Shuru
Apke Nagar Ki App…
केशव चन्द्र सेन की पुण्यतिथि पर वर्णिता संस्था ने किया नमन बाल विवाह के विरोधी और विधवा पुनर्विवाह के समर्थक केशव चन्द्र सेन की पुण्यतिथि पर वर्णिता संस्था ने किया नमन सुमेरपुर कस्बे में संस्था के अध्यक्ष डा. भवानीदीन ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि सेन सही मायने में मातृभूमि के समर्पित देशभक्त थे। इनका 19 नवंबर 1838 को ब्रिटिश भारत के बंगाल में प्यारे मोहन और जगदंबा देवी के घर जन्म हुआ था। इन्होंने भारतीय ब्रह्म समाज की स्थापना की। ये बाल विवाह के विरोधी और विधवा पुनर्विवाह के समर्थक थे। इन्होंने समाज में व्याप्त अनेक कुरीतियों का उन्मूलन किया। कालांतर में इनका 8 जनवरी 1884 के बंगाल प्रेसीडेंसी में निधन हो गया।
संतोष कुमार चक्रवर्ती
केशव चन्द्र सेन की पुण्यतिथि पर वर्णिता संस्था ने किया नमन बाल विवाह के विरोधी और विधवा पुनर्विवाह के समर्थक केशव चन्द्र सेन की पुण्यतिथि पर वर्णिता संस्था ने किया नमन सुमेरपुर कस्बे में संस्था के अध्यक्ष डा. भवानीदीन ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि सेन सही मायने में मातृभूमि के समर्पित देशभक्त थे। इनका 19 नवंबर 1838 को ब्रिटिश भारत के बंगाल में प्यारे मोहन और जगदंबा देवी के घर जन्म हुआ था। इन्होंने भारतीय ब्रह्म समाज की स्थापना की। ये बाल विवाह के विरोधी और विधवा पुनर्विवाह के समर्थक थे। इन्होंने समाज में व्याप्त अनेक कुरीतियों का उन्मूलन किया। कालांतर में इनका 8 जनवरी 1884 के बंगाल प्रेसीडेंसी में निधन हो गया।
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- 3 साल हो गए इस रस्ते बनने के लिए पड़ी है कोई सुनवाई नहीं हो रही है सचिवा देख कर चले जाते हैं प्रधान से भी कहा है कई बार1
- कानपुर व्यूरो रिपोर्ट सात बच्चों की मां को प्रेमी ने मार कर दफनाया पुलिस कर रही है जांच1
- अवैध संबंधों का खौफनाक अंत: प्रेमी ने महिला की हत्या कर शव जमीन में गाड़ा, बेटे की सतर्कता से खुला राज कानपुर के सजेती थाना क्षेत्र के टिकवांपुर गांव में अवैध संबंधों के चलते एक महिला की नृशंस हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी प्रेमी ने महिला की हत्या कर शव को जमीन में दफन कर दिया, ताकि साक्ष्य मिटाए जा सकें। महिला के बेटे की सतर्कता से पूरा मामला उजागर हो गया। मृतका रेशमा (45) पति की मृत्यु के बाद गांव के ही गोरेलाल के साथ रह रही थी। 29 नवंबर को परिवार में आयोजित एक शादी समारोह में रेशमा के न पहुंचने पर उसके बेटे बबलू को अनहोनी की आशंका हुई। जब उसने गोरेलाल से मां के बारे में पूछताछ की, तो आरोपी ने गोलमोल जवाब देते हुए कहा कि अब रेशमा वापस नहीं आएगी। इसी बयान से संदेह गहराया। बबलू की लिखित शिकायत पर सजेती पुलिस ने गोरेलाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पुलिसिया सख्ती के दौरान आरोपी टूट गया और उसने रेशमा की हत्या कर शव को जमीन में गाड़ने की बात कबूल कर ली। आरोपी की निशानदेही पर एसीपी कृष्णकांत यादव तथा फॉरेंसिक टीम की मौजूदगी में देर रात खुदाई कराई गई, जहां से महिला का कंकाल बरामद हुआ। अवशेषों को पोस्टमार्टम व फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। इस संबंध में एसीपी कृष्णकांत यादव ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्या के कारणों और घटना की समय-सीमा को लेकर गहन पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में विधिक कार्रवाई को और सख्त किया जाएगा।1
- मौदहा क्षेत्र के ग्राम परसदवा डेरा की जर्जर सड़के ग्रामीणों के लिए बनी गंभीर संकट मौदहा नगर क्षेत्र के ग्राम पर सरसदवा डेरा की मुख्य संपर्क सड़क वर्षों से बदहाल पड़ी है जिससे ग्रामीणों का जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है सड़क निर्माण न होने के कारण बरसात के मौसम में गांव का संपर्क मार्ग पूरी तरह बाधित हो जाता है ग्रामीणों के अनुसार सबसे अधिक परेशानी बच्चों बुजुर्गों महिलाओं और बीमार मरीजों को उठानी पड़ती है गांव में प्राथमिक अथवा उच्च प्राथमिक विद्यालय न होने के कारण बच्चों को ढाई किलोमीटर दूर दूसरे गांव तक पैदल जाना पड़ता है बरसात के दौरान करीब चार माह तक हालात इतने खराब हो जाते हैं कि बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह प्रभावित हो जाती है लगातार शिकायत तो और मांगों के बावजूद प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्रवाई न किए जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया1
- कानपुर पुलिस ने जैसे तैसे POCSO में FIR लिखी लेकिन वर्दी प्रेम नहीं जा रहा… नाबालिग बच्ची तीन दिन से परेशान है मगर उसका बयान तक नहीं दर्ज हो पा रहा मजिस्ट्रेट के सामने… कभी IO समय से नहीं पहुंचता तो कभी फाइल में कोई कमी रह जाती है…ये गंदे हथकंडे अपना कर कानपुर पुलिस अपनों को बचाने में लगी है… बच्ची अपने घर जाने के लिए परेशान है मगर उसे “सुरक्षा” के नाम पर नारी निकेतन में परेशान किया जा रहा है… ACP मोहसिन खान प्रकरण में सबने देखा था कि कैसे पुलिस ने अपने साथी की मदद की थी हाईकोर्ट जाने तक1
- #बांदा : मुख्यमंत्री ने राइफल क्लब मैदान की नीलामी पर रोक लगाने के दिए निर्देश1
- "दिल्ली सरकार की तानाशाही! देर रात दिल्ली के तुर्कमान गेट स्थित दरगाह फैज़ इलाही मस्जिद पर बुलडोज़र चलाकर उसे ढहा दिया गया। पवित्र ढांचे पर बुलडोज़र चलता देख स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और वहां भारी हंगामा शुरू हो गया। इलाके में तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।" #Delhi #TurkmanGate #MasjidDemolition #DelhiGovernment #BreakingNews #DelhiPolice #Justice #ViralNews #OldDelhi #DargahFaizIlahi #Bulldozer #HumanRights #MinorityRights #DelhiNews #Emergency #HighAlert #JusticeForMasjid #StopBulldozer #DelhiHighCourt #SocialJustice #LocalNews #Protest #DelhiDiaries #TurkmanGateNews"1
- ग्राम पंचायत कर गांव का विडियो है1