जेल में उपलब्ध लीगल एड क्लिनिक से बंदियों को मिलेगी विधिक सहायता- न्यायाधीश प्रदीप सोनी नागदा (धार) उच्च न्यायालय जबलपुर के आदेशानुसार जेल में उपलब्ध लीगल एड क्लिनिक से बंदियों को प्रति सप्ताह विधिक सहायता एवम विधिक सलाह प्राप्त होगी यह बात जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं न्यायाधीश श्री प्रदीप सोनी ने बदनावर उपजेल में आयोजित विधिक साक्षरता शिविर व निरीक्षण के दौरान कही न्यायाधीश ने बताया कि जेल में स्थित लीगल एड क्लिनिक के लिए पैनल लॉयर एम .एस. सोनगरा व पी एल वी जयेश राजपुरोहित की नियुक्ति की गई है जो प्रति सप्ताह बंदियों की समस्याओं को सुन कर उन्हें विधिक सलाह व सुझाव देंगे । उन्होंने बंदियों से भोजन की गुणवत्ता, पेशी की व्यवस्था और मुलाकात की प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी ली। साथ ही, स्वास्थ्य सुविधाओं और इलाज के लिए किसी बंदी को बाहर भेजे जाने की प्रक्रिया पर भी विस्तृत जानकारी प्राप्त की। न्यायाधीश श्री प्रदीप सोनी ने बंदियों को निःशुल्क विधिक सहायता योजना, मध्यस्थता और प्ली बार्गेनिंग योजना एवम समझौता योग्य प्रकरणों का लोक अदालत में आपसी समझौते से निराकरण जैसी महत्वपूर्ण कानूनी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बंदियों को उनके मामलों से जुड़े कानूनी प्रावधानों और आगे की न्यायिक प्रक्रिया के संबंध में भी अवगत कराया। इस अवसर पर उप जेल अधीक्षक मनोज कुमार मिश्रा, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री सिमोन सुलिया,मानव अधिकार एक्टिविस्ट एवम पी एल वी जयेश राजपुरोहित, अभिभाषक एम.एस. सोनगरा जेल स्टाफ, व सभी 70 बंदी उपस्थित थे। इस पहल का उद्देश्य बंदियों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करना था
जेल में उपलब्ध लीगल एड क्लिनिक से बंदियों को मिलेगी विधिक सहायता- न्यायाधीश प्रदीप सोनी नागदा (धार) उच्च न्यायालय जबलपुर के आदेशानुसार जेल में उपलब्ध लीगल एड क्लिनिक से बंदियों को प्रति सप्ताह विधिक सहायता एवम विधिक सलाह प्राप्त होगी यह बात जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं न्यायाधीश श्री प्रदीप सोनी ने बदनावर उपजेल में आयोजित विधिक साक्षरता शिविर व निरीक्षण के दौरान कही
न्यायाधीश ने बताया कि जेल में स्थित लीगल एड क्लिनिक के लिए पैनल लॉयर एम .एस. सोनगरा व पी एल वी जयेश राजपुरोहित की नियुक्ति की गई है जो प्रति सप्ताह बंदियों की समस्याओं को सुन कर उन्हें विधिक सलाह व सुझाव देंगे । उन्होंने बंदियों से भोजन की गुणवत्ता, पेशी की व्यवस्था और मुलाकात की प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी ली। साथ ही, स्वास्थ्य सुविधाओं
और इलाज के लिए किसी बंदी को बाहर भेजे जाने की प्रक्रिया पर भी विस्तृत जानकारी प्राप्त की। न्यायाधीश श्री प्रदीप सोनी ने बंदियों को निःशुल्क विधिक सहायता योजना, मध्यस्थता और प्ली बार्गेनिंग योजना एवम समझौता योग्य प्रकरणों का लोक अदालत में आपसी समझौते से निराकरण जैसी महत्वपूर्ण कानूनी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बंदियों को उनके मामलों से जुड़े कानूनी प्रावधानों और आगे
की न्यायिक प्रक्रिया के संबंध में भी अवगत कराया। इस अवसर पर उप जेल अधीक्षक मनोज कुमार मिश्रा, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री सिमोन सुलिया,मानव अधिकार एक्टिविस्ट एवम पी एल वी जयेश राजपुरोहित, अभिभाषक एम.एस. सोनगरा जेल स्टाफ, व सभी 70 बंदी उपस्थित थे। इस पहल का उद्देश्य बंदियों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करना था
- 37 word gali ka hal 24 aise hi HAL rahata pani ka 24 ghante bhare rahata hai4
- *सालमगढ़* राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामझड़ा में समाजसेवी अशोक मईडा ने अपने जन्मदिन के अवसर पर विद्यालय के सभी बच्चों को स्वेटर वितरित किए गए। वितरण के साथ ही मईडा ने अपना जन्मदिन भी विद्यालय के बच्चों के साथ ही रहकर मनाया ,जहां बड़ी संख्या में बच्चे तथा ग्रामीण उपस्थित रहे। समाजसेवी अशोक ने बच्चों को अपने हाथों से स्वेटर पहनाकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम में गरीब एवं जरूरतमंद बच्चों की मदद करना ही उनके जन्मदिन को सार्थक बनाता है। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने समाजसेवी के इस सेवा भाव की सराहना की। स्थानीय लोगों ने बताया कि समाजसेवी मईडा समय–समय पर शिक्षा, स्वास्थ्य और जरूरतमंदों की सहायता के लिए विभिन्न सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहते हैं। अंत में अशोक मईडा ने सभी का आभार जताया और कहा कि आगे भी इसी तरह समाज की सेवा करते रहने का प्रयास जारी रहेगा। और साथ ही अन्य समाजजनों को जन्मदिन तथा अन्य मौकों पर अनावश्यक खर्चों से हटकर अच्छे कार्यों के साथ मनाने का संदेश दिया।1
- *MMS NEWS24* *पति और पुरे गांव के सामने यह हुआ।। 5 बच्चों की मां ने 18 के आशिक से कर ली शादी* https://mmsnews24.com/panch-bacchon-ki-manne-ki-18-sal-ke-premi-se-shaadi/ https://youtu.be/2xMi9n9w0YU?si=_XgnexJIjSYfw-2G https://www.facebook.com/share/v/1PWUa3qn2P/ https://www.instagram.com/reel/DR3vF0GjJOr/?igsh=NjhoeTVsYW0xY2sw1
- यूपी – गाजियाबाद में सर्राफा व्यापारी गिरधारीलाल की हत्या का CCTV सामने आया। नकाबपोश बदमाश दुकान लूटने के इरादे से अंदर घुसा। लाल मिर्ची दुकानदार की आंख में फेंकी, फिर चाकू जैसी वस्तु से ताबड़तोड़ प्रहार किए। बेटे ने हिम्मत दिखाकर हत्यारोपी अंकित को पकड़ा।1
- अयोध्या श्री राम लला का श्रृंगार आरती दर्शन। आज प्रातः 🌅🙏 जय श्री राम 🏹1
- Post by Judge R🌪️1
- “ऑपरेशन प्रहार” • अवैध रूप से परिवहन करते 𝟔𝟕𝟓 पेटी कुल 𝟓𝟗𝟑𝟔.𝟒 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब कीमत ₹ 𝟖𝟓,𝟑𝟓,𝟒𝟒𝟎/- सहित एक ट्रक कीमत लगभग ₹ 𝟐𝟎 लाख कुल मश्रुका लगभग ₹ 𝟏.𝟎𝟓 करोड़ जप्त । • 𝟎𝟐 आरोपी गिरफ्तार । आप देखिए पूरी खबर सी न्यूज़ भारत पर साजिद पठान की रिपोर्ट1
- Post by कमल कर्म कमल कर्म3