आज पौष अमावस्या है जिसके स्नान के लिए श्रद्धालु विभिन्न प्रांतों से स्नान के लिए हरिद्वार पहुंचे हैं हालांकि ठंड के कारण श्रद्धालुओं की संख्या सीमित है।बड़ी संख्या में श्रद्धालु कुशावर्त, नारायणी शिला और गंगा किनारे पित्रों के निमित्त कर्मकांड भी करा रहे हैं। पौष अमावस्या वर्ष की अंतिम अमावस्या होती है। अमावस्या पितरों को समर्पित होती है। इसलिए इस दिन स्नान,दान, कर्मकांड का महत्व बताया गया है। अमावस्या का आगमन आज शुक्रवार की सुबह 04 बजकर 59 मिनिट से हो चुका है जो कल 20 दिसंबर, शनिवार सुबह 07.13 तक रहेगी। धर्म ग्रंथों के अनुसार चंद्रमा की 16 कलाएं बताई गई हैं, उनमें अंतिम कला को अमा कहा गया है। अमा को चंद्रमा की महाकला माना गया है। ऐसा भी कहते हैं कि अमा में चंद्र की सभी सोलह कलाओं की शक्तियां शामिल होती हैं। इसलिए पौष अमावस्या का विशेष महत्व बताया गया है।
आज पौष अमावस्या है जिसके स्नान के लिए श्रद्धालु विभिन्न प्रांतों से स्नान के लिए हरिद्वार पहुंचे हैं हालांकि ठंड के कारण श्रद्धालुओं की संख्या सीमित है।बड़ी संख्या में श्रद्धालु कुशावर्त, नारायणी शिला और गंगा किनारे पित्रों के निमित्त कर्मकांड भी करा रहे हैं। पौष अमावस्या वर्ष की अंतिम अमावस्या होती है। अमावस्या पितरों को समर्पित होती है। इसलिए इस दिन स्नान,दान, कर्मकांड का महत्व बताया गया है। अमावस्या का आगमन आज शुक्रवार की सुबह 04 बजकर 59 मिनिट से हो चुका है जो कल 20 दिसंबर, शनिवार सुबह 07.13 तक रहेगी। धर्म ग्रंथों के अनुसार चंद्रमा की 16 कलाएं बताई गई हैं, उनमें अंतिम कला को अमा कहा गया है। अमा को चंद्रमा की महाकला माना गया है। ऐसा भी कहते हैं कि अमा में चंद्र की सभी सोलह कलाओं की शक्तियां शामिल होती हैं। इसलिए पौष अमावस्या का विशेष महत्व बताया गया है।
- हरिद्वार में ठंड बढ़ने पर अब प्रशासन ने जगह जगह अलाव जलाने शुरू कर दिए हैं। विभिन्न चौक, चौराहों सहित रैन बसेरों में भी अलाव जलवाए जा रहे हैं। जिलाधिकारी म्यूर दीक्षित ने नगरनिगम अधिकारियों के साथ अब से थोड़ी देर पूर्व हरकी पैड़ी के आसपास रैन बसेरों का निरीक्षण किया व वहां अलाव व ठंड से राहत के लिए किये जा रहे इंतजामात को देखा। जिलाधिकारी ने रैन बसेरों में रह रहे लोगों से भी व्यवस्थाओं के बारे में फीडबैक लिया।इस दौरान मुख्य नगरायुक्त नगरनिगम नंदन कुमार सहित निगम के अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद रहे।एमएनए नंदन कुमार ने बताया कि निगम क्षेत्र में पूर्व निर्धारित सभी अलाव स्थलों पर अलाव जलवाए जाने शुरू किए जा चुके हैं। आवश्यक होने पर अन्य स्थानों पर अलाव जलवाए जाएंगे।1
- #badmash #instagram #badmashi #instagood #love #photography #haryana #fashion #gangster #jaat #bindass #fullenjoy #fambruh #frndshipgoals #ajmallovers #models #dslrlover #keeplove #gimaashihot #mastimood #missubro #collestbadboi #fambruhmerch #fambruharm #lukachuppi #vale #mastitime #trendystyle #funtym #bollywoodcinema3
- उत्तरांचल प्रेस क्लब: मंजुल सिंह माजिला स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट में रनरअप रही टीम दून सुपर किंग को 29 रन से हराकर टीम दून किंग रीडर ने फाइनल मैच में अपने नाम किया जीत का खिताब। zeta news 24x71
- power of iran1
- हिमाचल प्रदेश – डलहौजी में टेंपो ट्रेवलर ऊंचाई पर चढ़ते हुए अचानक पीछे की तरफ जाने लगा। गाड़ी के पिछले टायर खाई में चले गए। गनीमत रही कि एक पेड़ से टकराकर वो रुक गई। इधर, बैक होती ट्रेवलर से यात्री लगातार कूदते रहे, गिरते रहे।1
- कानपुर में एनआरआई सिटी में 14 वर्षीय किशोर ने 9वीं मंजिल से कूद कर जान दी।मां ने लगाया हत्या का आरोप। दादी ने की थी ट्यूशन टीचर से दिन भर लैपटॉप चलाने की शिकायत। वहीं दूसरी ओर NRI सिटी के टावर नंबर 3 निवासी मृतक प्रखर पुत्र राज सुधांशु त्रिवेदी की मां बोस्की ने ससुरालजनों पर बेटे को नीचे फेंकने का आरोप लगाया1
- सोशल मीडिया पर एक मज़ेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बिल्ली मुंह में कबूतर दबाकर सड़क पार कर रही होती है। तभी कार सवार व्यक्ति के अचानक हॉर्न बजाने से बिल्ली घबरा जाती है और उसका शिकार छूट जाता है। कबूतर उड़ जाता है, जबकि बिल्ली का गुस्से भरा रिएक्शन लोगों को खूब हंसा रहा है। #ViralVideo #FunnyAnimals #CatVideo #UnexpectedMoment #InternetLaughs #AnimalReels #TrendingNow1
- khubsurat manzer1