रक्त की व्यवस्था कराने का प्रयास किया, लेकिन समय पर कोई उपलब्ध नहीं हो सका। जब यह जानकारी आज़ाद समाज पार्टी के युवा नेता अशफाक उर्फ गुड्डू तक पहुंची, तो उन्होंने बिना किसी देरी के रक्तदान करने की सहमति दी। वे तुरंत जिला अस्पताल पहुंचे और महिला को एक यूनिट रक्तदान किया, जिससे उसकी हालत में सुधार आया। रक्त चढ़ते ही महिला हर्षिता सिंह भावुक हो गईं और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े। उन्होंने अशफाक उर्फ गुड्डू का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यदि समय पर रक्त न मिलता, तो उन्हें लखनऊ से रक्त मंगवाना पड़ता, जो उनकी आर्थिक स्थिति के कारण संभव नहीं था। इस अवसर पर अशफाक उर्फ गुड्डू ने कहा कि आज़ाद समाज पार्टी बिना किसी भेदभाव के हर जरूरतमंद की मदद करती है। उन्होंने कहा कि मानवता सबसे बड़ा धर्म है और जरूरतमंद की सहायता करना ही सच्ची सेवा है। वहीं पत्रकार चौधरी उस्मान अली ने बताया कि उन्होंने कई लोगों से संपर्क किया, लेकिन समय पर मदद के लिए आगे केवल अशफाक उर्फ गुड्डू ही आए। अस्पताल परिसर में मौजूद मरीजों व तीमारदारों ने इस कार्य की सराहना की और इसे हिंदू-मुस्लिम एकता तथा इंसानियत की सच्ची मिसाल बताया।1
- Post by Nadim Ansari1