शाहाबाद के जंगल में लगी आग शाहाबाद । शाहाबाद कस्बे के आसपास की पहाड़ी क्षेत्र में बीती रात पहाड़ियों के जंगलों में आग लगने की जानकारी मिली जिस पर वन विभाग ने वन विभाग की टीम को मौके पर भेजा और वन कर्मियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया परंतु फिलहाल आग को काबू पाने में सफलता नहीं मिली है शनिवार को कस्बे के ध्यान गिरी बाबा की पहाड़ी क्षेत्र में आग नजर आई जो काफी क्षेत्र मै फैली हुई नजर आ रही है जैसे-जैसे शाम का अंधेरा हुआ तो आग की लपटे कस्बे से नजर आने लगी इस मामले में शाहाबाद क्षेत्रीय वन अधिकारी ने बताया कि आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी जिसको लेकर आग बुझाने के लिए मौके पर बन विभाग की टीम रवाना की गई परंतु पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण आग पर काबू नहीं किया जा सका है उच्च अधिकारियों को सूचना दे दी गई है और इसके लिए आगे से प्राप्त निर्देशानुसार और ज्यादा लोगों को आग बुझाने के लिए भेजा जाएगा।
शाहाबाद के जंगल में लगी आग शाहाबाद । शाहाबाद कस्बे के आसपास की पहाड़ी क्षेत्र में बीती रात पहाड़ियों के जंगलों में आग लगने की जानकारी मिली जिस पर वन विभाग ने वन विभाग की टीम को मौके पर भेजा और वन कर्मियों ने
आग पर काबू पाने का प्रयास किया परंतु फिलहाल आग को काबू पाने में सफलता नहीं मिली है शनिवार को कस्बे के ध्यान गिरी बाबा की पहाड़ी क्षेत्र में आग नजर आई जो काफी क्षेत्र मै फैली हुई नजर आ रही है जैसे-जैसे
शाम का अंधेरा हुआ तो आग की लपटे कस्बे से नजर आने लगी इस मामले में शाहाबाद क्षेत्रीय वन अधिकारी ने बताया कि आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी जिसको लेकर आग बुझाने के लिए मौके पर बन विभाग की टीम रवाना
की गई परंतु पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण आग पर काबू नहीं किया जा सका है उच्च अधिकारियों को सूचना दे दी गई है और इसके लिए आगे से प्राप्त निर्देशानुसार और ज्यादा लोगों को आग बुझाने के लिए भेजा जाएगा।
- iit madras ने बदली btech policy! 3 साल बाद Exit plus bsc degree#iit madras #update1
- Post by Hemraj Meghwal1
- Ek kahani...... MAA.1
- कलाकार शिवम दुबलिया की कलाकारी देखिए ढोलक बजाते हुए1
- Ek kahani..... MAA.1
- आज 12:00 बजे प्रदीप पुत्र हन्नाम वंशकार 27 वर्ष पठार मोहल्ला अशोक नगर एवं पीयूष बांधकर पुत्र संदीप उम्र चार वर्ष अपनी मोटरसाइकिल से माहौर पेट्रोल पंप के पास मोटर साइकिल से गिर जाने से पूरी तरीके से जख्मी हो गए दोनों को अहिरवार समाज संघ की टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साडोरा पहुंचा साथ में थे अहिरवार समाज संघ के जिला कोषाध्यक्ष भाई मोहर सिंह चौधरी वेद प्रकाश मोहने1
- reflection concept1
- ग्राम दुबलिया में चल रहा है बच्चों का मनोरंजन पुरानी परंपरा को रख रहे हैं खेल दिखाकर बच्चों का करते हैं मनोरंजन1
- अशोकनगर के ग्राम कोलुआ स्थित भूमि सर्वे कमांक 262, 221, 216, 222 कुल रकबा 0.4930 हे. भूमि पर शहनाज बानो पत्नि अलीमखांन निवासी वार्ड नंबर 10 संजय स्टेडियम अशोकनगर द्वारा अवैध निर्माण कर अतिक्रमण किया गया था। जिला प्रशासन द्वारा आज अतिक्रामक के अवैध निर्माण के विरुद्ध कार्यवाही की गई। कार्यवाही के पूर्व एवं कार्यवाही के बाद की अवैध निर्माण की स्थिति। Dr Mohan Yadav CM Madhya Pradesh Department Of Revenue, Madhya Pradesh Jansampark Madhya Pradesh #Collectorashoknagar #ashoknagar1