आज बैरागी कैंप स्थित नगर वन में आयोजित सेवा पर्व 2025 के अवसर पर एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण कार्यक्रम में हरिद्वार सासंद त्रिवेंद्र सिंह रावत,राज्यमंत्री ओमप्रकाश जमदग्नि ने वृक्षारोपण किया। सासंद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नगर वन में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह अभियान पर्यावरण के सरंक्षण के लिए है आनी वाली पीढ़ियों को हराभरा पर्यावरण और भविष्य दे सकेंगे, हम लोग आज जितना अधिक पौधारोपण करेंगे,भविष्य में पर्यावरण उतना ही अधिक स्वच्छ एवं सुरक्षित रहेंगा।उन्होंने कहा कि पर्यावरण के संरक्षण के लिए हर व्यक्ति को पौधारोपण करना चाहिए,उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ नीम,बरगद,आम,पीपल सहित विभिन्न प्रकार के वृक्षारोपण किया। इस दौरान सासंद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के जन्मदिवस से देश भर में सेवा पखवाड़े के तहत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित हो रहे है,इसमें स्वच्छता, स्वास्थ्य तथा जनसेवा से संबंधित हैं। आज एक नया अभियान की शुरुआत हुई है जो जीएसटी-टू के रूप में देश को समर्पित हुआ है। इसमें तमाम तरह की रियायतें चाहे उपभोक्ता या उत्पादक हो,तमाम नीतिगत प्रवर्तन जीएसटी में हुए है और उसका आम आदमी से लेकर खास आदमी तक उसका फायदा होगा, स्वदेशी को लेकर हम जागरूकता कर रहे है। माननीय प्रधानमंत्री ने कल राष्ट्र को संबोधित करते हुए जीएसटी के फायदों की बात की ओर हम लोग स्वदेशी वस्तुओ का इस्तेमाल करे और स्वदेशी वस्तुओं एवं ब्रांड डेवलप करे,ओर देश से विदेश तक हमारे घेरलू उत्पाद है वह जाए इसके लिए हमें उस स्टैंडर्ड तक पहुंचना पड़ेगा। इस अवसर पर सीएफ शिवालिक सर्किल राजीव धीमान ,डीएफओ स्वप्निल अनिरुद्ध,प्रदेश मीडिया संयोजक विकास तिवारी,जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा, जिला उपाध्यक्ष आशु चौधरी, लव शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, एसडीओ पूनम कैंथोला, रेंजर शैलेन्द्र सिंह नेगी,सहित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
आज बैरागी कैंप स्थित नगर वन में आयोजित सेवा पर्व 2025 के अवसर पर एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण कार्यक्रम में हरिद्वार सासंद त्रिवेंद्र सिंह रावत,राज्यमंत्री ओमप्रकाश जमदग्नि ने वृक्षारोपण किया। सासंद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नगर वन में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह अभियान पर्यावरण के सरंक्षण के लिए है आनी वाली पीढ़ियों को हराभरा पर्यावरण और भविष्य दे सकेंगे, हम लोग आज जितना अधिक पौधारोपण करेंगे,भविष्य में पर्यावरण उतना ही अधिक स्वच्छ एवं सुरक्षित रहेंगा।उन्होंने कहा कि पर्यावरण के संरक्षण के लिए हर व्यक्ति को पौधारोपण करना चाहिए,उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ नीम,बरगद,आम,पीपल सहित विभिन्न प्रकार के वृक्षारोपण किया। इस दौरान सासंद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के जन्मदिवस से देश भर में सेवा पखवाड़े के तहत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित हो रहे है,इसमें स्वच्छता, स्वास्थ्य तथा जनसेवा से संबंधित हैं। आज एक नया अभियान की शुरुआत हुई है जो जीएसटी-टू के रूप में देश को समर्पित हुआ है। इसमें तमाम तरह की रियायतें चाहे उपभोक्ता या उत्पादक हो,तमाम नीतिगत प्रवर्तन जीएसटी में हुए है और उसका आम आदमी से लेकर खास आदमी तक उसका फायदा होगा, स्वदेशी को लेकर हम जागरूकता कर रहे है। माननीय प्रधानमंत्री ने कल राष्ट्र को संबोधित करते हुए जीएसटी के फायदों की बात की ओर हम लोग स्वदेशी वस्तुओ का इस्तेमाल करे और स्वदेशी वस्तुओं एवं ब्रांड डेवलप करे,ओर देश से विदेश तक हमारे घेरलू उत्पाद है वह जाए इसके लिए हमें उस स्टैंडर्ड तक पहुंचना पड़ेगा। इस अवसर पर सीएफ शिवालिक सर्किल राजीव धीमान ,डीएफओ स्वप्निल अनिरुद्ध,प्रदेश मीडिया संयोजक विकास तिवारी,जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा, जिला उपाध्यक्ष आशु चौधरी, लव शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, एसडीओ पूनम कैंथोला, रेंजर शैलेन्द्र सिंह नेगी,सहित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
- हम हैं आजाद न्यूज़ चैनल के संपादक सूरज वर्मा का निधन* रुड़की से एक दुखद खबर आ रही है, हम हैं आजाद न्यूज़ चैनल के संपादक सूरज वर्मा का हृदय गति रुक जाने के कारण आकस्मिक निधन हो गया है। उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं और उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। *शोक संदेश* प्रेस क्लब महानगर रुड़की परिसर और प्रेस क्लब मंगलौर प्रेस के सभी वरिष्ठ पत्रकारों ने सूरज वर्मा के निधन पर शोक व्यक्त किया है। इंडियन निर्भीक टाइम्स न्यूज़ की पूरी टीम की तरफ से हम सूरज वर्मा जी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और उनके परिवार को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करते हैं। सूरज वर्मा के निधन पर हम उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं ¹। *ओम शांति ओम शांति*1
- Amritsar golden temple1
- निसार अहमद जी को ब्लॉक उपाध्यक्ष नजीबाबाद बनाए जाने पर मुबारकबाद हार्दिक शुभकामनाएं1
- Molana Mohd Ali bijnori And Misam Ali1
- 🎤 बहरीन के सिंगर फ्लिप्पेराची, जिनकी अलग पहचान वाली आवाज़ कभी चर्चा में रही थी, एक बार फिर सुर्खियों में लौट आए हैं। वजह बना फिल्म ‘धुरंधर’ का एक सीन, जिसमें अक्षय खन्ना की दमदार मौजूदगी के साथ उनका म्यूज़िक फिर से लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया। via @flipperachay #Dhurandhar #AkshayeKhanna #Flipperachi #ViralMusic #MusicComeback #IndianCinema #ViralReels #TrendingMusic #InstagramTrends #MovieBuzz1
- company me lagi aag2
- मुजफ्फरनगर थाना पुरकाज़ी पुलिस ने मुठभेड़ में 01 घायल सहित 04 लुटेरों को गिरफ्तार कर लूट का किया खुलासा1
- *जय जवान जय किसान* आज *जमील अहमद* जी को *नगर अध्यक्ष (नगीना), जिला बिजनौर* नियुक्त किया गया। इस अवसर पर संगठन के कई *पदाधिकारी* एवं *कार्यकर्ता* भी मनोनीत किए गए। कार्यक्रम में *किसान मजदूर महासंग्राम संगठन* के *राष्ट्रीय अध्यक्ष* *मोबीन अहमद* तथा *नौशाद खान* *प्रदेश उपाध्यक्ष* विशेष रूप से उपस्थित रहे। नव-नियुक्त *नगर अध्यक्ष* एवं उनकी टीम द्वारा नगीना आगमन पर *राष्ट्रीय अध्यक्ष मोबिन अहमद जी* का *फूल-मालाओं* से भव्य स्वागत किया गया। पूरे कार्यक्रम में उत्साह और *संगठनात्मक* एकता देखने को मिली। संगठन को पूर्ण विश्वास है कि *नगर अध्यक्ष* *जमील अहमद* जी *किसानों, मजदूरों और मजलूमों* की लड़ाई में सदैव आगे रहकर संगठन के उद्देश्यों को मजबूती देंगे और *किसान मजदूर महासंग्राम संगठन का नाम रोशन करेंगे।* *किसान एकता जिंदाबाद*1