Shuru
Apke Nagar Ki App…
Haryana 🎤 faridabad- विश्व आदिवासी दिवस: फरीदाबाद में शानदार समारोह
Etv9 national news
Haryana 🎤 faridabad- विश्व आदिवासी दिवस: फरीदाबाद में शानदार समारोह
More news from Rajasthan and nearby areas
- तीन दिवसीय भजन संकीर्तन एवं 101 आसनों पर रामायण जी के पाठ सवाई माधोपुर कनक वाटिका हाउसिंग बोर्ड स्थित गीता भवन मंदिर में तीन दिवसीय भजन संकीर्तन एवं 101 आसनों पर रामायण जी के पाठ का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान किशोरी दास महाराज जी ने बताया कि यह कार्यक्रम 25 दिसंबर से 27 दिसंबर 2025 तक आयोजित किया जाएगा। जिसमें 101 आसनो पर रामायण जी के पाठ किए जाएंगे। दूसरे दिन संकीर्तन किया जाएगा एवं तीसरे दिन हरि संकीर्तन के बाद प्रसादी का वितरण किया जाएगा। इस दौरान बताया कि दूसरे दिन संकीर्तन के बाद सांयकाल फेरी निकाली गई। जिसमें भजनो पर भक्तगण नाचते गाते पहुंचे।सांयकाल फेरी कनक वाटिका से श्याम वाटिका विभिन्न मार्गों से होते हुए गीताभवन मंदिर में जाकर संपन्न हुई। जिसमें सैकड़ो की संख्या में भक्तगणो ने सांयकाल फेरी में भाग लिया।1
- कोटा.. दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन अंतरराष्ट्रीय जैन युवक युवती परिचय सम्मेलन दिनांक 25 जनवरी 2026 रविवार, स्थान दस्तूर गार्डन इंदौर में आयोजित होने जा रहा है. राष्ट्रीय प्रभारी जेके जैन ने समस्त समाज बंधुओ को जैन युवक युवती परिचय सम्मेलन में ज्यादा से ज्यादा भागीदारी निभाने के लिए अपील की.1
- #disterbance जयपुर के चौमू में मस्जिद के बाहर से पत्थर हटाने को लेकर वबाल: पत्थरबाजी में आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल, 22 मुकदमे में और 80 शांति भंग में गिरफ्तार, इंटरनेट बंद: अतिरिक्त जाब्ता तैनात...1
- Ek kahani......SUNAMI.1
- 312 वे दिन भी बकाया वेतन की माग को लेकर जे के मजदूरों का धरना जारी रहा। कोटा, 26दिसम्बर 2025/ कोटा जिला कलेक्ट्रेट के सामने जे के मजदूरों का बकाया वेतन भुगतान सरकार से दिलवाने की मांग को लेकर सीटू के बैनर तले 18 फ़रवरी 2025 से जे के सिंथेटिक की तीनो मजदूर यूनियनों के महामंत्रियों कामरेड हबीब खान, कामरेड नरेंद्रसिंह ओर कामरेड उमाशंकर के सयुक्त नैतृत्व मे चल रहे अनिश्चित कालीन धरने को आज चलते हुए 312 दिन हो चुके है सरकार ने धरने के दबाव मे फैक्ट्री की जमीन को भी मजदूरों का बकाया वेतन भुगतान करने की शर्त के आधार पर अधिग्रहण कर लिया है लेकिन जमीन अधिग्रहण करने 5-6 माह निकलने के बाद भी मजदूरों को सरकार की नियत बकाया वेतन भुगतान करने की नहीं हो रही है जिससे 11 महीनो से अपने बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर धरने पर बैठे जे के मजदूरों ओर सीटू के नेताओं ओर महिलाओ मे राज्य की बीजेपी सरकार ओर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा रहा है। कामरेड अली मोहम्मद ने धरना स्थल से जानकारी देते हुए बताया की धरने का संचालन का. अशोकसिंह ने किया धरने को कामरेड हबीब खान, कामरेड नरेंद्रसिंह, कामरेड गोपाल शर्मा, कामरेड उमाशंकर, कामरेड केदार जोशी, कामरेड कालीचरण सोनी आदि ने सम्बोधित किया। धरने को सम्बोधित करते हुए कामरेड उमाशंकर कामरेड नरेंद्रसिंह ने कहा की कोटा के जनप्रतिनिधि ओर भूमाफियाओ के इशारो पर सरकार ओर प्रशासन काम कर रहा है जे के फैक्ट्री के 4200 मजदूरों का 28-29 साल से फैक्ट्री की तरफ अपनी मेहनत का वेतन बकाया है समय पर बकाया वेतन का भुगतान नहीं होने के सदमे के कारण आज 60% मजदूर साथी हमारे बीच नहीं रहे ओर जो बचे हुए उनकी उम्र भी 70-80 के पार है इस उम्र मे मजदूरों का अपने वेतन के लिए संघर्ष करना सरकार को शर्म आनी चाहिए साथ ही इन्ही मजदूरों के वोटो से चुनकर सत्ता का सुख भोग रहे जनप्रतिनिधियों पर भी लानत है हम प्रशासन से मांग करते है की जल्द से जल्द सरकार से हमारा बकाया वेतन भुगतान कराया जाये अभी हम शांति प्रिय तरिके से आंदोलन कर रहे लेकिन अब मजदूरों के सब्र का बांध टूट रहा है। किही ऐसा ना हो की कोटा मे भी श्रीलंका ओर नेपाल जैसे हालात पैदा जाये जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी आपकी होंगी। धरने पर उपस्थिति के बारे मे जानकारी देते हुए कामरेड महावीर प्रसाद ने कहा की सोमवार से लगातार धरने के समर्थन मे महिलाओ ओर आमजन की संख्या बढ़ रही आज धरने पर यूनियन के रजिस्टर मे 710 मजदूरों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाकर सरकार से बकाया वेतन करवाने तक जे के मजदूरों के साथ संघर्ष मे शामिल होने का निर्णय लिया है। सीटू के मिडिया प्रभारी मुरारीलाल बैरवा ने कहा सरकार से बकाया वेतन जे के मजदूरों को भुगतान करवाने को लेकर सीटू के नैतृत्व मे लगातार सैकड़ो की संख्या मे मजदूर सड़को पर रैली निकालकर प्रदर्शन करके प्रशासन से मांग कर रहे की जल्द से जल्द सरकार हमारा बकाया वेतन जो 500 करोड़ रुपयों से अधिक है उसका भुगतान किया जाये ओर फैक्ट्री की करोड़ो रुपयों की मशीनरी को चोरी करने वाले आराफ़ात ओर उसके दलालो को गिरफ्तार करके जेल मे डालो। 11 महीनो से लगातार जे के मजदूरों के धरने का मोर्चा महिलाओ ने भी संभाल रखा है जे के मजदूरों का आंदोलन अब जन आंदोलन बनता जा रहा है श्रमिकों संगठनों के साथ साथ कर्मचारियों ओर किसानों महिलाओ के संगठनों का भी जे के मजदूरों को समर्थन मिल रहा है मजदूर नेताओं ने सरकार ओर प्रशासन को चेतावनी दी है ज़ब तक पाई पाई का भुगतान नहीं किया जाता ओर बन्द उद्योग को चालू करके मजदूरों युवाओं को रोजगार नहीं जाता तब तक जिला कलेक्ट्रेट के गैट के सामने सीटू के बैनर तले जे के मजदूरों का अनिश्चित कालीन धरना निरंतर जारी रहेगा।4
- 26/12/2025 रावतभाटा बालाराम चौराहा पर 2 कारों में हुई आमने-सामने टक्कर। गनीमत यह रही कि किसी प्रकार की नहीं हुई जनहानि। लेकिन कुछ समय के लिए हुआ ट्राफिक जाम।1
- #गंगापुरसिटी के नौगांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों को मोटर व्हीकल वर्कशॉप में ऑन जॉब ट्रेनिंग का दिया प्रशिक्षण महेश सर्वेयर!1
- ब्रेकिंग कोटा...! कोटा में बड़ा डिकॉय ऑपरेशन... फार्महाउस पर जुआ खेलते 12 आरोपी गिरफ्तार, 3.30 लाख रुपये जब्त आरकेपुरम थाना क्षेत्र के आमली रोज़डी फार्महाउस पर कार्रवाई, 16 मोबाइल फोन भी बरामद एसपी तेजस्वनी गौतम ने आरकेपुरम सीआई संदीप बिश्नोई व DST टीम को किया लाइन हाज़िर मामले की निष्पक्ष जांच के लिए एएसपी नियति शर्मा को 3 दिन में रिपोर्ट सौंपने के निर्देश एसपी सिटी का सख़्त संदेश: अवैध गतिविधि बर्दाश्त नहीं, दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई2