मधेपुरा के शंकरपुर मे भूमि विवाद को लेकर दो पक्षो के बीच जमकर हुई मारपीट, दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल,घायलों का मेडिकल कॉलेज अस्पताल मे चल रहा है इलाज.मामले की तफ्तीश मे जुटी पुलिस। जिला संवाददाता रंजीत कुमार/ मधेपुरा मधेपुरा मे थमने का नाम नहीं ले रहा है भूमि विवाद,भूमि विवाद को लेकर दो पक्षो के बीच जमकर हुई मारपीट, एक पक्ष के दो व्यक्ति हुए गंभीर रूप से घायल, तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल मे चल रहा है घायलों का इलाज। दरअसल मामला जिले के शंकरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बसंतपुर गाँव का है जहाँ बसंतपुर गाँव के वार्ड संख्या 13 में जबरण खेत जोतने के दौरान जमकर लाठी डंडे से एक पक्ष के सचिन यादव और ब्रजेश कुमार प्रहार किया गया जिससे दो व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गए दो घायलों को जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल मे भर्ती करवाया गया है बहरहाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल मे इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि शंकरपुर थाना क्षेत्र के बसंतपुर वार्ड संख्या 13 में खेत जोतने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष के लोगों ने पहले तो बुजुर्ग कि लाठी डंडे से जमकर पिटाई कर दी बीच बचाव को लेकर बुजुर्ग के पुत्र पहुंचा उसे भी जमकर मारपीट की गयी,जिसमें एक पक्ष के दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं पीड़ित सचेन यादव ने बताया कि उनके खेत को ट्रेक्टर से जोता जा रहा था। जिसका विरोध करने पर विरोधी अजय यादव, विजय यादव,ओमप्रकाश यादव, संजय यादव, प्रभाष यादव, रामेश्वर यादव सहित अन्य दर्जनों लोगों ने गालिग्लोज करते हुए मारपीट करना शुरू कर दिया। हालांकि मारपीट का विडिओ सोशल मिडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जी मिडिया के हाथ लगी इस विडिओ फुटेज मे साफ साफ देखा जा सकता है मारपीट की तश्वीर। वहीं इस मामले को लेकर शंकरपुर थानध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि मारपीट की घटना की घटित हुई है पुलिस तत्काल विडिओ फुटेज के आधार पर जाँच की जा रही है, बहरहाल पीड़ित पक्षो के द्वारा आवेदन प्राप्त नहीं हुई है आवेदन प्राप्त होते हीं दोषी पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। बाइट : पीड़ित परिजन।
मधेपुरा के शंकरपुर मे भूमि विवाद को लेकर दो पक्षो के बीच जमकर हुई मारपीट, दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल,घायलों का मेडिकल कॉलेज अस्पताल मे चल रहा है इलाज.मामले की तफ्तीश मे जुटी पुलिस। जिला संवाददाता रंजीत कुमार/ मधेपुरा मधेपुरा मे थमने का नाम नहीं ले रहा है भूमि विवाद,भूमि विवाद को लेकर दो पक्षो के बीच जमकर हुई मारपीट, एक पक्ष के दो व्यक्ति हुए गंभीर रूप से घायल, तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल मे चल रहा है घायलों का इलाज। दरअसल मामला जिले के शंकरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बसंतपुर गाँव का है जहाँ बसंतपुर गाँव के वार्ड संख्या 13 में जबरण खेत जोतने के दौरान जमकर लाठी डंडे से एक पक्ष के सचिन यादव और ब्रजेश कुमार प्रहार किया गया जिससे दो व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गए दो घायलों को जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल मे भर्ती करवाया गया है बहरहाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल मे इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि शंकरपुर थाना क्षेत्र के बसंतपुर वार्ड संख्या 13 में खेत जोतने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष के लोगों ने पहले तो बुजुर्ग कि लाठी डंडे से जमकर पिटाई कर दी बीच बचाव को लेकर बुजुर्ग के पुत्र पहुंचा उसे भी जमकर मारपीट की गयी,जिसमें एक पक्ष के दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं पीड़ित सचेन यादव ने बताया कि उनके खेत को ट्रेक्टर से जोता जा रहा था। जिसका विरोध करने पर विरोधी अजय यादव, विजय यादव,ओमप्रकाश यादव, संजय यादव, प्रभाष यादव, रामेश्वर यादव सहित अन्य दर्जनों लोगों ने गालिग्लोज करते हुए मारपीट करना शुरू कर दिया। हालांकि मारपीट का विडिओ सोशल मिडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जी मिडिया के हाथ लगी इस विडिओ फुटेज मे साफ साफ देखा जा सकता है मारपीट की तश्वीर। वहीं इस मामले को लेकर शंकरपुर थानध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि मारपीट की घटना की घटित हुई है पुलिस तत्काल विडिओ फुटेज के आधार पर जाँच की जा रही है, बहरहाल पीड़ित पक्षो के द्वारा आवेदन प्राप्त नहीं हुई है आवेदन प्राप्त होते हीं दोषी पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। बाइट : पीड़ित परिजन।
- MMkMadhepura, Bihar🙏8 hrs ago
- RRanveerBhargama, Araria😢16 hrs ago
- RRanveerBhargama, Araria😢16 hrs ago
- बनमनखी के निजी क्लिनिक में प्रसूता की मौ`त के बाद संचालक के द्वारा बड़ा बयान आया सामने1
- बनमनखी में प्रसूता की मौत के बाद संचालक का आया बड़ा बयान1
- Viral deals bihariganj Madhepura Bihar Faridabad Haryana1
- A S S में पूरे बिहार से टीम एडमिन की जरूरत है जो भी कार्य करना चाहे वो जुडें रोजगार के साथ अपने आसपास के क्षेत्र के विकाश में योगदान दें । ज्यादा से ज्यादा रिपोस्ट करें ताकि जरूरत मंद तक पहुंचे । अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए डिजिटल राजनेता स्टार्टअप सर्च करें1
- BPSC अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज के खिलाफ राजद कार्यकर्ताओं ने फूंका पुतला1
- Post by Deepak kumar1
- #jpenterprises #applewalajp #jiveshpriyadarshi #jp #saharsa #madhepura #supaul #patna #bihar #secondhand #iphone #secondhandphoneseller #samsung #iphonereseller #iphonerepair #mithila #apple #oneplus #vivo #oppo #realme #redmi #narzo #iphone16promax #samsungzfold6 #iphone16promax #priyadarshi # jp1
- मुबारक नयासाल घोखेबा जहो प्रसानत कमार 2025💔😓💔🙏 मधेपुरा जिला पब्लिक महंगा में1