Shuru
Apke Nagar Ki App…
kotkhas gram pradhan Baldev Singh ki taraf se aap sabhi ko dipawali parv ki Hardik shubhkamnaen
Reportar Santosh kumar Bhatt
kotkhas gram pradhan Baldev Singh ki taraf se aap sabhi ko dipawali parv ki Hardik shubhkamnaen
More news from Balrampur and nearby areas
- यह वीडियो सिर्फ एक पति का दर्द नहीं दिखाता, यह उस डबल स्टैंडर्ड सिस्टम का आईना है जहाँ मर्द की पीड़ा को न तो कानून गंभीरता से लेता है, न समाज। #Amritsar #PunjabNews #MarriageReality #MenAlsoSuffer #DoubleStandards1
- सफदरगंज में रात्रि के अंधेरे में धड़ल्ले से चल रही अवैध खनन जिम्मेदार बेखबर1
- क्षेत्र व नगर के छात्र एवं छात्राओं के भविष्य को संवारने का सुनहरा मौका 👇👇👇 समस्त सुविधाओं से सुसज्जित व बेहतरीन वातावरण में स्थापित हुयी (स्टडी अड्डा) लाइब्रेरी जनपद श्रावस्ती के इकौना बाईपास पर स्थित भारतीय स्टेट बैंक व HDFC बैंक के सामने OLA शोरूम के ऊपर (स्टडी अड्डा) के नाम से एक लाइब्रेरी की स्थापना की गयी है जिसमें छात्र-छात्राओं को अध्ययन करने का सुनहरा मौका मिलेगा l लाइब्रेरी के संचालक महेश्वर प्रताप सिंह ने बताया कि इस लाइब्रेरी में 150 (डेढ़ सौ) छात्र-छात्राओं के बैठने की व्यवस्था है कुछ चुनिंदा सीटों में लॉकर भी उपलब्ध है जिससे उन्हें अपने सामान के रख -रखाव में भी काफ़ी सहायता मिलेगी, समस्त सीटों पर पर्याप्त रोशनी व आरामदायक कुर्सियां हैँ l1
- Dhruv rathee dhurandhar controversy #DhruvRatheeControversy #DhruvRatheeExposed #dhruvrathee #dhruvratheeyoutuber #dhruvratheeroast1
- भारतीय किसान यूनियन के नेता ने नहर विभाग के अधिकारी को रोक लिया लिखित आदेश 24 घंटे का दिया अल्टीमेटम किसान नेता ने किया कई बड़े खुलासे1
- ➡️ पत्रकार रामजी दीक्षित बाराबंकी राधा सीड्स एंड पेस्टीसाइड एंड मनीराम पहलवान बीज भण्डार श्री राम कालोनी बाराबंकी नीतेश कुमार वैश्य द्वारा जरूरत लोगों को कमल वितरण किया गया धनोखर चौराहा बस अड्डे रेलवे स्टेशन ठंड से बचने के लिए कमल वितरण किया गया जरुरत मंद लोगों के दिया गया कि ठंड से आराम मिल सके उपस्थित लोग राम जी दीक्षित अंकित वर्मा शिवम पटेल4
- जागो बस ट्रक वाहन चालक सावधान रहे शीत लहर में अपनी वाहन को कोहरा में सड़क पर तेज गति से नहीं चलाए ,,सतर्क सावधान गाड़ी चालक वाहन अपनी गाड़ी शीत लहर में तेज गति से गाड़ी बिल्कुल सावधानी पूर्वक चलाये अपनी सावधानी बरते और दूसरों का ख्याल रखें।।।।। ।।। आज सुबह टाइम्स।। ।।। रिपोर्टिंग Lal Chand Soni,।। ।।। दिल्ली न्यूज नेटवर्क ।।1
- कानपुर देहात के शिवली थाना अंतर्गत अरुणा देवी 85 वर्ष की वृद्ध महिला है उनकी कुछ जमीन का विवाद था जिसके बाद उन्होंने माती कलेक्ट्रेट मे वाद दाखिल किया था इसमें उन्होंने आरोप लगाया कि बिना मुझे सुने एकपक्षीय आदेश दे दिया गया। उस आदेश के बाद 12-12-2025 को फिर से उस आदेश के खिलाफ उन्होंने अर्जी दाली लेकिन इस बीच पुलिस को मिलाकर दूसरा पक्ष कब्जा करने पर तुला है। दूसरा पक्ष उपद्रवी है हम उनसे लड़ नहीं सकते इसका फायदा उठा रहे। बुजुर्ग महिला और परिवार का कहना है कि इस मामले पर एक विधायक उनके खिलाफ पैरवी कर रहे है इसलिए कोई सुनने को तैयार नही है नोट - बच्चे इस वीडियो सेदूर रहे। #viral #public #uppolice #breaking1
- कुत्ते का आतंक लोगों की जान को आफत हैदरगढ़ में युवक को कुत्ते ने काटा परिजनों ने इलाज हेतु सीएचसी हैदरगढ़ कराया भर्ती नगर पंचायत हैदरगढ़ के घोसियाना वार्ड निवासी एक युवक को पागल कुत्ते ने काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। परिवार के लोगो ने युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) हैदरगढ़ में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी है। यह घटना देर रात उस समय हुई जब वार्ड निवासी मोहम्मद आरिफ पुत्र सुलेमान अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। बताया जाता है कि जैसे ही वह अपने घर के करीब पहुंचे, तभी एक पागल कुत्ते ने उन पर हमला कर दिया और उन्हें हाथ और पैर में काट लिया। आरिफ के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के नागरिक दौड़कर मौके पर पहुंचे। लाठी डंडे से कुत्ते को मारकर भगा कर किसी तरह युवक को कुत्ते के चंगुल से बचाया और तत्काल इलाज के लिए सीएचसी हैदरगढ़ में भर्ती कराया। परिवार के लोगो ने बताया की यदि लोग न दौड़ते तो कुत्ता बुरी तरह से नोच डालता। इमरजेंसी में मौजूद डॉक्टर गौरव सिंह ने युवक का उपचार शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कीपरिवार के लोगो ने बताया की यदि लोग न दौड़ते तो कुत्ता बुरी तरह से नोच डालता। इमरजेंसी में मौजूद डॉक्टर गौरव सिंह ने युवक का उपचार शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया की उपचार किया जा रहा है।1