गरुड़ में राजस्व उपनिरीक्षक से अभद्रता. गरुड़ में राजस्व उपनिरीक्षक से अभद्रता. राजस्व उपनिरीक्षक संघ ने उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन, त्वरित कार्रवाई की मांग. गरुड़ तहसील में राजस्व कर्मियों के प्रति बढ़ती अभद्रता का मामला सामने आया है। राजस्व उपनिरीक्षक संघ द्वारा उपजिलाधिकारी को दिए ज्ञापन के अनुसार, 31 दिसंबर 2025 को राजस्व उपनिरीक्षक अजय शाह नायब तहसीलदार के साथ ग्राम द्यौनाई में अवैध खनन की जांच कर अपने निजी मोटरसाईकिल से तहसील लौट रहे थे तभी गरुड़ बाजार में एक वाहन अव्यवस्थित खड़ा था जिससे जाम की स्थिति बनता देख राजस्व उपनिरीक्षक अजय शाह द्वारा वाहन चालक को अपना परिचय देते हुए वाहन हटाने को कहा, लेकिन चालक ने उनकी बात नहीं मानी और उल्टा गाली-गलौच शुरू कर दिया। चालक के बगल में बैठे व्यक्ति ने गाड़ी से उतरकर राजस्व उपनिरीक्षक का कॉलर पकड़ लिया तथा मां-बहन की गालियां दी। पर्वतीय राजस्व निरीक्षक, राजस्व उपनिरीक्षक एवं राजस्व सेवक संघ शाखा तहसील गरुड़ ने इस घटना की घोर निंदा करते हुए उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। संघ का कहना है कि पर्वतीय क्षेत्रों में राजस्व कर्मी विपरीत परिस्थितियों में अतिरिक्त कार्यभार निभाते हैं, फिर भी सार्वजनिक स्थलों पर ऐसी अभद्रता से वे असुरक्षित महसूस करते हैं। थाने में दर्ज प्रार्थमिकी राजस्व उपनिरीक्षक अजय शाह ने थाना बैजनाथ में तहरीर देकर दोनों व्यक्तियों के खिलाफ राजकीय कार्य में बाधा डालने समेत संबंधित धाराओं में कार्यवाई की मांग की है । संघ ने आरोपियों के विरुद्ध त्वरित कड़ी कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में राजस्व कर्मियों के प्रति ऐसी घटनाएं न हों।
गरुड़ में राजस्व उपनिरीक्षक से अभद्रता. गरुड़ में राजस्व उपनिरीक्षक से अभद्रता. राजस्व उपनिरीक्षक संघ ने उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन, त्वरित कार्रवाई की मांग. गरुड़ तहसील में राजस्व कर्मियों के प्रति बढ़ती अभद्रता का मामला सामने आया है। राजस्व उपनिरीक्षक संघ द्वारा उपजिलाधिकारी को दिए ज्ञापन के अनुसार, 31 दिसंबर 2025 को राजस्व उपनिरीक्षक अजय शाह नायब तहसीलदार के साथ ग्राम द्यौनाई में अवैध खनन की जांच कर अपने निजी मोटरसाईकिल से तहसील लौट रहे थे तभी गरुड़ बाजार में एक वाहन अव्यवस्थित खड़ा था जिससे जाम की स्थिति बनता देख राजस्व उपनिरीक्षक अजय शाह द्वारा वाहन चालक को अपना परिचय देते हुए वाहन हटाने को कहा, लेकिन चालक ने उनकी बात नहीं मानी और उल्टा गाली-गलौच शुरू कर दिया। चालक के बगल में बैठे व्यक्ति ने गाड़ी से उतरकर राजस्व उपनिरीक्षक का कॉलर पकड़ लिया तथा मां-बहन की गालियां दी। पर्वतीय राजस्व निरीक्षक, राजस्व उपनिरीक्षक एवं राजस्व सेवक संघ शाखा तहसील गरुड़ ने इस घटना की घोर निंदा करते हुए उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। संघ का कहना है कि पर्वतीय क्षेत्रों में राजस्व कर्मी विपरीत परिस्थितियों में अतिरिक्त कार्यभार निभाते हैं, फिर भी सार्वजनिक स्थलों पर ऐसी अभद्रता से वे असुरक्षित महसूस करते हैं। थाने में दर्ज प्रार्थमिकी राजस्व उपनिरीक्षक अजय शाह ने थाना बैजनाथ में तहरीर देकर दोनों व्यक्तियों के खिलाफ राजकीय कार्य में बाधा डालने समेत संबंधित धाराओं में कार्यवाई की मांग की है । संघ ने आरोपियों के विरुद्ध त्वरित कड़ी कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में राजस्व कर्मियों के प्रति ऐसी घटनाएं न हों।
- निशुल्क स्वास्थ्य केंद्र नजीबाबाद1
- مولانا محمّد علی بجنوری1
- सोमपाल कुर्मी खजूरी खेड़ा बीजेपी कार्यकर्ता की तरफ से नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं1
- यह पुलिस वाले जमीन पर कब्जा कर रहे हैं और इन्होंने हमारे पीछे आकर जमीन में खड़े हुए करने में हैरो निकलवा दी मेरी हल्की जाए 82659810851
- आंग्ल नववर्ष पूरी दुनिया में सैलिब्रेट किया जाता है। हमारे देश में हिंदू नववर्ष चैत्र में होता है लेकिन 1 जनवरी पर भी लोगों का उत्साह कम नहीं होता और लोग इस दिन शुभ कार्यों की शुरुआत करते हैं और मंदिरों में जाकर ईश्वर का आशीर्वाद लेते हैं, जिसके कारण आज सभी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। हरकी पैड़ी पर भी स्नान के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। मंशादेवी चंडीदेवी मंदिर में भी भक्तों की कतारें लगी रहीं।मायादेवी, नीलेश्वर महादेव,दक्ष मंदिर और बिलकेश्वर में भी लोगों ने कतारबद्ध होकर भगवान के दर्शन किए शिवालिक की तलहटी में स्थित मां सुरेश्वरी के दर्शनों को तो इतनी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे कि वहां तीन किलोमीटर रास्ते पर जाम लग गया और लोगों को मंदिर तक पहुंचने में घंटों प्रतीक्षा करनी पड़ी।1
- इस्तांबुल की सड़कों से इंसानियत को झकझोर देने वाली तस्वीर सामने आई है। कड़ाके की ठंड में एक आवारा कुतिया अपने उस पिल्ले को मुँह में उठाकर वेटरनरी क्लिनिक पहुँची, जिसकी दिल की धड़कन ठंड के कारण रुक गई थी। डॉक्टरों की मदद से पिल्ले को मौत के मुँह से निकाल लिया गया। यह घटना माँ की ममता और बेबस जानवरों की समझदारी को दिखाती है। #viral #trendingreels #hearttouching #animalrescue #doglove #emotionalstory #foryou #reelsinstagram1
- अराजक तत्व1
- नजीबाबाद1
- Molana Mohd Ali bijnori1