Shuru
Apke Nagar Ki App…
बाढ़ थाना क्षेत्र के बलीपुर मोहल्ला में फायरिंग, दहशत का माहौल बाढ़ थाना क्षेत्र के बलीपुर मोहल्ला में गोलीबारी की घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार अज्ञात लोगों द्वारा करीब आधा दर्जन राउंड फायरिंग की गई। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। घटना की सूचना मिलते ही बाढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों से पूछताछ करते हुए जांच में जुट गई है। पुलिस फायरिंग के कारणों और इसमें शामिल लोगों की पहचान करने का प्रयास कर रही है। फिलहाल इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है।
JMBNEWS
बाढ़ थाना क्षेत्र के बलीपुर मोहल्ला में फायरिंग, दहशत का माहौल बाढ़ थाना क्षेत्र के बलीपुर मोहल्ला में गोलीबारी की घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार अज्ञात लोगों द्वारा करीब आधा दर्जन राउंड फायरिंग की गई। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। घटना की सूचना मिलते ही बाढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों से पूछताछ करते हुए जांच में जुट गई है। पुलिस फायरिंग के कारणों और इसमें शामिल लोगों की पहचान करने का प्रयास कर रही है। फिलहाल इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है।
More news from बिहार and nearby areas
- Post by JMBNEWS1
- Full Video Link https://youtu.be/T3pDnKDLoPU?si=12I221ATr6o-_Z7e1
- बिहार समस्तीपुर मोहनपुर दक्षिणी डुमरी पंचायत की मुखिया पति महेश राय ने मानव सेवा का दिया मिसाल, जरूरतमंदों लोगों के बीच सैंकड़ों कंबल वितरण कर लिया गरीबों का आशीर्वाद,लोगों ने इस कार्य के प्रति किया सराहना । मौके पर पटोरी अनुमंडलीय ग्रामीण चिकित्सक अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार सिंह , अंजनी कुमार, सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद।1
- गरीबों को बेघर कर रही बिहार की एनडीए सरकार, कड़ाके की ठंड में यह कैसा अत्याचार?1
- कड़ाके की ठंड को मात दे गई आस्था, पैठना पंचायत में गूंजा रासलीला का जयघोष, नालंदा जिले के रहुई प्रखंड अंतर्गत पैठना पंचायत में कड़ाके की ठंड के बावजूद आस्था का अद्भुत नजारा देखने को मिला। ठिठुरन भरी रातों और शीतलहर के बीच भी श्रद्धालुओं की आस्था ठंड पर भारी पड़ती नजर आई। पंचायत में विश्व मोहिनी दिग्विजय नारदमोह रासलीला का भव्य शुभारंभ पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि वीरेंद्र कुमार उर्फ पिंकू द्वारा फीता काटकर किया गया। इस धार्मिक आयोजन के साथ ही पूरे गांव का माहौल भक्तिमय हो गया। शुभारंभ के अवसर पर मुखिया प्रतिनिधि वीरेंद्र कुमार उर्फ पिंकू ने कहा कि यह रामलीला एवं रासलीला कार्यक्रम ग्रामीणों के आपसी सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आयोजन का मुख्य उद्देश्य सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार, सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना तथा पंचायत में सुख-शांति और समृद्धि की कामना करना है। कार्यक्रम के दौरान आकर्षक झांकियां भी प्रस्तुत की जाएंगी, जो दर्शकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र होंगी। रासलीला मंचन की प्रस्तुति जवाहर पांडे कलाकार टीम द्वारा की जा रही है, जिसमें बनारस, भभुआ, शेखपुरा और नालंदा जिले के अनुभवी कलाकार शामिल हैं। कलाकारों की सजीव प्रस्तुति ने पहले ही दिन दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में महिलाओं, बुजुर्गों, युवाओं और बच्चों ने सैकड़ों की संख्या में भाग लेकर धर्म और संस्कृति के प्रति अपनी आस्था प्रकट की। मौके पर मुखिया सुशीला कुमारी, मुकेश कुमार, मोहित कुमार, अशोक प्रसाद, आदित्य कुमार, मनोज कुमार, शंभु प्रसाद, मनोज प्रसाद, मुन्ना प्रसाद, धर्मवीर कुमार, धनंजय कुमार, अनीश कुमार, रंजीत कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। पूरे क्षेत्र में रासलीला को लेकर उत्साह और धार्मिक उल्लास का माहौल बना हुआ है, वहीं आयोजन से पंचायत में सामाजिक एकता और सांस्कृतिक चेतना को भी नई मजबूती मिली है।1
- मुखिया के चलते शादी नहीं होता। गांव वाले सभी परेशान। मुखिया के खिलाफ उतरे गली में। गली में कीचड़ ही कीचड़। कैसे होगा इलाका का विकास। बिहार शरीफ1
- गाँव में आग लग गई रे 🔥😂🤣🤣1
- बख्तियारपुर विधायक अरुण कुमार (अरुण शाह) का पंचायत भ्रमण, उत्तरी चिरैया पासवान टोला में जनसंपर्क बख्तियारपुर। बख्तियारपुर विधानसभा के विधायक अरुण कुमार (अरुण शाह) ने पंचायत भ्रमण कार्यक्रम के तहत चिरैया पंचायत अंतर्गत उत्तरी चिरैया पासवान टोला में जनसंपर्क किया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखने को मिली। जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने विधायक के समक्ष क्षेत्र की समस्याएं, सुझाव तथा विकास से जुड़े मुद्दों को खुले मन से रखा। ग्रामीणों ने विशेष रूप से मूलभूत सुविधाओं, शिक्षा, आंगनबाड़ी, सड़क, नाली और अन्य जनसरोकार से जुड़े विषयों पर अपनी बातें साझा कीं। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गांव की मूलभूत सुविधाओं का आकलन करना, आम जनता की समस्याओं को सुनकर उनके समाधान की दिशा में ठोस पहल करना, प्रशासनिक व्यवस्थाओं की समीक्षा करना तथा सामाजिक एकता और आपसी सहयोग को बढ़ावा देना रहा। कार्यक्रम में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, सीडीपीओ सहित प्रशासनिक टीम की सक्रिय उपस्थिति रही, जिससे पारदर्शिता और भरोसे का माहौल बना। विधायक अरुण कुमार ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर कराया जाएगा।1