Shuru
Apke Nagar Ki App…
पंच ज्योति शक्ति तीर्थ सिद्धाश्रम धाम जिला शहडोल मध्य प्रदेश 🙏🙏🙏🙏🙏
Akash Kanwar
पंच ज्योति शक्ति तीर्थ सिद्धाश्रम धाम जिला शहडोल मध्य प्रदेश 🙏🙏🙏🙏🙏
More news from छत्तीसगढ़ and nearby areas
- 🙏 सेवा, समर्पण और मानवता का सम्मान – 2025 🙏 जहाँ स्वार्थ नहीं, वहाँ सेवा बोलती है… जहाँ प्रचार नहीं, वहाँ कर्म चमकते हैं… और जहाँ मानवता सर्वोपरि हो — वहीं संत रामपाल जी महाराज जैसे भगवान का नाम आता है। वर्ष 2025 संत रामपाल जी महाराज के जीवन में केवल एक वर्ष नहीं, बल्कि मानवता की सेवा में उनके द्वारा दिए गए अकल्पनीय योगदान, आशीर्वाद और परोपकार का प्रतीक बनकर उभरा। देश के अलग-अलग राज्यों और संस्थाओं द्वारा उन्हें निरंतर सम्मानों से अलंकृत किया गया, जो इस बात का प्रमाण है कि उनका जीवन समाज के हर वर्ग के लिए प्रेरणा है। 🌾 मानवता रक्षक सम्मान 🌾 किसान रक्षक सम्मान 🌾 किसान मसीहा सम्मान 🌾 किसान रत्न सम्मान 🌾 किसान जीवन रक्षक सम्मान 🌾 विशेष सम्मान 🏆 भारत गौरव अवार्ड हर सम्मान अपने-आप में एक कहानी कहता है — कभी किसान के आँसू पोंछने की, कभी विधवा और गरीब के सिर पर छत देने की, कभी नशामुक्त समाज की नींव रखने की, तो कभी शिक्षा, स्वास्थ्य और समानता का दीप जलाने की। यह सम्मान सत्य, सेवा, सादगी और समर्पण की विचारधारा को मिले हैं। 🙏 संत रामपाल जी महाराज का जीवन हमें सिखाता है कि यदि उद्देश्य पवित्र हो, तो समाज स्वयं आगे बढ़कर सम्मान देता है। ✨ नमन है ऐसे संत को, जो बोलते कम हैं… लेकिन जिनके कर्म पूरी मानवता के लिए संदेश बन जाते हैं। ✨ #sapunjab #SantRampalJiMaharaj #SatlokAshramPunjab #मानवता_का_सम्मान #सेवा_ही_धर्म #2025_सम्मानों_का_वर्ष #SatlokAshram1
- बेमेतरा बस स्टैंड के पास दर्दनाक सड़क हादसे में युवती की हुई मौके पर मौत युवक गंभीर रूप से घायल1
- Raipur News: रायपुर में 50 लाख कैश के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार; कार में बैठकर खिलाते थे ऑनलाइन सट्टा #raipur #chhattisgarh #raipurblogger #raipurnews #todaynews #policedostnews #cgnews #रायपुरन्यूज #raipurtodaynews #raipurpolice1
- *9 सूत्रीय मांगो को लेकर जिला गौरेला पेड्रा मरवाही मे युवा कांग्रेस का जमकर हल्ला बोल* """""""'"""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""" , *VIP न्यूज चैनल जिला ब्यूरो प्रयास कैवर्त की रिपोर्ट*खबरे एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे +919755324209*1
- सरगुजा (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से एक बेहद गंभीर और संवेदनशील मामला सामने आया है, जहां महज दो माह के मासूम बच्चे को फर्जी गोदनामा बनाकर ठगीपूर्वक ले जाने का आरोप लगा है। यह मामला सामने आने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता बसंती देवी, पति विजय सिंह, का आरोप है कि गौतम अग्रवाल, पिता अशोक अग्रवाल, उम्र लगभग 38 वर्ष, द्वारा धोखाधड़ी करते हुए फर्जी तरीके से गोदनामा तैयार कराया गया। आरोप है कि स्टाम्प पेपर पर गलत जानकारी देकर बसंती देवी से दस्तखत करवा लिए गए, जिसके बाद उनका दो माह का बच्चा उनसे अलग कर लिया गया। पीड़िता बसंती देवी का कहना है कि वह आर्थिक व सामाजिक रूप से कमजोर है और आरोपी ने इसी का फायदा उठाया। उन्हें यह विश्वास दिलाया गया कि कागजी प्रक्रिया केवल सहायता से संबंधित है, लेकिन बाद में उन्हें पता चला कि उनके बच्चे को गोद लेने के नाम पर दस्तावेज तैयार कर लिए गए हैं। इस घटना के बाद से पीड़िता अपने मासूम बच्चे को वापस पाने के लिए थाना, प्रशासन और अन्य शासकीय कार्यालयों के चक्कर काटने को मजबूर है। बावजूद इसके अब तक उसे कोई ठोस राहत नहीं मिल पाई है। पीड़िता ने शासन-प्रशासन से गुहार लगाते हुए मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए और उसका बच्चा उसे सुरक्षित वापस दिलाया जाए। यह मामला न केवल कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है, बल्कि नाबालिग बच्चों की सुरक्षा और गोद लेने की प्रक्रिया में हो रही अनियमितताओं को भी उजागर करता है। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस गंभीर प्रकरण को कितनी गंभीरता से लेता है और पीड़िता को कब तक न्याय मिल पाता है। रिपोर्ट: देवेंद्र मरकाम MD न्यूज़, ब्यूरो चीफ सरगुजा (छत्तीसगढ़) मो. 78790095982
- कैमरे में कैद एक अनोखे वाकये ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। एक व्यक्ति सैलून में पहुंचा, नाई से हेयरकट कराने के बजाय खुद ही औज़ार उठाए और अपने बाल काट लिए। आसपास मौजूद लोग हैरान रह गए। हेयरकट पूरा करने के बाद उसने सैलून स्टाफ को औज़ार इस्तेमाल करने का पैसा चुकाया और बिना किसी बहस के चला गया। यह वीडियो लोगों को खूब हंसा रहा है। #ViralVideo #FunnyMoment #SalonLife #HairStyle #BarberShop #Unexpected #InternetReacts1
- बिल्हा के वार्ड 8 में जमीन बंटवारे की बात पर भाई ने भाई पर किया ब्लेड से ताबड़तोड़ हमला बिल्हा थाना में मामला दर्ज गुरुवार की रात 10:00 बजे बिल्हा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी- मंगल कुमार डहरिया पिता स्व.भागवत डहरिया उम्र 35 वर्ष वार्ड क्रमांक 08 बिल्हा थाना बिल्हा जिला बिलासपुर छ0ग0 ने गुरुवार की रात 8.45 बजे बिल्हा थाना मे उपस्थित हों कर रिपोर्ट दर्ज कराई है की विववरण – मैं वार्ड क्रमांक 08 बिल्हा का रहने वाला हूं रोजी मजदूरी का काम करता हूं आज दिनांक 08.01.2026 के शाम करीब 06.30 बजे घरेलू बातो को लेकर मेरे छोटे भाई भागीरथी डहरिया उर्फ मुन्ना डहरिया के साथ घर बंटवारा को लेकर वाद विवाद हुआ जिससे मेरे भाई भागरथी ऊर्फ मुन्ना डहरिया शराब के नशे मे मां बहन की गंदी गंदी गाली देते हुये जान से मारने की धमकी देते हुये हाथ मे रखे ब्लेड से मेरे बांया हाथ की उंगली, कर्लाइ, सीना ,पीठ दोनो पैर के पिंडली मे वार किया है जिससे उक्त जगहो से खुन निकल रहा है घटना को सीबू मेहर, व श्रीमती गंगा डहरिया देखे सुने व बीच बचाव किये है । रिपोर्ट करता हूं कार्यवाही किया जाये प्रार्थी की रिपोर्ट पर बिल्हा पुलिस ने अपराध धारा- 296, 118(1), 351(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की विवेचना जारी है1
- धान के वजन में मिली गड़बड़ी, कलेक्टर के निर्देश पर प्रभारी पर गिरी गाज.. छत्तीसगढ़ में खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के तहत धान खरीदी प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन सख्त रुख अपना रहा है। इसी कड़ी में अंबिकापुर के आदिम जाति सेवा सहकारी समिति गेरसा में बड़ी कार्रवाई की गई है। निरीक्षण में खुली पोल बीते 07 जनवरी को कलेक्टर अजीत वसंत ने गेरसा केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया था। जांच के दौरान विपणन संघ के नए बोरों में भरे धान के वजन में भारी अंतर पाया गया। मानक वजन के विपरीत एक बोरे में मात्र 35.600 किलोग्राम धान ही भरा मिला, जो निर्धारित नियमों का स्पष्ट उल्लंघन था। तत्काल कार्रवाई और नई नियुक्ति फड़ प्रभारी की इस गंभीर लापरवाही को देखते हुए कलेक्टर ने उन्हें तत्काल पद से हटाने के निर्देश दिए। आदेश का पालन करते हुए समिति ने सुमित गुप्ता को धान खरीदी कार्य से पृथक कर दिया है। उनके स्थान पर समिति के कंप्यूटर ऑपरेटर देव चरण सिंह को नया धान खरीदी प्रभारी नियुक्त किया गया है। कलेक्टर की चेतावनी1
- *सरकार की करोड़ों रुपये की योजनाओं के बावजूद नगर पंचायत मरवाही मे बदहाल व्यवस्था की नही बदले हालात, आमजनता बुनियादी सुविधाओं को तरस रहे, स्थानीय नागरिकों मे बुनियादी सुविधाओं को लेकर जमकर आक्रोश* *स्वदेश न्यूज MP/CG(सबसे पहले देश)* *visite:www.sawdesnews.com* *गौरेला पेंड्रा मरवाही* *संवाददाता -प्रयास कैवर्त* *खबरे एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे* *मो.न.📲9755324209* *आप देख सकते है* *videocon d2h - 4087* *dish tv-4079* *free dish-115* *jio tv*1