Shuru
Apke Nagar Ki App…
हाजीपुर शहरी क्षेत्र में 2 नवजात शिशुओं का शव फेंका हुआ पाया गया था। उक्त दोनों मामलों में नगर थाना वैशाली में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई। इसी क्रम में हाजीपुर नगर क्षेत्र के 17 नर्सिंग अस्पतालों की आज जिला पदाधिकारी के निदेशानुसार जांच की गई। जिनमें 15 अस्पतालों को विभिन्न अस्पतालों को विभिन्न कमियों/ अनियमितताओं के आलोक में कारण बताओ नोटिस निर्गत किया गया है। असंतोषजनक जवाब पाए जाने पर अस्पताल संचालक के विरुद्ध कड़ी दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। साथ ही एक अस्पताल साई इमरजेंसी हॉस्पिटल एण्ड क्लीनिक, हॉस्पिटल रोड, शुक्ला कॉम्प्लेक्स, हाजीपुर की गतिविधि संदेहास्पद पाए जाने के आलोक अस्पताल संचालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराते हुए अस्पताल को सील कर दिया गया है एवं उसकी सभी गतिविधि पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
Nalini Bhardwaj
हाजीपुर शहरी क्षेत्र में 2 नवजात शिशुओं का शव फेंका हुआ पाया गया था। उक्त दोनों मामलों में नगर थाना वैशाली में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई। इसी क्रम में हाजीपुर नगर क्षेत्र के 17 नर्सिंग अस्पतालों की आज जिला पदाधिकारी के निदेशानुसार जांच की गई। जिनमें 15 अस्पतालों को विभिन्न अस्पतालों को विभिन्न कमियों/ अनियमितताओं के आलोक में कारण बताओ नोटिस निर्गत किया गया है। असंतोषजनक जवाब पाए जाने पर अस्पताल संचालक के विरुद्ध कड़ी दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। साथ ही एक अस्पताल साई इमरजेंसी हॉस्पिटल एण्ड क्लीनिक, हॉस्पिटल रोड, शुक्ला कॉम्प्लेक्स, हाजीपुर की गतिविधि संदेहास्पद पाए जाने के आलोक अस्पताल संचालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराते हुए अस्पताल को सील कर दिया गया है एवं उसकी सभी गतिविधि पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
More news from Bihar and nearby areas
- बिदुपुर प्रखंड खेल मैदान में 12-12 ओवर का रोमांचक क्रिकेट मैच शुरू हुआ। यह मैत्रीपूर्ण मुकाबला प्रशासनिक पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की टीम के बीच आयोजित किया गया। मैच का उद्देश्य आपसी सौहार्द, खेल भावना और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना था। टॉस जीतकर जनप्रतिनिधि टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।2
- कुहासा में सावधानी से चले। Newsvite #news #foog #wether1
- राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय बिदुपुर में हुआ उमंग 2026 का आगाज़1
- dekhiae yahi road ka halat1
- रोड पर रंगदार ने वीडियो डिलीट करने के लिए बोलनाहै1
- 600 लीटर देसी शराब और 50 लीटर विदेशी शराब का विनष्टीकरण किया गया1
- माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी एवं माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार सरकार, से निवेदन पूर्वक कहना है कि यहां पर रोड का कंप्लेंट डाला गया था लेकिन अपार्टमेंट वाले ने अपना काम शुरू कर दिया, बड़ा बड़ा ट्रक ट्रैक्टर घुस रहा है रोड में रोड बनवाने का कोई लीगल कार्रवाई नहीं करता है आज सरकारी पोल पर एक ट्रक गिर गया हो सके कल को किसी बच्चे पर या किसी के घर पर गिर जाए तो यह तो जानलेवा हो सकता है उसे बिल्डर का पूरे बोर्ड के साथ आपके पास वीडियो पोल पर गिरा हुआ ट्रक है देखा जा सकाता है, यह मामला उदायिनी पटना बिहार आर्शीवाद कॉलोनी का है बिहार सरकार से निवेदन है, कृपया करके इस पर जल्द से जल्द कार्रवाई करें, धन्यवाद1
- 😭पटना राजेंद्र नगर मजदूर ने ट्रेन पर ट्रेन पर नहीं चलने दे पुलिस ने मारा 😭1