"ये राखी बंधन है ऐसा" गीत संगीत सम्मान समारोह कार्यक्रम में भाई- बहन के रिश्ते की झलकी पवित्रता बीकानेर । स्टार कला केंद्र द्वारा रक्षा बंधन त्यौहार की पूर्व संध्या पर शुक्रवार की संध्या को बीकानेर के स्थानीय महाराजा नरेंद्र सिंह ऑडिटोरियम हॉल में "ये राखी बंधन है ऐसा" गीत संगीत सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें भाई- बहन के रिश्ते की पवित्रता, विश्वास और परस्पर सम्मान की झलक दिखाई दीं। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि सखा संगम अध्यक्ष एनडी रंगा, कार्यक्रम अध्यक्ष पूर्व महापौर हाजी मकसूद अहमद, कार्यक्रम विशिष्ट अतिथि इंजीनियर कमलकांत सोनी, पूर्व पार्षद सुनील बांठिया,पूर्व पार्षद डॉ मीना आसोपा, संगीत कला प्रेमी भरत प्रकाश श्रीमाली, पत्रकार एवं समाजसेवी सैय्यद अख्तर, कार्यक्रम आयोजक अनवर अजमेरी, सह आयोजक एम रफीक कादरी, सहयोगी डॉ शब्बीर पंवार, रामकिशोर यादव, अशोक सोनी जसमितिया, गोपाल अग्रवाल आदि के द्वारा मां सरस्वती चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प चढ़ाकर शुरुआत की। कार्यक्रम की शुरुआत में कलाकार एम. रफीक कादरी द्वारा " राखी धागों का त्यौहार"...., गाकर की गई। उसके पश्चात इंजिनियर कमल कांत सोनी द्वारा " फूलों का तारों का,सबका कहना है...., अनवर अजमेरी द्वारा " मेरे देश की धरती सोना उगले, उगलें हीरे मोती...., निहारिका गर्ग द्वारा " ये राखी बंधन है ऐसा जैसे चंदा और किरण का...., सुश्री खनक देवड़ा द्वारा "बहना ने भाई की कलाई से प्यार बांधा है...., इस्माइल द्वारा घुंघरू की तरह बजता ही रहा...., इसके अलावा रामकिशोर यादव,अशोक सोनी जसमितिया, ख्वाजा हसन कादरी, शैलेन्द्र चौहान, अनिश खरादी, कुमार महेश, मुनव्वर हासमी आदि के द्वारा शानदार गीतों प्रस्तुतियां दी गई। इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजक और स्टार कला केंद्र के अध्यक्ष अनवर अजमेरी ने बताया कि कार्यक्रम में कार्यक्रम के अतिथियों एवं सहयोगियों ने बहनों से राखी बंधावकर जीवनभर बहनों की रक्षा और सहयोग करने का संकल्प लिया । इस दौरान 11 बहनों का मोमेंटो अन्य गिफ्ट्स देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम संचालन संयुक्त रूप से एम रफीक कादरी एवं नरेश खत्री द्वारा किया गया।
"ये राखी बंधन है ऐसा" गीत संगीत सम्मान समारोह कार्यक्रम में भाई- बहन के रिश्ते की झलकी पवित्रता बीकानेर । स्टार कला केंद्र द्वारा रक्षा बंधन त्यौहार की पूर्व संध्या पर शुक्रवार की संध्या को बीकानेर के स्थानीय महाराजा नरेंद्र सिंह ऑडिटोरियम हॉल में "ये राखी बंधन है ऐसा" गीत संगीत सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें भाई- बहन के रिश्ते की पवित्रता, विश्वास और परस्पर सम्मान की झलक दिखाई दीं। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि सखा संगम अध्यक्ष एनडी रंगा, कार्यक्रम अध्यक्ष पूर्व महापौर हाजी मकसूद अहमद, कार्यक्रम विशिष्ट अतिथि इंजीनियर कमलकांत सोनी, पूर्व पार्षद सुनील बांठिया,पूर्व पार्षद डॉ मीना आसोपा, संगीत कला प्रेमी भरत प्रकाश श्रीमाली, पत्रकार एवं समाजसेवी सैय्यद अख्तर, कार्यक्रम आयोजक अनवर अजमेरी, सह आयोजक एम रफीक कादरी, सहयोगी डॉ शब्बीर पंवार, रामकिशोर यादव, अशोक सोनी जसमितिया, गोपाल अग्रवाल आदि के द्वारा मां सरस्वती चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प चढ़ाकर शुरुआत की। कार्यक्रम की शुरुआत में कलाकार एम. रफीक कादरी द्वारा " राखी धागों का त्यौहार"...., गाकर की गई। उसके पश्चात इंजिनियर कमल कांत सोनी द्वारा " फूलों का तारों का,सबका कहना है...., अनवर अजमेरी द्वारा " मेरे देश की धरती सोना उगले, उगलें हीरे मोती...., निहारिका गर्ग द्वारा " ये राखी बंधन है ऐसा जैसे चंदा और किरण का...., सुश्री खनक देवड़ा द्वारा "बहना ने भाई की कलाई से प्यार बांधा है...., इस्माइल द्वारा घुंघरू की तरह बजता ही रहा...., इसके अलावा रामकिशोर यादव,अशोक सोनी जसमितिया, ख्वाजा हसन कादरी, शैलेन्द्र चौहान, अनिश खरादी, कुमार महेश, मुनव्वर हासमी आदि के द्वारा शानदार गीतों प्रस्तुतियां दी गई। इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजक और स्टार कला केंद्र के अध्यक्ष अनवर अजमेरी ने बताया कि कार्यक्रम में कार्यक्रम के अतिथियों एवं सहयोगियों ने बहनों से राखी बंधावकर जीवनभर बहनों की रक्षा और सहयोग करने का संकल्प लिया । इस दौरान 11 बहनों का मोमेंटो अन्य गिफ्ट्स देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम संचालन संयुक्त रूप से एम रफीक कादरी एवं नरेश खत्री द्वारा किया गया।
- भजन सिंह जी का स्वास्थ्य अब ठीक है। वृद्ध आश्रम अनूपगढ़ जिला श्रीगंगानगर राजस्थान 96721853661
- फलोदी में कुरजां महोत्सव 26 व 27 दिसंबर को होगा आयोजित , 26 दिसंबर को आयोजित सांस्कृतिक संध्या में इंडियन आईडल फेम गायिका रेनू नागर की होगी प्रस्तुति। Renu Nagar #निर्भयधरान्यूज़ #फलोदी #phalodi1
- युवराज का निशाना सटीक, नेशनल चैंपियनशिप पक्की2
- Balsar our Jodhpur4
- बैंकिंग नियुज आज सुबह 11 बजे जोधपुर में नया पुरा सेटेलाइट अस्पताल में मरिज के अलावा कुत्ते डोक भी इलाज करवाने आते हैं जोधपुर नयापुरा सेटेलाइट अस्पताल में खुले आम डाक गुमता हुआ नजर आया गाड़ और प्रशासन कोई भी नहीं देता है धियान अगर किसी को काट लेता है तो किस की जवाब दारी होगी कोई भी जिम्मेदारी नहीं ली है जोधपुर मदेरणा कोलोनी निवासी गांव हरियाढाणा वाले एक समाज सेवक धनराज दाधीच की रिपोर्ट 97997267681
- jodhpur :- जोधपुर से बड़ी खबर, जोधपुर के नयापुरा सैटेलाइट अस्पताल में इंसानों के अलावा कुत्तों का भी इलाज होता हैं, सैटेलाइट अस्पताल में खुलेआम एक आवारा कुत्ता घूमता हुआ नजर आया, प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा हैं, अगर ये आवारा कुत्ता किसी काट लेता हैं, तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा प्रशासन से निवेदन है कि समय रहते इन चीजों पर विशेष ध्यान देंवें ।1
- मेड़ता की सुबह बनी ‘सफेद चादर’, शहर दिखा धुंध में गुम1
- jodhpur :- जोधपुर से बड़ी खबर, ओसियां से जोधपुर आ रही जोधपुर डिपो रोड़वेज RJ 19 PA 8752 में एक जागरूक नागरिक ने बताया कि रोड़वेज बस में क्षमता से ज्यादा यात्री बिठा रखें हैं, साथ ही कंडक्टर ने सीनियर सिटीजन से दुर्व्यवहार किया, और टिकट जारी किए बिना ही यात्रियों से पैसे लेकर जेब में रख लिए, पुलिस अधिकारीयों ने पहुंचकर मामला शांत कराया ।1
- Jaipur Vaishali Nagar traffic is very dangerous1