अंदर सांवरिया बाहर से लाठी डंडों से बस पर हमला यात्री सहमे नागौर गौशाला के आगे श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 23 सितंबर 2025। दूज को जुंजाला में भरने वाले गुंसाईजी के मेले से खरनाल गए और खरनाल से तेजाजी के दर्शन कर लौट रही बसों पर नागौर गौशाला के सामने गौशाला कार्मिकों ने हमला कर दिया। क्षेत्र के गांव गुसाईंसर बड़ा के ग्रामीण पैदल गुसाईंजी महाराज के दर्शन के लिए पहुंचे तो गांव से महिलाओं व बच्चों को लेकर बसें भी जुंजाला पहुंची। जुंजाला से खरनाल दर्शन कर बसें लौटते समय आज सुबह करीब 11 बजे नागौर गौशाला के सामने रूकी। यात्रियों ने बताया कि यहां चाय पानी की व्यवस्था करने वाले एक गौशाला कार्मिक से एक यात्री की मामूली कहासुनी हो गई। कार्मिक ने एक यात्री के पीछे बाल्टी फैंकी। यात्री दौड़ कर बस में चढ़ गया और बस स्टार्ट थी तो उसे चालक ने आगे निकाल लिया। वहीं इसी बस के साथ की अन्य बसे वहीं खड़ी थी। यात्रियों ने बताया कि चंद ही पलों में गौशाला के भीतर से करीब 100 से अधिक लोग हाथों में लाठियां व कड़ाई में चलाने वाले बड़े बड़े खुरपे लेकर आए और बस पर हमला कर दिया। बस में किसी को चढ़ने नहीं दिया गया और ना ही किसी को उतरने दिया गया। कार्मिकों ने बस पर लाठियां बरसा कर शीशे तोड़ डाले। अंदर बैठी महिलाओं व बच्चों की चीख पुकार मच गई। कुछ ही देर में यहां कोहराम सा मच गया। घटना के बाद करीब 300 की संख्या में यात्री वहीं धरने पर बैठ गए है और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहें है। वहीं क्षेत्र के युवा नेता डॉ विवेक माचरा ने नागौर के पूर्व विधायक नारायण बेनीवाल व पुलिस के आला अधिकारियों से बातचीत कर मामले की निष्पक्ष जांच करने व दोषियों को सजा देने की मांग की है। यात्रियों ने बताया कि गुसाईंसर से करीब एक दर्जन बसे गई हुई थी। कार्मिकों ने आव देखा ना ताव और बेवजह औरतों व बच्चों वाली बस पर हमला कर दिया। यात्रियों ने आरोप लगाए कि कार्मिकों ने मात्र 10 मिनिट में घटना स्थल से कांच भी हटाकर साफ कर दिए व उनकी गौशाला में लगे कैमरों से हिस्ट्री भी डिलिट कर दी है। फिलहाल मौके पर पुलिस पहुंच गई है, वहीं स्थानीय नेताओं के भी मौके पर पहुंचने की सूचना मिल रही। युवाओं व यात्रियों के साथ हुई इस घटना के खिलाफ क्षेत्र के लोगों में भी खासी नाराजगी छा गई है। #गौशाला #नागौर
अंदर सांवरिया बाहर से लाठी डंडों से बस पर हमला यात्री सहमे नागौर गौशाला के आगे श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 23 सितंबर 2025। दूज को जुंजाला में भरने वाले गुंसाईजी के मेले से खरनाल गए और खरनाल से तेजाजी के दर्शन कर लौट रही बसों पर नागौर गौशाला के सामने गौशाला कार्मिकों ने हमला कर दिया। क्षेत्र के गांव गुसाईंसर बड़ा के ग्रामीण पैदल गुसाईंजी महाराज के दर्शन के लिए पहुंचे तो गांव से महिलाओं व बच्चों को लेकर बसें भी जुंजाला पहुंची। जुंजाला से खरनाल दर्शन कर बसें लौटते समय आज सुबह करीब 11 बजे नागौर गौशाला के सामने रूकी। यात्रियों ने बताया कि यहां चाय पानी की व्यवस्था करने वाले एक गौशाला कार्मिक से एक यात्री की मामूली कहासुनी हो गई। कार्मिक ने एक यात्री के पीछे बाल्टी फैंकी। यात्री दौड़ कर बस में चढ़ गया और बस स्टार्ट थी तो उसे चालक ने आगे निकाल लिया। वहीं इसी बस के साथ की अन्य बसे वहीं खड़ी थी। यात्रियों ने बताया कि चंद ही पलों में गौशाला के भीतर से करीब 100 से अधिक लोग हाथों में लाठियां व कड़ाई में चलाने वाले बड़े बड़े खुरपे लेकर आए और बस पर हमला कर दिया। बस में किसी को चढ़ने नहीं दिया गया और ना ही किसी को उतरने दिया गया। कार्मिकों ने बस पर लाठियां बरसा कर शीशे तोड़ डाले। अंदर बैठी महिलाओं व बच्चों की चीख पुकार मच गई। कुछ ही देर में यहां कोहराम सा मच गया। घटना के बाद करीब 300 की संख्या में यात्री वहीं धरने पर बैठ गए है और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहें है। वहीं क्षेत्र के युवा नेता डॉ विवेक माचरा ने नागौर के पूर्व विधायक नारायण बेनीवाल व पुलिस के आला अधिकारियों से बातचीत कर मामले की निष्पक्ष जांच करने व दोषियों को सजा देने की मांग की है। यात्रियों ने बताया कि गुसाईंसर से करीब एक दर्जन बसे गई हुई थी। कार्मिकों ने आव देखा ना ताव और बेवजह औरतों व बच्चों वाली बस पर हमला कर दिया। यात्रियों ने आरोप लगाए कि कार्मिकों ने मात्र 10 मिनिट में घटना स्थल से कांच भी हटाकर साफ कर दिए व उनकी गौशाला में लगे कैमरों से हिस्ट्री भी डिलिट कर दी है। फिलहाल मौके पर पुलिस पहुंच गई है, वहीं स्थानीय नेताओं के भी मौके पर पहुंचने की सूचना मिल रही। युवाओं व यात्रियों के साथ हुई इस घटना के खिलाफ क्षेत्र के लोगों में भी खासी नाराजगी छा गई है। #गौशाला #नागौर
- Post by सैय्यद अख्तर (पत्रकार), बीकानेर4
- Post by Sakir Husen1983 news reporter 88246157231
- श्री कोलायत _ राजस्व अनियमितताओं का मामला फिर उठा, ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा, देखें फुल वीडियो रिपोर्ट।1
- Post by रमेश सिंह1
- Post by Ravi Sharma Achary2
- मेड़ता सिटी में राजकपूर का मनाया जन्मदिन1
- jodhpur :-जोधपुर से बड़ी खबर, जोधपुर के नागौर रोड़ बावड़ी से राहुल गांधी, सोनिया गांधी व अशोक गहलोत जी के नारे लगाकर महारैली को दिल्ली के लिए रवाना किया ।1
- Post by Sakir Husen1983 news reporter 88246157231