दौसा आज कुंडल तहसील मुख्यालय के आंगनवाड़ी केंद्रों पर गर्भावस्था परामर्श दिवस मनाया गया यह शिविर विशेष कर गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य लिए आयोजित किया जाता है जिसमें मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से आज कुंडल क्षेत्र के तहसील मुख्यालय क्षेत्र के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर गर्भावस्था परामर्श दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में गर्भवती महिलाओं ने भाग लिया और स्वास्थ्य से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कीं। इस दौरान गर्भावस्था परामर्श दिवस के तहत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित गर्भावस्था, संतुलित पोषण, नियमित स्वास्थ्य जांच, आयरन व फोलिक एसिड की गोलियों के नियमित सेवन करने तथा, टीकाकरण एवं प्रसव पूर्व एवं प्रसव पश्चात देखभाल के बारे में विस्तार से जानकारीया दी जिससे महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान बरती जाने वाली सभी सावधानियों के प्रति जागरूक किया गया। जिसमें चिकित्सा विभाग सिंडोली में कार्यरत भारती चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को महिला एवं बाल विकास विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सरकार की चलाई जा रही सभी योजनाओं की जानकारी दी गई। इनमें जननी शिशु सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, सहित कई लाभकारी योजनाओं की जानकारी शामिल रहीं। इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग से आशा मीणा ने बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने महिलाओं की व्यक्तिगत सभी समस्याएं एक एक समस्याएं सुनीं और सभी समस्याओं का मौके पर ही समाधान भी किया। जिसमें भारती चौधरी ने यह भी बताया गया कि गर्भावस्था के दौरान समय पर जांच और उचित पोषण केवल मां व शिशु के स्वास्थ्य के लिए भी आवश्यक है, बल्कि नवजात शिशु के स्वस्थ विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। महिलाओं को संस्थागत प्रसव के लिए प्रेरित किया गया तथा आवश्यक सेवाओं से जुड़ने का आग्रह किया गया। इस कार्यक्रम में सभी आशा सहयोगिनियों का भी सहयोग रहा। और सभी गर्भवती महिलाओं से अपील की गई कि वे नियमित रूप से आंगनवाड़ी केंद्र से संपर्क बनाए रखें और स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाएं। इस गर्भावस्था परामर्श दिवस के आयोजन से क्षेत्र की महिलाओं में जागरूकता बढ़ी है और मातृ-शिशु स्वास्थ्य को लेकर सकारात्मक संदेश गया है।मौके पर नीरज शर्मा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहे
दौसा आज कुंडल तहसील मुख्यालय के आंगनवाड़ी केंद्रों पर गर्भावस्था परामर्श दिवस मनाया गया यह शिविर विशेष कर गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य लिए आयोजित किया जाता है जिसमें मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से आज कुंडल क्षेत्र के तहसील मुख्यालय क्षेत्र के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर गर्भावस्था परामर्श दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में गर्भवती महिलाओं ने भाग लिया और स्वास्थ्य से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कीं। इस दौरान गर्भावस्था परामर्श दिवस के तहत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित गर्भावस्था, संतुलित पोषण, नियमित स्वास्थ्य जांच, आयरन व फोलिक एसिड की गोलियों के नियमित सेवन करने तथा, टीकाकरण एवं प्रसव पूर्व एवं प्रसव पश्चात देखभाल के बारे में विस्तार से जानकारीया दी जिससे महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान बरती जाने वाली सभी सावधानियों के प्रति जागरूक किया गया। जिसमें चिकित्सा विभाग सिंडोली में कार्यरत भारती चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को महिला एवं बाल विकास विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सरकार की चलाई जा रही सभी योजनाओं की जानकारी दी गई। इनमें जननी
शिशु सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, सहित कई लाभकारी योजनाओं की जानकारी शामिल रहीं। इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग से आशा मीणा ने बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने महिलाओं की व्यक्तिगत सभी समस्याएं एक एक समस्याएं सुनीं और सभी समस्याओं का मौके पर ही समाधान भी किया। जिसमें भारती चौधरी ने यह भी बताया गया कि गर्भावस्था के दौरान समय पर जांच और उचित पोषण केवल मां व शिशु के स्वास्थ्य के लिए भी आवश्यक है, बल्कि नवजात शिशु के स्वस्थ विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। महिलाओं को संस्थागत प्रसव के लिए प्रेरित किया गया तथा आवश्यक सेवाओं से जुड़ने का आग्रह किया गया। इस कार्यक्रम में सभी आशा सहयोगिनियों का भी सहयोग रहा। और सभी गर्भवती महिलाओं से अपील की गई कि वे नियमित रूप से आंगनवाड़ी केंद्र से संपर्क बनाए रखें और स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाएं। इस गर्भावस्था परामर्श दिवस के आयोजन से क्षेत्र की महिलाओं में जागरूकता बढ़ी है और मातृ-शिशु स्वास्थ्य को लेकर सकारात्मक संदेश गया है।मौके पर नीरज शर्मा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहे
- कोलवा थाना अधिकारी रामशरण गुर्जर ने क्या कहा सुनिए पूरी रिपोर्ट1
- Sarkari Nalkup par kabja1
- राजस्थान सरकार का आगामी आने वाला बजट को लेकर रात्रि चौपाल में भी सुझाव लिए गए इस दौरान मंत्री और दौसा जिला प्रभारी मंत्री डॉ राजवर्धन सिंह राठौड़ मौजूद रहे1
- 59 साल की उम्र में पुत्र रत्न प्राप्ति, परिवार में खुशी कि लहर दौड़ पड़ी विराटनगर विधानसभा क्षेत्र के नीझंर निवासी-शिव कुमार टेलर, उर्फ कालूराम टेलर (59 साल की उम्र में पुत्र रत्न प्राप्ति) जिससे परिवार में खुशी कि लहर दौड़ पड़ी, गरिमा छिपा को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई1
- भ्रष्टाचार बंद करो जनता की पुकार1
- मथुरा में सांप काटने पर जिंदा सांप अस्पताल ले जाने पर अस्पताल प्रशासन के हाथ पाव फूल गए , अस्पताल प्रशासन ने सांप को बाहर छोड़ने या फिर डिब्बे में बंद करने को कहा तो पीड़ित ने बाहर आकर रोड पर लगाया जाम , पुलिस ने समझाइश से खुलवाया रास्ता और फिर करवाया पीड़ित का उपचार1
- Post by Osho rajneesh1
- दौसा पुलिस थाना महवा की कार्यवाही। > सूने मकान से चोरी के मामले में गिरोह के मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार। > आरोपी पर थाना चाकसू जयपुर से पांच हजार रुपये का ईनाम घोषित है। आरोपी के कब्जे से चोरी के 50 हजार रुपये किये बरामद । घटना में प्रयुक्त लोहे की रोड व टूटा हुआ ताला किया बरामद । आरोपी ने गिरोह के साथ बालाजी नगर महवा में चोरी को अंजाम दिया था > आरोपी ने अनुसंधान के दौरान अनाज मंडी महवा, गणपति इन्टरप्राईजेज आफिस महवा व चाकसू में 02 चोरी की बारदात सहित कुल 05 जगह चोरी की घटनाओ को अंजाम देना स्वीकार किया है। आरोपी से थाना क्षेत्र में अन्य चोरी की घटनाओ के सम्बन्ध में अनुसंधान जारी है। श्रीमान महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज जयपुर श्री एच.जी. राघवेन्द्र सुहास आईपीएस, जिला पुलिस अधीक्षक दौसा श्री सागर राणा आईपीएस, अति. पुलिस आधीक्षक जिला दौसा श्री हेमन्त कलाल आईपीएस के निर्देशानुसार वृत्ताधिकारी वृत महवा श्री मनोहरलाल मीना आरपीएस के सुपरविजन में थानाधिकारी थाना महवा श्री राजेन्द्र कुमार पु०नि० के कुशल नेतृत्व मे थाना महवा पर गठित टीम द्वारा दिनांक 10.01.2026 को सुने मकान से चोरी के मामले में वांछित मुलजिम जितेन्द्र उर्फ जीतू मीना को गिरफ्तार कर चोरी के 50 हजार रुपये व घटना में प्रयुक्त लोहे की रोड व ट्रटा हआ ताला बरामद किया है। आरोपी से थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओ के सम्बन्ध में अनुसंधान जारी है घटनाक्ृम /कार्यवाही विवरण- दिनांक16.12.2025 को श्री अमित मीना पुत्र श्री सुन्दरलाल जाति मीना निवासी खिरखिडी थाना टोडाभीम जिला करौली हाल निवासी बालाजी नगर महवा थाना महवा जिला दौसा ने थाना महवा पर एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि अज्ञात व्यक्ति परिवादी के सूचने मकान का ताला तोडकर नगदी व जेबरात चोरी कर ले गये। आदि रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 546/ 2025 धारा 331(4).305(ए) भारतीय न्याय संहिता 2023 में दर्ज कर श्री राजेन्द्र कुमार मीना पु०नि० थानाधिकारी के कुशल नेतृत्व मे थाना महवा पर गठित टीम द्वारा दिनांक 10.01.2026 को सूने मकान से चोरी के मामले में वांछित मुलजिम जितेन्द्र उर्फ जीतू मीना को गिरफ्तार कर चोरी के 50 हजार रुपये घटना में प्रयुक्त लोहे की रोड व टूटा हुआ ताला बरामद किया है। गिरफ्तार शुदा मुलजिम का विवरण 1.जितेन्द्र उर्फ जीतू पुत्र चन्दरलाल जाति मीना उम्र 26 साल निवासी पाली थाना महवा जिला दौसा बरामदगी:- चोरी के 50 हजार रुपये व घटना में प्रयुक्त लोहे की रोड एवं टूटा हुआ ताला मुलजिम द्वारा अनुसंधान के दौरान चोरी / नकबजनी की निम्न बारदातो को अंजाम देना स्वीकार किया है। 1.दिनांक 29.12.2024 को अनाज मंडी महवा में 07 दुकानो से चोरी करना। 2.दिनांक 19.03.2025 को गणपति इन्टरप्राईजेज आफिस भरतपुर रोड महवा से नगदी व जेबरात चोरी करना। 3.दिनांक 14.12.25 को बालाजी नगर महवा में सूने मकान से नगदी व जेबरात चोरी करना। 4.अनाज मंडी चाकसू में 16 दुकानो व अन्य जगह से नगदी चोरी करना। टीम का विवरण 1.श्री राजेन्द्र कुमार मीना पु०नि० थानाधिकारी थाना महवा जिला दौसा। 2.श्री पांचूराम उनि० पुलिस थाना महवा जिला दौसा। 3 श्री बनेसिंह कानि० 472 सीओ कार्यालय महवा जिला दौसा। (विशेष योगदान) 4.श्री भगवानसिंह कानि० 1051 पुलिस थाना महवा जिला दौसा। 5श्री सोनवीर कानि० 25पुलिस थाना महवा जिला दौसा। 6.श्री धर्मेन्द्र कानि० 346 पुलिस थाना महवा जिला दौसा आदि शामिल रहे2