Shuru
Apke Nagar Ki App…
प्रयागराज में दो गुट में जमीन को लेकर हुआ तारा तोड़ पतराव वातक तोड़ फायरिंग क्षेत्र में फैली दह्शत्
स्वतंत्र प्रयाग न्यूज़ 24
प्रयागराज में दो गुट में जमीन को लेकर हुआ तारा तोड़ पतराव वातक तोड़ फायरिंग क्षेत्र में फैली दह्शत्
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- कामरेड नेता मुन्नीलाल का निधन,परिवार जनों ने दान की देह प्रयागराज झूंसी हवेलियां के रहने वाले 78 वर्षीय कामरेड नेता मुन्नीलाल यादव का मंगलवार भोर में हार्ट अटैक होने से निधन हो गया। पैतृक गांव हंडिया के पैगुआ कटहरा से भी लोग आए थे अंतिम दर्शन करने। मुन्नी लाल ने 2013 में 55 लोगों के समूह के साथ देंहदान का संकल्प लेते हुए शरीर दान फार्म भरा था, परिवार ने पार्थिव शरीर मोतीलाल नेहरू मेडिकल कालेज के एनाटामी विभाग को दान कर दिया। नेता गरीब व असहाय के लिए एक मसीहा से कम नही थे कामरेड मुन्नी लाल यादव,लोगों की मदद करना उनके जेहन में था। कामरेड मुन्नी लाल पैगुआ कटहरा से 2006 में हवेलियां झूंसी में आकर बस गए थे। पश्चिम बंगाल के हावडा में सेंट पाल स्कूल में शिक्षक रहे। सेवानिवृत होने के बाद उनका मन पूरी तरह से सामाजिक गतिविधियों में लग गया। किसानों के लिए लडाई लडते रहे और किसान सभा के अध्यक्ष जिलाध्यक्ष रहे। सीपीआइ-एम के जिला सचिव रहते हुए कम्युनिस्ट विचारधारा को आगे बढाने का का प्रयागराज में करते रहे। कैप्टन लक्ष्मी सहगल से प्रेरणा लेकर उन्होंने 2013 में युग दधीचि देंहदान संस्थान के जरिए जुडकर अपने शरीर का मरने के बाद दान करने संकल्प लेते हुए फार्म समिट किया गया था। और उनके निधन के बाद उनके दो बेटों में राजेश यादव और रमेश यादव और उनकी दो बेटियों रूबी यादल व रोजी यादव ने पिता के भरे गए शपथ पत्र को पूरा करते हुए पिता मुन्नीलाल यादव के शरीर का देहदान मोती लाल नेहरू मेडिकल कालेज के एनाटामि विभाग को सुपुर्द कर दी। पत्नी राजेश्वरी देवी ने पति के द्धारा सामाजिक कार्यों को करते रहने और मृत्यु के बाद अपनी देह मेडिकल कालेज को दान दिए जाने से उनके साहस व समर्पण के प्रति एक मिसाल बताई,कामरेड नेता मुन्नीलाल यादव को अंतिम विदाई के दौरान हजारों की संख्या में लोग मोजूद रहे और मुन्नीलाल अमर रहे जैसे गगनभेदी नारों व जयरकारों के साथ नम आंखों से उनकी अंतिम विदाई की गई। समाज के लिए कुछ कर गुजरने सपना ही जब हकीकत की जमीन पर लोगों के समस्या के वक्त कंधे से कंधा मिलाकर लडा जाता है हक हुकुब की लडाई में संघर्षों के साथी के तौर पर नजर आने वाले नेता को ही अंतीम समय की विदाई में हजारों लोग साथ खडे नजर आते है जो समाज में किए गए लोगों के प्रति अच्छे कार्य ही होते हैं। बाइट....कृष्णा पाण्डेय, HOD,एनाटामि विभाग, मोतीलाल नेहरू मेडिकल कालेज, प्रयागराज। बाइट....स्वर्गीय मुन्नीलाल यादव देहदान करने वाले के बडे बेटे राजेश यादव बाइट... स्वर्गीय मुन्नीलाल यादव देहदान करने वाले के परिजन रमेश यादव बाइट.... रेखा सिंह, कामरेड नेता, प्रयागराज बाइट....लक्ष्मण प्रसाद, पूर्व प्रधान, प्रयागराज। सदैव लोगों की लडाई लडने का काम करते रहे मुन्नी लाल यादव मरने के बाद भी उनका पार्थिव शरीर मेडिकल कालेज के इनाटामी विभाग में मौजूद रहेगा और चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में मेडिकल की खोज में वरदान साबित होगा, इनका शरीर देश की तरक्की में काम आए और मेडिकल के छात्रों को मानव देह में होने वाली विभिन्न बीमारियों की निदान की खोज करने व मानव विकास में महत्वपूर्ण साबित हो। रिपोर्ट.... पवनदेव, संवाददाता, प्रयागराज1
- एसपी के सख्त निर्देश और कोतवाल की मुस्तैदी से 21 दिसंबर की लूट का खुलासा, 6 आरोपी दबोचे गए ईमानदार एसपी और सतर्क कोतवाल की जोड़ी ने अपराधियों पर कसा शिकंजा1
- कंबोडिया–थाईलैंड सीमा – दोनों देशों के बीच जारी संघर्ष के दौरान कंबोडिया द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा चीनी MLRS सिस्टम विस्फोट के साथ फेल हो गया। हादसे में 8 कंबोडियाई सैनिकों के मारे जाने की खबर है। प्रारंभिक तौर पर इसे तकनीकी खराबी माना जा रहा है। इससे पहले मई 2025 में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी चीनी सैन्य उपकरणों की विश्वसनीयता पर सवाल उठ चुके हैं।1
- इस वीडियो में ज्वालामुखी का ऐसा दृश्य सामने आया है, जिसे देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं। लावा की जलती धाराएँ, आसमान में उठता धुएँ का गुबार और धरती की कंपन — सब कुछ एक साथ कैमरे में कैद हुआ है। यह नज़ारा जितना मनमोहक लगता है, उतना ही विनाशकारी भी है। प्रकृति का यह रौद्र रूप साफ़ संदेश देता है कि इंसान चाहे कितनी भी तरक़्क़ी कर ले, लेकिन धरती की ताक़त के सामने आज भी बेहद छोटा है। विशेषज्ञों के अनुसार, ज्वालामुखी का सक्रिय होना आसपास के इलाकों के लिए ख़तरे की घंटी हो सकता है। हालांकि इस वीडियो की स्थान और समय की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है, लेकिन दृश्य बेहद भयावह और चौंकाने वाले हैं। @tgvmedia . . #volcanoeruption #prakritikatandav #roudraroop #naturepower #breakingvisuals #ᴠɪʀᴀʟᴠɪᴅᴇᴏ #volcano #volcanoview #viralnews #trendingnews #shockingvideos #exploremore #explore #socialmediaviral #jwalamukhi1
- अमेठी कोतवाली में कानून बेदम, अपराधियों के हौसले बुलंद —कोतवाली पुलिस पूरी तरह फेल अमेठी कोतवाली क्षेत्र में हालात अब चिंताजनक नहीं, बल्कि भयावह हो चुके हैं। अपराधियों में न कानून का डर बचा है, न सजा का भय। ऐसा प्रतीत होता है मानो अपराधियों के सिर पर खून सवार है और वे खुलेआम वारदातों को अंजाम देकर पुलिस व्यवस्था को खुली चुनौती दे रहे हैं। एक के बाद एक हो रही आपराधिक घटनाएं अमेठी कोतवाली पुलिस की नाकामी की गवाही दे रही हैं। गुंडई ,महिला अपराध, संदिग्ध मौतें और खुलेआम दबंगई—ये सब अब सामान्य होते जा रहे हैं। सवाल यह है कि कोतवाली पुलिस आखिर कर क्या रही है? गश्त सिर्फ ब्लैक फिल्म लगी स्कॉर्पियो और कागज़ों में है या अपराधियों के लिए कोतवाली क्षेत्र खुला मैदान बन चुका है? सबसे गंभीर चिंता का विषय यह है कि मौजूदा कोतवाली प्रभारी का नाम पूर्व जनपद में भी विवादों से जुड़ा रहा है। इसके बावजूद अमेठी जैसे संवेदनशील क्षेत्र की कमान उन्हीं के हाथों में है। क्या यह प्रशासनिक चूक है या जानबूझकर आंख मूंद ली गई है? आज अमेठी की जनता खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है। अगर अब भी जिम्मेदारी तय नहीं हुई, तो यह साफ हो जाएगा कि अमेठी में कानून नहीं, बल्कि अपराधियों का राज चल रहा है। यह नजारा कोतवाली से चंद कदम दूर कस्बे का है3
- घनश्यामपुर के देवरामपुर में जय बजरंग अंडर आर्म क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन, वीरपालपुर बना चैंपियन जौनपुर। बदलापुर तहसील क्षेत्र के घनश्यामपुर बाजार के समीप देवरामपुर पानी टंकी के बगल में आयोजित जय बजरंग अंडर आर्म क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य समापन खेल भावना और उत्साह के साथ किया गया। फाइनल मुकाबले में वीरपालपुर टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया, जबकि देवापुर की टीम उपविजेता रही। निर्धारित समयानुसार प्रतियोगिता का समापन अपराह्न लगभग 4:30 बजे हुआ। विजेता टीम वीरपालपुर को 11 हजार रुपये की नकद पुरस्कार राशि प्रदान की गई, वहीं उपविजेता टीम देवापुर को 7 हजार रुपये देकर सम्मानित किया गया। खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष पुरस्कार भी दिए गए। मैन ऑफ द सीरीज को साइकिल तथा मैन ऑफ द मैच को मोबाइल फोन देकर सम्मानित किया गया, जिससे खिलाड़ियों में विशेष उत्साह देखने को मिला। पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी पार्टी जौनपुर के जिलाध्यक्ष आदरणीय राकेश मौर्य उपस्थित रहे। उनके साथ राष्ट्रीय महासचिव समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी राघवेन्द्र यादव राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लोहिया वाहिनी , महेंद्र यादव जिला अध्यक्ष, विकास यादव, सोनू यादव बीडीसी, अजय यादव, पूर्व प्रधान दिनेश यादव, उमाकांत यादव, नितिन यादव, अखिलेश यादव,शालू, शिवम, दिव्य प्रकाश, सूरज, प्रवेश, अजय, भानु प्रताप, अजीत यादव एडवोकेट अखंड प्रताप यादव सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय गणमान्य लोग मौजूद रहे। अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान किए और प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए आयोजकों की सराहना की। उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर इस प्रकार की खेल प्रतियोगिताएं युवाओं में खेल के प्रति रुचि बढ़ाने के साथ-साथ आपसी भाईचारे और अनुशासन को भी मजबूत करती हैं। आयोजन स्थल पर दर्शकों की भारी भीड़ रही और पूरे टूर्नामेंट के दौरान खेल प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।4
- प्रधानमंत्री मोदी जी ने वीर बाल दिवस को राष्ट्रीय समारोह के रूप में किया आयोजित-CM योगी।1
- गुरबख्श गंज थाना क्षेत्र के सैनी गांव में बच्चों के विवाद ने लिया हिंसक रूप, दो पक्षों में खूनी संघर्ष रायबरेली जनपद के गुरबख्श गंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सैनी गांव में बीते दिन शाम करीब 5:00 बजे बच्चों के आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते खूनी संघर्ष में तब्दील हो गई।इस संघर्ष में मोहम्मद जालीम सहित उनके परिवार के कई लोग घायल हो गए। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और तहरीर के आधार पर कानूनी कार्रवाई किए जाने की बात कही जा रही है।रायबरेली #गुरबख्शगंज #सैनीगांव #खूनीसंघर्ष #लाठीचार्ज #पुलिसजांच #संघर्ष1
- मिर्जापुर में जिहादी अब्दुल उर्फ सैफ ने एक 17 वर्षीय नाबालिक लड़की की चाकू से गला रेता, लड़की हालत नाजुक बनारस रेफर । वहां मौजूद लोग देखते रहे तमसा बनाते रहे वीडियो । किसी ने जिहादी से उस लड़की को बचाने का प्रयास नहीं किया । धर्म परिवर्तन के लिए बना रहा था दबाव । #mirzapur #LoveJihad #panchayatnamanews #mirzapurnews #YogiAdityanath #newsupdate2025 #jihad #explorepage✨ #panchayatnama1