उत्तराखंड के हरिद्वार जिला में सिडकुल रानीपुर विधानसभा के ग्राम रोशनाबाद के नाम से प्रसिद्ध रोशनाबाद सलेमपुर की जिला पंचायत में पड़ता है इसी रोशनाबाद में स्वस्थ स्वस्थ भारत स्वस्थ गांव के नाम पर यह खराब रास्ते सड़ी हुई नालियां और जगह-जगह गंदगी और हर जगह कूड़े कट लगा अंबर स्वस्थ भारत स्वस्थ गांव की पोल खोल रहा है दोनों तरफ इसके रोड बना हुआ है एक यह बीच का टुकड़ा है जो लगभग 400 500 मीटीर रास्ते के टुकड़े में इतना बुरा हाल है इतना गारा कीचड़ है के लोग इस पर चलते हुए फिसल फिसल कर गिर रहे हैं और स्कूल जाने वाले बच्चे भी सुबह के वक्त बहुत परेशान हैं इस सड़े हुए रास्ते को लेकर रोशनाबाद में अब तक भी कोई भी अधिकारी चाहे DM या एसडीएम हो या प या कोई जिला पंचायत जनप्रतिनिधि या विधायक जनप्रतिनिधि किसी ने भी यहां देखने की जरूरत नहीं समझी रोशनाबाद रानीपुर विधानसभा में चुनाव के वक्त लोग आते हैं बड़े-बड़े वादे कर कर चले जाते हैं यहां की जनता अपने आप को वोट देकर ठगा सा महसूस समझ रही है क्योंकि रोशनाबाद में रास्तों का और नालियों का बुरा हाल है रानीपुर विधायक मुरादाबाद ग्राम प्रधान मुर्दाबाद जिला पंचायत सदस्य मुरादाबाद
उत्तराखंड के हरिद्वार जिला में सिडकुल रानीपुर विधानसभा के ग्राम रोशनाबाद के नाम से प्रसिद्ध रोशनाबाद सलेमपुर की जिला पंचायत में पड़ता है इसी रोशनाबाद में स्वस्थ स्वस्थ भारत स्वस्थ गांव के नाम पर यह खराब रास्ते सड़ी हुई नालियां और जगह-जगह गंदगी और हर जगह कूड़े कट लगा अंबर स्वस्थ
भारत स्वस्थ गांव की पोल खोल रहा है दोनों तरफ इसके रोड बना हुआ है एक यह बीच का टुकड़ा है जो लगभग 400 500 मीटीर रास्ते के टुकड़े में इतना बुरा हाल है इतना गारा कीचड़ है के लोग इस पर चलते हुए फिसल फिसल कर गिर रहे हैं और
स्कूल जाने वाले बच्चे भी सुबह के वक्त बहुत परेशान हैं इस सड़े हुए रास्ते को लेकर रोशनाबाद में अब तक भी कोई भी अधिकारी चाहे DM या एसडीएम हो या प या कोई जिला पंचायत जनप्रतिनिधि या विधायक जनप्रतिनिधि किसी ने भी यहां देखने की जरूरत नहीं समझी रोशनाबाद रानीपुर विधानसभा
में चुनाव के वक्त लोग आते हैं बड़े-बड़े वादे कर कर चले जाते हैं यहां की जनता अपने आप को वोट देकर ठगा सा महसूस समझ रही है क्योंकि रोशनाबाद में रास्तों का और नालियों का बुरा हाल है रानीपुर विधायक मुरादाबाद ग्राम प्रधान मुर्दाबाद जिला पंचायत सदस्य मुरादाबाद
- महिला सम्मान की लड़ाई में अडिग रहीं रिया किन्नर सहारनपुर जाने से पुलिस ने रोका, फिर भी दोषियों पर कार्रवाई की उठाई बुलंद मांग सहारनपुर/उत्तर प्रदेश | विशेष संवाददाता राष्ट्रीय महिला एकता संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष रिया किन्नर को पुलिस द्वारा सहारनपुर जाने से रोके जाने का मामला सामने आया है। यह कार्रवाई उस समय की गई जब रिया किन्नर हिंदू रक्षा दल के आह्वान पर अपनी पूरी टीम के साथ सहारनपुर रवाना हो रही थीं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सहारनपुर में कोमल गुर्जर के साथ कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा बदतमीजी और अभद्र व्यवहार किया गया था। इस गंभीर घटना के विरोध में राष्ट्रीय महिला एकता संगठन ने तत्काल एक्शन लेने का निर्णय लिया था। 🚨 रास्ते में पुलिस ने रोका काफिला रिया किन्नर ने बताया कि जैसे ही उनका काफिला सहारनपुर की ओर बढ़ा, उसी दौरान पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और सुरक्षा व कानून-व्यवस्था का हवाला देते हुए उन्हें व उनकी टीम को आगे जाने से रोक दिया हालांकि पुलिस द्वारा रोके जाने के बावजूद रिया किन्नर ने साफ शब्दों में कहा कि महिलाओं के सम्मान से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। जब तक दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं होती, हमारा संघर्ष जारी रहेगा दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग राष्ट्रीय अध्यक्ष रिया किन्नर ने सहारनपुर पुलिस प्रशासन से मांग की कि कोमल गुर्जर के साथ बदतमीजी करने वाले सभी दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी हो उनके खिलाफ कड़ी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाए भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए कठोर कार्रवाई की जाए महिलाओं की आवाज़ बनकर उभरीं रिया किन्नर राष्ट्रीय महिला एकता संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष रिया किन्नर पहले भी कई मामलों में महिलाओं, पीड़ितों और कमजोर वर्गों के हक में सड़क से लेकर प्रशासन तक संघर्ष करती रही हैं। उनका कहना है कि संगठन का उद्देश्य सिर्फ विरोध नहीं, बल्कि न्याय दिलाना है संगठन ने दी चेतावनी संगठन की ओर से यह भी कहा गया है कि यदि दोषियों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो राष्ट्रीय महिला एकता संगठन प्रदेशव्यापी आंदोलन शुरू करने से पीछे नहीं हटेगा1
- Post by रैबार news1
- अब कोई कुछ नहीं बोलेगा भाई वीडियो को अंत तक देखें.....1
- बिजली तार चोर गिरोह से पुलिस की मुठभेड़ 4 चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार1
- गुरु गोविंद सिंह जी के परिवार की शहादत को याद करते हुए, आज गांव मुसिंबल में नौजवान सभा द्वारा एक लंगर का आयोजन किया गया।1
- कैराना मै डग्गामार गाड़ियों की अंदेखि टैक्सी गाड़ियों के लिए स्टैंड की माँग #sdmkairana #iqrahasan #nahidhasan #shamshadansari #vairal #haighlaith1
- राष्ट्रीय महिला एकता संगठन1
- भगवान आपसे कितना प्यार करते हैं यह सुनकर के आपकी आंखें नम हो जाएगी अंत तक देखें......1
- पुलिस की गोली लगने से दो गो तस्कर लंगड़े1