हनुमान अष्टमी पर 12 दिसंबर को श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर पर होगा भव्य कन्या भोज एवं महा आरती नगर के अति प्राचीन खेड़ापति हनुमान मंदिर में हनुमान अष्टमी के अवसर पर दिनांक 12 दिसंबर वर शुक्रवार को हर्ष उल्लास के साथ कन्या भोज एवं महा आरती का आयोजन किया जाएगा तैयारी को अंतिम रूप देने के लिए शुक्रवार रात मंदिर परिसर में समिति की बैठक संपन्न हुई समिति के सदस्यों के द्वारा आयोजन की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की और विभिन्न जिम्मेदारियां निर्धारित की गई समिति के अध्यक्ष _ श्री गोपाल जी पाटीदार ने बताया कि पिछले 15 वर्ष से हनुमान अष्टमी पर पारंपरिक कन्या भोज का आयोजन निरंतर होता आ रहा है इस वर्ष भी हनुमान जी का आभूषणों से विशेष आकर्षक श्रंगार किया जाएगा तथा रात्रि में हनुमान चालीसा का पाठ एवं बाबा की भव्य आरती की जाएगी समिति ने नगर वासियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर महा उत्सव को सफल बनाने की अपील की है बैठक में अध्यक्ष गोपाल पाटीदार गिरिराज जागीदार मनोहर बैरागी (पंडित जी) प्रीतम रघुनंदन बृजमोहन राहुल, कन्हैया, उमेश ,कपिल ,अश्विन, विशाल ,लखन ,राम , समिति के आदि सदस्य उपस्थित रहे
हनुमान अष्टमी पर 12 दिसंबर को श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर पर होगा भव्य कन्या भोज एवं महा आरती नगर के अति प्राचीन खेड़ापति हनुमान मंदिर में हनुमान अष्टमी के अवसर पर दिनांक 12 दिसंबर वर शुक्रवार को हर्ष उल्लास के साथ कन्या भोज एवं महा आरती का आयोजन किया जाएगा तैयारी को अंतिम रूप देने के लिए शुक्रवार रात मंदिर परिसर में समिति की बैठक संपन्न हुई समिति के सदस्यों के द्वारा आयोजन की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की और विभिन्न जिम्मेदारियां निर्धारित की गई समिति के अध्यक्ष _ श्री गोपाल जी पाटीदार ने बताया कि पिछले 15 वर्ष से हनुमान अष्टमी पर पारंपरिक कन्या भोज का आयोजन निरंतर होता आ रहा है इस वर्ष भी हनुमान जी का आभूषणों से विशेष आकर्षक श्रंगार किया जाएगा तथा रात्रि में हनुमान चालीसा का पाठ एवं बाबा की भव्य आरती की जाएगी समिति ने नगर वासियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर महा उत्सव को सफल बनाने की अपील की है बैठक में अध्यक्ष गोपाल पाटीदार गिरिराज जागीदार मनोहर बैरागी (पंडित जी) प्रीतम रघुनंदन बृजमोहन राहुल, कन्हैया, उमेश ,कपिल ,अश्विन, विशाल ,लखन ,राम , समिति के आदि सदस्य उपस्थित रहे
- Post by Rajesh Yadav1
- Post by कमल कर्म कमल कर्म2
- दारू पीके गाड़ी चलाता भोपाल बाईपास1
- देवास मप्र शराब ठेकेदार का हुआ वीडियो वायरल, मृतक शराब ठेकेदार ने आबकारी अधिकारी मंदाकिनी दीक्षित पर लगाए गंभीर आरोप, ओर दावा किया कि हर महीने ₹1.50 लाख रुपए मांगे जाते है, अभी तक 22 लाख से अधिक की ठेकेदार से उगाही हो चुकी है। दरअसल एक शराब ठेकेदार की आत्महत्या ने अब एक बड़े दावे को सामने ला दिया है। यहाँ के आबकारी विभाग की अधिकारी मंदाकिनी दीक्षित पर आरोप है कि वो शराब ठेकों से महीने में ₹1.50 लाख की मांग करती है आबकारी अधिकारी पर आरोप है कि शराब ठेकेदार दिनेश मकवाना ने अब तक कुल ₹22 लाख से ज़्यादा रुपए मंदाकिनी दीक्षित को दे दिए थे। मृतक मकवाना का एक पुराना वीडियो सोशल-मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह साझा कर कहता है की - वह चपड़ा, करनावद, डबल चौकी में शराब ठेकेदारी का काम करता है, उससे माल के बदले “हर महीने लाखों रुपए की मांग होती। अगर पैसे नहीं दिए जाते, तो माल नहीं मिलता, ठेका बंद हो जाता।” इससे उसका लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। ठेकेदार के अनुसार, यह उसपर पैसे देने का भारी दबाव था और होने वाली वसूली ने उसे दुखी कर दिया था। उसने वीडियो में यह साफ कहते हुए कहा कि, आबकारी अधिकारी मंदाकिनी दीक्षित की वजह से वह आत्महत्या की राह चुनने पर मजबूर है। शाकीर शेख2
- आलोट मंडी से सोयाबीन का भाव यूट्यूब पर देखने के लिए अर्जुन राठौर आलोट सर्च कीजिए1
- भोपाल होम गार्ड के 79 वे स्थापना दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मुख्यमंत्री अदम्य साहसिक कार्य सम्मान पुरस्कार देने की घोषणा1
- “रोमानिया के ओराडिया चौक में दिल दहला देने वाला हादसा! एक कार ने दो गाड़ियों के ऊपर से उछलकर खतरनाक स्टंट जैसा पल बनाया। हादसे में कार चालक को मामूली चोटें आईं, जबकि बाकी सभी लोग सुरक्षित रहे।”1
- Post by All india indore News/ Rakesh yadav1