आ भूमिहीनों को जमीन–मकान और संविदा प्रथा खत्म करने की मांग पर भाकपा (माले) रेड फ्लैग का रोषपूर्ण प्रदर्शन, 19 जनवरी को पटना में महाप्रदर्शन का ऐलान बेतिया, 7 जनवरी 2026। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किए गए वादों को पूरा कराने की मांग को लेकर भाकपा (माले) रेड फ्लैग की पश्चिम चंपारण जिला कमिटी ने मंगलवार को जिला समाहरणालय के समक्ष जोरदार रोषपूर्ण प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में भूमिहीनों को पांच डिसमिल जमीन व पक्का मकान देने, महागरीबों को दो लाख रुपये अनुदान, आवास योजनाओं में भ्रष्टाचार पर रोक तथा नगर निकायों में संविदा, मस्टररोल और आउटसोर्सिंग प्रथा समाप्त करने समेत कुल नौ सूत्री मांगें उठाई गईं। धरना को संबोधित करते हुए भाकपा (माले) रेड फ्लैग के राज्य सचिव कॉमरेड रवींद्र कुमार ‘रवि’ ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा एक वर्ष में लगभग डेढ़ हजार भूमिहीनों को जमीन का पर्चा दिया जाना सकारात्मक कदम है, लेकिन बाढ़ प्रभावित हजारों परिवार आज भी झुग्गी-झोपड़ियों में जीवन बिताने को मजबूर हैं। सरकार को शीघ्र सभी जरूरतमंद परिवारों को पांच डिसमिल जमीन देकर अपना वादा पूरा करना चाहिए। उन्होंने लघु उद्यमी योजना के तहत एक करोड़ से अधिक महागरीबों को दो-दो लाख रुपये देने की घोषणा को भी अविलंब लागू करने की मांग की। रवींद्र कुमार ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में राष्ट्रीय संपदा कॉरपोरेट घरानों के हाथों सौंपी जा रही है और यह लड़ाई पूंजीवाद बनाम गरीबों के बीच और तेज हो गई है। जिला सचिव हरिशंकर प्रसाद ने कहा कि नगर निकायों में संविदा और आउटसोर्सिंग के नाम पर कर्मचारियों के भविष्य से खिलवाड़ बंद होना चाहिए। सभा में वक्ताओं ने 19 जनवरी 2026 को पटना में मुख्यमंत्री के समक्ष होने वाले विशाल प्रदर्शन में पश्चिम चंपारण से दस हजार लोगों के शामिल होने का ऐलान किया। अंत में नौ सूत्री मांगों का ज्ञापन और 795 भूमिहीन व गरीब परिवारों की सूची जिलाधिकारी को सौंपी गई।
आ भूमिहीनों को जमीन–मकान और संविदा प्रथा खत्म करने की मांग पर भाकपा (माले) रेड फ्लैग का रोषपूर्ण प्रदर्शन, 19 जनवरी को पटना में महाप्रदर्शन का ऐलान बेतिया, 7 जनवरी 2026। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किए गए वादों को पूरा कराने की मांग को लेकर भाकपा (माले) रेड फ्लैग की पश्चिम चंपारण जिला कमिटी ने मंगलवार को जिला समाहरणालय के समक्ष जोरदार रोषपूर्ण प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में भूमिहीनों को पांच डिसमिल जमीन व पक्का मकान देने, महागरीबों को दो लाख रुपये अनुदान, आवास योजनाओं में भ्रष्टाचार पर रोक तथा नगर निकायों में संविदा, मस्टररोल और आउटसोर्सिंग प्रथा समाप्त करने समेत कुल नौ सूत्री मांगें
उठाई गईं। धरना को संबोधित करते हुए भाकपा (माले) रेड फ्लैग के राज्य सचिव कॉमरेड रवींद्र कुमार ‘रवि’ ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा एक वर्ष में लगभग डेढ़ हजार भूमिहीनों को जमीन का पर्चा दिया जाना सकारात्मक कदम है, लेकिन बाढ़ प्रभावित हजारों परिवार आज भी झुग्गी-झोपड़ियों में जीवन बिताने को मजबूर हैं। सरकार को शीघ्र सभी जरूरतमंद परिवारों को पांच डिसमिल जमीन देकर अपना वादा पूरा करना चाहिए। उन्होंने लघु उद्यमी योजना के तहत एक करोड़ से अधिक महागरीबों को दो-दो लाख रुपये देने की घोषणा को भी अविलंब लागू करने की मांग की। रवींद्र कुमार ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए
कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में राष्ट्रीय संपदा कॉरपोरेट घरानों के हाथों सौंपी जा रही है और यह लड़ाई पूंजीवाद बनाम गरीबों के बीच और तेज हो गई है। जिला सचिव हरिशंकर प्रसाद ने कहा कि नगर निकायों में संविदा और आउटसोर्सिंग के नाम पर कर्मचारियों के भविष्य से खिलवाड़ बंद होना चाहिए। सभा में वक्ताओं ने 19 जनवरी 2026 को पटना में मुख्यमंत्री के समक्ष होने वाले विशाल प्रदर्शन में पश्चिम चंपारण से दस हजार लोगों के शामिल होने का ऐलान किया। अंत में नौ सूत्री मांगों का ज्ञापन और 795 भूमिहीन व गरीब परिवारों की सूची जिलाधिकारी को सौंपी गई।
- Md.salim.ansariChapra, Saran🙏1 day ago
- बलुआ भवानीपुर पंचायत के ग्राम सभा में सचिव की अनुपस्थिति पर हंगामा, वार्ड सदस्य व मुखिया पति ने किया विरोध योगापट्टी प्रखंड क्षेत्र के बलुआ भवानीपुर पंचायत के वार्ड नंबर पांच स्थित पंचायत सरकार भवन में गुरुवार सुबह करीब 11 बजे ग्राम पंचायत विकास योजना के तहत ग्राम सभा का आयोजन किया गया। यह सभा प्रखंड के निर्देशानुसार मुखिया इंदु देवी की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें नए वर्ष के लिए पंचायत की नई योजनाओं का पंजीकरण होना था। हालांकि पंचायत सचिव की अनुपस्थिति के कारण ग्राम सभा की कार्यवाही बाधित हो गई, जिससे वार्ड सदस्यों और ग्रामीणों में नाराजगी देखी गई। मुखिया पति भोला राम ने बताया कि पूर्व पंचायत सचिव बृजेश मिश्रा के सेवानिवृत्त होने के बाद प्रमोद कुमार को कार्यभार सौंपा गया था, लेकिन उन्होंने अब तक पदभार ग्रहण नहीं किया है। इससे जन्म–मृत्यु प्रमाण पत्र सहित अन्य कार्य ठप पड़े हैं। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी से शीघ्र पंचायत सचिव की नियुक्ति और प्रमोद कुमार से स्पष्टीकरण लेने की मांग की। वहीं दूरभाष पर प्रतिक्रिया देते हुए पंचायत सचिव प्रमोद कुमार ने बताया कि वे पहले से तीन पंचायतों का कार्य देख रहे हैं और पारिवारिक कारणों से उपस्थित नहीं हो सके।1
- अपर समाहर्ता - सह- प्रभारी उप विकास आयुक्त, पश्चिम चम्पारण, श्री राजीव रंजन सिन्हा से शिष्टाचार भेंट किया। 8 January.1
- हिम्मत की मिसाल बनी पत्नी, बिस्तर के नीचे छिपे हथियार का राज खोलकर पति को भेजा जेल1
- सुगौली जीविका ने पशुओं की जांच के लिए निकाला प्रचार वाहन,उत्तरी छपरा बहास पंचायत परिसर में शुक्रवार 9 जनवरी को लगेगा पशुओं का जांच शिविर।1
- जिला परिषद् प्रत्याशी दीपक शुक्ला ने क्षेत्र संख्या उन्नीस में माहौल बना दिया है! क्षेत्र के लोग इसबार गर्दा उड़ा देंगे विरोधी का खाता नहीं खुलेगा!1
- Post by Shambhu Rajbhar1
- ब्रेकिंग न्यूज : गोपालगंज पुलिस ने नौकरी के नाम पर विदेश भेजने के बहाने ठगी करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी हथुआ थाना क्षेत्र के मठिया गांव में गुप्त सूचना के आधार पर की गई। पुलिस ने आरोपी के पास से भारी मात्रा में पासपोर्ट, मोबाइल फोन और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए हैं। पुलिस ने पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा गिरफ्तार आरोपी की पहचान हथुआ थाना क्षेत्र के मठिया गांव निवासी गुड्डू कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने उससे पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और इस मामले में संलिप्त अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि मठिया गांव में एक व्यक्ति लोगों को विदेश भेजने का झांसा देकर उनके पासपोर्ट अपने पास रखता है। सूचना के सत्यापन के बाद हथुआ थानाध्यक्ष शोएब आलम के नेतृत्व में कार्रवाई की गई, जिसके परिणामस्वरूप आरोपी को पकडा गया। पूछताछ के बाद एक बडे नेटवर्क का होगा पर्दाफाश आरोपी के पास से कूल 349 से अधिक पासपोर्ट, कई मोबाइल फोन और अन्य अहम दस्तावेज बरामद किए गए हैं। पुलिस का मानना है कि यह ठगी का मामला सिर्फ एक व्यक्ति तक सीमित नहीं है और पूछताछ के दौरान एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश हो सकता है। हालांकि, पुलिस के अनुसार, आरोपी का पूर्व में कोई आपराधिक इतिहास दर्ज नहीं है, लेकिन इतनी बडी संख्या में पासपोर्ट की बरामदगी कई गंभीर सवाल खडे करती है। पुलिस प्रशासन ने आम लोगों से अपील की है कि वे विदेश जाने के लिए केवल पंजीकृत और अधिकृत एजेंटों से ही संपर्क करें पुलिस बोली-झांसे में आकर मल दस्तावेज न दें पुलिस ने लोगों को आगाह किया है कि वे किसी के झांसे में आकर अपने मूल दस्तावेज किसी अनजान व्यक्ति को न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। फिलहाल, आरोपी पलिस हिरासत में है और गहन पूछताछ जारी है, जिससे आने वाले दिनों में और बड़े खुलासे होने की संभावना है आशंका जताई जा रही है कि यह ठगी का एक संगठित और बड़ा नेटवर्क हो सकता है, जिसकी जडें दूर-दूर तक फैली हुई हैं। पुलिस के अनुसार, आरोपी बेरोजगार युवकों को विदेश भेजने और अच्छी नौकरी दिलाने का झांसा देता था।भरोसा जीतने के बाद वह यूवकों के पासपोर्ट, मोबाइल फोन,सीवी और अन्य जरूरी दस्तावेज अपने पास रख लेता था। छापेमारी के दौरान आरोपी के घर से लगभग 349 पासपोर्ट, कई मोबाइल फोन और दर्जनों सीवी बरामद किए गए हैं। इतनी बड़ी संख्या में पासपोर्ट मिलने के बाद पुलिस भी हैरान है...1
- 12 जनवरी से शुरू होगा बैरिया में शहीद भगत सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट, बिहार के कई जिलों की टीमें लेंगी भाग बैरिया प्रखंड मुख्यालय के समीप स्थित शहीद भगत सिंह खेल मैदान में आगामी 12 जनवरी 2026 से शहीद भगत सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में बिहार के कई जिलों की टीमें हिस्सा लेंगी, जिससे क्षेत्र में खेल प्रेमियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। गुरुवार के दोपहर करीब तीन बजे टूर्नामेंट की जानकारी देते हुए आयोजन समिति के अध्यक्ष नौशाद आलम ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया जा रहा है। टूर्नामेंट में आईसीसी के नियमों के अनुसार 20-20 ओवर के मैच खेले जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाली टीमों को पुरस्कृत किया जाएगा, वहीं फाइनल में जगह बनाने वाली टीमों के लिए विशेष उपहार की व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर धीरेंद्र चौधरी, विकास गुप्ता, आकाश कुमार, सुनील कुमार, उज्जवल आनंद, गुलाब कुमार, अरविंद कुमार, धर्मेंद्र कुमार, धनीलाल कुमार, संजय कुमार, सुरेंद्र चौधरी सहित कई खेल प्रेमी व आयोजक सदस्य उपस्थित रहे। आयोजन समिति ने क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने की अपील की है।1