*मलिहाबाद क्षेत्र में मिट्टी का खनन जोरों पर चल रहा है* ब्रेकिंग न्यूज़ ✍️ लखनऊ खबर थाना मलिहाबाद क्षेत्र में लगातार हो रहा है मिट्टी खनन *मिलीभगत के खेल से बढ़ रहे खनन के मामले* *मलिहाबाद क्षेत्र में बड़े स्तर पर हो रहा मिट्टी का खनन* *मलिहाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत खनन माफिया के सामने टास्क फोर्स फेल नजर आ रही है* *मलिहाबाद के कसमंडी चौकी अंतर्गत गुखौरा गांव में बड़े स्तर पर मिट्टी का खनन हो रहा है* *मलिहाबाद क्षेत्र में मिट्टी का खनन जोरों पर चल रहा है* *ऐसा नहीं की मामला प्रशासन और पुलिस के संज्ञान में न हो लेकिन प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा हुआ है* *इससे सरकार को भी राजस्व का चूना लग रहा है* *मिट्टी से भरे डंपर बेरोकटोक धड़ल्ले से सड़कों पर दौड़ रहे हैं* *इसकी वजह से आसपास के रहने वाले लोगों को धूल से खास परेशानियों का सामना करना पड़ता है* *गांव की गलियों से डंपर गुजर रहे हैं। किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है* *हाइटेंशन लाइन के इर्द गिर्द हो रहा मिट्टी खनन कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा* *जिम्मेदार जानबूझ कर अंजान बने हुए हैं*
*मलिहाबाद क्षेत्र में मिट्टी का खनन जोरों पर चल रहा है* ब्रेकिंग न्यूज़ ✍️ लखनऊ खबर थाना मलिहाबाद क्षेत्र में लगातार हो रहा है मिट्टी खनन *मिलीभगत के खेल से बढ़ रहे खनन के मामले* *मलिहाबाद क्षेत्र में बड़े स्तर पर हो रहा मिट्टी का खनन* *मलिहाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत खनन माफिया के सामने टास्क फोर्स फेल नजर आ रही है* *मलिहाबाद के कसमंडी चौकी अंतर्गत गुखौरा गांव में बड़े स्तर पर मिट्टी का खनन हो रहा है* *मलिहाबाद क्षेत्र में मिट्टी का खनन जोरों पर चल रहा है* *ऐसा नहीं की मामला प्रशासन और पुलिस के संज्ञान में न हो लेकिन प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा हुआ है* *इससे सरकार को भी राजस्व का चूना लग रहा है* *मिट्टी से भरे डंपर बेरोकटोक धड़ल्ले से सड़कों पर दौड़ रहे हैं* *इसकी वजह से आसपास के रहने वाले लोगों को धूल से खास परेशानियों का सामना करना पड़ता है* *गांव की गलियों से डंपर गुजर रहे हैं। किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है* *हाइटेंशन लाइन के इर्द गिर्द हो रहा मिट्टी खनन कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा* *जिम्मेदार जानबूझ कर अंजान बने हुए हैं*
- गीत ******* हे मैया हंस वाहिनी मेरी, ज्ञान का दीप जला दो भाव सुमन अर्पित करती हूं, कंठ में आन बिराजो। प्रखर करो बुद्धि अब मेरी, दो शब्दों का वरदान। ऐसे गीत रचूं मैं मैया, जिससे हो जग का कल्याण। आई द्वार तुम्हारे मैया, मेरी मन बुद्धि को आज संवारो भाव सुमन अर्पित......... लाचारी पीड़ाओं को , गीतों में अपने गांऊ। उजड़े और बिछुड़े लोगों , का स्वर मैं बन पाऊं। सद्बुद्धि ऐसी दो मुझको, संकट से मुझे उबारो। भाव सुमन अर्पित....... मन वीणा के तार तार में, मैयाभर दो झनकार। सप्त सुरों की हो दाता, मेरी मैया कर दो बेड़ा पार। अंधकार अज्ञान मिटा कर , अब,जीवन मेरा सजा दो। भाव सुमन अर्पित........ हे मैया हंस वाहिनी मेरी, ज्ञान का दीप जला दो। स्वरचित, सोनी शुक्ला, क्रांति1
- प्रयागराज में वायुसेना का ट्रेनी विमान क्रैश, इंजन में खराबी के बाद तालाब में गिरा, दोनों पायलट बचाए गए प्रयागराज में वायुसेना का ट्रेनी विमान हादसे का शिकार हो गया है। विमान तकनीकी गड़बड़ी के बाद तालाब में गिर गया। इससे बड़ा हादसा टल गया है। विमान में सवार दोनों पायलटों को बचा लिया गया है। प्रयागराज में वायुसेना का ट्रेनी विमान हादसे का शिकार हो गया है। इंजन में तकनीकी खराबी के बाद विमान तालाब में गिर गया। विमान में सवार दोनों पायलटों को बचा लिया गया है। स्थानीय लोगों ने दोनों को निकालकर अस्पताल भेजा है। हादसा जार्ज टाउन थाना क्षेत्र के सीएमपी कॉलेज के पास हुआ है। स्थानीय पुलिस, एसडीआरएफ की टीम और वायुसेना की टीम भी हेलीकाफ्टर राहत-बचाव के लिए पहुंची है। विमान को अब तालाब से निकालने की कोशिश हो रही है। संयोग से तालाब में जलकुंभी होने से विमान डूबा नहीं और दोनों पायलटों को आसानी से बचा लिया गया। बताया जाता है कि वायुसेना का ट्रेनी विमान बमरौली एयरबेस से उड़ा था। विमान पर दो पायलट सवार थे। कहा जा रहा है कि अचानक इसके इंजन में तकनीकी खराबी आ गई। इसके बाद पायलटों ने विमान का पैराशूट खोल दिया। एक धमाके के साथ पैराशुट खुला तो विमान को रिहाइशी इलाके से दूर केपी कॉलेज के पीछे तालाब की तरफ मोड़ दिया गया। इसके बाद जलकुंभी से भरे तालाब में विमान गिर गया। पैराशूट खुलने की आवाज सुनने और विमान को गिरता देख स्थानीय लोगों की भीड़ तालाब के पास जुट गई। तालाब में जलकुंभी होने के कारण विमान डूब नहीं पाया और पायलट भी कुछ देर में ही बचा लिए गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल दोनों पायलटों को विमान से बाहर निकाला और हल्की चोट लगने के कारण एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल भेजा। हादसे की जानकारी मिलने के कुछ देर बाद ही स्थानीय पुलिस, एसडीआरएफ की टीम और वायुसेना का दल भी हेलीकाप्टर से पहुंच गया। वायुसेना के विमान ने पहले ट्रेनी विमान के ऊपर से चारों तरफ चक्कर लगाया। इसके बाद तालाब के बगल में ही हेलीकॉप्टर को लैंड करा लिया। अब विमान को तालाब से निकालने की कोशिश हो रही है। चारों तरफ स्थानीय लोगों का भारी हुजूम उमड़ा पड़ा है। उन्हें संभालने के लिए भी अतिरिक्त पुलिस बल बुलाई गई है। बड़ा हादसा टला विमान के रिहाइशी इलाके से दूर तालाब में गिरने से बड़ा हादसा टल गया है। दोनों पायलट तो सुरक्षित है, जमीन पर भी कियी पायलटों ने हाथ हिलाकर मांगी मदद विमान के तालाब में गिरते ही अंदर बैठे दोनों पायलटो ने बाहर हाथ हिलाकर लोगों से मदद मांगी। केपी कॉलेज के पास बस अड्डे की तरफ से तीन लोग और रेलवे लाइन की ओर से भी तीन लोग तालाब के पास पहुंचे। केपी कॉलेज की तरफ से जाने वाले लोग तालाब की गहराई के कारण विमान तक नहीं पहुंच सके। रेलवे लाइन की तरफ से आए लोगों ने पायलटों को बाहर निकाला और हल्की चोट के कारण अस्पताल भेजा। पुलिस उपायुक्त नगर मनीष शांडिल्य ने बताया कि एयरफोर्स का माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट संगम और फाफामऊ के लिए उड़ान भरा था। वापस लौटते समय तकनीकी गड़बड़ी के बाद पायलटों ने इसकी सेफ लैंडिंग तालाब में कराई है। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें यहां पहुंची हैं। दोनों पायलट सुरक्षित हैं। वहीं, पीआरओ और प्रवक्ता (रक्षा),प्रयागराज क्षेत्र विंग कमांडर देबार्थो धर ने बताया कि यह घटना भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के एक दो-सीटर माइक्रोलाइट प्रशिक्षण विमान के साथ हुई है। विमान ने बमरौली स्थित वायु सेना स्टेशन से उड़ान भरी थी और उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी आ गई। इसके चलते विमान को दोपहर 12.07 बजे घटनास्थल पर आपातकालीन पैराशूट लैंडिंग करनी पड़ी। उन्होंने कहा कि विमान में सवार भारतीय वायु सेना के दोनों अधिकारी सुरक्षित रूप से बचा लिए गए हैं और वे पूरी तरह ठीक हैं।4
- ब्रेकिंग चौक थाना अंतर्गत पुरानी पुलिस चौकी के सामने बिल्डिग निर्माण के दौरान जमकर हंगामा दो बिल्डर आपस में भिड़े जमकर हुई गाली गलौज2
- Post by Mukhiya pal Bhepta2
- *जनपद बाराबंकी* *नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर रिज़र्व पुलिस लाइन बाराबंकी में आपातकालीन स्थिति से बचाव एवं जागरूकता हेतु “ब्लैक आउट मॉक ड्रिल” का किया गया आयोजन-* जिलाधिकारी श्री शशांक त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक श्री अर्पित विजयवर्गीय के मार्गदर्शन में रिजर्व पुलिस लाइन बाराबंकी परेड ग्राउन्ड में “नेताजी सुभाष चंद्र बोस” की जयन्ती पर युद्ध अथवा किसी भी आपातकालीन/संकट की स्थिति के दौरान निपटने के लिए आपदा विशेषज्ञों सहित मेडिकल टीम, फायर ब्रिगेड एवं अन्य सम्बंधित संसाधनों के साथ लाइव मॉक ड्रिल/बचाव का अभ्यास किया गया। मॉक ड्रिल के दौरान पुलिस अधिकारी/आपदा विशेषज्ञ द्वारा उपस्थित छात्र/छात्रों, एन0सी0सी0 कैडेड एवं आम नागरिकों को युद्व जैसे भयावय स्थिति/संकट के समय ‘‘क्या करे या क्या न करें’’ के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी, जिससे अपने व अपने परिजनों को सुरक्षित रख सकें।1
- *ओपन टैलेंट शो 2026 सीजन–2 का भव्य शुभारंभ* कानपुर। समर्पण महिला उत्थान समिति के तत्वावधान में खलासी लाइन स्थित हरिहरनाथ शास्त्री भवन में ओपन टैलेंट शो 2026 सीजन–2 का भव्य आयोजन किया गया। *जिसमें फर्रुखाबाद की दो छोटी बेटियों ने अपने जिले फर्रुखाबाद का नाम रोशन किया* डांस कॉपिटिशन में 1 आराज्ञा सेकंड शान्वी सिंह ने अवॉर्ड जीता कार्यक्रम का शुभारंभ विधिवत दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिससे पूरा सभागार उत्साह और उमंग से भर उठा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विजय कपूर, कोऑपरेटिव स्टेट दादानगर, विजय सिंह मार्तोलिया (राष्ट्रीय अध्यक्ष, अखिल भारतीय असंगठित कर्मचारी मजदूर यूनियन, कांग्रेस), डॉ. वंदेव कुमारी (बिंदु) (ऑल इंडिया वूमेन डेवलपमेंट एंड ट्रेनिंग सोसाइटी, दिल्ली), साधना तिवारी (प्रदेश अध्यक्ष, समर्पण महिला उत्थान समिति) एवं एम.एम. मालवीय (एडिटर, मिशन लाइव न्यूज़) की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से की गई। निर्णायक मंडल में विपिन निगम एवं महिला जज के रूप में सीला सिंह मौजूद रहीं। ओपन टैलेंट शो में विभिन्न श्रेणियों में चयनित बच्चों एवं युवाओं ने अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। इस प्रतियोगिता में डांस, सिंगिंग और इंस्ट्रूमेंटल तीन प्रमुख श्रेणियां रखी गई थीं। प्रतिभागियों ने आत्मविश्वास और हुनर के साथ मंच पर शानदार प्रदर्शन किया। बच्चों से लेकर युवाओं तक की रंगारंग प्रस्तुतियों ने पूरे कार्यक्रम को यादगार बना दिया। निर्णायक मंडल ने सभी प्रतिभागियों के प्रदर्शन का गहनता और निष्पक्षता से मूल्यांकन किया। प्रतियोगिता के अंत में प्रत्येक श्रेणी में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। विजेताओं के नाम घोषित होते ही सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा और प्रतिभागियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। कार्यक्रम आयोजक साधना तिवारी एवं एम.एम. मालवीय ने बताया कि ओपन टैलेंट शो का मुख्य उद्देश्य कानपुर एवं आसपास के क्षेत्रों के साथ-साथ अन्य शहरों की छुपी हुई प्रतिभाओं को एक सशक्त मंच प्रदान करना और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना है। ओपन टैलेंट शो सीजन–2 की सफलता ने यह सिद्ध कर दिया है कि समाज में कला और संस्कृति के प्रति लोगों का रुझान निरंतर बढ़ रहा है। कार्यक्रम के समापन अवसर पर आयोजकों ने सभी प्रतिभागियों, निर्णायकों एवं दर्शकों का आभार व्यक्त किया और कहा कि भविष्य में इससे भी बड़े स्तर पर ओपन टैलेंट शो का आयोजन किया जाएगा, ताकि नई और उभरती प्रतिभाओं को पहचान और सम्मान मिल सके। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वालों में डांस श्रेणी में आराग्या सिंह, श्रद्धा सिंह, आराध्या गुप्ता, गायन श्रेणी में अनन्या भट्ट, यामी सहगल, परिना अरोरा, वादन श्रेणी में सुधा सिंह, पूनम बाजपेई, सुप्रिया तिवारी सहित अन्य प्रतिभागियों को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा उन्नति, नैमिष मालवीय, शानवी सिंह, आराध्या सिंह, सूरजभान, आकाश, तृषा तेजस्वी, नैंसी सिंह, धारा कुमारी, श्रद्धा सिंह आदि प्रतिभागियों ने भी अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को सफल और स्मरणीय बना4
- जोहता मॉल रोड ब्रज भूषण इंटर कॉलेज के पास सड़क हादसा मौके पर मौत।। मृतक की पहचान सुशील सीतापुर सिधौली का रहने वाला है बच्चे दो राधिका अभय1
- Post by Soni Shukla1
- Post by Mukhiya pal Bhepta1