Shuru
Apke Nagar Ki App…
गौड़ा कस्बा में अलीगढ़ रोड पर एक कैपिस्टन एवं एडवांस सिगरेट सेल्समैन अपनी विक्की से सेल्समेन कर रहा था। तभी अलीगढ़ चौराहे पर नीरज शर्मा की दुकान के सामने वह खड़ा था उसके यहां सामान देने के लिए गया इतनी देर में ही उसकी विक्की पर पच्चीस हजार रुपए का थैली में रखे हुए थे वह अन्य सामान भी था लेकिन अज्ञात चोर उस रुपए वाले थैले को ही लेकर के फरार हो गया। वह जब अपनी विक्की पर जाकर के देखा कि उसका छैला उसकी विक्की पर नहीं था कोई अज्ञात चोर उसी थैले को ले गया। जिसकी सूचना गिरधारी लाल सक्सेना पुत्र ओमप्रकाश सक्सेना निवासी शाहापुर मडराक के द्वारा 112 नंबर पुलिस को दी गई पुलिस के द्वारा मौके पर जाकर जांच पड़ताल की जा रही हैं।
सचिन कुमार
गौड़ा कस्बा में अलीगढ़ रोड पर एक कैपिस्टन एवं एडवांस सिगरेट सेल्समैन अपनी विक्की से सेल्समेन कर रहा था। तभी अलीगढ़ चौराहे पर नीरज शर्मा की दुकान के सामने वह खड़ा था उसके यहां सामान देने के लिए गया इतनी देर में ही उसकी विक्की पर पच्चीस हजार रुपए का थैली में रखे हुए थे वह अन्य सामान भी था लेकिन अज्ञात चोर उस रुपए वाले थैले को ही लेकर के फरार हो गया। वह जब अपनी विक्की पर जाकर के देखा कि उसका छैला उसकी विक्की पर नहीं था कोई अज्ञात चोर उसी थैले को ले गया। जिसकी सूचना गिरधारी लाल सक्सेना पुत्र ओमप्रकाश सक्सेना निवासी शाहापुर मडराक के द्वारा 112 नंबर पुलिस को दी गई पुलिस के द्वारा मौके पर जाकर जांच पड़ताल की जा रही हैं।
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- हाथरस के मथुरा–बरेली हाईवे पर थाना इगलास क्षेत्र के असरोई गांव के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में 6 माह का मासूम, दो महिलाएं और एक पुरुष घायल हो गए। टक्कर से मासूम मां की गोद से उछलकर 20 मीटर दूर जा गिरा, जिसे घायल मां ने दौड़कर बचाया। NHAI की एम्बुलेंस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया।1
- 11/01/2026 संत रामपाल जी महाराज जी को सम्मानित किया जा रहा है।3
- पंडित परिवार से मिलने जा रहे थे आजाद चंद्रशेखर आजाद नगीना सांसद1
- दिल्ली में कुछ लोगों को अवैध कब्जा करने की क्यों है आदत ? मंदिर मस्जिद के नाम पर भी करोड़ों की जमीन हथियाने से नहीं चूकते? और जब बुल्डोजर चलता है तो धर्म का वास्ता देकर आस्था के नाम पर भड़काते हैं?... देखिए राजनीतिक बहस राजपथ न्यूज़ पर....1
- इंसान की कितनी सस्ती मौत 17000 में कर दिया हत्या1
- मथुरा ताज होटल के पास सोख रोड पर हिंसक झड़प रहागीर परेशान1
- मथुरा...... मथुरा में आई सी आई सी आई बैंक में कार्यरत युवती का फिल्मी स्टाइल में अपहरण काली गाड़ी में जबरन बैठा कर ले भागे बदमाश घटना सीसीटीवी में हुई कैद फिल्मी स्टाइल में अपहरण अन्य बैंक कर्मियों ने दी पति को जानकारी पति भी आई सी आई सी बैंक कोसी कला में हे बैंककर्मी थाना कोतवाली में लिखित तहरीर देकर पत्नी की सुरक्षा की लगाई गुहार बैंक के मेन गेट पर लगे सीसीटीवी के आधार पर जांच में जुटी पुलिस मथुरा के थाना कोतवाली के भूतेश्वर चौराहे की घटना1
- उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले से मानवता को शर्मसार करने वाला एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। थाना कोतवाली सादाबाद क्षेत्र के कस्बा बिसावर में जेठ और जेठानी ने हैवानियत की हदों को पार करते हुए विवाहिता को बेरहमी से पीटने के साथ ही भरे बाजार बाल पकड़कर उसे घसीटते हुए ले गया। घटना की भयावह तस्वीरें बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गईं, जिनमें साफ तौर पर मारपीट और घसीटने की घटना दिखाई दे रही है। वहीं पीड़िता की तहरीर और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मामला सामने आने के बाद क्षेत्र में चर्चा और आक्रोश का माहौल बना हुआ है।1