मेरी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं सरदारपुरा थाना सेवा में, श्रीमान पुलिस उपायुक्त महोदय (पश्चिम), जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट, जोधपुर (राजस्थान) विषय: पूर्व में दर्ज शिकायत संख्या 78330062500120 पर त्वरित कार्यवाही करने और आरोपी के विरुद्ध FIR दर्ज करने बाबत। महोदय, सविनय निवेदन है कि मैं अशोक (पुत्र श्री बराम), निवासी डानवा की ढाणी, केरू, जोधपुर का रहने वाला हूँ और पेशे से जोमैटो (Zomato) में डिलीवरी बॉय का कार्य करता हूँ। मैं आपका ध्यान दिनांक 25/12/2025 को मेरे साथ घटित एक गंभीर घटना की ओर आकर्षित करना चाहता हूँ, जिसकी शिकायत मैंने पुलिस पोर्टल पर दर्ज करवाई थी (शिकायत संख्या: 78330062500120), जिस पर अभी तक संतोषजनक कार्यवाही की अपेक्षा है। घटना का विवरण इस प्रकार है: दिनांक 25/12/2025 की रात को मैं अपनी बाइक से डिलीवरी लेने जा रहा था। जब मैं पाल रोड, 12वीं रोड सर्कल से पहले, आशापुरा वाइन शॉप के पास पहुँचा, तभी एक कार चालक, जो कि पूर्णतः शराब के नशे में था, ने अचानक कार मोड़कर मेरी बाइक को टक्कर मार दी। उक्त कार का नंबर RJ19CM5603 है। टक्कर मारने के बाद कार चालक ने नीचे उतरकर मेरे साथ गाली-गलौज की और हाथापाई (मारपीट) शुरू कर दी। हद तो तब हो गई जब वह मेरा मोबाइल छीनकर वहां से भाग गया। मोबाइल छीनने के कारण मेरा संपर्क और रोजगार दोनों बाधित हो गए हैं। अतः आपसे करबद्ध प्रार्थना है कि मेरी इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए: उक्त कार चालक (RJ19CM5603) की पहचान कर उसे तुरंत गिरफ्तार किया जाए। मेरा छीना गया मोबाइल बरामद करवाया जाए। दोषी के खिलाफ संबंधित धाराओं में सख्त कानूनी कार्यवाही की जाए। मैं आपकी महान कृपा का आभारी रहूँगा। संलग्न: ऑनलाइन शिकायत की प्रति (Complaint Copy) भवदीय, (हस्ताक्षर) नाम: अशोक पता: डानवा की ढाणी, करणी, केरू, जोधपुर - 342001 मोबाइल: 6350049020 दिनांक: 05/01/2026
मेरी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं सरदारपुरा थाना सेवा में, श्रीमान पुलिस उपायुक्त महोदय (पश्चिम), जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट, जोधपुर (राजस्थान) विषय: पूर्व में दर्ज शिकायत संख्या 78330062500120 पर त्वरित कार्यवाही करने और आरोपी के विरुद्ध FIR दर्ज करने बाबत। महोदय, सविनय निवेदन है कि मैं अशोक (पुत्र श्री बराम), निवासी डानवा की ढाणी, केरू, जोधपुर का रहने वाला हूँ और पेशे से जोमैटो (Zomato) में डिलीवरी बॉय का कार्य करता हूँ। मैं आपका ध्यान दिनांक 25/12/2025 को मेरे साथ घटित एक गंभीर घटना की ओर आकर्षित करना चाहता हूँ, जिसकी शिकायत मैंने पुलिस पोर्टल पर दर्ज करवाई थी (शिकायत संख्या: 78330062500120), जिस पर अभी तक संतोषजनक कार्यवाही की अपेक्षा है। घटना का विवरण इस प्रकार है: दिनांक 25/12/2025 की रात को मैं अपनी बाइक से डिलीवरी लेने जा रहा था। जब मैं पाल रोड, 12वीं रोड सर्कल से पहले, आशापुरा वाइन शॉप के पास पहुँचा, तभी एक कार चालक, जो कि पूर्णतः शराब के नशे में था, ने अचानक कार मोड़कर मेरी बाइक को टक्कर मार दी। उक्त कार का नंबर RJ19CM5603 है। टक्कर मारने के बाद कार चालक ने नीचे उतरकर मेरे साथ गाली-गलौज की और हाथापाई (मारपीट) शुरू कर दी। हद तो तब हो गई जब वह मेरा मोबाइल छीनकर वहां से भाग गया। मोबाइल छीनने के कारण मेरा संपर्क और रोजगार दोनों बाधित हो गए हैं। अतः आपसे करबद्ध प्रार्थना है कि मेरी इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए: उक्त कार चालक (RJ19CM5603) की पहचान कर उसे तुरंत गिरफ्तार किया जाए। मेरा छीना गया मोबाइल बरामद करवाया जाए। दोषी के खिलाफ संबंधित धाराओं में सख्त कानूनी कार्यवाही की जाए। मैं आपकी महान कृपा का आभारी रहूँगा। संलग्न: ऑनलाइन शिकायत की प्रति (Complaint Copy) भवदीय, (हस्ताक्षर) नाम: अशोक पता: डानवा की ढाणी, करणी, केरू, जोधपुर - 342001 मोबाइल: 6350049020 दिनांक: 05/01/2026
- jodhpur :- जोधपुर से बड़ी खबर, जोधपुर के जालोरी गेट चौराहे पर सिटी बस व टैक्सी में भिड़ंत 1000 रुपये देकर निपटाया मामला ।1
- जोधपुर में सिटी बसें आवर लोड चल रही है और पुलिस खड़े देखती है और चलान तक नहीं काटती है युनिय है1
- नमस्कार मैं हूं आपका भाई रिडमल खान और आज की ताजा खबर पोकरण से मतलब एक कोई मुस्लिम लड़कों ने तीन आदमियों ने गलत काम किया था गौ माता के साथ मतलब उसको मारा गया गौ हत्या की चलो बात ठीक है यह कानून कहां से लेकर आया सवाल के मुस्लिम समाज के जो कब्रिस्तान है उसके ऊपर बुलडोजर चलाने का हम सरकार क्या यह आदेश दे सकती है और सरकार से मैं यही अपील करना चाहता हूं कि मुस्लिम समाज अगर कुछ गलत करें तो जो व्यक्ति है उसके सारे खानदान को जाने तक सरकार को छूट है और यह सवाल और यह मुद्दा कहां से लेकर आए जो मुस्लिम समाज के जो पोकरण के अंदर एक कब्रिस्तान बना हुआ था कब्रिस्तान की शायरी बॉर्डर के ऊपर बुलडोजर चलाया गया और दूसरी बात यह है की सारी मुस्लिम समाज के ऊपर यह लोग अंजाम दे रहे हैं चलो हम लोग सब एक कथा होकर आपके साथ हैं संबंध बनेंगे पर सरकार से यही अपील करना चाहता हूं कि यह कानून कहां से लेकर आए जो कब्रिस्तान के ऊपर बुलडोजर चलाने का आदेश कौन से सरकार दे सकता है आप मुझे जरूर जवाब देने की कोशिश करना जय हिंद जयभारत1
- Post by District.reporter.babulaljogawat1
- अतिक्रमण मुक्त कराया4
- जालौर शनिवार को राजीव गांधी भवन में कांग्रेस की प्रेस वार्ता आयोजित हुई जिसमें कांग्रेस नेता व पूर्व जन अभाव निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर कांग्रेस जिला संगठन प्रभारी श्रीमती सुमन यादव कांग्रेस जिला अध्यक्ष रमीला मेघवाल कांग्रेस की नेत्री श्रीमती सरोज चौधरी लक्ष्मण सांखला बसंत सुथार सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी मौजूद रहे1
- पोकरण में अवैध अतिक्रमण पर बड़ी कार्रवाई, जनआक्रोश के दबाव में प्रशासन का चला बुलडोजर।1
- Jodhpur :- जोधपुर से बड़ी खबर, जोधपुर सीटी में चल रही सिटी बसें ओवर लोड हो रही हैं, यह नजारा जोधपुर के जालौरी गेट का हैं, जहां एक सिटी बस ओवर लोड हो रखी हैं, अनुमान लगाया जाये तो 60 सवारी करीब हैं, ट्रैफिक पुलिस प्रशासन ने अब तक इनपर कोई एक्शन नहीं लिया हैं, और ना ही इनका कोई चालान किया हैं ।1