नालन्दा : युगॠषि, वेद मूर्ति, तपोनिष्ट, पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य, वंदनीय माताजी भगवती देवी शर्मा एवं गायत्री माता के संरक्षण में तथा शांतिकुंज हरिद्वार के प्रेरणा से गायत्री शक्तिपीठ 17 नंबर लघु सिंचाई विभाग सोहसराय के मार्ग दर्शन में दीपनगर थाना के पचौड़ी पंचायत के मजीदपुर ग्राम में आयोजित 4 दिवसीय गायत्री महायज्ञ के आज त्रितीय दिवस देव पुजन के साथ दीक्षा,अन्न प्राशन , विद्यारंभ संस्कार संपन्न हुआ। जिसमें 50 दीक्षा, 5 अन्न प्राशन संस्कार संपन्न हुआ। शांतिकुंज हरिद्वार के टोली नायक गौतम कुमार ने कहा कि यज्ञ सत्कर्म को कहा जाता है और गायत्री को सद्ज्ञान। उन्होंने कहा कि यज्ञ से पर्यावरण शुद्ध होता है । 8 पाली में हजारों आहुतियां प्रदान किया गया। बाल्मीकि , जवाहर, सुधीर, जितेंद्र, पिन्टु, मुन्ना, छोटे, कुंदन साथ - साथ कमिटी के सभी सदस्यों ने उपस्थित रहे।
नालन्दा : युगॠषि, वेद मूर्ति, तपोनिष्ट, पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य, वंदनीय माताजी भगवती देवी शर्मा एवं गायत्री माता के संरक्षण में तथा शांतिकुंज हरिद्वार के प्रेरणा से गायत्री शक्तिपीठ 17 नंबर लघु सिंचाई विभाग सोहसराय के मार्ग दर्शन में दीपनगर थाना के पचौड़ी पंचायत के मजीदपुर ग्राम में आयोजित 4 दिवसीय गायत्री महायज्ञ के आज त्रितीय दिवस देव पुजन के साथ दीक्षा,अन्न प्राशन , विद्यारंभ संस्कार संपन्न हुआ। जिसमें 50 दीक्षा, 5 अन्न प्राशन संस्कार संपन्न हुआ। शांतिकुंज हरिद्वार के टोली नायक गौतम कुमार ने कहा कि यज्ञ सत्कर्म को कहा जाता है और गायत्री को सद्ज्ञान। उन्होंने कहा कि यज्ञ से पर्यावरण शुद्ध होता है । 8 पाली में हजारों आहुतियां प्रदान किया गया। बाल्मीकि , जवाहर, सुधीर, जितेंद्र, पिन्टु, मुन्ना, छोटे, कुंदन साथ - साथ कमिटी के सभी सदस्यों ने उपस्थित रहे।