Shuru
Apke Nagar Ki App…
पत्रकार को मिली जान से मारने की धमकी, सोशल मीडिया पर की गई आपत्तिजनक पोस्ट सिंगरौली (मध्य प्रदेश), 07 अगस्त 2025 – जिले के लंघाडोल थाना अंतर्गत एक पत्रकार को सोशल मीडिया पर बदनाम करने के साथ ही जान से मारने की धमकी देने का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़ित पत्रकार सउद खान, जो कि टीवी 27 न्यूज़ चैनल के रिपोर्टर हैं, ने लंघाडोल थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
Devendra Journalist_Singrauli
पत्रकार को मिली जान से मारने की धमकी, सोशल मीडिया पर की गई आपत्तिजनक पोस्ट सिंगरौली (मध्य प्रदेश), 07 अगस्त 2025 – जिले के लंघाडोल थाना अंतर्गत एक पत्रकार को सोशल मीडिया पर बदनाम करने के साथ ही जान से मारने की धमकी देने का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़ित पत्रकार सउद खान, जो कि टीवी 27 न्यूज़ चैनल के रिपोर्टर हैं, ने लंघाडोल थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
More news from Sonbhadra and nearby areas
- जनपद सीतापुर, तहसील सिधौली ऊंचाखेरा अजई , विजिट करने पहुंची पूरी टीम , ग्रामीण अंचल की रहन सहन , लोगों की पुरानी यादें आप लोगों तक पहुंचाने का छोटा प्रयास , आप भी चैनल को शास्क्राइब करके सहयोग कीजिए1
- अवैध खनन से हाईटेंशन टावर गिरने की कगार पर, जिम्मेदार मौन प्रयागराज। प्रयागराज जिले के यमुनानगर क्षेत्र अंतर्गत थाना नैनी, घूरपुर, लालापुर समेत दर्जनों थाना क्षेत्रों में खुलेआम अवैध खनन किया जा रहा है। घूरपुर थाना क्षेत्र के चंपतपुर, बिगहिया, जमोली, पीपीरसा, हवाई पट्टी, इरादतगंज तथा नैनी थाना क्षेत्र के भड़रा सहित कई गांवों में खनन माफिया मानकों को ताक पर रखकर बड़े पैमाने पर मिट्टी का अवैध खनन और परिवहन कर रहे हैं। सबसे गंभीर मामला सारंगपुर पावर ग्रिड का है, जहां करीब 20 हाईटेंशन टावर गिरने की कगार पर बताए जा रहे हैं। पावर ग्रिड विभाग का आरोप है कि टावरों के भीतर तक घुसकर जेसीबी, डंपर और ट्रैक्टरों से रात-दिन मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा है, जिससे टावरों की नींव कमजोर हो चुकी है। पावर ग्रिड के इंजीनियरों ने कई बार जिला प्रशासन और शासन को पत्र लिखकर स्थिति से अवगत कराया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि जांच केवल कागजों तक सीमित रह जाती है, जबकि मौके पर हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। इंजीनियरों के अनुसार यमुना पार क्षेत्र में लगभग 50 हाईटेंशन टावर खतरे की स्थिति में हैं और यदि समय रहते खनन नहीं रोका गया तो किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता। पावर ग्रिड विभाग ने यह भी आरोप लगाया है कि स्थानीय प्रशासन और पुलिस की मिलीभगत से अवैध खनन फल-फूल रहा है। यही कारण है कि खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं और वे बेखौफ होकर अवैध खनन व परिवहन जारी रखे हुए हैं। अब बड़ा सवाल यह है कि क्या प्रयागराज जिला प्रशासन, खनन विभाग और पुलिस इस गंभीर मामले में कोई ठोस कार्रवाई करेंगे? या फिर यह जांच भी कागजों तक ही सीमित रह जाएगी? आखिर क्यों खनन माफियाओं पर सख्त कार्रवाई नहीं की जा रही है? क्षेत्र में बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रशासन की चुप्पी कई सवाल खड़े कर रही ।1
- https://youtube.com/shorts/McElyAGIC3I?feature=share राम धुन के बीच गमगीन माहौल में वेदांती की अंतिम यात्रा ने किया नगर भ्रमण, सरयू में दी गई जल समाधि राम धुन के बीच गमगीन माहौल में गोलोकवासी डॉ. राम विलास दास वेदांती की अंतिम यात्रा अयोध्या में नगर भ्रमण के साथ निकाली गई। अंतिम यात्रा हिंदू धाम आश्रम से प्रारंभ होकर जानकी महल से गुजरते हुए मुख्य मार्ग पर पहुंची। रामपथ पर यात्रा ने राम मंदिर के सामने रामलला का दर्शन किया। इसके बाद हनुमंत लला के दर्शन कराए गए। इस दौरान पूरा नगर “जय श्रीराम” के उद्घोष और शोकाकुल वातावरण में डूबा रहा।1
- ट्रेन में आप सेल्फी ना ले1
- शहडोल ब्यौहारी से दुर्गेश कुमार गुप्ता पत्रकार जैसीनगर चलो जैसीनगर चलो सभी साथीयों, से निवेदन है आम आदमी पार्टी शहडोल जिले के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता व समान सदस्य व आमजन लोगों से निवेदन है की जैसीनगर बस स्टैंड में दिनांक 18 12.2025 को समय 1:00 बजे से दिन गुरुवार को पहुचे मध्य प्रदेश जन जोड़ो अभियान के तहत शहडोल जिले के आम आदमी पार्टी की विशाल जनसभा का कार्यक्रम जैसीनगर में रखा गया है जिले के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता गण जैसीनगर विधानसभा के सभी पदाधिकारी जैसीनगर व्यवहारी बाणसागर पापौध आमडीय जोड़ो अभियान शहडोल जिले के सभी कार्यकर्ता जोड़ो अभियान सभी शहडोल जिले के जैतपुर सिंहपुर देवलौद बुढार धनपुरी आमडीह बनसुखली जैतपुर सभी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं से विनम्र निवेदन है कि इस आम सभा को सफल बनाने पहुचे सहयोग प्रदान करें आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष ललन पासवान उपाध्यक्ष पूर्व सैनिक राजभान पांडे संतोष चौबे अनूप भैया भूपेन्द्र श्रीवास्तव, वीरेंद्र पटेल, मृगेंद्र सिंह ,शारदा मिश्रा,आरिफ खान, विवेक भारती विपुल पाण्डेय, राजू सोनी, आशीष ,लाल जी शर्मा ,राजीव पटेल रामरुप, राकेश पाण्डेय ,अमनाथ साकेत, अशोक साकेत ,छत्रपाल बर्मन ,विदभान , प्रांशु चतुर्वेदी,सभी कार्यकर्ताओं सहयोग की अपेक्षा करते है और सभी साथियों को साथ धन्यवाद आम आदमी पार्टी जिला शहडोल मध्य प्रदेश1
- संपर्क करे -73547870541
- “गाड़ी वाला आया, घर से कचरा निकाल” यह गाना सिर्फ एक धुन नहीं, बल्कि भारत की रोज़मर्रा की ज़िंदगी की पहचान बन चुका है। गली-गली, शहर-शहर गूंजने वाली इस आवाज़ को हर उम्र के लोगों ने सुना है। सोशल मीडिया पर अब इस गाने से जुड़े गायक का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान भी हैं और खुश भी। #ViralVideo #TrendingReels #IndianSongs #DailyLife #ReelIndia #GadiWala #InternetBreaks #ExplorePage1
- चीन्ह गए हुई हो , इंटरनेट पर वायरल डायलॉग चन्द्र शेखर प्रजापति से एक छोटी मुलाकात1