Shuru
Apke Nagar Ki App…
बिलासपुर में ACB की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते CMO और बाबू पकड़े गए https://rvkdnews.in/2025/12/bilaspur-men-acb/
प्रकाश जोशी
बिलासपुर में ACB की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते CMO और बाबू पकड़े गए https://rvkdnews.in/2025/12/bilaspur-men-acb/
More news from Raipur and nearby areas
- Post by Purushottam verma1
- Post by Aman Prakash1
- कभी आपने महसूस किया है कि बिना कुछ बोले ही किसी कमरे में घुसते ही मन बेचैन हो जाता है? विशेषज्ञों के अनुसार यह कोई भ्रम नहीं, बल्कि शरीर की प्राकृतिक प्रतिक्रिया है। सामने वाले की नकारात्मक या सकारात्मक ऊर्जा सीधे हमारे नर्वस सिस्टम को प्रभावित करती है। यही वजह है कि कुछ लोगों से मिलकर हम थक जाते हैं, जबकि कुछ के पास रहकर खुद को हल्का और प्रेरित महसूस करते हैं। #EnergyVibes #MindScience #MentalHealth #PositivePeople #EnergyDrain #LifeFacts #SelfGrowth #GoodVibesOnly1
- श्री सीमेंट कंपनी प्रबंधन कर रहे हैं मजदूरों पर शोषण | आज बलौदा बाजार जिला के श्री सीमेंट प्लांट में जो एक सप्ताह से सात सुत्रीय मांग को लेकर धरना प्रदर्शन मे 1300 कर्मचारी गेट बाहर शांती पूर्ण बैठे हुए थे लेकिन आज सभी मजदूरों ने अपने अपने बीबी बच्चे को लेकर आये हुए थे जिससे कंपनी प्रबंधन पर दबाव बनाने की कोशिश किया गया फिर भी कंपनी प्रबंधन मजदूरों के हक अधिकार को देने से ईनकार कर रहे थे और उसके बाद एंटक युनियन राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप वर्मा कंपनी प्रबंधन से घंटो से मीटिंग मे बैठकर चर्चा विमर्श किया गया तो कंपनी प्रबंधन ने बोला कि जो मजदूरों पर F I R दर्ज हैं उसे वापस लिया गया और मजदूरों पर चार्ज शीट वापश लिया, और कारण बताओ,युनिरन के सदस्य पर सेवा समाप्ति के आदेश को भी वापसी लिया गया |1
- बेकाऊ जमिन1
- गुरु घासीदास जयंती के उपलक्ष पर सतनाम संगठन द्वारा बोदरी चकरभाठा में निकाली गई भव्य शोभायात्रा बुधवार की रात 11:00 बजे सतनाम संगठन चकरभाठा के सदस्य देवेंद्र उगरे जी से मिली जानकारी के अनुसार सतनाम धर्म के प्रवर्तक, सामाजिक समरसता और मानव समानता के महान संदेशवाहक परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी की जन्म जयंती के अवसर पर सतनाम संगठन चकरभाठा द्वारा बुधवार की साम 5 बजे से रात 10.30 बजे तक भव्य एवं गरिमामय शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इस पावन अवसर पर अचानकरपुर चौक से रेलवे इस्टेशन रोड पर उत्तम इन तक विशाल शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमें समाज के लोगों ने उत्साह और श्रद्धा के साथ भाग लिया। शोभा यात्रा में समाज के संरक्षक, अध्यक्ष, पदाधिकारीगण सहित बड़ी संख्या में महिला-पुरुष, युवा एवं बच्चे शामिल हुए। पारंपरिक वेशभूषा में सजे युवक-युवतियों के दल द्वारा प्रस्तुत पंथी नृत्य ने नगरवासियों का मन मोह लिया। ढोल-मांदर की थाप पर नृत्य करते कलाकारों ने बाबा गुरु घासीदास जी की शिक्षाओं को जीवंत कर दिया। यात्रा के दौरान “मैखे-मैखे एक समान” के गगनभेदी नारों से पूरा नगर गूंज उठा, जिससे वातावरण भक्तिमय बन गया। शोभा यात्रा में शामिल बाबा गुरु घासीदास की भव्य झांकी आकर्षण का केंद्र रही, जिसे देखने के लिए मार्ग के दोनों ओर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। जगह-जगह विभिन्न समाज के लोगों राजनीतिक पार्टियों और व्यापारियों द्वारा सोल्पाहार का वितरण भी किया गया शोभायात्रा में आसपास गांव के भी समाज के लोग इकट्ठा हुए डीजे धूमल की धुन पर शोभा यात्रा में समाज के लोग झूमते नजर आए साथ ही शौर्य प्रदर्शन भी किया गया1
- Post by Santosh Sao1
- नगर पालिका बोदरी में एंटी करप्शन द्वारा छापा मार करवाई पर नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय वर्मा का बयान आया सामने बुधवार की रात 10:00 बजे नगर पालिका बोदरी वार्ड 14 के पार्षद एवं अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय वर्मा जी से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को एंटी करप्शन ब्यूरो के द्वारा नगर पालिका बोदरी कार्यालय में छापा मार कार्यवाही की गई जिसमें इंजीनियर के सहायक सुरेश सीहोर को गिरफ्तार किया गया है1