logo
Shuru
Apke Nagar Ki App…
  • Latest News
  • News
  • Politics
  • Elections
  • Viral
  • Astrology
  • Horoscope in Hindi
  • Horoscope in English
  • Latest Political News
logo
Shuru
Apke Nagar Ki App…

सुप्रीम कोर्ट के TET संबंधी निर्णय पर ABRSM प्रतिनिधिमंडल की केंद्रीय शिक्षा मंत्री से भेंट, समुचित कार्यवाही की मांग। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ (ABRSM) के एक प्रतिनिधिमंडल ने गत गुरुवार को भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से भेंट कर शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) से संबंधित सर्वोच्च न्यायालय के 01 सितंबर 2025 के निर्णय के संदर्भ में एक विस्तृत ज्ञापन प्रस्तुत किया। प्रतिनिधिमंडल ने नियुक्ति तिथि की परवाह किए बिना सभी सेवारत शिक्षकों पर TET अनिवार्य किए जाने पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यदि इस निर्णय को पूर्वव्यापी रूप से लागू किया गया, तो इससे देशभर के लगभग 12 लाख शिक्षकों की सेवा-सुरक्षा, वरिष्ठता, पदोन्नति तथा आजीविका पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका है। प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा मंत्री का ध्यान इस तथ्य की ओर आकृष्ट करवाते हुए बताए कि राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) की 23 अगस्त 2010 की अधिसूचना में स्पष्ट रूप से यह उल्लेख है कि कक्षा I से VIII तक के शिक्षकों हेतु न्यूनतम योग्यताएँ अधिसूचना की तिथि से प्रभावी होंगी तथा इससे पूर्व नियुक्त शिक्षकों को TET से छूट रहेगी। महासंघ ने यह भी बताया कि उस समय प्रचलित वैध शैक्षणिक एवं व्यावसायिक योग्यताओं के अंतर्गत नियुक्त होकर वर्षों से सेवा दे रहे अनुभवी शिक्षकों पर इस निर्णय को पूर्वव्यापी रूप से लागू करना न्यायसंगत नहीं होगा। शैक्षिक महासंघ ने शिक्षा मंत्री से यह अनुरोध किया कि वे इस विषय में हस्तक्षेप कर निर्णय को केवल भावी रूप से लागू किए जाने, अधिसूचना से पूर्व नियुक्त शिक्षकों की वरिष्ठता, गरिमा एवं वैध अपेक्षाओं की रक्षा किए जाने तथा शिक्षकों को संभावित सेवा-समाप्ति एवं पदोन्नति से वंचित किए जाने से बचाने हेतु आवश्यक विधिक एवं प्रशासनिक कदम उठाए जाने की दिशा में पहल करें। इस अवसर पर महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने विकसित भारत शिक्षा अधिष्ठान विधेयक का स्वागत करते हुए उसके उद्देश्यों की सराहना की तथा विधेयक को अधिक प्रभावी, समावेशी एवं व्यवहारिक बनाने हेतु कुछ महत्वपूर्ण सुधारात्मक सुझाव भी शिक्षा मंत्री को प्रस्तुत किए। इसके साथ ही उच्च शिक्षा तथा विद्यालय शिक्षा से संबंधित विभिन्न दीर्घकाल से लंबित समस्याओं के समाधान हेतु एक विस्तृत मांग-पत्र भी शिक्षा मंत्री को सौंपा गया। शिक्षा मंत्री ने शिक्षक पात्रता परीक्षा के संबंध में संगठन द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजों एवं तथ्यों को गंभीरता से समझते हुए राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद के अध्यक्ष एवं संबंधित अधिकारियों को इस विषय में समुचित एवं आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने शिक्षा की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के साथ-साथ शिक्षकों एवं शैक्षणिक संस्थानों से जुड़े विषयों पर संतुलित एवं सकारात्मक दृष्टिकोण से विचार किए जाने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में ये रहे उपस्थित। ABRSM के अध्यक्ष प्रो. नारायण लाल गुप्ता, महासचिव प्रो. गीता भट्ट, संगठन मंत्री महेंद्र कपूर, सह संगठन मंत्री जी. लक्ष्मण, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेंद्र कुमार, विद्यालय शिक्षा प्रभारी शिवानंद सिंदनकेरा, एनआईटी शिक्षक फोरम के संयोजक प्रो. महेंद्र श्रीमाली, ABRSM तेलंगाना इकाई (TPUS) के अध्यक्ष हनुमंत राव तथा महासंघ की तमिलनाडु इकाई देसीय अस्ररियार संगम के महासचिव कंदसामी सम्मिलित थे। प्रदेश उपाध्यक्ष शैतान सिंह, संभाग संगठन मंत्री सतीश शर्मा, जिला अध्यक्ष विजय प्रकाश गौतम, जिला मंत्री डूंगरसिंह देवड़ा, जिला कोषाध्यक्ष नथाराम परमार, अतिरिक्त जिला मंत्री ज्योतिर्मय शर्मा ने अखिल भारतीय स्तर पर संगठन के प्रयास को सराहनीय तथा शिक्षक हित में बताया तथा नेतृत्व का आभार प्रकट किया।

1 day ago
user_Lokesh Soni
Lokesh Soni
Journalist आबू रोड, सिरोही, राजस्थान•
1 day ago
ecff115a-9ebf-494c-8292-85f0e33e83ca

सुप्रीम कोर्ट के TET संबंधी निर्णय पर ABRSM प्रतिनिधिमंडल की केंद्रीय शिक्षा मंत्री से भेंट, समुचित कार्यवाही की मांग। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ (ABRSM) के एक प्रतिनिधिमंडल ने गत गुरुवार को भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से भेंट कर शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) से संबंधित सर्वोच्च न्यायालय के 01 सितंबर 2025 के निर्णय के संदर्भ में एक विस्तृत ज्ञापन प्रस्तुत किया। प्रतिनिधिमंडल ने नियुक्ति तिथि की परवाह किए बिना सभी सेवारत शिक्षकों पर TET अनिवार्य किए जाने पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यदि इस निर्णय को पूर्वव्यापी रूप से लागू किया गया, तो इससे देशभर के लगभग 12 लाख शिक्षकों की सेवा-सुरक्षा, वरिष्ठता, पदोन्नति तथा आजीविका पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका है। प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा मंत्री का ध्यान इस तथ्य की ओर आकृष्ट करवाते हुए बताए कि राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) की 23 अगस्त 2010 की अधिसूचना में स्पष्ट रूप से यह उल्लेख है कि कक्षा I से VIII तक के शिक्षकों हेतु न्यूनतम योग्यताएँ अधिसूचना की तिथि से प्रभावी होंगी तथा इससे पूर्व नियुक्त शिक्षकों को TET

ce19fc3e-13e8-443f-a7d8-47777e674ad0

से छूट रहेगी। महासंघ ने यह भी बताया कि उस समय प्रचलित वैध शैक्षणिक एवं व्यावसायिक योग्यताओं के अंतर्गत नियुक्त होकर वर्षों से सेवा दे रहे अनुभवी शिक्षकों पर इस निर्णय को पूर्वव्यापी रूप से लागू करना न्यायसंगत नहीं होगा। शैक्षिक महासंघ ने शिक्षा मंत्री से यह अनुरोध किया कि वे इस विषय में हस्तक्षेप कर निर्णय को केवल भावी रूप से लागू किए जाने, अधिसूचना से पूर्व नियुक्त शिक्षकों की वरिष्ठता, गरिमा एवं वैध अपेक्षाओं की रक्षा किए जाने तथा शिक्षकों को संभावित सेवा-समाप्ति एवं पदोन्नति से वंचित किए जाने से बचाने हेतु आवश्यक विधिक एवं प्रशासनिक कदम उठाए जाने की दिशा में पहल करें। इस अवसर पर महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने विकसित भारत शिक्षा अधिष्ठान विधेयक का स्वागत करते हुए उसके उद्देश्यों की सराहना की तथा विधेयक को अधिक प्रभावी, समावेशी एवं व्यवहारिक बनाने हेतु कुछ महत्वपूर्ण सुधारात्मक सुझाव भी शिक्षा मंत्री को प्रस्तुत किए। इसके साथ ही उच्च शिक्षा तथा विद्यालय शिक्षा से संबंधित विभिन्न दीर्घकाल से लंबित समस्याओं के समाधान हेतु एक विस्तृत मांग-पत्र भी शिक्षा मंत्री को सौंपा गया। शिक्षा मंत्री ने शिक्षक

72619419-ae11-4e54-9db9-b14bf898b93c

पात्रता परीक्षा के संबंध में संगठन द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजों एवं तथ्यों को गंभीरता से समझते हुए राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद के अध्यक्ष एवं संबंधित अधिकारियों को इस विषय में समुचित एवं आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने शिक्षा की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के साथ-साथ शिक्षकों एवं शैक्षणिक संस्थानों से जुड़े विषयों पर संतुलित एवं सकारात्मक दृष्टिकोण से विचार किए जाने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में ये रहे उपस्थित। ABRSM के अध्यक्ष प्रो. नारायण लाल गुप्ता, महासचिव प्रो. गीता भट्ट, संगठन मंत्री महेंद्र कपूर, सह संगठन मंत्री जी. लक्ष्मण, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेंद्र कुमार, विद्यालय शिक्षा प्रभारी शिवानंद सिंदनकेरा, एनआईटी शिक्षक फोरम के संयोजक प्रो. महेंद्र श्रीमाली, ABRSM तेलंगाना इकाई (TPUS) के अध्यक्ष हनुमंत राव तथा महासंघ की तमिलनाडु इकाई देसीय अस्ररियार संगम के महासचिव कंदसामी सम्मिलित थे। प्रदेश उपाध्यक्ष शैतान सिंह, संभाग संगठन मंत्री सतीश शर्मा, जिला अध्यक्ष विजय प्रकाश गौतम, जिला मंत्री डूंगरसिंह देवड़ा, जिला कोषाध्यक्ष नथाराम परमार, अतिरिक्त जिला मंत्री ज्योतिर्मय शर्मा ने अखिल भारतीय स्तर पर संगठन के प्रयास को सराहनीय तथा शिक्षक हित में बताया तथा नेतृत्व का आभार प्रकट किया।

More news from राजस्थान and nearby areas
  • पिंडवाड़ा रेलवे स्टेशन पर नई ट्रेनों के ठहराव को लेकर आयोजन इस दौरान लोको पायलट एवं सहायक लोको पायलट का साफ़ा व माला पहनाकर स्वागत कर हरी झंडी दिखाकर ट्रेनों के ठहराव की शुरुआत की गई। आज से साबरमती–गोरखपुर तथा दिल्ली–बांद्रा गरीब रथ दोनों अप-डाउन ट्रेनों का पिंडवाड़ा रेलवे स्टेशन पर नियमित ठहराव शुरू हुआ इस अवसर पर विधायक समाराम गरासिया, भाजपा मंडल अध्यक्ष, जन संघर्ष समिति के पदाधिकारी, विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। इसको लेकर आमजन ने मिठाई खिलाते हुए एक दूसरे को बधाई दी
    1
    पिंडवाड़ा रेलवे स्टेशन पर नई ट्रेनों के ठहराव को लेकर आयोजन
इस दौरान लोको पायलट एवं सहायक लोको पायलट का साफ़ा व माला पहनाकर स्वागत कर हरी झंडी दिखाकर ट्रेनों के ठहराव की शुरुआत की गई।
आज से साबरमती–गोरखपुर तथा दिल्ली–बांद्रा गरीब रथ दोनों अप-डाउन ट्रेनों का पिंडवाड़ा रेलवे स्टेशन पर नियमित ठहराव शुरू हुआ
इस अवसर पर विधायक समाराम गरासिया, भाजपा मंडल अध्यक्ष, जन संघर्ष समिति के पदाधिकारी, विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
इसको लेकर आमजन ने मिठाई खिलाते हुए एक दूसरे को बधाई दी
    user_Jitendra Agarwal
    Jitendra Agarwal
    Journalist पिंडवाड़ा, सिरोही, राजस्थान•
    21 hrs ago
  • रानीवाड़ा। महाराणा प्रताप चौक स्थित जी-वन हॉस्पिटल रानीवाड़ा में कल नेत्र एवं दंत जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा आंखों और दांतों से संबंधित रोगों की सशुल्क (Paid) जांच व परामर्श दिया जाएगा। शिविर की जानकारी: स्थान: जी-वन हॉस्पिटल, महाराणा प्रताप चौक, रानीवाड़ा। सुविधाएं: नेत्र एवं दंत रोगों की विशेष जांच। नोट: यह शिविर सह-शुल्क (Paid) है, अतः निर्धारित शुल्क के साथ पंजीकरण कराकर परामर्श लिया जा सकता है।
    2
    रानीवाड़ा। महाराणा प्रताप चौक स्थित जी-वन हॉस्पिटल रानीवाड़ा में कल नेत्र एवं दंत जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा आंखों और दांतों से संबंधित रोगों की सशुल्क (Paid) जांच व परामर्श दिया जाएगा।
शिविर की जानकारी:
स्थान: जी-वन हॉस्पिटल, महाराणा प्रताप चौक, रानीवाड़ा।
सुविधाएं: नेत्र एवं दंत रोगों की विशेष जांच।
नोट: यह शिविर सह-शुल्क (Paid) है, अतः निर्धारित शुल्क के साथ पंजीकरण कराकर परामर्श लिया जा सकता है।
    user_Raghuveer Singh Solanki
    Raghuveer Singh Solanki
    Journalist Raniwara, Jalore•
    20 hrs ago
  • Post by Manohar Lal Dama
    1
    Post by Manohar Lal Dama
    user_Manohar Lal Dama
    Manohar Lal Dama
    झाड़ोल, उदयपुर, राजस्थान•
    3 hrs ago
  • 🔹🔹 *बड़ी खबर* 🔹🔹 *पुलिस की रिपोर्ट को आधार मानते हुए कोर्ट ने संत आशारामजी बापू के खिलाफ केस को किया बंद?* 👇🏻👇🏻👇🏻 https://youtu.be/iDHuF43bUaE 💁🏻‍♂️ *इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें साथ ही लाईक कॉमेंट भी अवश्य करें*
    4
    🔹🔹 *बड़ी खबर* 🔹🔹
*पुलिस की रिपोर्ट को आधार मानते हुए कोर्ट ने संत आशारामजी बापू के खिलाफ केस को किया बंद?* 👇🏻👇🏻👇🏻
https://youtu.be/iDHuF43bUaE
💁🏻‍♂️ *इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें साथ ही लाईक कॉमेंट भी अवश्य करें*
    user_Ratan singh
    Ratan singh
    Gogunda, Udaipur•
    1 hr ago
  • प्रेस नोट अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेश मेवाड़ा ने किया युवा सप्ताह–2026 पेम्फलेट का विमोचन हिन्दू युवा संगठन संस्था द्वारा आयोजित युवा सप्ताह कार्यक्रम पत्रक का किया विमोचन जालोर। हिन्दू युवा संगठन संस्था द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वामी विवेकानन्द जी की जयंती के अवसर पर युवा सप्ताह–2026 के आयोजन को लेकर पेम्फलेट का विमोचन किया गया। संस्था महामंत्री अर्जुनसिंह पंवार ने बताया कि स्वामी विवेकानन्द जी की जयंती के अवसर पर संस्था द्वारा प्रतिवर्ष युवा सप्ताह का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में वर्ष 2026 में भी 12 जनवरी से 18 जनवरी 2026 तक सात दिवसीय युवा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। युवा सप्ताह–2026 को लेकर तैयार किए गए पेम्फलेट का विमोचन अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेश मेवाड़ा के करकमलों से किया गया। अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेश मेवाड़ा ने आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की सराहना की। इसके पश्चात संस्था के संस्थापक अध्यक्ष एडवोकेट सुरेश सोलंकी ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि युवा सप्ताह के तहत 12 जनवरी को नगर परिषद स्थित स्वामी विवेकानन्द उद्यान एवं अस्पताल चौराहे पर विवेकानन्द स्मृति स्थल पर पुष्पांजलि एवं वंदे मातरम् गान का आयोजन होगा। 13 जनवरी को चित्रकला प्रतियोगिता विवेकानन्द आदर्श स्कूल, राजेन्द्र नगर में तथा खेलकूद प्रतियोगिता राघव बाल निकेतन, कुम्हारों का वास, जालोर में आयोजित होगी। 14 जनवरी को रक्तदान एवं रक्त जांच शिविर राजकीय अस्पताल जालोर में होगा। 15 जनवरी को भाषण प्रतियोगिता नर्सिंग कॉलेज में आयोजित की जाएगी। 16 जनवरी को विचार गोष्ठी महावीर आवासीय बधिर छात्रावास में होगी। 17 जनवरी को रंगोली एवं मेहंदी प्रतियोगिता सावित्रीबाई फुले छात्रावास में आयोजित होगी। 18 जनवरी को युवा सप्ताह का समापन एवं सम्मान समारोह जिला परिषद सभागार में संपन्न होगा। युवा सप्ताह के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा तथा प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को समापन समारोह में सम्मानित किया जाएगा। विमोचन कार्यक्रम में संस्थापक अध्यक्ष एडवोकेट सुरेश सोलंकी,अर्जुनसिंह पंवार,गजेन्द्रसिंह सिसोदिया,रवि सोलंकी,दिनेश महावर,अचलसिंह परिहार, मयंक देवड़ा, रवि गहलोत, महेन्द्र राठौड़, शैलेष दवे, दिनेश बारोट सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे। अर्जुनसिंह पंवार महामंत्री हिन्दू युवा संगठन संस्था
    1
    प्रेस नोट
अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेश मेवाड़ा ने किया युवा सप्ताह–2026 पेम्फलेट का विमोचन
हिन्दू युवा संगठन संस्था द्वारा आयोजित युवा सप्ताह कार्यक्रम पत्रक का किया विमोचन
जालोर।
हिन्दू युवा संगठन संस्था द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वामी विवेकानन्द जी की जयंती के अवसर पर युवा सप्ताह–2026 के आयोजन को लेकर पेम्फलेट का विमोचन किया गया।
संस्था महामंत्री अर्जुनसिंह पंवार ने बताया कि स्वामी विवेकानन्द जी की जयंती के अवसर पर संस्था द्वारा प्रतिवर्ष युवा सप्ताह का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में वर्ष 2026 में भी 12 जनवरी से 18 जनवरी 2026 तक सात दिवसीय युवा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। युवा सप्ताह–2026 को लेकर तैयार किए गए पेम्फलेट का विमोचन अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेश मेवाड़ा के करकमलों से किया गया।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेश मेवाड़ा ने आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की सराहना की।
इसके पश्चात संस्था के संस्थापक अध्यक्ष एडवोकेट सुरेश सोलंकी ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि युवा सप्ताह के तहत 12 जनवरी को नगर परिषद स्थित स्वामी विवेकानन्द उद्यान एवं अस्पताल चौराहे पर विवेकानन्द स्मृति स्थल पर पुष्पांजलि एवं वंदे मातरम् गान का आयोजन होगा।
13 जनवरी को चित्रकला प्रतियोगिता विवेकानन्द आदर्श स्कूल, राजेन्द्र नगर में तथा खेलकूद प्रतियोगिता राघव बाल निकेतन, कुम्हारों का वास, जालोर में आयोजित होगी।
14 जनवरी को रक्तदान एवं रक्त जांच शिविर राजकीय अस्पताल जालोर में होगा।
15 जनवरी को भाषण प्रतियोगिता नर्सिंग कॉलेज में आयोजित की जाएगी।
16 जनवरी को विचार गोष्ठी महावीर आवासीय बधिर छात्रावास में होगी।
17 जनवरी को रंगोली एवं मेहंदी प्रतियोगिता सावित्रीबाई फुले छात्रावास में आयोजित होगी।
18 जनवरी को युवा सप्ताह का समापन एवं सम्मान समारोह जिला परिषद सभागार में संपन्न होगा।
युवा सप्ताह के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा तथा प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को समापन समारोह में सम्मानित किया जाएगा।
विमोचन कार्यक्रम में संस्थापक अध्यक्ष एडवोकेट सुरेश सोलंकी,अर्जुनसिंह पंवार,गजेन्द्रसिंह सिसोदिया,रवि सोलंकी,दिनेश महावर,अचलसिंह परिहार, मयंक देवड़ा, रवि गहलोत, महेन्द्र राठौड़, शैलेष दवे, दिनेश बारोट सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
अर्जुनसिंह पंवार
महामंत्री
हिन्दू युवा संगठन संस्था
    user_कमलेश शर्मा
    कमलेश शर्मा
    Voice of people जालोर, जालोर, राजस्थान•
    1 hr ago
  • आहोर रोडला से द्वारकाधीश तीर्थ दर्शन यात्रा को रवाना हुए देवासी समाज के 40 यात्रियों का जत्था:- "जय द्वारकाधीश "के जयघोष के साथ धूमधाम के साथ तीर्थ दर्शन को रवाना:- आहोर उपखंड क्षेत्र के गांव रोडला से द्वारकाधीश तीर्थ दर्शन यात्रा को शनिवार को देवासी समाज के 22 यात्रियों का जत्था द्वारकाधीश तीर्थ दर्शन यात्रा के लिए बस द्वारा रवाना हुआ । जहां रोडला के मोमाजी मंदिर में विधि-विधान से पूजा अर्चना कर यात्रियों का धूमधाम के साथ स्वागत करते हुए ढोल थाली के संग नाचते गाते जय द्वारकाधीश के जयकारों के साथ व देवासी समाज की मातृशक्ति ने जयकारों व भक्ति गीतों के साथ यात्रियों को द्वारकाधीश तीर्थ दर्शन यात्रा के लिए रवाना किया। यात्रा को लेकर रोडला के जैताराम देवासी ने बताया कि रोडला से देवासी समाज के 22 महिला व पुरुष द्वारीकाधीश तीर्थ दर्शन यात्रा को रवाना हुए। वहीं दुजाना से 18 महिला व पुरुष द्वारीकाधीश तीर्थ दर्शन यात्रा के लिए साथ में सम्मिलित होंगे। 40 यात्रियों का जत्था धूमधाम के साथ द्वारकाधीश यात्रा में दर्शनीय स्थल द्वारकाधीश,भेंट द्वारकाधीश,मुल द्वारकाधीश, नागेश्वर ( ज्योतिर्लिंग), सोमनाथ (ज्योतिर्लिंग), जूनागढ़,छोटिला ( चामूण्डा माता),छोटा रूणीजा, सारंगपुर ( हनुमानजी), अहमदाबाद (अक्षरधाम मंदिर), वाली नाथ महादेव, अंबाजी एवं माउंट आबू दर्शन करेंगे। इस यात्रा में देवासी समाज रोडला व दूजाना के 40 तीर्थ यात्री बस द्वारा 7 दिवसीय यात्रा शामिल रहेंगे।
    2
    आहोर 
रोडला से द्वारकाधीश तीर्थ दर्शन यात्रा को रवाना हुए देवासी समाज के 40 यात्रियों का जत्था:- "जय द्वारकाधीश "के जयघोष के साथ धूमधाम के साथ तीर्थ दर्शन को रवाना:-
आहोर उपखंड क्षेत्र के गांव रोडला से द्वारकाधीश तीर्थ दर्शन यात्रा को शनिवार को देवासी समाज के 22 यात्रियों का जत्था द्वारकाधीश तीर्थ दर्शन यात्रा के लिए बस द्वारा रवाना हुआ । जहां रोडला के मोमाजी मंदिर में विधि-विधान से पूजा अर्चना कर यात्रियों का धूमधाम के साथ स्वागत करते हुए ढोल थाली के संग नाचते गाते जय द्वारकाधीश के जयकारों के साथ व देवासी समाज की मातृशक्ति ने जयकारों व भक्ति गीतों के साथ यात्रियों को द्वारकाधीश तीर्थ दर्शन यात्रा के लिए रवाना किया। यात्रा को लेकर रोडला के जैताराम देवासी ने बताया कि रोडला से देवासी समाज के 22 महिला व पुरुष द्वारीकाधीश तीर्थ दर्शन यात्रा को रवाना हुए। वहीं दुजाना से 18 महिला व पुरुष द्वारीकाधीश तीर्थ दर्शन यात्रा के लिए साथ में सम्मिलित होंगे। 40 यात्रियों का जत्था धूमधाम के साथ द्वारकाधीश यात्रा में दर्शनीय स्थल द्वारकाधीश,भेंट द्वारकाधीश,मुल द्वारकाधीश, नागेश्वर ( ज्योतिर्लिंग), सोमनाथ (ज्योतिर्लिंग), जूनागढ़,छोटिला ( चामूण्डा माता),छोटा रूणीजा, सारंगपुर ( हनुमानजी), अहमदाबाद (अक्षरधाम मंदिर), वाली नाथ महादेव, अंबाजी एवं माउंट आबू दर्शन करेंगे।  इस यात्रा में देवासी समाज रोडला व दूजाना के 40 तीर्थ यात्री  बस द्वारा 7 दिवसीय यात्रा शामिल रहेंगे।
    user_सुरेश गर्ग
    सुरेश गर्ग
    Voice of people Ahore, Jalore•
    3 hrs ago
  • पिंडवाड़ा में जन संघर्ष समिति ओर भाजपा पदाधीकारियो के बीच बहस का विडियो सोसियल मीडिया पर वायरल ।
    1
    पिंडवाड़ा में जन संघर्ष समिति ओर भाजपा पदाधीकारियो के बीच बहस का विडियो सोसियल मीडिया पर वायरल ।
    user_Journalist arif Pathan
    Journalist arif Pathan
    Journalist पिंडवाड़ा, सिरोही, राजस्थान•
    22 hrs ago
  • hari.om
    3
    hari.om
    user_Ratan singh
    Ratan singh
    Gogunda, Udaipur•
    15 hrs ago
  • जालौर शनिवार को राजीव गांधी भवन में कांग्रेस की प्रेस वार्ता आयोजित हुई जिसमें कांग्रेस नेता व पूर्व जन अभाव निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर कांग्रेस जिला संगठन प्रभारी श्रीमती सुमन यादव कांग्रेस जिला अध्यक्ष रमीला मेघवाल कांग्रेस की नेत्री श्रीमती सरोज चौधरी लक्ष्मण सांखला बसंत सुथार सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी मौजूद रहे
    1
    जालौर शनिवार को राजीव गांधी भवन में कांग्रेस की प्रेस वार्ता आयोजित हुई जिसमें कांग्रेस नेता व पूर्व जन अभाव निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर कांग्रेस जिला संगठन प्रभारी श्रीमती सुमन यादव कांग्रेस जिला अध्यक्ष रमीला मेघवाल कांग्रेस की नेत्री श्रीमती सरोज चौधरी लक्ष्मण सांखला बसंत सुथार सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी मौजूद रहे
    user_कमलेश शर्मा
    कमलेश शर्मा
    Voice of people जालोर, जालोर, राजस्थान•
    22 hrs ago
View latest news on Shuru App
Download_Android
  • Terms & Conditions
  • Career
  • Privacy Policy
  • Blogs
Shuru, a product of Close App Private Limited.