Shuru
Apke Nagar Ki App…
मोदी जी, पंजाब में बाढ़ ने भयंकर तबाही मचाई है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में भी स्थिति बेहद चिंताजनक है। ऐसे मुश्किल समय में आपका ध्यान और केंद्र सरकार की सक्रिय मदद अत्यंत आवश्यक है। हज़ारों परिवार अपने घर, जीवन और अपनों को बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। मैं आग्रह करता हूं कि इन राज्यों के लिए, खासतौर पर किसानों के लिए विशेष राहत पैकेज (Special Relief Package) की तत्काल घोषणा की जाए - और राहत एवं बचाव कार्यों को तेज़ किया जाए।
Manish patel
मोदी जी, पंजाब में बाढ़ ने भयंकर तबाही मचाई है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में भी स्थिति बेहद चिंताजनक है। ऐसे मुश्किल समय में आपका ध्यान और केंद्र सरकार की सक्रिय मदद अत्यंत आवश्यक है। हज़ारों परिवार अपने घर, जीवन और अपनों को बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। मैं आग्रह करता हूं कि इन राज्यों के लिए, खासतौर पर किसानों के लिए विशेष राहत पैकेज (Special Relief Package) की तत्काल घोषणा की जाए - और राहत एवं बचाव कार्यों को तेज़ किया जाए।
More news from Mandla and nearby areas
- पिता को इंटरकास्ट बॉयफ्रेंड के बारे में बताते हुए भावुक हुई बेटी, वीडियो वायरल || #Shorts सोशल मीडिया पर एक भावुक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बेटी अपने पिता को अपने इंटरकास्ट बॉयफ्रेंड के बारे में बताते हुए भावुक हो जाती है। बातचीत के दौरान बेटी की आंखों में डर और आंसू साफ नजर आते हैं, क्योंकि उसे पिता की प्रतिक्रिया का डर सताता है। वीडियो में आगे जो देखने को मिलता है, वह लोगों के दिल को छू लेता है। पिता गुस्सा करने की बजाय शांति से बेटी की बात सुनते हैं और उसे समझाते हुए भरोसा दिलाते हैं। यह वीडियो पिता-बेटी के मजबूत रिश्ते के साथ-साथ समाज में इंटरकास्ट रिश्तों को लेकर मौजूद दबाव और सोच को भी उजागर करता है। #InterCasteLove #FatherDaughterBond #ViralEmotionalVideo #LoveBeyondCaste #FamilySupport #BreakingSocialBarriers #EmotionalMoment #PositiveParenting #SocialChange #InspiringStory #Newsindia1st1
- शाहपुर पुलिस ने चोरों को भेजा जेल।।1
- तीन दिवसीय भूकंपरोधी संरचना निर्माण विषयक प्रशिक्षण प्रारंभ उमरिया । आपदा प्रबंध संस्थान भोपाल, गृह विभाग म.प्र. शासन एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में एवं यूनिसेफ मध्यप्रदेश के सहयोग से तीन दिवसीय भूकंपरोधी संरचना निर्माण विषयक प्रशिक्षण का आयोजन बांधवगढ़ सभाकक्ष, जिला पंचायत कार्यालय में किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने कहा कि उमरिया जिला भूकंप की दृष्टि से सिस्मिक जोन-3 में आता है। जिला सिस्मिक जोन-3 में होने से भूकंप के प्रति संवेदनशील है, इस प्रकार के प्रशिक्षण से जिले में पदस्थ विभिन्न विभागों के सिविल कार्य से जुड़े अधिकारीगणों की दक्षता में वृधि होगी। उन्होंने प्रतिभागियों को निर्देशित किया कि सभी लोग प्रशिक्षण को गंभीरता से लें और अपने विभाग के अंतर्गत आने वाली विषयों पर विशेष ध्यान दें जिससे कि सभी प्रतिभागियों का प्रभावी ज्ञानवर्धन हो सके और भविष्य में आपके द्वारा बनायीं जाने वाली संरचनाओं का निर्माण भूकंप रोधी बनाने का प्रयास करना चाहिए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत उमरिया अभय सिंह ने कहा कि आपदा कभी भी, कही भी ,किसी भी रूप में आ सकती है । आपदा के दौरान जागरूकता के अभाव में असमंजस एवं भय का वातावरण निर्मित हो जाता है, इस प्रकार की कार्यशालाए आपदा के प्रभाव को कम करने में सहायक होती है। कार्यक्रम समन्वयक, आपदा प्रबंध संस्थान गृह विभाग भोपाल अभिषेक मिश्रा ने कहा कि भूकंप से किसी की मृत्यु नहीं होती है हमारे व्दारा बनाई गई संरचनाओ के ढहने मे लोगो की मृत्यु होती है। प्रशिक्षण से प्रतिभागियो की समझ विकसित होगी । कार्यक्रम में आपदा प्रबंध संस्थान भोपाल गृह विभाग के तुषार गोलाईत, तकनीकी विशेषज्ञ ने भूकंप आपदा, सिस्मोलौजी, कारण एवं बचाव के उपायों के बारे में प्रस्तुतीकरण के माध्यम से जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में सुश्री संस्कृति मरकाम,सब इंजीनियर सहित 55 प्रतिभागियों ने सहभागिता की। कार्यक्रम का संचालन एवं समन्वय सुश्री रवीना पटेल, एस.डी.ओ. लोक निर्माण विभाग द्वारा किया गया। 18 दिसंबर को बिल्डिग कोड्स के बारे मे जानकारी एवं फील्ड विजिट आयोजित की जाएगी ।1
- नरसिंहपुर जिला के साईंखेड़ा नगर में हिंदू संगठन द्वारा ज्ञापन दिया बछड़े की मुंडी गर्दन कटने की घटना को लेकर,1
- नरसिंहपुर गाडरवारा में उप तहसील चीचली के अधिकारियों की मनमानी तरीके से समय से नहीं आना आम जनता हो रही परेशान अपनी जमीन के हक के लिए पटवारीयो एवं तहसीलदार एवं तहसील बाबुओं के लग रहे चक्कर आम जनता हो रही परेशान इसका जवाब देगा कौन,,,,,1
- वेयरहाउस संचालक की दबंगई से किसान परेशान #seoni #seoninews #bsnetwork @collectorseoni1 @ProSeoni1
- टीचर ने दो बोतल दारू पीकर पढ़ाया तुम तो ठहरे परदेसी....मामला अहमदपुर के ग्वारी टोला प्राथमिक शाला का सारांश मंडला जिले के ग्राम पंचायत अहमदपुर स्थित ग्वारीटोला प्राथमिक शाला का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें शिक्षक महेश कुमार गोठरिया शराब के नशे में बच्चों को पढ़ाते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में शिक्षक पढ़ाई कराने के बजाय बच्चों को फिल्मी गाने सिखाते नजर आ रहे हैं। इस घटना ने शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। हाल ही में इसी स्कूल को लेकर खबर प्रकाशित हुई थी, जिसमें बताया गया था कि लगभग 19 बच्चे कृषि विभाग के गोदाम में पढ़ाई करने को मजबूर हैं, जबकि रिकॉर्ड में स्कूल को पूर्ण दर्शाया गया है। अब सामने आए इस वीडियो से बच्चों के भविष्य से हो रहे खिलवाड़ की तस्वीर और स्पष्ट हो गई है। जब शिक्षक से इस बारे में सवाल किया गया तो उसने नशे में पढ़ाने को सही ठहराते हुए कहा कि वह बिना शराब पिए पढ़ा नहीं सकता। यह मामला शिक्षा की गुणवत्ता और बच्चों के भविष्य को लेकर गंभीर चिंता का विषय बन गया है। #मंडला #शिक्षा_विभाग #शराबी_शिक्षक #प्राथमिक_शाला #ग्वारीटोला #अहमदपुर #बच्चों_का_भविष्य #शिक्षा_से_खिलवाड़ #मप्र_न्यूज़ #सरकारी_स्कूल #टीचर_वायरल_वीडियो #जवाबदेही #शिक्षा_व्यवस्था1
- मां नर्मदा भक्त कैबिनेट मंत्री श्री प्रहलाद पटेल की बेटी दीदी प्रतिज्ञा कर रही है मां नर्मदा परिक्रमा शुभकामनाएं।1
- 4 लाख की रिश्वत लेते CGST के दो अधिकारी गिरफ्तार:जबलपुर के होटल व्यवसायी से OYO ट्रांजैक्शन के सेटलमेंट के बदले मांगे थे 10 लाख रुपए #jabalpur #trapnews #bsnewsnetwork1