*कृष्ण जन्माष्टमी पर यादव समाज ने निकाला चलसमारोह सकल हिंदू समाज ने किया स्वागत* प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी यादव समाज में बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ कम्युनिटी हॉल नगर पालिका आष्टा से चलसमारोह ढोल नगाड़े बैंड बजे के साथ भगवान श्री कृष्णा एवं राधा जी के छायाचित्र की झांकी के रूप में रथ में विराजमान कर जुलूस प्रारंभ हुआ। यादव समाज की महिलाएं पीले वस्त्र की चुनरी ड्रेस में भगवान कृष्ण के जयकारों के साथ एवं युवा वर्ग नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल के जयकारे बोलते नाचते गाते चलसमारोह में नजर आरहे। भगवान श्री कृष्ण को गौ माता अति प्रिय है व यादव समाज गौ माता में अपने वंशज भगवान श्री कृष्ण को ही देखते हैं। बुधवारा में अपना किराना तिराहा पर सकल हिंदू समाज सह अध्यक्ष नरेंद्र कुशवाहा पूर्व पार्षद ने रथ में सवार भगवान राधा कृष्ण की आरती कर पुष्पमाला एवं श्रीफल अर्पित किया। सकल हिंदू समाज प्रमुख व डोंगरे समाज अध्यक्ष मनीष डोंगरे ने यादव समाज अध्यक्ष पवन यादव एवं नंदकिशोर यादव का साफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया जयसवाल समाज अध्यक्ष प्रेमनारायण जायसवाल एवं पार्षद प्रतिनिधि सुभाष नामदेव ने यादव समाज के वरिष्ठ प्रेमचंद यादव, सूरज यादव, डॉ. बलराम यादव आदि का साफा एवं दुपट्टा डालकर स्वागत सम्मान किया। श्रीमती पार्वती परसराम कुशवाहा ने चल समारोह में शामिल मातृ शक्तियों का पुष्प वर्षा कर स्वागत सम्मान किया। इस अवसर पर कुशवाह समाज पटेल दलकिशोरी कुशवाहा, शुभम निखिल कुशवाहा, प्रतीक माहडिक, अरविंद सेन, दिनेश जैन आदि उपस्थित रहे। जुलूस मार्ग पर विभिन्न संगठनो ने स्वागत सम्मान किया। श्री जगदीश्वर धाम मंदिर गंज में आरती के पश्चात प्रसाद वितरण कर हुआ समापन। आरती में नपा अध्यक्ष हेमकुंवर रायसिंह मेवाडा, पूर्व नपा अध्यक्ष डॉ. मीना विनीत सिंगी सहित भक्त उपस्थित रहे।
*कृष्ण जन्माष्टमी पर यादव समाज ने निकाला चलसमारोह सकल हिंदू समाज ने किया स्वागत* प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी यादव समाज में बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ कम्युनिटी हॉल नगर पालिका आष्टा से चलसमारोह ढोल नगाड़े बैंड बजे के साथ भगवान श्री कृष्णा एवं राधा जी के छायाचित्र की झांकी के रूप में रथ में विराजमान कर जुलूस प्रारंभ हुआ। यादव समाज की महिलाएं पीले वस्त्र की चुनरी ड्रेस में भगवान कृष्ण के जयकारों के साथ एवं युवा वर्ग नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल के जयकारे बोलते नाचते गाते चलसमारोह में नजर आरहे। भगवान श्री कृष्ण को गौ माता अति प्रिय है व यादव समाज गौ माता में अपने वंशज भगवान श्री कृष्ण को ही देखते हैं। बुधवारा में अपना किराना तिराहा पर सकल हिंदू समाज सह अध्यक्ष नरेंद्र कुशवाहा पूर्व पार्षद ने रथ में सवार भगवान राधा
कृष्ण की आरती कर पुष्पमाला एवं श्रीफल अर्पित किया। सकल हिंदू समाज प्रमुख व डोंगरे समाज अध्यक्ष मनीष डोंगरे ने यादव समाज अध्यक्ष पवन यादव एवं नंदकिशोर यादव का साफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया जयसवाल समाज अध्यक्ष प्रेमनारायण जायसवाल एवं पार्षद प्रतिनिधि सुभाष नामदेव ने यादव समाज के वरिष्ठ प्रेमचंद यादव, सूरज यादव, डॉ. बलराम यादव आदि का साफा एवं दुपट्टा डालकर स्वागत सम्मान किया। श्रीमती पार्वती परसराम कुशवाहा ने चल समारोह में शामिल मातृ शक्तियों का पुष्प वर्षा कर स्वागत सम्मान किया। इस अवसर पर कुशवाह समाज पटेल दलकिशोरी कुशवाहा, शुभम निखिल कुशवाहा, प्रतीक माहडिक, अरविंद सेन, दिनेश जैन आदि उपस्थित रहे। जुलूस मार्ग पर विभिन्न संगठनो ने स्वागत सम्मान किया। श्री जगदीश्वर धाम मंदिर गंज में आरती के पश्चात प्रसाद वितरण कर हुआ समापन। आरती में नपा अध्यक्ष हेमकुंवर रायसिंह मेवाडा, पूर्व नपा अध्यक्ष डॉ. मीना विनीत सिंगी सहित भक्त उपस्थित रहे।
- Post by User84432
- https://chat.whatsapp.com/BnjynFesISq9jUsJ5RA9ix जुड़े हमारे व्हाट्स ऐप ग्रुप से ओर अपनी खबर हमे शेयर करें1
- इंदौर। विधायक गोलू शुक्ला के बड़े बेटे-बहू ने तोड़ा नियम, खजराना गणेश के गर्भगृह में एक-दूसरे को माला पहनाई। छोटा बेटा भी तोड़ता रहा प्रोटोकॉल #indorelocal3
- Post by Mo.Shahid Lala1
- कलयुगी बेटे का कारनामा, जिन्दा पिता को ले गए श्मशान, ऐसे लोगों को क्या कहेंगे आप? ...सत्य खबर कलयुगी बेटे का कारनामा वायरल बाप के जीवित होते हुए भी ले गए शमशान1
- *ठंड से सुरक्षा, जीवन की रक्षा* *जिले में नवजात शिशुओं की जान बचाने प्रशासन की पहल* खरगोन 18 दिसंबर 2025। जिले में नवजात शिशुओं को ठंड से होने वाली जटिलताओं से बचाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा पहल की गई है। कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल के निर्देशन में जिले में संचालित 108 एम्बुलेंस एवं जननी एम्बुलेंस वाहनों में कंबलों की व्यवस्था की गई है, जिससे शिशुओं को सुरक्षित रूप से स्वास्थ्य संस्थाओं तक पहुंचाया जा सके। इस दौरान कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने कहा कि ठंड के मौसम में नवजात शिशुओं को उपचार अथवा रेफर किए जाने के दौरान हाइपोथर्मिया का खतरा रहता है। इसी को ध्यान में रखते हुए एम्बुलेंस वाहनों में कंबल उपलब्ध कराए गए हैं तथा वहां कार्यरत स्टाफ को नवजात शिशुओं की देखभाल के संबंध में प्रशिक्षण भी दिया गया है, ताकि शिशुओं के शरीर का तापमान सुरक्षित रखा जा सके। कलेक्टर सुश्री मित्तल ने जिले के समस्त अभिभावकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों से अपील की कि नवजात शिशुओं को एम्बुलेंस में लाते-ले जाते समय उन्हें अच्छी तरह ढककर लाया जाए, जिससे उनकी सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। जनजागरूकता एवं नवजात शिशुओं की सुरक्षा के उद्देश्य से रोटरी क्लब खरगोन द्वारा जिले में संचालित 108 एवं जननी एम्बुलेंस वाहनों के लिए 60 कंबल प्रदान किए गए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दौलत सिंह चौहान ने इस जनहितकारी पहल के लिए जिला प्रशासन एवं रोटरी क्लब का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।1
- Post by प्रेस क्लब अध्यक्ष बेटमा रणजीत मंडलोई1
- Pratap Singh Thakur Congress neta1
- MGNREGA पर घमासान, लोकसभा में कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पेश किया 'वीबी जी रामजी' बिल, केंद्र सरकार मनरेगा को खत्म करके नया ‘विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार और आजीविका मिशन (ग्रामीण)’ कानून लाने की तैयारी में है. कांग्रेस ने इसे महात्मा गांधी का अपमान बताया, पूरी डिबेट देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें ....https://www.facebook.com/share/v/1U7emDyfDS/1