ठढ़ेश्वरी कांवड़ यात्रा का भव्य आयोजन, महाकालेश्वर मंदिर में हुआ जलाभिषेक जालौन। सावन के चौथे सोमवार को नगर जालौन में भव्य रूप से ठढ़ेश्वरी कांवड़ यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा का शुभारंभ उरई मार्ग स्थित श्री वीर बालाजी हनुमान मंदिर (पेट्रोल पंप के पास) से किया गया। कांवड़ यात्रा निर्धारित मार्ग से होते हुए—देवनगर चौराहा, कोतवाली के सामने काली माता मंदिर, कांजी हाउस, नगर पालिका कार्यालय, झंडा चौराहा, बड़ी माता मंदिर, छोटी माता मंदिर व सब्जी मंडी से गुजरती हुई चुर्खी बाल स्थित महाकालेश्वर मंदिर पहुंची, जहाँ भक्तों ने भगवान शिव का जलाभिषेक कर पुण्य अर्जित किया। आयोजक महेश ककईया ने बताया कि यह यात्रा हर वर्ष श्रद्धा व भक्ति के साथ आयोजित की जाती है। इस धार्मिक आयोजन में नगर पालिका परिषद जालौन अध्यक्ष प्रतिनिधि पुनीत मित्तल, श्यामजी गुप्ता (आइडिया मसाले वाले), वाचस्पति मिश्रा, योगेंद्र राठौर, शशिकांत वर्मा, शुभम गुप्ता, आशुतोष ककईया रुचि रागिनी, किरण, सुनीता, ममता, आरती समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं भोले भक्त शामिल हुए। पूरे कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। कोतवाली प्रभारी अजीत सिंह, चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह एवं उप निरीक्षक रमेश सिंह भारी पुलिस बल के साथ तैनात रहे।
ठढ़ेश्वरी कांवड़ यात्रा का भव्य आयोजन, महाकालेश्वर मंदिर में हुआ जलाभिषेक जालौन। सावन के चौथे सोमवार को नगर जालौन में भव्य रूप से ठढ़ेश्वरी कांवड़ यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा का शुभारंभ उरई मार्ग स्थित श्री वीर बालाजी हनुमान मंदिर (पेट्रोल पंप के पास) से किया गया। कांवड़
यात्रा निर्धारित मार्ग से होते हुए—देवनगर चौराहा, कोतवाली के सामने काली माता मंदिर, कांजी हाउस, नगर पालिका कार्यालय, झंडा चौराहा, बड़ी माता मंदिर, छोटी माता मंदिर व सब्जी मंडी से गुजरती हुई चुर्खी बाल स्थित महाकालेश्वर मंदिर पहुंची, जहाँ भक्तों ने भगवान शिव का जलाभिषेक कर पुण्य
अर्जित किया। आयोजक महेश ककईया ने बताया कि यह यात्रा हर वर्ष श्रद्धा व भक्ति के साथ आयोजित की जाती है। इस धार्मिक आयोजन में नगर पालिका परिषद जालौन अध्यक्ष प्रतिनिधि पुनीत मित्तल, श्यामजी गुप्ता (आइडिया मसाले वाले), वाचस्पति मिश्रा, योगेंद्र राठौर, शशिकांत वर्मा, शुभम गुप्ता, आशुतोष ककईया
रुचि रागिनी, किरण, सुनीता, ममता, आरती समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं भोले भक्त शामिल हुए। पूरे कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। कोतवाली प्रभारी अजीत सिंह, चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह एवं उप निरीक्षक रमेश सिंह भारी पुलिस बल के साथ तैनात रहे।
- Prayagraj bahut Achcha lagta hai gaye hainRamotar1
- आरएसएस का शताब्दी बर्ष बनाया गया3
- Post by Dharmendra Mahour1
- कदौरा ब्लॉक में छोटे बच्चे सिगरेट पीते हुए नजर आए1
- झींझक–डिलौलिया में आबकारी की बड़ी कार्रवाई, 77 क्वार्टर अवैध शराब बरामद झींझक और डिलौलिया क्षेत्र में आबकारी विभाग ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 77 क्वार्टर अवैध देशी शराब बरामद की है। इस दौरान दो आरोपियों को पकड़कर उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। जिला आबकारी अधिकारी (द्वितीय) संजय यादव के मार्गदर्शन में डेरापुर क्षेत्र की आबकारी निरीक्षक निशा सिंह ने टीम के साथ झींझक निवासी विकास और डिलौलिया निवासी धर्मेंद्र कुमार के घरों पर सुबह छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान विकास के घर से 65 क्वार्टर और धर्मेंद्र कुमार के घर से 12 क्वार्टर देशी शराब बरामद हुई। आबकारी विभाग ने दोनों मामलों में अलग-अलग अभियोग पंजीकृत कर सुसंगत धाराओं में वैधानिक कार्रवाई की है। आबकारी निरीक्षक निशा सिंह ने बताया कि क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती बरती जाएगी।1
- पोल खोल राजू श्रीवास्तव नेता बन गए#🥰😂😄🤣#हंसते मुस्कुराते रहो आप वह परिवार खुश रहे1
- जालौन.. नंदी औऱ इंसान की दोस्ती1
- Prayagraj Sangam Ram Avatar gaye the1
- झींझक के शांति विधानिकेतन में अयोजित दो दिवशीय खेल प्रतियोगिता का मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष अमित तिवारी ने दीप जला सुभरम्भ किया । प्रतियोगिता में विजेता छात्रों को पुरूस्कृत किया गया ।इस दौरान नीरजा शर्मा देवेंद्र शर्मा व प्रधानाचार्य पंकज शर्मा व अभिवावक मौजूद रहे ।2