बेकाबू होकर जीप से टकराई स्कूल वैन, दो छात्राओं की मौत, 8 घायल -इटावा-गैंता रोड़ पर वैन का टायर फटने से हुआ हादसा : छह छात्राओं की हालत गंभीर इटावा कोटा। इटावा उपखंड क्षेत्र में शनिवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। गैंता गांव से बच्चों को लेकर स्कूल जा रही वैन का टायर अचानक फट गया। जिससे वह अनियंत्रित होकर सामने से आ रही जीप से टकरा गई। हादसे में दो बालिकाओं की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि वैन चालक सहित बारह बच्चे घायल हो गए। इनमें छह बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद कोटा रैफर किया गया। पुलिस उपाधीक्षक शिवम जोशी ने बताया कि दुर्घटना शनिवार सुबह करीब साढ़े सात बजे गैंता और इटावा के बीच 132 केवी ग्रिड स्टेशन के पास स्टेट हाइवे वन-ए पर हुई। गैंता के निजी स्कूल हैप्पी एंड जॉयनेस में पढ़ने वाले 12 बच्चे वैन से स्कूल आ रहे थे, तभी अचानक वैन का टायर फट गया। जिससे वैन बेकाबू होकर श्योपुर (मध्यप्रदेश) से बूंदी की ओर जा रही जीप से जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि वैन के परखच्चे उड़ गए और बच्चे बाहर गिर पड़े। हादसे में कक्षा 10 वीं की छात्रा तनु धाकड़ (15) और कक्षा 4 की छात्रा पारुल आर्य (11) की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल सागर सुमन, भूमिका, रोनित नागर, हिमानी, खनन नागर और प्राची नागर को कोटा रैफर किया गया। जहां उनका इलाज जारी है। वैन चालक को भी गंभीर अवस्था में कोटा रैफर किया गया। जीप चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वैन में सवार करीब चार से पांच बच्चे उछलकर 10 फीट दूर गड्ढे में जा गिरे। मौके पर चीख पुकार मच गई और आसपास के ग्रामीण दौड़कर आए। उन्होंने बच्चों को बाहर निकालकर 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया। परिजनों में मचा कोहराम हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। अस्पताल पहुंचकर जब उन्होंने अपने बच्चों को देखा तो रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक बालिकाओं के परिजन रोते-रोते हाल बेसुध हो गए। चिकित्सा विभाग ने तुरंत इंतजाम किए और घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद कोटा रैफर कर दिया। मौके पर पहुंचे अधिकारी हादसे की जानकारी मिलते ही इटावा एसडीएम हेमंत घनघोर, डीएसपी शिवम जोशी, एसीबीईओ मानकचंद मीना सहित प्रशासनिक अधिकारी अस्पताल पहुंचे और घायलों की स्थिति की जानकारी ली। थानाधिकारी संदीप विश्नोई ने बताया कि मृतक छात्रा के परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। बालिकाओं के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। मौके पर पहुंचे पीपल्दा विधायक और पालिकाध्यक्ष पीपल्दा विधायक चेतन पटेल और इटावा नगर पालिका अध्यक्ष रजनी सोनी ने अस्पताल पहुंचकर मृतक छात्राओं के परिजनों से मुलाकात की और सांत्वना दी। उन्होंने घायलों के उपचार और चिकित्सा व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। गैंता गांव में मातम, नहीं जले चूल्हे गैंता गांव में इस दर्दनाक हादसे के बाद मातम पसर गया। गमगीन माहौल में दोनों बालिकाओं का अंतिम संस्कार किया गया। गांव के घरों में चूल्हे तक नहीं जले। परिजनों ने बताया कि तनु नागर पढ़ाई में काफी होशियार थी और पारुल आर्य अपने दादा-दादी के पास रहकर पढ़ती थी। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 132 केवी ग्रिड कर्मचारी ने दिखाई हिम्मत दुर्घटना के समय 132 केवी ग्रिड स्टेशन पर मौजूद तकनीकी कर्मी राजेश सिंह ने तत्परता दिखाते हुए घायल बच्चों को बाहर निकालने में मदद की। उन्होंने अपने वाहन से गंभीर रूप से घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाया और प्रशासन व एंबुलेंस को सूचना दी। स्थानीय लोगों ने उनकी हिम्मत और तत्परता की सराहना की। जनप्रतिनिधियों ने जताई संवेदना घटना पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, पूर्व मंत्री शाति धारीवाल, रामगोपाल बैरवा, भाजपा देहात जिला अध्यक्ष प्रेमचंद गोचर और पंचायत समिति प्रधान रिंकू मीना सहित कई जनप्रतिनिधियों ने गहरा दुख व्यक्त किया और घायल बच्चों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। दुर्घटना में घायल बच्चे घटना में भूमिका ग्वालियरा (13), रोनित नागर (11), प्राची नागर (10), सागर सुमन (13), खनन नागर (8) और हिमानी आकोदिया (8) निवासी गैंता को गंभीर चोटें आई हैं और कोटा रैफर किया गया है। वहीं परिधि शर्मा, कियान आर्य, सुनिधि शर्मा और पीयूष कलवार को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
बेकाबू होकर जीप से टकराई स्कूल वैन, दो छात्राओं की मौत, 8 घायल -इटावा-गैंता रोड़ पर वैन का टायर फटने से हुआ हादसा : छह छात्राओं की हालत गंभीर इटावा कोटा। इटावा उपखंड क्षेत्र में शनिवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। गैंता गांव से बच्चों को लेकर स्कूल जा रही वैन का टायर अचानक फट गया। जिससे वह अनियंत्रित होकर सामने से आ रही जीप से टकरा गई। हादसे में दो बालिकाओं की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि वैन चालक सहित बारह बच्चे घायल हो गए। इनमें छह बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद कोटा रैफर किया गया। पुलिस उपाधीक्षक शिवम जोशी ने बताया कि दुर्घटना शनिवार सुबह करीब साढ़े सात बजे गैंता और इटावा के बीच 132 केवी ग्रिड स्टेशन के पास स्टेट हाइवे वन-ए पर हुई। गैंता के निजी स्कूल हैप्पी एंड जॉयनेस में पढ़ने वाले 12 बच्चे वैन से स्कूल आ रहे थे, तभी अचानक वैन का टायर फट गया। जिससे वैन बेकाबू होकर श्योपुर (मध्यप्रदेश) से बूंदी की ओर जा रही जीप से जा
टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि वैन के परखच्चे उड़ गए और बच्चे बाहर गिर पड़े। हादसे में कक्षा 10 वीं की छात्रा तनु धाकड़ (15) और कक्षा 4 की छात्रा पारुल आर्य (11) की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल सागर सुमन, भूमिका, रोनित नागर, हिमानी, खनन नागर और प्राची नागर को कोटा रैफर किया गया। जहां उनका इलाज जारी है। वैन चालक को भी गंभीर अवस्था में कोटा रैफर किया गया। जीप चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वैन में सवार करीब चार से पांच बच्चे उछलकर 10 फीट दूर गड्ढे में जा गिरे। मौके पर चीख पुकार मच गई और आसपास के ग्रामीण दौड़कर आए। उन्होंने बच्चों को बाहर निकालकर 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया। परिजनों में मचा कोहराम हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। अस्पताल पहुंचकर जब उन्होंने अपने बच्चों को देखा तो रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक बालिकाओं के परिजन रोते-रोते हाल बेसुध हो गए। चिकित्सा विभाग ने तुरंत इंतजाम
किए और घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद कोटा रैफर कर दिया। मौके पर पहुंचे अधिकारी हादसे की जानकारी मिलते ही इटावा एसडीएम हेमंत घनघोर, डीएसपी शिवम जोशी, एसीबीईओ मानकचंद मीना सहित प्रशासनिक अधिकारी अस्पताल पहुंचे और घायलों की स्थिति की जानकारी ली। थानाधिकारी संदीप विश्नोई ने बताया कि मृतक छात्रा के परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। बालिकाओं के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। मौके पर पहुंचे पीपल्दा विधायक और पालिकाध्यक्ष पीपल्दा विधायक चेतन पटेल और इटावा नगर पालिका अध्यक्ष रजनी सोनी ने अस्पताल पहुंचकर मृतक छात्राओं के परिजनों से मुलाकात की और सांत्वना दी। उन्होंने घायलों के उपचार और चिकित्सा व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। गैंता गांव में मातम, नहीं जले चूल्हे गैंता गांव में इस दर्दनाक हादसे के बाद मातम पसर गया। गमगीन माहौल में दोनों बालिकाओं का अंतिम संस्कार किया गया। गांव के घरों में चूल्हे तक नहीं जले। परिजनों ने बताया कि तनु नागर पढ़ाई में काफी होशियार थी और पारुल आर्य अपने दादा-दादी के पास रहकर
पढ़ती थी। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 132 केवी ग्रिड कर्मचारी ने दिखाई हिम्मत दुर्घटना के समय 132 केवी ग्रिड स्टेशन पर मौजूद तकनीकी कर्मी राजेश सिंह ने तत्परता दिखाते हुए घायल बच्चों को बाहर निकालने में मदद की। उन्होंने अपने वाहन से गंभीर रूप से घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाया और प्रशासन व एंबुलेंस को सूचना दी। स्थानीय लोगों ने उनकी हिम्मत और तत्परता की सराहना की। जनप्रतिनिधियों ने जताई संवेदना घटना पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, पूर्व मंत्री शाति धारीवाल, रामगोपाल बैरवा, भाजपा देहात जिला अध्यक्ष प्रेमचंद गोचर और पंचायत समिति प्रधान रिंकू मीना सहित कई जनप्रतिनिधियों ने गहरा दुख व्यक्त किया और घायल बच्चों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। दुर्घटना में घायल बच्चे घटना में भूमिका ग्वालियरा (13), रोनित नागर (11), प्राची नागर (10), सागर सुमन (13), खनन नागर (8) और हिमानी आकोदिया (8) निवासी गैंता को गंभीर चोटें आई हैं और कोटा रैफर किया गया है। वहीं परिधि शर्मा, कियान आर्य, सुनिधि शर्मा और पीयूष कलवार को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
- The government runs so many campaigns to save water, but they can't even fix one pipeline with those efforts , Kunhadi hanuman gadi ward no. 51 area' condition .2
- बधाई हो बधाई हो। राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज़ और पब्लिक एप की ओर से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। मुख्यमंत्री भजनलाल को जन्म दिन की बधाई देने वालों का लगा तांता सबसे पहले बधाई दी मुख्यमंत्री को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जन्मदिन की उसके बाद गृहमंत्री अमित शाह ने स्पीकर ओम बिरला ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने और कई केंद्रीय मंत्रियों ने भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल के सदस्यों ने विधायकों ने। मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर हम स्पेशल बुलेटिन सूवे की 8 करोड़ जनता को समर्पित कर रहे हैं।1
- #votechori दिल्ली के रामलीला मैदान में रविवार को कांग्रेस की वोट चोर गद्दी छोड़महा रैली में राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा...1
- 300 वे दिन भी जोश ओर आक्रोश के साथ सीटू के लाल झडे के नैतृत्व मे सरकार से बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर जिला कलेक्ट्रेट के सामने जे के मजदूरो का अनिश्चित कालीन धरना जारी रहा। कोटा, 14 दिसम्बर 2025 जिला कलेक्ट्रेट के सामने 18 फ़रवरी 2025 से जे के फैक्ट्री के सैकड़ो मजदूर ओर महिलाए जे के सिंथेटिक की तीनो मजदूर यूनियनों का मजदूर नेताओं का. हबीब खान, का. उमाशंकर, का. नरेंद्रसिंह के नैतृत्व मे अपनी मेहनत का बकाया वेतन जो जे के फैक्ट्री तरफ 28 साल से बकाया है उसका भुगतान सरकार से करवाने की मांग को लेकर कोटा न्यायाधीश के सामने अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे हुए धरने को आज चलते हुए 300पुरे हो चुके सरकार ने फैक्ट्री की करोड़ो रुपयों की जमीन को मजदूरो का बकाया वेतन अपनी जिम्मेदारी पर भुगतान करने की शर्त पर जून माह की 24 तारीख को अपने कब्जे लेकर अधिग्रहण भी कर लिया लेकिन अभी सरकार ने मजदूरो का बकाया वेतन भुगतान नहीं किया है जिससे जे के मजदूरो ओर सीटू के सदस्यों के सब्र का बांध टूटतजा रहा है अब जे के मजदूर सरकार की वादा खिलाफ़ी केविरोध मे उग्र आंदोलन करने की तैयारी मे जुट गए है कभी स्थानीय जनप्रतिनिधियों ओर प्रशासन का सड़को पर घेराव कर सकते है यह जानकारी धरना स्थल से देते हुए का. अली मोहम्मद ने मिडिया प्रभारी दी उन्होंने कहा धरने मे उपस्थित मजदूरो महिलाओ ओर सीटू के सदस्यों से का. उमाशंकर, का. हबीब खान का. नरेंद्रसिंह ने अपील करते हुए कहा की सरकार बकाया वेतन भुगतान मे जमीन अधिग्रहण करने बाद भी देरी कर रही है उसके पीछे कही ना कही स्थानीय जनप्रतिनिधि भूमाफियाओ ओर आराफ़ात के इशारे पर काम कर रहे हमें शांति प्रिय तरिके से जनप्रतिनिधियों ओर प्रशासन को समझाने की कोशिश बहुत कर अब धरने को उग्र रूप देने का समय आ गया हैसरकार ने हमारे सामने करो या मरो वाली स्थिति पैदा कर रखी हम बिना बकाया वेतन के मरने वाले नहीं सरकार सेअपनी मेहनत का पैसा लेके रहेंगे अब हमें जनप्रतिनिधि के खिलाफ मोर्चा शुरू करना पड़ेगा कल सीटू के झण्डा दिवस कार्यक्रम के अवसर पर हम रैली निकाल कर सरकार के नये मजदूर विरोधी लेबर कोड चारो श्रम सहिताओंके विरोध मे रैली निकाल कर सरकार से चारो श्रम सहिताओं को रद्द कराने के लिए श्रम सहिताओं की प्रतिया जिला कलेक्ट्रेट के गैट सामने जलाकर विरोध प्रदर्शन करेंगेसोमवार को सभी साथी अपने अपने घरो पर सीटू का झण्डा पहनाएंगे। का. हबीब खान ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा की जल्द से जल्द जे के फैक्ट्री तमाम 4200 मजदूरो का बकाया वेतन जो 500 करोड़ रुपयों से अधिक बनता है सरकार से भुगतान करवाया जाये कही ऐसा ना की आपके ओर हमारे बीच टकराव की स्थिति पैदा ना हो अगर ऐसा हुआ तो सम्पूर्ण जिम्मेदारी आपकी होंगी। का. अली मोहम्मद ने धरने मे उपस्थित मजदूरों को जानकारी देते हुए बताया की जयपुर हो रहे तीन दिवसीय सीटू के 18 वे राज्य सम्मेलन मे हमारे जिले से चार डेलीकेट साथी का. हबीब खान, का. उमाशंकर, का. नरेंद्रसिंह ओर निर्माण यूनियन से का. मुरारीलाल बैरवा इटावा राज्य सम्मेलन मे भाग लेगे।इनके अलावा आर एम एस यू के साथी भी शामिल होंगे। का. महावीर प्रसाद ने धरने मे उपस्थित जे के मजदूरों ओर महिलाओ की उपस्थिति के बारे मे जानकारी देते हुए बताया की 300 वे दिन धरने पर यूनियन के रजिस्टर मे 613 मजदूरों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई जिसमे सैकड़ो महिलाए भी शामिल है। 300 वे दिन धरने को का. सतीश चंद त्रिवेदी, का. कालीचरण सोनी, का. लटूरलाल, का. मदन मोहनशर्मा, का. केदार जोशी का. हनुमान सिंह, का. गोपाल शर्मा, महिला मजदूर रेशमा देवी, कैलाशी बाई, रहीसा बानो, निर्मला बाई, आदि ने भी सम्बोधित किया सभी ने प्रशासन ओर सरकार के मजदूर विरोधी रवैये के खिलाफ अपना आक्रोश जताते हुए जोरदार नारेबाजी करते हुए जल्द से जल्द बकाया वेतन भुगतान करवाने की मांग की।इस दौरान धरने मे सैकड़ो की संख्या मे महिलाए ओर जे के मजदूरों के साथ सीटू के कार्यकर्ता सरकार से बकाया वेतन भुगतान के धरने मे डट कर संघर्ष कर रहे है। धरने का संचालन का. अशोकसिँह ने किया।4
- बीएसटीसी कराने के झांसे में फंसे युवा1
- बिना मंजूरी बना प्लांट, किस आधार पर होना था भूमिपूजन? दौरा रद्द, लेकिन सवाल बरक़रार।1
- श्री लक्ष्मीपति ठाकुर जी महाराज आपकी जय हो आप ही आप हो दया करो क्षमा करो कृपा करो रक्षा करो सद बुद्धि1
- #VoteChori दिल्ली के रामलीला मैदान में रविवार को कांग्रेस की वोट चोर गद्दी छोड़ महारैली में उमड़ा जनसैलाब...1