जिला रोजगार कार्यालय चंबा द्वारा 15 से 17 जनवरी तक 400 अप्रेंटिस पदों पर होगा कैंपस इंटरव्यू–जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान । चंबा, 09 जनवरी 2026 जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला रोजगार कार्यालय चंबा द्वारा 15 से 17 जनवरी को अप्रेंटिस के पदों पर कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमटेड स्वराज तथा औरो वीविंग वर्धमान इंडिया लिमटेड में मशीन ऑपरेट व हेल्पर अप्रेंटिस के कुल 400 पदों को भरा जाएगा। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जिला रोजगार कार्यालय चंबा बालू में 15 जनवरी को, उप रोजगार कार्यालय सुंडाला में 16 जनवरी को व उप रोजगार कार्यालय तीसा में 17 जनवरी को विभिन्न पदों के लिए साक्षात्कार किए जाएंगे। जिसके लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं , 12वीं व आईटीआई पास होनी चाहिए तथा आयु सीमा 35 वर्ष तक होनी चाहिए है जिसमें की पुरुष व महिला वर्ग दोनों के लिए इन पदों को भरा जाएगा। उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति मोहाली (पंजाब) व बद्दी सोलन में की जाएगी। जिसमें कि चयनित उम्मीदवारों को मासिक वेतन 11640 से लेकर 12750 व कंपनियो द्वारा उन्हें अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएगी। उम्मीदवार साक्षात्कार के लिए अपने शैक्षिणक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, रोजगार कार्यालय का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बायोडाटा आदि दस्तावेज लेकर निर्धारित तिथि व स्थानों पर प्रातः 10:30 बजे उपस्थित होना सुनिश्चित करें
जिला रोजगार कार्यालय चंबा द्वारा 15 से 17 जनवरी तक 400 अप्रेंटिस पदों पर होगा कैंपस इंटरव्यू–जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान । चंबा, 09 जनवरी 2026 जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला रोजगार कार्यालय चंबा द्वारा 15 से 17 जनवरी को अप्रेंटिस के पदों पर कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमटेड स्वराज तथा औरो वीविंग वर्धमान इंडिया लिमटेड में मशीन ऑपरेट व हेल्पर अप्रेंटिस के कुल 400 पदों को भरा जाएगा। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जिला रोजगार कार्यालय चंबा बालू में 15 जनवरी को, उप रोजगार कार्यालय सुंडाला में 16 जनवरी को व उप रोजगार कार्यालय तीसा में 17 जनवरी को विभिन्न पदों के लिए साक्षात्कार किए जाएंगे। जिसके लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं , 12वीं व आईटीआई पास होनी चाहिए तथा आयु सीमा 35 वर्ष तक होनी चाहिए है जिसमें की पुरुष व महिला वर्ग दोनों के लिए इन पदों को भरा जाएगा। उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति मोहाली (पंजाब) व बद्दी सोलन में की जाएगी। जिसमें कि चयनित उम्मीदवारों को मासिक वेतन 11640 से लेकर 12750 व कंपनियो द्वारा उन्हें अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएगी। उम्मीदवार साक्षात्कार के लिए अपने शैक्षिणक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, रोजगार कार्यालय का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बायोडाटा आदि दस्तावेज लेकर निर्धारित तिथि व स्थानों पर प्रातः 10:30 बजे उपस्थित होना सुनिश्चित करें
- चीन ने बिना पटरी चलने वाली ट्रेन तकनीक ART (Autonomous Rail Rapid Transit) विकसित की है। यह ट्रेन सामान्य सड़कों पर चलती है और सेंसर, कैमरा व GPS की मदद से सड़क पर बनी वर्चुअल लाइनों को फॉलो करती है। पारंपरिक ट्राम के मुकाबले यह सस्ती, तेज़ और आसान है। ART बस की लचीलापन और मेट्रो जैसी क्षमता को एक साथ जोड़ती है। #FutureTech #ChinaInnovation #SmartTransport #NextGenTransit #ViralNews #TechExplained #PublicTransport1
- राम देव बने राजस्थानी प्रवासी मजदूर इंटक जिला कुल्लू के अध्यक्ष भुंतर, 8 जनवरी। वीरवार को जिला राजस्थानी प्रवासी मजबूरों की बैठक इंटक के जिला अध्यक्ष खीमी राम चौहान की अध्यक्षता में मौहाल स्थित नरेणी गांव में संपन्न हुई। बैठक में प्रवासी मजदूरों के हक की आवाज को उठाने के लिए प्रवासी मजदूर संगठन की कार्यकारिणी का गठन किया जाए। क्योंकि यह राजस्थानी प्रवासी लगभग 40-50 वर्षों से देव भूमि में कुल्लू में मजदूरी कर रहे हैं। और मेहनत मजदूरी से अपने बीबी बच्चों का भरण -पोषण कर रहे हैं। इंटक के जिला अध्यक्ष खीमी राम चौहान की अध्यक्षता में सर्वसम्मति से जिला राजस्थानी मंजदूर इंटक कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति राम देव को प्रधान चुना गया। उपप्रधान बुला राम , सचिव देश राज, कोषाध्यक्ष कांशी राम , प्रवक्ता अनूप राम व सदस्य ओम प्रकाश, प्रताप, राधे श्याम, रमेश, इंद्र सबु राम, राजू, सुईरन, रोशन आदि को बनाया गया। नियुक्त अध्यक्ष रामदेव ने कहा कि जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी है उसे मैं ईमानदारी के साथ निभाऊंगा। सबको साथ लेकर चलूंगा और अपने मजदूरों की हित की आवाज को इंटक जिला अध्यक्ष खीमी राम के साथ मिलकर सरकार व प्रशासन के समक्ष रखेंगे। इंटक के जिला अध्याक्ष खीमी राम ने कहा कि राजस्थानी प्रवासी मजदूरों को भवन निर्माण कामगार बोर्ड में पंजीकृत करने के लिए प्रयास किए जाएंगे। जिला कुल्लू इंटक सादा प्रवासी मजदूरों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हर सुख दुख में साथ खड़ी रहेगी। इन्होंने नवनियुक्त कार्यकारिणी को जिला इंटक को ओर से बधाई दी।2
- सिलाई के कारोबार से हो रही 25 से 30 हजार रुपये मासिक आमदनी मंडी।प्रदेश सरकार विभिन्न विभागों के माध्यम से लोगों की आजीविका में सुधार लाने के उद्देश्य से अनेक योजनाएं संचालित कर रही है। ऐसी ही योजनाओं का लाभ उठा कर मंडी जिला के सुंदरनगर उपमंडल के शहरी क्षेत्र की महिलाएं स्वयं सहायता समूहों से जुड़कर आत्मनिर्भर बन रही हैं। भीमा देवी सुंदरनगर शहर की रहने वाली हैं। पहले वे सिलाई का छोटा-मोटा कार्य करती थीं। काम कम मिलने के कारण आमदनी भी सीमित थी। इसी बीच राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत वे राधे मुकुंद स्वयं सहायता समूह से जुड़ीं। स्वयं सहायता समूह से जुड़ने के बाद उनकी आर्थिक स्थिति में बड़ा बदलाव आया। भीमा देवी बताती हैं कि समूह को पहले 10 हजार रुपये का रिवॉल्विंग फंड मिला, जिससे उन्हें प्रारंभिक सहायता मिली। इसके बाद समूह को 8 लाख रुपये का ऋण प्राप्त हुआ। समूह में कुल 8 सदस्य हैं और सभी को एक-एक लाख रुपये की राशि मिली, जिससे उन्होंने सिलाई मशीनें और आवश्यक उपकरण खरीदे। उन्होंने बताया कि वर्तमान में वे सिलाई कार्य से प्रतिमाह 25 से 30 हजार रुपये तक की आमदनी अर्जित कर रही हैं और अपने परिवार की आर्थिक रूप से मदद कर पा रही हैं। इतना ही नहीं, उनके पास कई लड़कियां सिलाई कार्य सीखने आती हैं, जिससे वे भी आगे चलकर अपना स्वरोजगार शुरू कर रही हैं। उन्होंने बताया कि शुरुआत में समूह की महिलाएं 500 रुपये प्रतिमाह की बचत करती थीं, जिसे बाद में बढ़ाकर 1000 रुपये कर दिया गया है। वर्तमान में समूह की कुल बचत लगभग 2 लाख रुपये हो चुकी है, जिससे सभी सदस्यों की आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है। भीमा देवी ने अपील की कि जो महिलाएं अपने बूते पर कुछ करना चाहती हैं, उनके लिए स्वयं सहायता समूह एक सशक्त माध्यम है। उन्होंने महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं के लिए प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन योजनाओं से महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं। नगर परिषद सुंदरनगर क्षेत्र में वर्ष 2016 से लेकर वर्तमान तक 114 स्वयं सहायता समूहों का गठन किया जा चुका है। इन समूहों को सरकार द्वारा लगभग 3.50 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता अब तक प्रदान की गई है। 114 में से 41 स्वयं सहायता समूहों की क्रेडिट लिंकेज करवाई जा चुकी है। वहीं, 111 लाभार्थियों को प्रति लाभार्थी 2 लाख रुपये की राशि 7 प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण के रूप में प्रदान की गई है। इसके अतिरिक्त, 112 स्वयं सहायता समूहों को 10-10 हजार रुपये का रिवॉल्विंग फंड तथा शहर में गठित 7 एरिया लेवल फेडरेशनों को 50-50 हजार रुपये का रिवॉल्विंग फंड प्रदान किया गया है। नगर परिषद सुंदरनगर के कार्यकारी अधिकारी ललित कुमार ने कहा कि स्वयं सहायता समूहों से जुड़कर महिलाएं न केवल सरकारी योजनाओं का लाभ उठा रही हैं, बल्कि अपने लघु एवं मध्यम स्तर के व्यवसाय भी सफलतापूर्वक स्थापित कर रही हैं। इससे उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हुई है और उनका आत्मविश्वास भी बढ़ा है। यह पहल मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के आत्मनिर्भर हिमाचल के संकल्प को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।1
- gaurav titus baddi 📍1
- 10जनवरी रिपोर्ट –बुद्धि सिंह ठाकुर सैंज। एक साधु बाबा द्वारा सैंज में स्थानीय व्यक्ति के साथ हुई मारपीट के बाद हुई मौत से घाटी के लोग भयभीत हैं। 4 जनवरी को गौरी शंकर सैंज आश्रम में बाबा दिगम्बर शंकर की पुण्यतिथि के अवसर पर बाबा चेतन गिरी की कुटिया में साधुओं के साथ स्थानीय लोग भी मौजूद थे। इस दौरान साधुओं के बीच झगड़ा हुआ। बीच बचाव के लिए गए सैंज निवासी राजेश कुमार पुत्र बुध राम पर आयुष शर्मा पुत्र अनूप शर्मा निवासी गांव व डाघर सैंज तहसील सैंज ज़िला कुल्लू उर्फ वशिष्ठ गिरी पुत्र महंत हरी गिरी श्री पंच दश्नाम भैरव जूना अखाड़ा मायापुर हरिद्वार उत्तराखंड ने पीछे से हमला कर दिया था। जिसके कारण उन्हें सिर में गहरी चोट लगी।हमले करने वाले साधु का जन्मस्थल सैंज में है। हमले में घायल व्यक्ति की बिलासपुर एम्स में शनिवार रात को मौत हो गई है। रविवार को शब को सैंज पहुंचाया गया। आरोपी बाबा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है तथा मामले की जांच को लेकर एस.पी कुल्लू घटना स्थल गौरी शंकर आश्रम सैंज पहुंचे। मामले को लेकर साधुओं व अन्य लोगों से पुलिस ने पूछताछ की है। उधर एक अन्य मामले में पतली कूहल थाना के तहत 16 मील के पास भांजे ललित उर्फ लल्लन (22) पुत्र रतन बहादुर निवासी गांव व डाकघर गर्खाकोट जिला जाजरकोट नेपाल ने मार पीट कर अपने मामा बीर बहादुर सिंह को हत्या कर दी। एस पी कुल्लू मदन लाल ने मामलों की पुष्टि की है। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद थाना सैंज और पतली कूहल में मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।1
- हरिपुरधार हादसे में घायलों से मिलने नाहन पहुंचे डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री और उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान #kullutodaynews #himachalupdate #ATM #himachalkiawaaz #himachalpradesh #KTN #rampur #BreakingNews #shimla #kullu1
- प्राचीन श्री काली माता मंदिर कालका (हरियाणा) से कालका महामाई के आज रात के पावन शयन दर्शन। 10/01/2026 #kali #mata #matarani #kalka #haryana #Kasauli18421
- Fire at Arampora Qamarwari Srinagar Under control - operation on1
- आल इंडिया प्रिंसिपल संगठन कार्यक्रम.. पूरी वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें https://youtu.be/MjsMAPUtmrI?si=yEeCTtwqOTkSSzlI पेज को फॉलो,लाइक, कमेंट और शेयर करें1