देवास मां चामुंडा मंदिर की 11 दान पेटियां खोली लाखों रुपए का चढ़ावा और मन्नत के पत्र हुए प्राप्त विश्व प्रसिद्ध मां तुलजा भवानी और मां चामुंडा माता मंदिर में लगातार दर्शन करने के लिए लोग आते हैं और यहां पर हजारों नहीं लाखों रुपए का चढ़ावा मंदिर में भक्तों के द्वारा चढ़ाया जाता है जहां आज शासकीय देवस्थान प्रबंध समिति द्वारा माता टेकरी पर 11 दान पेटियां खोली गई जिनमें 100 200 500 और बंद हुए 2000 के नोट भी दान पेटी में प्राप्त हुए बता दे कि आज हुए गिनती में बच्चों द्वारा चढ़ाए गए नोट भी आए हैं जो₹500के हैं आज हुई दान पेटी की गिनती में तहसीलदार पटवारी सहित 100 से ज्यादा कर्मचारी गिनती में लगे हुए थे सुबह 11 बजे से गिनती शुरू हुई थी जो शाम तक चलती रही दान पत्तियां से विदेशी मुद्राएं नेपाल इंडोनेशिया अमेरिकी डॉलर गोल्ड कॉइन प्राप्त हुए हैं बताया जाता है कि इस वर्ष दान पेटी से करीब 9 से 10 लख रुपए की राशि आने का अनुमान है वही अभी भी लगातार दान पत्तियां की गिनती की जा रही है
देवास मां चामुंडा मंदिर की 11 दान पेटियां खोली लाखों रुपए का चढ़ावा और मन्नत के पत्र हुए प्राप्त विश्व प्रसिद्ध मां तुलजा भवानी और मां चामुंडा माता मंदिर में लगातार दर्शन करने के लिए लोग आते हैं और यहां पर हजारों नहीं लाखों रुपए का चढ़ावा मंदिर में भक्तों के द्वारा चढ़ाया जाता है जहां आज शासकीय देवस्थान प्रबंध समिति द्वारा माता टेकरी पर 11 दान पेटियां खोली गई जिनमें 100 200 500 और बंद हुए 2000 के नोट भी दान पेटी में प्राप्त हुए बता दे कि आज हुए गिनती में बच्चों द्वारा चढ़ाए गए नोट भी आए हैं जो₹500के हैं आज हुई दान पेटी की गिनती में तहसीलदार पटवारी सहित 100 से ज्यादा कर्मचारी गिनती में लगे हुए थे सुबह 11 बजे से गिनती शुरू हुई थी जो शाम तक चलती रही दान पत्तियां से विदेशी मुद्राएं नेपाल इंडोनेशिया अमेरिकी डॉलर गोल्ड कॉइन प्राप्त हुए हैं बताया जाता है कि इस वर्ष दान पेटी से करीब 9 से 10 लख रुपए की राशि आने का अनुमान है वही अभी भी लगातार दान पत्तियां की गिनती की जा रही है
- गुम व चोरी हुवे करीब करीब 25 लाख के 150 मोबाईल पुलिस ने लोटाये देवास पुलिस की साइबर सेल ने पिछले कुछ महीनो के अंदर चोरी या गुम हुए 150 स्मार्ट फोन उनके मालिकों तक लौटाए। ये वो मोबाइल है जिनके चोरी होने व गुम होने की शिकायत पुलिस से की गयी थी। इन मोबाइल की कीमत करीब 20 से 25 लाख़ रुपये है, जिनमें वन प्लस, रियलमी , ओप्पो, वीवो, सेमसन्ग जैसी कंपनियों के स्मार्ट फोन शामिल है। मोबाइल मिलने की आस छोड़ चुके लोगों के चहरे खुशी से खिल उठे औऱ उन्हें ये नये साल के तोहफे जैसा लगा। पुलिस ने लोगों से नये साल में सावधानी बरतने की अपील भी की। पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोत ने बताया की सायबर सेल औऱ अन्य तकनीक के माध्यम से मोबाइल ढूंढ़ कर लोगों तक पहुंचाए गये। मोबाइल ढूंढ़ने का अभियान आगे भी जारी रहेगा। वहीं लोगों ने पुलिस का धन्यवाद किया।1
- Post by Hrdas Emr tje4
- टाइल्स ग्रेनाइट मार्बल फिटिंग के लिए संपर्क करें हमारा मोबाइल नंबर 70670587541
- Sunday ka gaay mela 🎡 2025 ki pahlee video gadarwara pashu mandi1
- Gadarwara vlogs गाडरवारा वीडियो1
- 5 जनवरी को 2025 gadarwara मुर्रा भैंस की कीमत का सीधा प्रसारण देखें1
- गाडरवारा ll जगद्गुरु शंकराचार्य ने किया शिविर का शुभारंभ1
- जिनेश जैन की माता जी की स्मृति में कामती गाडरवारा में स्वस्थ्य शिविर का आयोजन1