Shuru
Apke Nagar Ki App…
Sahodar Mandal
More news from Koderma and nearby areas
- महाभारत...1
- कोडरमा: कफ सीरप पीने से डेढ़ वर्षीय बच्ची की मौत, मचा हड़कंप1
- Ranchi ka ring road mein aaj raat ko kohash pura dekhne Ko itna jabardast Mila1
- बड़ी बाजार बंसीलाल चौक के पास टूटा बिजली पोल, हादसे की आशंका निवर्तमान पार्षद प्रभा गुप्ता ने बिजली विभाग से की त्वरित मरम्मत व पोल बदलने की मांग हजारीबाग शहर के वार्ड संख्या–14 अंतर्गत बड़ी बाजार स्थित बंसीलाल चौक, साहा बुक डिपो के समीप बिजली का सीमेंटेड पोल टूट जाने से क्षेत्र में खतरे की स्थिति बनी हुई है। बताया गया कि 20 दिसंबर 2025 (शनिवार) की रात किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से यह पोल क्षतिग्रस्त हो गया, जिसके बाद से वह अत्यंत जर्जर अवस्था में खड़ा है। स्थानीय लोगों के अनुसार उक्त स्थान पर दिनभर आम नागरिकों की आवाजाही बनी रहती है। ऐसे में किसी भी समय पोल गिरने की आशंका से बड़ी दुर्घटना हो सकती है, जिससे जन-धन की भारी क्षति होने का खतरा है। टूटे पोल और उससे जुड़े बिजली तारों के कारण राहगीरों में भय का माहौल है। इस संबंध में वार्ड संख्या–14 की निवर्तमान पार्षद प्रभा गुप्ता ने बिजली विभाग को लिखित आवेदन देकर मामले की जानकारी दी है। उन्होंने विभाग से इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र पोल की मरम्मत अथवा नए पोल की स्थापना कराने की मांग की है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। स्थानीय नागरिकों ने भी प्रशासन और बिजली विभाग से जल्द कार्रवाई की अपील की है, ताकि क्षेत्र में सुरक्षा सुनिश्चित हो सके और आम लोगों को राहत मिल सके।1
- Hossiyar ho Jaye Dosto apna Email Aur password Secure Kare please 🙏 bache Froud hone SE . dhanywad1
- अंतर्राष्ट्रीय पर्वतारोही समीरा खान पहुंची नवादा *मॉडर्न इंग्लिश स्कूल कुंती नगर के छात्राओं को किया संबोधित* *साइकिल से 37 देशों की यात्रा कर, संघर्ष की मिसाल बनी समीरा - डॉ अनुज* नवादा लाइव नेटवर्क। दुनिया के 37 देशों की साइकिल से यात्रा करने वाली साइकिलिस्ट और माउंट एवरेस्ट सहित 11 ऊंचे पहाड़ों पर चढ़ने का प्रयास करने वाली अंतर्राष्ट्रीय पर्वतारोही समीरा खान सोमवार को नवादा पहुंची। इस दौरान समीरा ने शहर के कुंती नगर स्थित मॉडर्न इंग्लिश स्कूल पहुंचकर छात्राओं को संबोधित किया। इस मौके पर विद्यालय के निदेशक डॉ अनुज सिंह की अगुवाई में समीरा खान का जोरदार स्वागत किया गया। जहां विद्यालय पहुंचने पर छात्राओं के द्वारा विधिवत तिलक चंदन लगाकर स्वागत किया गया,उसके बाद विद्यालय के निदेशक डॉ अनुज सिंह ने पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया। मौके पर उपस्थित डॉ अनुज सिंह ने कहा कि समीरा खान आज साइकिलिंग के माध्यम से बालिका सशक्तिकरण की अलख जगा रही हैं. वे महाराष्ट्र, कर्नाटक, गुजरात, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों की यात्रा कर चुकी हैं और वे सरकारी व निजी विद्यालयों में जाकर छात्राओं को बड़े सपने देखने, आत्मनिर्भर बनने और सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ खड़े होने के लिए प्रेरित कर रही हैं। आज समीरा खान संघर्ष की मिसाल बन चुकी है। समीरा की कहानी आज हर किसी के लिए प्रेरणास्रोत है। महज 9 साल में मां के खोने और वर्ष 2015 में पिता के निधन के बाद भी समीरा ने हार नहीं मानी।टूटने के बजाय उन्होंने ठान लिया कि वे कुछ ऐसा करेंगी, जिसे दुनिया याद रखे।मां-बाप को खोने के बाद समीरा वर्ष 2018 में साइकिल से ‘मिशन माउंट एवरेस्ट’ के संकल्प के साथ घर से निकल पड़ीं। वहीं समीरा खान ने छात्राओं को कहा कि आप खुद को एक लड़़की नहीं इंसान माने तभी आप आगे कुछ भी कर सकती है। ज़ब आप लड़की मानोगे तो बहुत सारे रोक लगेंगे। यह नहीं करों, वह नहीं करो। जीवन में आगे बढ़ने के लिए हमेशा अपनी सोच ऊंची रखें। आसपास के लोग क्या बोलते हैं, इसको लेकर निराश ना हो, आगे बढ़ाने के लिए अपने माता-पिता को हमेशा विश्वास में रखें, क्योंकि, आपको आगे बढ़ाने में उनका सबसे बड़ा सहयोग मिलता है ।समीरा खान ने इस मौके पर छात्राओं को अपने जीवन संघर्ष के बारे में बताते हुए कहा कि बचपन में ही उनके माता-पिता खो गए थे ।इसके बावजूद भी उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में खुद को तैयार किया और सपनों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत की है। उनका लक्ष्य माउंट एवरेस्ट पर चढ़ना और अपनी यात्राओं और अनुभव पर एक किताब भी लिखना है। उसने बताया कि अब तक वह 11 पहाड़ों पर चढ़ने का प्रयास कर चुकी है और इस दौरान सात चोटियों पर चढ़ने में सफलता अर्जित की है। इसमें 6859 मीटर ऊंची अमा डबलाम चोटी भी शामिल है।इसके साथ ही वह साइकिल से अब तक दुनिया के 37 देशों की यात्रा कर चुकी है। मौके पर विद्यालय के वरिष्ठ खेल शिक्षक व राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित अलखदेव प्रसाद, विद्यालय के क्रिकेट कोच राकेश रंजन, कल्पना कुमारी, नीतीश कुमार के साथ-साथ विद्यालय के सभी शिक्षकों की गरिमापूर्ण उपस्थिति रही।2
- Post by Sahodar Mandal1
- बांग्लादेश में दीपू चंद्र दास जी की निर्मम हत्या के विरोध में हजारीबाग में ऐतिहासिक शांतिपूर्ण आक्रोश रैली विधायक प्रदीप प्रसाद ने मानवता, न्याय और संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए बुलंद की आवाज़ बांग्लादेश में निर्दोष नागरिक दीपू चंद्र दास जी की निर्मम हत्या के विरोध में सोमवार को हजारीबाग में एक भव्य, अनुशासित एवं शांतिपूर्ण आक्रोश रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में हजारीबाग विधायक प्रदीप प्रसाद सक्रिय रूप से शामिल हुए। रैली बुढ़वा महादेव मंदिर से प्रारंभ होकर झंडा चौक तक शांतिपूर्ण ढंग से निकाली गई, जिसमें समाज के विभिन्न वर्गों के नागरिकों ने बड़ी संख्या में सहभागिता की। रैली के माध्यम से हजारीबागवासियों ने एक स्वर में अन्याय, हिंसा और निर्दोष हत्या के विरुद्ध अपना आक्रोश व्यक्त किया तथा मानवता, शांति और न्याय के पक्ष में सशक्त संदेश दिया। हाथों में तख्तियाँ और मुखर नारों के साथ नागरिकों ने यह स्पष्ट किया कि किसी भी निर्दोष व्यक्ति की हत्या न केवल मानवाधिकारों का उल्लंघन है, बल्कि सभ्य समाज के मूल्यों पर भी सीधा आघात है। इस अवसर पर विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि निर्दोष व्यक्ति की हत्या के खिलाफ आवाज़ उठाना केवल एक विरोध नहीं, बल्कि हमारी सामूहिक नैतिक जिम्मेदारी है। मानवता के मूल्यों की रक्षा, शांति की स्थापना और पीड़ित परिवार के साथ एकजुटता दिखाना हर संवेदनशील नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने यह भी कहा कि लोकतांत्रिक समाज में अन्याय के विरुद्ध संघर्ष सदैव शांतिपूर्ण, संवैधानिक और संगठित तरीके से होना चाहिए। विधायक ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय एवं संबंधित प्रशासन से मांग की कि इस जघन्य अपराध के दोषियों को शीघ्र चिन्हित कर उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके और भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके। पूरी रैली के दौरान शांति, अनुशासन और सामाजिक सौहार्द का वातावरण बना रहा। यह आक्रोश रैली न केवल विरोध का प्रतीक बनी, बल्कि मानवता, न्याय और नैतिक मूल्यों के प्रति हजारीबाग की जागरूकता और प्रतिबद्धता को भी मजबूती से प्रदर्शित करती रही। इस भव्य मसाल जुलूस में भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष टुन्नू गोप, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य केपी ओझा, हरिश श्रीवास्तव, सुदेश चन्द्रवंशी, महिला जिला अध्यक्ष साझी राणा,उपाध्यक्ष विनोद झुनझुन वाला, आंनद देव, रेणुका साहु, दमोदर सिहं, भाजपा वरिष्ठ नेता दिनेश सिहं राठौर, नरेन्द्र कुमार,जिलामंत्री कुणाल दुबे, जयनारायण प्रसाद, सुमन कुमार पप्पु, युवा मौर्चा जिला अध्यक्ष राजकरण पाण्डेय, मंदीप यादव, मंडल अध्यक्ष प्रकाश कुशवाहा, रणधीर पाण्डेय, कृष्णा मेहता, अरूण राणा, अनील मेहता, कुलदीप कृष्णा, विवेक वरियार, मनोज श्रीवास्तव, श्री प्रकाश झा, बलराम शर्मा, कटकमसांडी विधायक प्रतिनिधि सुमन राय, रंजीत राम, रामअवतार शर्मा, कौलेश्वर रजक, विनोद सिहं, अशोक राणा, उप प्रमुख विमल गुप्ता, मुखिया राजेश गुप्ता, कृष्णा साहु, दिलीप यादव, पिन्टु साहु, बिरजू रवि, बजरंगी ठाकुर अनिल कुशवाहा अजीत चंद्रवंशी, महेंद्र बिहारी, सैयद तनवीर अहमद, जयप्रकाश गुप्ता, दिलीप प्रसाद, अविनाश कसेरा, मनोरमा राणा, रीना भट्ट, सपना देवी, रतन सिंहा, हेमंती कुमारी, फुलवा देवी, ज्योत्सना देवी, नेहा आलम, अशोक राणा, प्रकाश कुमार कुशवाहा, सुरेश साव, विनोद सिंह, जितेंद्र जैन, राजू सिंह, अनिल मेहता, महावीर सिंह, अशोक अग्रवाल, जीवन मेहता, शशि कुमार, शिवपाल यादव, अरुण राना, उमेश मेहता, रणजीत राम, सुबोध सिंह, राजेश ठाकुर, राजेश यादव, विजय गिरी, पवन गिरी सहित हजारों लोग शामिल हुए।1
- पत्रकारिता करते करते आज छत्तीसगढ़ के पेंड्रा पहुंच गया, फुर्सत के पल में नई रेलवे लाइन को जांचने पहुंचा,1